धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
![]()
अमेठी।रामगंज थाना क्षेत्र की युवती को कुछ लोग गुमराह कर सुल्तानपुर ले जाकर बंधक बना दुष्कर्म करने के मामले में वांछित एक महिला व पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है,रामगंज थाना क्षेत्र की एक युवती को गांव के ही आजाद, मुंशी रजा सहित तीन युवक सात मई को गुमराह कर सुल्तानपुर ले जाकर बंधक बना लिया था। उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद दो अन्य के सहयोग से आरोपियों ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था।
दूसरे दिन पुलिस ने नामजद आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इस मामले की जांच में एक अन्य महिला झुग्गी नंबर 49 ई-3 ब्लॉक, सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली व हालपता ग्राम ढेमा गांव निवासी शायरा बेगम का नाम प्रकाश में आया था। इस मामले में कुल छह लोग शामिल पाए गए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामले में नामजद अब्दुल मजीद व जांच में प्रकाश में आई महिला शायरा बेगम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन्हें कर जेल भेज दिया है। अभी एक नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
एसओ अजयेंद्र पटेल ने बताया कि मामले में अब तक एक महिला सहित पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अन्य की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा








अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी चौकी क्षेत्र के करनाईपुर ग्राम सभा में स्थित ईट भट्ठा (A+P) से आइसर ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई। भट्ठे के संचालक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उन्हें सुबह बजे फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि अज्ञात चोरों ने उनके भट्ठे पर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ली है। प्रदीप मिश्रा ने टीकरमाफी चौकी में तहरीर दी है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम चोरी की घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्दी ही आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
अमेठी में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप सिंह ने संग्रामपुर थाने में जाकर भगवान कृष्ण की पूजा की। हनुमानगढ़ी मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। देर रात तक आयोजित कार्यक्रमों में आतिशबाजी और प्रसाद वितरण शामिल था।
Aug 30 2024, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k