*किठावर अमेठी रोड जर्जर,प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना बेहाल*
![]()
अमेठी- जिले की किठावर अमेठी रोड की दूरी 18किलोमीटर है। इस सड़क मार्ग पर स्थित बिशेषरगंज बाजार,बड़गांव,आदि प्रमुख बाजार है। इसी सड़क पर बिशेषरगंज बाजार, पूरे मुहीपशाह में उतर प्रदेश बडौदा ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बडौदा बिशेषरगंज बाजार में है। भीम सेन इण्टरमीडियेट कालेज बड़गांव,सुभाष इण्टरमीडियेट कालेज बिशेषरगंज,रानी अमिता सिंह बालिका इंटर कॉलेज बिशेषरगंज बाजार में है। किठावर बाजार सोमवार और गुरुवार को लगती है। जबकि सड़क मार्ग पर जर्जर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का शिलान्यास मई माह मे किया गया। पटटी पर झाडी सफाई की गयी। इसके बाद काम बन्द है। दैनिक यात्रियो को सड़क मार्ग पर आना जाना पडता है। स्कूल के छात्र और छात्राओ को मजबूरन सफर करना पडता है।
कांग्रेस किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे ने प्रशासन और शासन से मांग की है कि सड़क मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जाए। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मत प्रशासन करवाये। अन्यथा बिरोध प्रदर्शन करेंगे।



Sep 07 2024, 16:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.0k