/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूमेंट सेंटर में आज 14 वां दीक्षांत समारोह आयोजित Amethi
अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूमेंट सेंटर में आज 14 वां दीक्षांत समारोह आयोजित

अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूमेंट सेंटर में आज 14 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में विभिन्न राज्यों से आए 1397 जवानों ने पासिंग आउट परेड में भाग लिया, जो 44 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद पूरी तरह से सीआरपीएफ का हिस्सा बने हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित महानिदेशक एन.के. सिंह ने जवानों को देश की सेवा में किसी भी परिस्थिति में डटे रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने जवानों की कठिनाईयों और समर्पण को सराहा और प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को विशेष रूप से सम्मानित किया।

समारोह के दौरान जवानों ने अपने शौर्य और कर्तव्यपरायणता का प्रदर्शन किया, जो उनके साहस और प्रतिबद्धता का प्रतीक था। यह दीक्षांत समारोह सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, त्रिसुंडी में एक महत्वपूर्ण आयोजन के रूप में उभरा, जिसने जवानों की मेहनत और लगन को मान्यता दी।
धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

अमेठी।रामगंज थाना क्षेत्र की युवती को कुछ लोग गुमराह कर सुल्तानपुर ले जाकर बंधक बना दुष्कर्म करने के मामले में वांछित एक महिला व पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है,रामगंज थाना क्षेत्र की एक युवती को गांव के ही आजाद, मुंशी रजा सहित तीन युवक सात मई को गुमराह कर सुल्तानपुर ले जाकर बंधक बना लिया था। उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद दो अन्य के सहयोग से आरोपियों ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। 

दूसरे दिन पुलिस ने नामजद आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

इस मामले की जांच में एक अन्य महिला झुग्गी नंबर 49 ई-3 ब्लॉक, सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली व हालपता ग्राम ढेमा गांव निवासी शायरा बेगम का नाम प्रकाश में आया था। इस मामले में कुल छह लोग शामिल पाए गए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामले में नामजद अब्दुल मजीद व जांच में प्रकाश में आई महिला शायरा बेगम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन्हें कर जेल भेज दिया है। अभी एक नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

एसओ अजयेंद्र पटेल ने बताया कि मामले में अब तक एक महिला सहित पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अन्य की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा

अमेठी जिले में 22 हजार संरक्षित, फिर भी सड़कों पर काल बने गोवंश

अमेठी।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निराश्रित गोवंश संरक्षण योजना फेल नजर आ रही है। विभाग का दावा है कि जिले की गोशालाओं में क्षमता से अधिक करीब 22 हजार से अधिक गोवंशों का संरक्षित किए गए हैं। अभियान भी चल रहा है। बावजूद इसके निराश्रित गोवंशों के झुंड सड़कों व आबादी में दिख रहे हैं, जो लोगों के लिए काल बन रहे हैं।

जिले में निराश्रित गोवंश संरक्षण को लेकर कुल 116 (कान्हा गौशाला, कांजी हाउस, वृहद स्थाई एवं अस्थाई गौशाला) संचालित हैं। इन स्थलों में 12 हजार निराश्रित गोवंशों के संरक्षण की क्षमता है। विभाग की माने तो इन गोशालाओं में 22,239 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कराया गया है। निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर अभियान चलाने का दावा किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली के सामने, ओवरब्रिज, टिकरिया, फैक्टरी मोड़ सहित अन्य मार्गों पर तो अमेठी शहर में अमेठी गौरीगंज मार्ग पर बाईपास के पास, देवीपाटन मंदिर, गांधी चौक, किठावर मार्ग स्थित मंदिर के सामने समेत अन्य स्थानों पर रात में निराश्रित गोवंशों के झुंड दिखते हैं। आएदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में राहगीरों की मौत हो रही हैं।

वृहद गोशालाओं का निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा

प्रभारी सीवीओ डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि जिले की शाहगढ़ ब्लॉक के गांव दखि्खनवारा, भेटुआ के कोरारी लच्छनशाह, भादर के टीकरमाफी और बाजार शुकुल के जोदिलमऊ में बृहद गौशाला का निर्माण चल रहा है। जल्द ही निर्माण पूरा होगा। एक वृहद गोशाला की क्षमता 250 पशुओं की है।

प्रभारी सीवीओ डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि जिले में इस समय क्षमता से अधिक निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। बताया कि गोशालाओं में मनरेगा के तहत शेड का विस्तार कराया जा रहा है। साथ ही अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है।

व्यापारी के बैग से महिला ने उड़ाया पांच लाख की नगदी ,शोरगुल सुन ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने महिला को दबोचा

अमेठी/जगदीशपुर।बैंक से पैसा निकाल के सीढ़ियों से नीचे उतर रहे व्यापारी से पीछे आ रही महिला ने बैग से पाँच लाख की नगदी निकाल ली जानकारी होने पर व्यापारी द्वारा शोरगुल सुन ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने महिला को दौड़ाकर धर दबोचा कोटवाली क्षेत्र के पालपुर कस्बा में प्रसाद खेड़ा थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव निवासी ज्ञानेंद्र यादव जो क्षेत्र में यूकेलिप्टस लकड़ी का व्यापार करते है गुरुवार की दोपहर को किसान को पैसा देने के लिए लखनऊ सुल्तानपुर रोड स्थित बैंक आफ आफ बड़ौदा शाखा जगदीशपुर से बारह लाख रुपए निकालकर बैग में रखकर बैंक की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे कि पीछे आ रही महिला ने बैग का चैन खोलकर उसमे रखे पांच लाख की गद्दी को निकाल कर भागने लगी व्यापारी द्वारा शोरगुल करने पर बैंक ड्यटी पर तैनात सिपाही व ग्रामीणों ने महिला को दौड़ा कर शुकुल बाजार मोड़ की निकट पकड़ लिया इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाके पास से ब्यापारी के बैग से निकाले गए पांच लाख रुपए बरामद कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पानी की समृद्धि के बगैर रोटी,रोजगार,सेहत, आर्थिक समृद्धि सम्भव नहीं: अरुण तिवारी

अमेठी ।जल बिरादरी की ओर से चौमासे में बरसात की महत्ता के दृष्टिगत पांच दिवसीय जल साक्षरता अभियान के पहले दिन आसलदेव इंटर कालेज पीपरपुर में संवाद गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ।

पानी पत्रकार अरुण तिवारी ने कहा कि पानी की समृद्धि के बगैर रोटी, रोजगार,सेहत और आर्थिक समृद्धि सम्भव नही है। यदि हम ऐसी चौतरफा समृद्धि की सुरक्षा चाहते हैं तो यह जल सुरक्षा के बगैर सम्भव नही है।जल सुरक्षा के लिए जल के विषय में बुनियादी समझ और सक्रियता जरूरी है।जरूरी है कि हम नदी नहर ,नाले,आर ओ नल ,झील आदि के पानी के बीच के बुनियादी फर्क और उपयोग को समझें।

बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान के अन्तर्गत बनाये जायेंगे 200 सदस्य: चन्द्रमौलि सिंह

अमेठी।मण्डल विश्वकर्मा नगर में सदस्यता अभियान की कार्यशाला मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह रहे। प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने संबोधित करते हुए बताया 1 सितंबर को भाजपा की सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री को पार्टी का सदस्य बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा संगठन की शक्ति का आधार सदस्यता है सदस्यता विचारधारा की प्रक्रिया है सदस्यता को सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी सर्वग्राही बनाना है हमें प्रत्येक व्यक्ति वर्ग तथा क्षेत्र तक पहुंच कर सभी को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए काम करना है आगे उन्होंने ने कहा कि 1 सितंबर से कोई भी नागरिक मिस्डकॉल,क्यूआर कोड,वेबसाइट के माध्यम से भाजपा का सदस्य बन सकता है मिस्ड काल के लिए भाजपा के मोबाइल नंबर 880000 2024 जारी किया गया है 18 साल के ऊपर के लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।हर बूथ पर 200 सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यशाला का संचालन युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने किया।सदस्यता अभियान के लिए मण्डल स्तर पर टोली भी बनाई गई है।कार्यशाला में पूर्व मंडल अध्यक्ष नकछेद दूबे,उमप्रताप सिंह,शीतलाबक्स सिंह,प्रशांत शुक्ला,सत्यनारायण,धर्मराज सिंह,ललित सिंह सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सीएचसी सिंहपुर अंतर्गत उपकेंद्र कोटवा में नवीन प्रसव केंद्र का राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अमेठी। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर अंतर्गत उपकेंद्र कोटवा में नवीन प्रसव केंद्र का मा. राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह के साथ नवीन प्रसव केंद्र का अवलोकन किया तथा वहां पर उपस्थित सीएचओ से मरीज को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र पर प्रसव कक्ष की व्यवस्था हो जाने से दूर दराज के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी अब गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं जाना पड़ेगा उनके ही क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्र पर प्रसव की व्यवस्था संचालित की गई है। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों पर 28 नवीन प्रसव केंद्रों का संचालन प्रारंभ किया गया है जिसमें विकासखंड अमेठी में दरखा, कटरा फूल कुंवर तथा गोसाईगंज, विकासखंड भादर में भोजपुर तथा लहना, विकासखंड भेंटुआ में पीएचसी भेंटुआ, संग्रामपुर में बड़गांव, ढेंगहा, धौरहरा, चंदेरिया, मुसाफिरखाना में दादरा, कंजास, करपिया, नेवादा, विकासखंड शुकुल बाजार में दारानगर, विकासखंड गौरीगंज में भटगवां, विकासखंड शाहगढ़ में चंदौकी, अफुईया, जुड़ियापुर, विकासखंड तिलोई में अहुरी, राजामऊ, ठोकरपुर, विकासखंड सिंहपुर में कोटवा, विकासखंड बहादुरपुर में बहादुरपुर, मोहना, पीढ़ी, सरायमहेशा तथा तेंदुआ में नवीन प्रसव केंद्र संचालित किए गए हैं। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख सिंहपुर, चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

अमेठी: ईट भट्ठा से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी चौकी क्षेत्र के करनाईपुर ग्राम सभा में स्थित ईट भट्ठा (A+P) से आइसर ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई। भट्ठे के संचालक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उन्हें सुबह बजे फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि अज्ञात चोरों ने उनके भट्ठे पर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ली है। प्रदीप मिश्रा ने टीकरमाफी चौकी में तहरीर दी है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम चोरी की घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्दी ही आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
कृष्ण जन्माष्टमी : डीएम और एसपी ने संग्रामपुर थाने में की पूजा, हनुमानगढ़ी मंदिर पर भव्य आयोजन
अमेठी में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप सिंह ने संग्रामपुर थाने में जाकर भगवान कृष्ण की पूजा की। हनुमानगढ़ी मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। देर रात तक आयोजित कार्यक्रमों में आतिशबाजी और प्रसाद वितरण शामिल था।

सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। अमेठी कस्बे के देवीपाटन मंदिर, भोलेनाथ मंदिर, गुड़ मंडी, अस्पताल गली और हनुमानगढ़ी मंदिर पर भी कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारी की गई थी।
सीएससी लौकापुर भेटुआ को चालू करने की मांग उठी

भेटुआ। अमेठी। बिकास खण्ड भेटुआ के अन्तर्गत ग्राम लौकापुर भेटुआ मे निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शीघ्र चालू करने की मांग उठाई है।


भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने जिला प्रशासन  से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकापुर भेटुआ चालू करने की बात कही। जिलाधिकारी निशा अनन्त और मुख्य चिकित्साधिकारी डा अंशुमान सिंह सीएससी के अधूरे काम का जांच-पड़ताल करे। बजट मांगाकर भवन निर्माण कार्य पूरा कराये। अपने नैतिक दयात्वि को पूरा करे। जनहित मे तत्काल कार्यवाही करे। अन्तथा भारतीय किसान यूनियन आर पार की लड़ाई किसानो के साथ लडेगी। जबाबदेही शासन प्रशासन की होगी। कार्यदायी संस्था 2012 से अधूरा भवन छोड रखा है। ऐसे कार्यदायी के खिलाफ कठोर और दण्डात्मक कार्यवाही तत्काल प्रशासन करे।

कांग्रेस किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे ने कहा कि बसपा,सपा और भाजपा के प्रदेश सरकारो का लूट का नमूना है। वर्ष 2012 से 2024 तक की उत्तर प्रदेश सरकारो ने भेटुआ ब्लाक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू क्यो नही किया। कार्यदायी संस्था अब तक क्या कर रही थी। निर्माण पूरा करने की जिम्मेदारी किसकी है। क्या ब्लाक भेटुआ मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किसान,छात्र,
महिलाओ को सुविधा नही चाहिए। शासन प्रशासन जबाब दे। अन्यथा कांग्रेस किसान सडक पर उतरेगी। जिसकी जबाबदेही उत्तर प्रदेश सरकार की है।
ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने कहा कि 47 ग्राम पंचायतो को उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधा नही देना चाहती है। इस नाते जनता की आवाज 2012 से अबतक नही सुनी गई। लोकतंत्र को सरकारो ने मजाक बनाकर रख दिया है। अब तक के जिम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।