आजमगढ़ : प्रधानमंत्री आवास के लिए चलेगा जागरूकता अभियान
सुमित उपाध्याय,अहरौला (आजमगढ़ ) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्व 2024 शुरू हो रहा है इसको किस तरह से निर्धारित नियमों के अनुसार सूची तैयार की जाएगी इसके लिए विकास खंड अहरौला पर ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ खंड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार के द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई।
जिसमें इन्होंने कहा कि आश्रय विभिन्न परिवारों को शासन की मनसा के अनुरूप छत होगी पक्की और मजबूत अपने घर का सपना अब नहीं है दूर इस इरादे के साथ शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमें इस योजना को इस सर्वे को सही रूप से पालन कराना है ऐसे पात्र परिवारों का चयन करना है जो पूरी तरीके से आश्रय विहिन हो प्राकृतिक आपदा में उनके मकान जमी दोज हो गए हो भाड़े के मकान में रहते हो या फिर कच्ची दीवाल दो कमरों का कच्चा घर खपरैल का मकान मंडई हो भीख मांग कर जीवन यापन करने वाला परिवार हो, हाथ से मैला ढोने वाला परिवार हो, जनजाति समूह का परिवार हो, बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया गया परिवार हो शासन द्वारा ग्रामीण गरीबों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता अपनी रसोई शौचालय बिजली जैसी सुविधा देने की सोच के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी देने का भी प्रयास है इससे सुरक्षित टिकाऊ एवं किफायती आवास गरीबों का होगा घर पक्का घर पक्की सुविधा का सपना होगा पूरा गरीब परिवारों को आवास बनाने के लिए 120000 रुपए की आर्थिक मदद लाभार्थी के खाते में दी जाएगी इसके साथ मनरेगा योजना के तहत 95 दिन का मानव दिवस मजदूरी भी दी जाएगी ।
सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उज्जवलाएलपीजी कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत टोटी से नल से जल की सुविधा लाभार्थी को शौचालय के साथ अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी इसके लिए कहीं से भी अपात्र का चयन नहीं होना चाहिए किसी के पास मकान तीन पहिया वाहन 5 एकड़ जमीन 50000 का किसान क्रेडिट कार्ड पानी में चलने वाली नाव कृषि उपकरण सरकारी कर्मचारी₹10000 से ऊपर का वेतन लेने वाला आयकर देने वाला रेफ्रिजरेटर रखने वाला लैंडलाइन फोन चलाने वाला 25 एकड़ सिंचित भूमि का मालिक इस प्रधानमंत्री योजना से पूरी तरीके से वंचित रहेगा इसके लिए ग्राम सभा के कम से कम सार्वजनिक स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास सर्व 2024 की सभी सूचनाओं वॉल पेंटिंग के माध्यम से दर्शीई जाएं और पात्र हो या अपात्र हो आवास के लिए उसका आवेदन ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा किया जाए और एक रजिस्टर पर उसका नाम अंकित किया जाए निर्धारित तिथि में मुनादी करा कर ग्राम सभा में खुली बैठक की जाए इसके बाद पात्र लाभार्थी का चयन किया जाए इसके बाद आवास की जिओ टैगिंग होगी फिर जाकर जिले से लेकर ब्लॉक तक पांच चरणों में पात्र व्यक्ति की स्थलीय जांच की जाएगी तब जाकर पात्र लाभार्थी को आवास का लाभ मिलेगा खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान और कर्मचारियों से अनुरोध करते हुए कहा इस सर्वे को ईमानदारी के साथ पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए सही रूप से कार्य करें और शासन की मनसा के अनुरूप इस व्यवस्था को सफल बनाएं इस मौके पर हनुमान यादव एडियो एस डी, शैलेंद्र द्विवेदी वीर बहादुर यादव मनीष उपाध्याय मोहम्मद राशिद आदि लोग रहे
Sep 02 2024, 17:51