महिला पत्रकार और SDM प्रीति तिवारी के बीच बहस, अमेठी में जमीन कब्जाने को लेकर भयंकर विवाद
![]()
अमेठी जिले में एक महिला पत्रकार ने अधिकारी पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. महिला पत्रकार का आरोप है कि एसडीएम घर पर विपक्षी पक्ष का कब्जा करवा रही हैं और शिकायत करने पर एसडीएम द्वारा उनके साथ अभद्रता भी की गई है. पूरा मामला जनपद के मुसाफिरखाना तहसील के गाईमऊ से सामने आया है. यहां रहने वाली महिला पत्रकार की मां इसरत जहां ने 22 अप्रैल 2019 को एक मकान सबीरुल निशा से लिया. इस मकान में वह अपनी बेटी और बेटे के साथ रहती हैं. बेटी पत्रकार है।
इस दौरान विपक्षी द्वारा शिकायत की गई कि ये मकान उनकी जमीन पर बना है. आरोप है कि अधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार के घर पर विपक्षी पक्ष का कब्जा करवा दिया गया है.,विपक्षी पक्ष के द्वारा घर में कब्जा लिए जाने के बाद महिला पत्रकार लगातार अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगा रही थी, लेकिन सुनवाई न होते देख महिला पत्रकार ने 2 सितंबर को एक बार फिर एसडीएम प्रीति तिवारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. आरोप है कि इस दौरान महिला पत्रकार से महिला अधिकारी ने अभद्रता की. अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
इस पूरे मामले पर महिला अधिकारी एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा, एक पत्रकार महिला द्वारा यह बताया जा रहा है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार मेरे द्वारा किया गया है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. एक जमीन का मामला है, जिसका पहले ही सुलहनामा हो चुका है. महिला पत्रकार के द्वारा मेरे कार्यालय में आकर मेरे खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया गया।







Sep 06 2024, 16:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k