सीएचसी सिंहपुर अंतर्गत उपकेंद्र कोटवा में नवीन प्रसव केंद्र का राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन
अमेठी। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर अंतर्गत उपकेंद्र कोटवा में नवीन प्रसव केंद्र का मा. राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह के साथ नवीन प्रसव केंद्र का अवलोकन किया तथा वहां पर उपस्थित सीएचओ से मरीज को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र पर प्रसव कक्ष की व्यवस्था हो जाने से दूर दराज के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी अब गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं जाना पड़ेगा उनके ही क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्र पर प्रसव की व्यवस्था संचालित की गई है। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों पर 28 नवीन प्रसव केंद्रों का संचालन प्रारंभ किया गया है जिसमें विकासखंड अमेठी में दरखा, कटरा फूल कुंवर तथा गोसाईगंज, विकासखंड भादर में भोजपुर तथा लहना, विकासखंड भेंटुआ में पीएचसी भेंटुआ, संग्रामपुर में बड़गांव, ढेंगहा, धौरहरा, चंदेरिया, मुसाफिरखाना में दादरा, कंजास, करपिया, नेवादा, विकासखंड शुकुल बाजार में दारानगर, विकासखंड गौरीगंज में भटगवां, विकासखंड शाहगढ़ में चंदौकी, अफुईया, जुड़ियापुर, विकासखंड तिलोई में अहुरी, राजामऊ, ठोकरपुर, विकासखंड सिंहपुर में कोटवा, विकासखंड बहादुरपुर में बहादुरपुर, मोहना, पीढ़ी, सरायमहेशा तथा तेंदुआ में नवीन प्रसव केंद्र संचालित किए गए हैं। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख सिंहपुर, चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।


Sep 01 2024, 20:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k