/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz नशामुक्ति रैली को पुलिस उपाधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Amethi
नशामुक्ति रैली को पुलिस उपाधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुसाफिरखाना, अमेठी ।

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संस्थापक स्व० डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह की 29वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर नशामुक्ति रैली, वृक्षारोपण, गायत्री महायज्ञ, श्रद्धांजलि सभा एवं देव परिवार निर्माण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

मंगलवार की सुबह डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह की जन्मभूमि मुसाफिरखाना के अंतर्गत गुन्नौर गांव में नशामुक्ति रैली निकाली गई जिसे मुसाफिरखाना सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व पुलिस उपाधीक्षक अतुल सिंह ने सभी छात्रों तथा उपस्थित जन समुदाय को नशा ना करने का संकल्प कराया। 

नशामुक्ति रैली जूनियर हाई स्कूल गन्नौर से प्रारंभ होकर महादेवन होते हुए पूरे गांव में भ्रमण के पश्चात कार्यक्रम के आयोजक दीपक सिंह के घर पर समाप्त हुई। नशामुक्ति रैली में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं, स्थानीय पुलिस प्रशासन, गणमान्य नागरिकों, जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों सहित सैकड़ो लोगों ने जागरण करते हुए नगर भ्रमण कर नशा मुक्त गुन्नौर का संदेश दिया। 

नशामुक्त रैली को सफल बनाने में शिक्षक विवेक मिश्रा, सत्यवती सिंह, मनोज तिवारी, सालिकराम मौर्य, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, अमन शुक्ला, घनश्याम वर्मा, अजय तिवारी, दीपांश सिंह, विजय बहादुर सिंह, वेद प्रकाश श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा।

मेरा गाँव देव अभियान गुन्नौर में

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर हवन पूजन व वृक्षारोपण का कार्यक्रम होता रहा है। इस वर्ष का कार्यक्रम उनकी जन्म भूमि गुन्नौर में संपन्न हो रहा है और इसी के साथ राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज के क्रम में गुन्नौर को देवगांव बनाने हेतु यहां पर मेरा गांव देवगांव की शुरुआत की जा रही है।

गायत्री परिवार अमेठी के जिला युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह ‘दीपक’ ने बताया कि पूज्य पिताजी ने दो साल तक अस्वाद भोजन का संकल्प लेकर जन सहयोग से गायत्री मंदिर का निर्माण कराया।

 आज का दिन उनके संकल्पों के उत्सव का दिन है। अतः 3 सितम्बर को प्रतिवर्ष संकल्प दिवस मनाया जायेगा। परम् पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों से प्रभावित होकर पूज्य पिताजी ने आजीवन लोगों को नशामुक्ति की प्रेरणा दी आज उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर नशामुक्ति अभियान और उनकी स्मृति में पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई व उनकी जन्मभूमि गुन्नौर में गायत्री परिवार के अभियान मेरा-गाँव देव-गाँव की नींव रख सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों को गति देने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह के परिवारीजन गायत्री सिंह, शांति सिंह, रामगोपाल सिंह, मनीषा सिंह, आदित्य सिंह, मीनाक्षी सिंह, संजय सिंह, दीपक, पंकज, रूबी, नेहा, रानू, मोहित सहित मखदूम सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, हरिभान शुक्ला, चंद्रभान सिंह, राजेश तिवारी, वीरू सिंह, केदार मौर्य, दुख छोर, सुंदरलाल, अजय सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

अमेठी की पूर्व सांसद ने नहीं की मदद:समाजसेवी महिला ने लड़की की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

अमेठी के बड़गांव की समाजसेवी सुमन सिंह एक बार फिर अपनी दरियादिली से चर्चा में हैं। सुमन सिंह ने न केवल क्षेत्र के असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद कर उन्हें सहारा दिया है, बल्कि अब उन्होंने एक गरीब पिता की बेटी की पढ़ाई का जिम्मा भी अपने कंधों पर ले लिया है। क्षेत्र के लोग सुमन सिंह के इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

बड़गांव निवासी मेवालाल सोनी, जो घर पर ही चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, उनकी बेटी मुस्कान सोनी ने कक्षा 10 में अच्छे अंक प्राप्त कर अमेठी के सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं कक्षा में दाखिला लिया।

लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण मुस्कान की पढ़ाई अधर में लटकने की नौबत आ गई। पिता की मजबूरी को देखते हुए सुमन सिंह ने मुस्कान की पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाने का फैसला किया। सुमन सिंह ने तुरंत 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की और बेटी की आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने का वादा किया।

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बड़गांव में आयोजित एक चौपाल के दौरान मुस्कान ने अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी से अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद की अपील की थी। सांसद ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कोई मदद नहीं मिल पाई। इसके बाद पिता ने किसी तरह मुस्कान का 11वीं में एडमिशन तो करवा दिया, लेकिन पढ़ाई का खर्च उठाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था।

सुमन सिंह का आगे भी मदद का वादा

सुमन सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र की उन सभी बेटियों की मदद करेंगी, जिनकी पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण रुकने की कगार पर है। उनका यह कदम क्षेत्र के लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गया है, और लोग उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

अमेठी में जानलेवा हमले में 6 आरोपी गिरफ्तार:दो हिस्ट्रीशीटर समेत 8 की तलाश जारी, 53 मुकदमे हैं दर्ज

अमेठी के बेनीपुर गांव में दो दिन पहले पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो सगे भाई हिस्ट्रीशीटर हैं, जिन पर कुल 53 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो हिस्ट्रीशीटर, एक युवक और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है और घटना में शामिल अन्य 8 अभियुक्तों की तलाश जारी है।

घटना का मुख्य संदर्भ शुक्रवार सुबह का है, जब बेनीपुर गांव का निवासी कमल खान अपने परिवार के साथ दीवानी न्यायालय जा रहा था। तभी विपक्षी हिस्ट्रीशीटर हकीमुद्दीन और उसके परिजनों ने लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में कमल खान के एक बेटे की मौत हो गई और कमल खान व उसके दूसरे बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। घायल दोनों का इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा है।

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और छापेमारी शुरू की। अमेठी बाईपास से मुख्य आरोपी हकीमुद्दीन, उसके भाई निजामुद्दीन और अन्य आरोपी युवक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। हकीमुद्दीन पर 34 और निजामुद्दीन पर 19 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार महिलाओं पर भी पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि हत्या और हमले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

जनता की समस्याओं को नहीं सुनवाई -वीरेंद्र कुमार मिश्र

भेटुआ। अमेठी। विकास खण्ड भेटुआ मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान सभा अमेठी प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि कांग्रेस जनता का सम्मान करेगी। समस्याओ के निराकरण के जनता से मिले। शिकायत पत्र लिखवा ले। ताकि न्याय जनता को मिले सके।प्रधान मंत्री सहायता कोष मे आवेदन पत्र दे।

न्याय पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष और ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष जनता का मदद करके राहत दिलायेगे। यह काग्रेस का वायदा है। भेटुआ ब्लाक मुख्यालय पर पीसीएफ गोदाम बन्द है। उसे चालने के लिए कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा पहल की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकापुर भेटुआ वर्ष 2012 मे चालू नही हो पाया। इसको जनता के लिए प्रयास कर चालू करवाया जाएगा। गुलालपुर ड्रेन का पुल क्षतिग्रस्त है। शीघ्र निर्माण कार्य शुरूआत होगी।

राजीव गाँधी कांग्रेस किसान जिला सचिव सूर्य भान तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाये। समस्याओ पर संघर्ष करे। कोई काम नही। जो जनता का पूरा ना हो। किसान के हितो मे कांग्रेस काम करेगी। सिचाई,खाद,बिजली की समस्याओ पर कांग्रेस तेजी से काम करेगी।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने कहा कि संगठन और आनुवांशिक संगठन को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। उन्होने सौ आबादी वाले ग्रामो को पक्की सड़क से जोडने का प्रस्ताव तैयार करवाये।

बैठक मे पचास से अधिक ग्रामीण सडको के निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किए। बैठक मे कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह,कौशल किशोर मिश्र,न्याय पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष बिजय कुमार तिवारी,रत्नाकर सिंह,शिवबहादुर मौर्य,बृहम प्रकाश शुक्ल,विनोद कुमार सिंह,राम भुआल कोरी ने बैठक को संबोधित किया। इस अवसर प्रधान गोकुल प्रसाद यादव,शेष कुमार मिश्र,महेंद्र कुमार तिवारी,कन्धाइया लाल यादव ने अपने अपने बिचार व्यक्त किए। हनुमान सिंह ने पुलिस उत्पीड़न की बात कही। राजकुमार यादव ने संजय गाँधी चिकित्सालय मे अप्रेशन की समस्याओ पर बिचार व्यक्त किए।

कांग्रेस सांसद सपरिवार पहुंचे कालिका धाम, मां के चरणों टेका मत्था

अमेठी- प्रसिद्ध प्राचीन पौराणिक कालिकन धाम मन्दिर पर शनिवार को कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा पहुँचे। इनके साथ कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज प्रभारी बृजेश तिवारी आदि मन्दिर धाम पर हवन-पूजन के बाद महाआरती किया। जनता के कल्याण की मनौती मांगी। 

कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा, पत्नी सावित्री शर्मा,बेटी अंजालि शर्मा,बेटी साक्षी शर्मा ने बैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मनौती मांगी। मन्दिर धाम के पीठाधीश्वर श्री महराज ने कालिका मां की हवन-पूजन कर रक्षा सूत्र का संकल्प बांधा तथा महाप्रसाद माता रानी का काग्रेस सांसद सपरिवार को भेट किए। 

इस अवसर कांग्रेस किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी,ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल,कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष सुरेश शुक्ल नवीन आदी नेताओ की मौजदूगी रही।

अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूमेंट सेंटर में आज 14 वां दीक्षांत समारोह आयोजित

अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूमेंट सेंटर में आज 14 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में विभिन्न राज्यों से आए 1397 जवानों ने पासिंग आउट परेड में भाग लिया, जो 44 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद पूरी तरह से सीआरपीएफ का हिस्सा बने हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित महानिदेशक एन.के. सिंह ने जवानों को देश की सेवा में किसी भी परिस्थिति में डटे रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने जवानों की कठिनाईयों और समर्पण को सराहा और प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को विशेष रूप से सम्मानित किया।

समारोह के दौरान जवानों ने अपने शौर्य और कर्तव्यपरायणता का प्रदर्शन किया, जो उनके साहस और प्रतिबद्धता का प्रतीक था। यह दीक्षांत समारोह सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, त्रिसुंडी में एक महत्वपूर्ण आयोजन के रूप में उभरा, जिसने जवानों की मेहनत और लगन को मान्यता दी।
धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

अमेठी।रामगंज थाना क्षेत्र की युवती को कुछ लोग गुमराह कर सुल्तानपुर ले जाकर बंधक बना दुष्कर्म करने के मामले में वांछित एक महिला व पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है,रामगंज थाना क्षेत्र की एक युवती को गांव के ही आजाद, मुंशी रजा सहित तीन युवक सात मई को गुमराह कर सुल्तानपुर ले जाकर बंधक बना लिया था। उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद दो अन्य के सहयोग से आरोपियों ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। 

दूसरे दिन पुलिस ने नामजद आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

इस मामले की जांच में एक अन्य महिला झुग्गी नंबर 49 ई-3 ब्लॉक, सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली व हालपता ग्राम ढेमा गांव निवासी शायरा बेगम का नाम प्रकाश में आया था। इस मामले में कुल छह लोग शामिल पाए गए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामले में नामजद अब्दुल मजीद व जांच में प्रकाश में आई महिला शायरा बेगम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन्हें कर जेल भेज दिया है। अभी एक नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

एसओ अजयेंद्र पटेल ने बताया कि मामले में अब तक एक महिला सहित पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अन्य की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा

अमेठी जिले में 22 हजार संरक्षित, फिर भी सड़कों पर काल बने गोवंश

अमेठी।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निराश्रित गोवंश संरक्षण योजना फेल नजर आ रही है। विभाग का दावा है कि जिले की गोशालाओं में क्षमता से अधिक करीब 22 हजार से अधिक गोवंशों का संरक्षित किए गए हैं। अभियान भी चल रहा है। बावजूद इसके निराश्रित गोवंशों के झुंड सड़कों व आबादी में दिख रहे हैं, जो लोगों के लिए काल बन रहे हैं।

जिले में निराश्रित गोवंश संरक्षण को लेकर कुल 116 (कान्हा गौशाला, कांजी हाउस, वृहद स्थाई एवं अस्थाई गौशाला) संचालित हैं। इन स्थलों में 12 हजार निराश्रित गोवंशों के संरक्षण की क्षमता है। विभाग की माने तो इन गोशालाओं में 22,239 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कराया गया है। निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर अभियान चलाने का दावा किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली के सामने, ओवरब्रिज, टिकरिया, फैक्टरी मोड़ सहित अन्य मार्गों पर तो अमेठी शहर में अमेठी गौरीगंज मार्ग पर बाईपास के पास, देवीपाटन मंदिर, गांधी चौक, किठावर मार्ग स्थित मंदिर के सामने समेत अन्य स्थानों पर रात में निराश्रित गोवंशों के झुंड दिखते हैं। आएदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में राहगीरों की मौत हो रही हैं।

वृहद गोशालाओं का निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा

प्रभारी सीवीओ डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि जिले की शाहगढ़ ब्लॉक के गांव दखि्खनवारा, भेटुआ के कोरारी लच्छनशाह, भादर के टीकरमाफी और बाजार शुकुल के जोदिलमऊ में बृहद गौशाला का निर्माण चल रहा है। जल्द ही निर्माण पूरा होगा। एक वृहद गोशाला की क्षमता 250 पशुओं की है।

प्रभारी सीवीओ डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि जिले में इस समय क्षमता से अधिक निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। बताया कि गोशालाओं में मनरेगा के तहत शेड का विस्तार कराया जा रहा है। साथ ही अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है।

व्यापारी के बैग से महिला ने उड़ाया पांच लाख की नगदी ,शोरगुल सुन ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने महिला को दबोचा

अमेठी/जगदीशपुर।बैंक से पैसा निकाल के सीढ़ियों से नीचे उतर रहे व्यापारी से पीछे आ रही महिला ने बैग से पाँच लाख की नगदी निकाल ली जानकारी होने पर व्यापारी द्वारा शोरगुल सुन ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने महिला को दौड़ाकर धर दबोचा कोटवाली क्षेत्र के पालपुर कस्बा में प्रसाद खेड़ा थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव निवासी ज्ञानेंद्र यादव जो क्षेत्र में यूकेलिप्टस लकड़ी का व्यापार करते है गुरुवार की दोपहर को किसान को पैसा देने के लिए लखनऊ सुल्तानपुर रोड स्थित बैंक आफ आफ बड़ौदा शाखा जगदीशपुर से बारह लाख रुपए निकालकर बैग में रखकर बैंक की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे कि पीछे आ रही महिला ने बैग का चैन खोलकर उसमे रखे पांच लाख की गद्दी को निकाल कर भागने लगी व्यापारी द्वारा शोरगुल करने पर बैंक ड्यटी पर तैनात सिपाही व ग्रामीणों ने महिला को दौड़ा कर शुकुल बाजार मोड़ की निकट पकड़ लिया इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाके पास से ब्यापारी के बैग से निकाले गए पांच लाख रुपए बरामद कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पानी की समृद्धि के बगैर रोटी,रोजगार,सेहत, आर्थिक समृद्धि सम्भव नहीं: अरुण तिवारी

अमेठी ।जल बिरादरी की ओर से चौमासे में बरसात की महत्ता के दृष्टिगत पांच दिवसीय जल साक्षरता अभियान के पहले दिन आसलदेव इंटर कालेज पीपरपुर में संवाद गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ।

पानी पत्रकार अरुण तिवारी ने कहा कि पानी की समृद्धि के बगैर रोटी, रोजगार,सेहत और आर्थिक समृद्धि सम्भव नही है। यदि हम ऐसी चौतरफा समृद्धि की सुरक्षा चाहते हैं तो यह जल सुरक्षा के बगैर सम्भव नही है।जल सुरक्षा के लिए जल के विषय में बुनियादी समझ और सक्रियता जरूरी है।जरूरी है कि हम नदी नहर ,नाले,आर ओ नल ,झील आदि के पानी के बीच के बुनियादी फर्क और उपयोग को समझें।