सड़क के प्रस्ताव से जनता में खुशी,लोगों ने सराहा
भेटुआ, अमेठी। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ को निर्देश दिए कि सौ घर की आबादी को सड़क से जोडने के लिए 500-600 मीटर के मार्गो का प्रस्ताव ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियो से मांगे। और न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटियो से दो ग्राम पंचायत को जोडने के दो किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव मांगे।
ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियो ने भेटुआ चौराहा से पूरे गौरी मिश्र मार्ग,भेटुआ थौरा मार्ग से पूरे सुरजू शुक्ल मार्ग,लौकापुर से बनवारी मार्ग,नहर पुल से जोगेश्वर नाथ मन्दिर धाम,भेटुआ गुगवाछ सम्पर्क मार्ग से पटखौली मार्ग,पक्की सड़क से पूरे सेवक राम-पूरे कोहरन-पूरे बेनीराम मार्ग, पूरे जिउधर से बाबा का गांव-बेनीराम मार्ग,पूरे अवधराम से पूरे चौबे मार्ग,हथकिला भेटुआ मार्ग से लौकापुर मार्ग,अमेठी-धम्मौर रोड से पूरे गडेरियन मार्ग,भाले सुलतान से करेहिगी मार्ग पक्की सड़क से पूरे मायाराम मार्ग,मायाराम से पूरे शिव चरन-नाला मार्ग,मडौली मार्ग से पूरे पुरन्दर मार्ग आदि प्रस्ताव पारित किए। वही दो ग्राम पंचायत को जोडने के लिए सड़क लौकापुर नहर पुल से बनवारी-2 किलोमीटर,बेदान्त नगर -सरायपान-पूरे पुरन्दर-बाबा का गांव-मानिकापुर मार्ग- 2किलोमीटर ,अमेठी रजबाहा निगहुआ पुल से बनवारी तक-2 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य के प्रस्ताव पारित किए गए।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने बताया कि सांसद किशोरी लाल शर्मा के निर्देश पर एक सौ आबादी वाले गांवो को 500-600 लम्बाई की 48सडके आधा दर्जन न्याय पंचायत की 47 ग्राम पंचायतो से पारित किए गए। आम सहमित पर सड़के भेजी गई। बिकास कार्य की पहल की सराहना करते है।
Sep 06 2024, 15:17