/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं: सीएमओ shishir Verma
अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं: सीएमओ
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सहयोग से उम्मीद परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस क्रम में सीएमओ कार्यालय के सभागार में “परिवार नियोजन में काउंसलर्स की भूमिका और उसके महत्व” विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में जिला महिला चिकित्सालय एवं नौ ब्लॉक सीएचसी की अर्श काउंसलर, परिवार नियोजन काउंसलर और स्टाफ नर्स ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उद्देश्य हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं प्रदान की जाएं, और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जिला महिला चिकित्सालय सहित जिले के नौ ब्लॉकों के सीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्र की स्थापना की जा रही है। इन केंद्रों पर तैनात की जाने वाली काउंसलर्स और स्टाफ नर्स की क्षमतावर्धन करना ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है। जिसके फलस्वरूप जन समुदाय में नवीन गर्भ निरोधक साधनों को अपनाएं जाने की दर सुचारु रूप से बढ़े सके जो की उत्तर प्रदेश जनसंख्या पॉलिसी का भी उद्देश्य है।

इस अवसर पर पीएफआई संस्था के आलोक शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में सीएचसी पर उम्मीद परिवार नियोजन परामर्श केंद्र की स्थापना के बाद पीएचसी स्तर तक इन परामर्श केंद्रों की स्थापना की जाएगी। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि जिले की आशा कार्यकर्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं को उम्मीद परियोजना के अंतर्गत मोबाइयस फाउंडेशन के सहयोग से पीफ़आई द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित किट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन मौके पर सीएमओ ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य सूचना शिक्षा अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा, जिला परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक जावेद खान, पीएफआई की पूर्णिमा चौधरी के साथ अन्य जिलों से आए संस्था के प्रतिनिधि और जिले से आए 9 ब्लॉक एवं जिला महिला चिकित्सालय के एएफएचएस परामर्शदाता, फॅमिली प्लानिंग परामर्शदाता और स्टाफ नर्स भी उपस्थित रही।
*लम्बित आवेदनों को समय से करें निस्तारित बैंकर्स अधिकारी- जिलाधिकारी*

गोण्डा । जिलाधिकारी  नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के सभी बैंकर्स के पदाधिकारी एवं कृषि विभाग, उद्यान विभाग, डूडा विभाग, केसीसी, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, साइन अप इंडिया योजना, केसीसी रिन्यूअल, प्रीमियम, इंश्योरेंस, पीएमईजीपी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम विभाग, पीएम स्वानिधी योजना, मत्स्य विभाग, प्रधानमंत्री जनधन योजना, शिक्षा विभाग, मातृ वंदना योजना, किसान फसल बीमा, एनपीए बैंकर्स वसूली सहित कई अन्य विभागों पर गहन समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों के द्वारा किए गए लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत करते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाय, तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक में नाबार्ड विभाग से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, उप कृषि निदेशक, डीसी उद्योग बाबू राम, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अभिषेक रघुवंशी, डीडीएम नाबार्ड, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डूडा विभाग, श्रम विभाग, उद्यान विभाग सहित जनपद के सभी बैंकर्स के अधिकारीगण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
श्रीमद् भागवत कथा सुनाती कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी हुई भावुक

जनपद बलरामपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर टीम कोमल म्यूजिकल ग्रुप ऑफ बलरामपुर द्वारा तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का झारखंडी मंदिर बलरामपुर में श्रीकृष्ण बाल लीला,कालिया नाग के मान का मर्दन तथा गोवर्धन पूजा का सुंदर चित्रण किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने भगवान श्री कृष्ण जी के ऊपर फूलों का वर्षा करके व पूज्य नीलम साध्वी जी एवं कथावाचक के लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया जिसमें कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला,माखन चोरी तथा गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो,तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया।

कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी ने कहा कि भगवान कृष्ण अपनी सखाओं और गोप-ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर गए थे वहां पर भगवान कृष्ण ने कहा कि इंद्र में क्या शक्ति है उनसे अधिक शक्तिशाली तो हमारा गोवर्धन पर्वत है इसके कारण ही वर्षा होती है,अत:हमें इंद्र से बलवान गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए बहुत विवाद के बाद श्री कृष्ण की यह बात मानी गई और व्रज में गोवर्धन पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं इस दौरान श्रद्धालु भक्ति के सागर में मंत्रमुग्ध दिखे ।
जिसमें भजन गायक पंडित सौरभ शुक्ला मैनेजर टीम कोमल म्यूजिकल ग्रुप एंटरटेनमेंट विश्वनाथ बिस्सू,मुन्ना दास पंडित रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, पंकज गुप्ता,अनिल,व गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह, अर्चना सिंह कंचन गुप्ता,रीता शुक्ला,रंजना तिवारी,वर्तिका आदि काफी संख्या में लोग श्रीमद् भागवत कथा में मौजूद रहे।
आजमगढ़:चेकिंग अभियान में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 50 बकायादारों का कटा कनेक्शन

वी कुमार यदुवंशी फूलपुर(आजमगढ़)। उपखण्ड अधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने ओरिल गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा जबकि 50 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। विद्युत चोरी अभियान रोकने के लिए ग्राम सभा ओरिल में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत बकायादारों का 50 कनेक्शन काटा गया।

विद्युत चोरी करके प्रयोग कर रहे 13 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान डेढ़ लाख रुपए जमा कराया गया। उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने किसी अभी असुविधा से बचने के लिए बकाया भुगतान करने की अपील की है। चेकिंग अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी भूप सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, लाइनमैन मो० कलीम, प्रियांशु, रूपेश ,प्रशांत, मीटर रीडर कृष्ण विजय आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु अधिकारियों ने किया निरीक्षण

के एम, उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न, निष्पक्ष, सकुशल एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत एडीजी श्री पीयूष मोर्डिया, डीआईजी श्री वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा शिब्ली इण्टर कालेज एवं शिब्ली पीजी कालेज आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही कोषागार आजमगढ़ में डबल लॉक में रखे गये पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपरों का भी निरीक्षण किया गया।
आजमगढ़: दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जाने क्या  है मामला

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को भेली मण्डी से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना द्वारा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक राजकुमार यादव हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त सरायमीर थाने के फरीदीनपुर निवासी 24 वर्षीय राकेश यादव पुत्र लल्लू यादव को सरायमीर के भेली मण्डी स्थित एक कपड़े की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।

वादिनि ने 19 अगस्त को आरोपी पर घर में अकेली देख कर छेड़छाड़ तथा गाली गलौज, मार-पीट व जान से मारने का आरोप लगाया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
गायों को चारा, पशु आहार व बीमार गायों के लिए दवाइयां दी गई

जनपद संभल की चंदौसी में जन कल्याण सेवा समिति द्वारा बहेड़ी के ताल स्थित गौशाला में गायों को चारा, पशु आहार व बीमार गायों के लिए दवाइयां दी गई। अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने कहा कि गाय में 33 कोटि देवताओं का वास होता है अतः हमें गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए। सचिव भावना गुप्ता ने कहा कि हमें गौ सेवा के लिए प्रतिदिन यही भाव रखना चाहिए जैसा कि हम गोपष्टमी को रखते हैं। कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी में बताया कि हम प्रतिवर्ष कम से कम तीन बार विभिन्न गौशाला में गौ सेवा करते हैं वह जानकारी मिलने पर बीमार पशुओं की इलाज की व्यवस्था करते हैं। उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने कहा कि हम हमारी समिति विभिन्न समाज सेवा के कार्य करती है उनमें से एक कार्य गौ सेवा भी है।

युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका ,मृतक पर अलग-अलग थानों में है 13 केस दर्ज

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर ,कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को शेखपुरा सफेदा रोड रेलवे लाइन के समीप नाले में युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवक के सिर में धारदार हथियार से हमला किया गया था। जिससे पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या की गई है। मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी पुलिस ने बताया कि मृतक पर अलग-अलग खाना क्षेत्र में 13 केस दर्ज हैं।

शुक्रवार को खतौली सफेदा रोड रेलवे लाइन पर कुछ युवक खेतों में जा रहे थे। एक युवक की नजर नाले में पड़े शव पर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि मृतक सागर अहलावत पुत्र मनोज निवासी मनोहर कॉलोनी दौराला है। शव मिलने की सूचना पर मृतक की मां सरिता कोतवाली पहुंची। महिला ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 13 केस दर्ज है। मृतक दौराला थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया है।

प्रत्येक छात्र ने अद्वितीय प्रकार के पौधे लगाए


संभल,नुसरत मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक अद्भुत वृक्षारोपण गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक छात्र ने अद्वितीय प्रकार के पौधे लगाए। उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित नुसरत मैमोरियल जू हा स्कूल में इस गतिविधि ने बच्चों में प्रकृति के साथ जुड़ाव की भावना को जागृत किया और पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की बच्चों ने मिलकर मिट्टी में पौधे लगाकर एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया इस गतिविधि से बच्चों का प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ा और प्रकृति संरक्षण में उनकी रुचि बढ़ी।

इस गतिविधि में अबू जंदल उस्मान असद अलीज़ा खानसा अलज़ारा अक्सा सिमरा सुमैरा आदि ने भाग लिया और शिक्षक मोहम्मद जमाल अबूज़र मिस मुशायरा नाज़रीन मिस शुमायला आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे

संभल बार एसोसिएशन ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संभल बार एसोसिएशन संभल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता एवम सचिव डा अमित कुमार उठवाल ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा ।जिसमें संभल बार एसोसिएशन संभल के अवगत कराया कि देश की न्यायपालिका के द्वारा विगत दोनों में अधिवक्ताओं के मनोबल को तोड़ने के तमाम निर्देश आये जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है न्याय में देरी की वजह न्यायाधीशों की संख्या कम होना राजस्व न्यायालय में अनियमिति करण अधिवक्ताओं की बुनियादी सुविधाओं का अभाव और न्यायिक अधिकारियों के द्वारा कार्य करने में उदासीनता है मात्र अधिवक्ता समाज को दोषी ठहरना उचित नहीं है।

अधिवक्ता के भाई की मृत्यु पर शोक संदेश करना अंत्येष्टि में जाना अधिवक्ताओं का मौलिक अधिकार हैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न्यायपालिका के द्वारा किया जाना उचित नहीं है अधिवक्ता समाज एक स्वतंत्र एवं आदर्श पैशा है जिसमें आजादी से लेकर आपातकाल की लड़ाई के दौरान इस देश की न्यायपालिका ने लोकतंत्र की हत्या करने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री के आगे घुटने टेक दिए उस समय भी अधिवक्ताओं ने जैसे संघर्ष किया और हजारों की संख्या में अधिवक्ता जेल गए इसलिए अधिवक्ताओं के स्वतंत्र पैसे पर किसी का दमन स्वीकार नहीं है ।

अधिवक्तागण देश के जिम्मेदार नागरिक हैं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज के द्वारा पारित इस आदेश से अधिवक्ता गण की वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी दृष्टि मैं उचित नहीं है संभल बार एसोसिएशन संभल इस ज्ञापन के माध्यम से महामहिम महोदया से अनुरोध करती है कि इस ज्ञापन में उल्लेखित तथ्यों को गंभीरता से लेते हुये देश में ऐसी व्यवस्था लागू करने का कष्ट करें जिससे कि कोई भी संस्था चाहे वह कितनी भी स्वतंत्र एवं ताकतवर हो वह अधिवक्ता समाज के अधिकारों ,वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को की प्रकार प्रभावित करने का प्रयास न कर सके जिससे अधिवक्ता समाज निरंतर गौरव के साथ विधि व्यवसाय स्वतंत्र रूप से कर सके ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से देवेंद्र पाल प्रकाश वीर सिंह शरद भारद्वाज मुस्तकीम अहमद अफजाल अहमद राज बहादुर सक्सेना राजीव भटनागर अजेंद्रपाल सचिन चौहान मोह जफर शादाब बिन मुस्तकीम मुनेश शर्मा बसी हसन आदि अधिवक्ता शामिल हुए।