लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
- मामला कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के कटैया नहर पुल के पास का
- पकड़े गये तीन बदमाशों में दो बाल अपराधी, असलहा सहित नकदी और बाइक भी हुई बरामद
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज। सुनसान रास्तों पर लिफ्ट मांगने और उसके बाद अपने साथियों के साथ मौका पाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते मंगलवार को सुबह इंदरगढ़ थाना पुलिस कटैया नहर पुल के करीब वाहन चेकिंग अभियान चल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े।बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि, फतेहपुर जिले के थाना बिंदकी के कंचनपुर डेरा गांव निवासी 26 वर्षीय अंशू पुत्र नरेश गिहार सहित उसके दो अन्य साथियों जो बाल अपराधी हैं, गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि, वह सुनसान रास्तों पर पहले आने जानें वाले राहगीरों से मदद मांगते थे, और उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। उपरोक्त बदमाश अंशू ने बीती 14 अगस्त को जिले के मलिकपुर तेराजाकेट रोड ईदगाह के पास अपने साथी 24 वर्ष अभिषेक पुत्र छोटेलाल गिहार निवासी शास्त्रीनगर थाना जैथरा जिला एटा के साथ ई रिक्शा से बैग चोरी किया था, और इसके बाद रिश्तेदारी में चले गये थे। आगे बताया कि,थाना इंदरगढ़ के जगतापुर में मेरे चाचा रहते हैं। इसके अलावा गुरसहायगंज के सरायप्रयाग में मेरी चाची इंद्रा पत्नी धर्मेंद्र रहते हैं। यहां हमारा आना जाना है। उपरोक्त बैग चोरी की घटना के बाद खोलने पर उसमें चांदी के जेवरात मिले थे, जिसको आपस में बांट लिया गया था। आज बाइक से जेवरात बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि अभिषेक बाइक सहित फरार होने में सफल हो गया।
बदमाश के साथी संचित यादव पुत्र धीरेंद्र उर्फ धीरी यादव निवासी मिर्जापुर थाना सौंरिख कन्नौज के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा 315 वोर, दो कारतूस, एक लूटा गया मोबाइल, नकदी 450/350 (बाल अपराधियों के पास से) भी बरामद की है।संचित से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने औरैया जिले के थाना बेला के गांव पिपरौली शिव से चोरी गई एक बाइक को भी बरामद किया है। अंशू के साथी जीशान और सचिन की दुकान से बाइक की बरामदगी के बाद पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया है। फरार अभिषेक की तलाश जारी है।



इस मौके पर के आर पी अनवर अली ने साप्ताहिक और मासिक शिक्षण योजना तथा संदर्शिका आधारित शिक्षण की बारीकियों पर प्रकाश डाला।ए आर पी सुरेश कुमार ने नवीन पाठ्य-पुस्तकों की विशेषताओं एवं उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में पुष्पेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार ने कक्षा शिक्षण में प्रिंटरिच सामग्री को उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। लेखाकार पंकज वर्मा, सौरभ शुक्ला तथा पवन मित्तल ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।
नबाब और किशोरी की बुआ को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस ने नीली यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। अपनी गिरफ्तारी की खबर फैले ही नीलू यादव फरार हो गया था। नीलू के फरार होने के बाद एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस की 7 टीमें नीलू की तलाश में कटरी से लेकर कई इलाकों में लगातार दविश दे रहीं थीं। वहीं पुलिस ने नीलू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। विगत दिनों एटीएफ को भी नीलू की तलाश में लगाया गया था। लेकिन इससे पहले कि पुलिस नीलू की तलाश करती, पुलिस को चकमा देते हुये नीलू यादव ने मंगलवार को कन्नौज कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
कन्नौज दुष्कर्म कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के कोर्ट में सरेंडर के बाद नीलू के वकील राकेश तिवारी ने मीडिया को बताया कि नीलू पर पुलिस द्वारा लगाये गये आरोप गलत और मनगडंत हैं। अगर पुलिस ने नीलू पर 25 हजार रुपये के इनाम वास्तव में घोषित किया है, तो वो इनाम कोर्ट अथवा हमको दिया जाय। क्यों कि नीलू को कोर्ट में मेरे द्वारा पेश किया गया है। कन्नौज हाई प्रोफाइल मामला है।
Sep 03 2024, 15:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k