अमेठी की पूर्व सांसद ने नहीं की मदद:समाजसेवी महिला ने लड़की की पढ़ाई का उठाया जिम्मा
अमेठी के बड़गांव की समाजसेवी सुमन सिंह एक बार फिर अपनी दरियादिली से चर्चा में हैं। सुमन सिंह ने न केवल क्षेत्र के असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद कर उन्हें सहारा दिया है, बल्कि अब उन्होंने एक गरीब पिता की बेटी की पढ़ाई का जिम्मा भी अपने कंधों पर ले लिया है। क्षेत्र के लोग सुमन सिंह के इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
बड़गांव निवासी मेवालाल सोनी, जो घर पर ही चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, उनकी बेटी मुस्कान सोनी ने कक्षा 10 में अच्छे अंक प्राप्त कर अमेठी के सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं कक्षा में दाखिला लिया।
लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण मुस्कान की पढ़ाई अधर में लटकने की नौबत आ गई। पिता की मजबूरी को देखते हुए सुमन सिंह ने मुस्कान की पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाने का फैसला किया। सुमन सिंह ने तुरंत 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की और बेटी की आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने का वादा किया।
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बड़गांव में आयोजित एक चौपाल के दौरान मुस्कान ने अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी से अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद की अपील की थी। सांसद ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कोई मदद नहीं मिल पाई। इसके बाद पिता ने किसी तरह मुस्कान का 11वीं में एडमिशन तो करवा दिया, लेकिन पढ़ाई का खर्च उठाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था।
सुमन सिंह का आगे भी मदद का वादा
सुमन सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र की उन सभी बेटियों की मदद करेंगी, जिनकी पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण रुकने की कगार पर है। उनका यह कदम क्षेत्र के लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गया है, और लोग उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
Sep 03 2024, 16:44