/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz प्रत्येक छात्र ने अद्वितीय प्रकार के पौधे लगाए shishir Verma
प्रत्येक छात्र ने अद्वितीय प्रकार के पौधे लगाए


संभल,नुसरत मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक अद्भुत वृक्षारोपण गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक छात्र ने अद्वितीय प्रकार के पौधे लगाए। उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित नुसरत मैमोरियल जू हा स्कूल में इस गतिविधि ने बच्चों में प्रकृति के साथ जुड़ाव की भावना को जागृत किया और पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की बच्चों ने मिलकर मिट्टी में पौधे लगाकर एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया इस गतिविधि से बच्चों का प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ा और प्रकृति संरक्षण में उनकी रुचि बढ़ी।

इस गतिविधि में अबू जंदल उस्मान असद अलीज़ा खानसा अलज़ारा अक्सा सिमरा सुमैरा आदि ने भाग लिया और शिक्षक मोहम्मद जमाल अबूज़र मिस मुशायरा नाज़रीन मिस शुमायला आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे

संभल बार एसोसिएशन ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संभल बार एसोसिएशन संभल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता एवम सचिव डा अमित कुमार उठवाल ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा ।जिसमें संभल बार एसोसिएशन संभल के अवगत कराया कि देश की न्यायपालिका के द्वारा विगत दोनों में अधिवक्ताओं के मनोबल को तोड़ने के तमाम निर्देश आये जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है न्याय में देरी की वजह न्यायाधीशों की संख्या कम होना राजस्व न्यायालय में अनियमिति करण अधिवक्ताओं की बुनियादी सुविधाओं का अभाव और न्यायिक अधिकारियों के द्वारा कार्य करने में उदासीनता है मात्र अधिवक्ता समाज को दोषी ठहरना उचित नहीं है।

अधिवक्ता के भाई की मृत्यु पर शोक संदेश करना अंत्येष्टि में जाना अधिवक्ताओं का मौलिक अधिकार हैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न्यायपालिका के द्वारा किया जाना उचित नहीं है अधिवक्ता समाज एक स्वतंत्र एवं आदर्श पैशा है जिसमें आजादी से लेकर आपातकाल की लड़ाई के दौरान इस देश की न्यायपालिका ने लोकतंत्र की हत्या करने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री के आगे घुटने टेक दिए उस समय भी अधिवक्ताओं ने जैसे संघर्ष किया और हजारों की संख्या में अधिवक्ता जेल गए इसलिए अधिवक्ताओं के स्वतंत्र पैसे पर किसी का दमन स्वीकार नहीं है ।

अधिवक्तागण देश के जिम्मेदार नागरिक हैं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज के द्वारा पारित इस आदेश से अधिवक्ता गण की वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी दृष्टि मैं उचित नहीं है संभल बार एसोसिएशन संभल इस ज्ञापन के माध्यम से महामहिम महोदया से अनुरोध करती है कि इस ज्ञापन में उल्लेखित तथ्यों को गंभीरता से लेते हुये देश में ऐसी व्यवस्था लागू करने का कष्ट करें जिससे कि कोई भी संस्था चाहे वह कितनी भी स्वतंत्र एवं ताकतवर हो वह अधिवक्ता समाज के अधिकारों ,वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को की प्रकार प्रभावित करने का प्रयास न कर सके जिससे अधिवक्ता समाज निरंतर गौरव के साथ विधि व्यवसाय स्वतंत्र रूप से कर सके ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से देवेंद्र पाल प्रकाश वीर सिंह शरद भारद्वाज मुस्तकीम अहमद अफजाल अहमद राज बहादुर सक्सेना राजीव भटनागर अजेंद्रपाल सचिन चौहान मोह जफर शादाब बिन मुस्तकीम मुनेश शर्मा बसी हसन आदि अधिवक्ता शामिल हुए।

माल्हनपार मार्ग पर बड़े गड्ढे में चलना दुश्वार,हिचकोले खाते गुजरते हैं वाहन सवार

हरनहीं खजनी गोरखपुर।खजनी कस्बे से होकर माल्हनपार गोला उरूवां बड़हलगंज तक जाने वाला लगभग 40 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो चुका है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराने से इस मार्ग से होकर गुजरने वाले यात्रियों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर बने बेशूमार गड्ढों का हाल ऐसा है कि हर 10 से 20 मीटर की दूरी पर छोटे बड़े गड्ढे आ जाते हैं जिससे वाहन चालकों को संभलने का मौका नहीं मिलता। स्कूल बस, आॅटो और बाइक सवार यात्री आए दिन खराब सड़क के कारण छोटी बड़ी दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार छोटे बड़े हादसों में इस मार्ग से होकर गुजरने वाले दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।

स्थानीय लोगों में पैसां गांव के निवासी दयाराम, संजय पिपरां गांव के रमेश सिंह, कृपाशंकर सिंह एडवोकेट इन्नाडीह गांव के पिंटू यादव, धर्मेंद्र बढ़नी चौराहे के कृष्ण कुमार, विनोद हरदीचक गांव की ग्रामप्रधान पूनम सिंह, बृजेश सिंह उर्फ बैजू, दिनेश सिंह तथा बेलूडीहां गांव के राजेश पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान तथा गीडा इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क टूट फूट कर कबाड़ बन गई है। हमें रोज परेशानियां उठानी पड़ रही है, इस रोड पर जाने से पहले घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटानी पड़ती है।

तीन घरों में घुसे चोरों ने सात लाख का माल पार किया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन घरों में घुसे चोर नकदी कपडा,बर्तन व जेवर समेत सात लाख की कीमत का सामान चोरी कर ले गए गृहस्वामियों द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की जांच कर रही है |

सकरन थाना क्षेत्र के इटौवा गांव निवासी सुनील के घर की पीछे की दीवार के सहारे बीती रात घर के भीतर घुसे चोर कमरे में रखे बक्से व अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे करीब पांच लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर कपडा दो बटुला चार बोरी सरसों साठ हजार की नकदी चोरी कर ले गए |

इसी रात पडोस के मुन्ना के घर में घुसे चोर घर में स्थित किराने की दुकान का ताला तोड कर दस हजार की नकदी इलेक्ट्रानिक कांटा एक मोबाइल तथा किराने का सामान दस हजार की नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए उसके बाद उसी के बगल के शिवकुमार के घर घुसे चोर अहाते में रखी साइकिल उठा ले गए सुबह परिजनों को घरों में चोरी होने की जानकारी हुयी उसके बाद ग्रामीणों ने पगचिन्हों के आधार पर तलाश जारी की तो गांव के बाहर पानी में मुन्ना का मोबाइल पडा मिला तथा पडोस के गन्ने के खेत में शिवकुमार की साइकिल पडी मिली अन्य सामान नही मिल सका गृहस्वामियों द्वारा घटना की तहरीरें पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है |एसओ कृष्ण कुमार ने बताया चोरी की सूचना मिली है जांच करवायी जा रही है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |

विधायक ई.सरवन निषाद ने बदमाशों द्वारा हमले में घायल महिला के परिजनों से की मुलाकात

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई .सरवन निषाद ने शुक्रवार को राजधानी के हाथखाल बदमाशों द्वारा तीन दिन पूर्व रात में महिला को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिए थे। विधायक ई. सरवन निषाद ने महिला के परिजनों से मुलाकात किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जनता के हितों को प्राथमिकता जरूरी है। यह घटना पूरी तरह से दुखद है।

विधायक ने मौके पर ही जिले के आला अधिकारियों से वार्ता कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल है और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्थापूरी तरह चुस्त दुरुस्त है। पुलिस ग्रामीणों के साथ बैठक कर डर के माहौल को खत्म करें और उनको भरोसा दिलाया जाए की उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित है कोई समस्या नही है। दोषियों पर हर हाल में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उक्त अवसर पर रामदयागर निषाद, सुग्रीव तिवारी, चन्दन मिश्रा, सुनील कुमार निषाद राजेंद्र कुमार, धनराज निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर अपराध करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गुलरिहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है जो एटीएम पर मौजूद रहकर भोले भाले लोगों से धोखे से उनका एटीएम कार्ड व पासवर्ड हासिल कर लेते थे और उनके खाते से लाखों रुपए निकाल लिया करते थे। गुलरिया पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल 20 एटीएम कार्ड , 3000 नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना का खुलासा किया। खुलासे के दौरान एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि गुलरिहा थाने पर 16 अगस्त को वादी मुकदमा ने तहरीर देकर बताएं कि भटहट स्थित एटीएम से पैसे निकलते समय अभियुक्तगण द्वारा धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया एवं बासस्थान रोड पर एटीएम से 10000 निकाल लिया गया इस संबंध में गुलरिहा पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अजय शर्मा, इरफान और सुरजीत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें गैंग का सरगना सुरजीत रैकी करता था और इरफान और अमन घटना को अंजाम दिया करते थे फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है पकड़े गए ।

आरोपी अपने पास अलग-अलग बैंकों के 20 एटीएम कार्ड भी रखे थे और एटीएम मशीन पर मौजूद भोली भाली जनता को मदद के बहाने उन्हें ठगने का काम किया करते थे।गिरफ्तार करने वाली टीम में गुलरिया थाना प्रभारी शशि भूषण राय उपनिरीक्षक विवेक मिश्रा उप निरीक्षक आयुष द्विवेदी उपनिरीक्षक अनूप कुमार हेड कांस्टेबल सुदर्शन राय कांस्टेबल अनुराग राजपूत शुभम यादव शिवजी शामिल रहे।

भय, भ्रांति और बाधाओं को दूर कर खिला रहे हैं फाइलेरिया से बचाव की दवा

गोरखपुर, मुझे फाइलेरिया बीमारी नहीं है तो मैं यह दवा क्यों खाऊं...पिछले साल दवा खाने के बाद उल्टी आई थी, इसलिए मैं दवा नहीं खाऊंगा....मुझे शुगर की बीमारी है, मैं दवा नहीं खा सकता.....मेरे घर में निधन हुआ है, मैं या मेरे परिवार के लोग दवा नहीं खाएंगे...जैसी तमाम भय, भ्रांति और बाधाओं को दूर कर इस बार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में दवा खिलाई जा रही है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग दवा सेवन अभियान में हिस्सा लेकर समुदाय को प्रेरित कर रहे हैं। यह अभियान दो सितम्बर तक चलेगा लेकिन उसके बाद भी बचे हुए लोग स्वास्थ्य केंद्रों से दवा खा सकेंगे। अभियान के बाद भी मॉप अप राउंड चला कर छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी।

बड़हलगंज नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर पांच के ग्राम जयिपार में पिछले वर्ष अभियान के दौरान दवा खाने के बाद उल्टी होने पर इस साल वहां करीब सौ लोग दवा खाने से इनकार कर चुके थे। स्वयंसेवी संस्था पीसीआई के प्रयासों से वहां के सभासद राजीव ने खुद दवा का सेवन किया। इसके बाद 22 अगस्त को अपने क्षेत्र के लोगों के पास गए और बताया कि जिन लोगों के शरीर में माइक्रोफाइलेरिया होते हैं उन्हें दवा खाने के बाद उल्टी, मतली, चक्कर आना, सिरदर्द, बुखार व खुजली जैसे लक्षण आ सकते हैं। यह अच्छे संकेत हैं और इनसे घबराना नहीं है। सभासद के प्रयासों के करीब पचास से अधिक लोग एक ही दिन में दवा खा सके। बाकी लोगों को भी दवा खिलाई जा रही है।

पिपराईच ब्लॉक के महराजी गांव में एक परिवार के घर बुजुर्ग का निधन हो गया । जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके यहां दवा खिलाने पहुंची तो परिवार ने मना कर दिया। इसके बाद मलेरिया इंस्पेक्टर पूजा और महराजी फाइलेरिया समूह के सदस्य उनके घर गये और समझाया कि यह दवा खाना खाने के बाद कभी भी खा सकते हैं। इसका उनकी परम्परा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस तरह परिवार के उन्नीस लोगों में से 18 लोगों ने दवा का सेवन कर लिया। महराजी एक ऐसा गांव है जहां पिछले वर्ष शत फीसदी आबादी को दवा खिलाई जा सकी थी।

शाम को भी खिलाई गई दवा

चरगांवा ब्लॉक के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बताते हैं कि उनके ब्लॉक के कई गांवों में शाम को भी आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई है। इस कार्य में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क ने मदद की है। दिन में जिन घरों में लोग मौजूद नहीं रहते हैं वहां टीम शाम को जाकर दवा खिलाती है।

मदद कर रही हैं संस्थाएं

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह का कहना है कि स्वयंसेवी संस्था पीसीआई सोशल मोबिलाइजेशन में सहयोग कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मॉनीटिरंग के जरिये मदद की जा रही है। वहीं, पाथ संस्था के प्रतिनिधि डेली की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में मदद कर रहे हैं। अभियान के दौरान दवा सेवन कार्यक्रम में प्रेस क्लब गोरखपुर, सूचना विभाग व कई मीडिया संस्थानों ने सक्रिय प्रतिभागिता की है और सभी की मदद से अभियान को सफल बनाया जा रहा है।

सुरक्षित और असरदार है दवा

मैं खुद लगातार कई वर्षों से इस दवा का सेवन कर रहा हूं। इसे दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को खाना है। सिर्फ गर्भवती और अति गंभीर बिस्तर पकड़ चुके बीमार लोग यह दवा नहीं खाएंगे। शुगर, बीपी, कोलेस्ट्राल, बुखार, टीबी आदि के रोगी यह दवा खा सकते हैं। गृह भ्रमण के समय जो लोग घर पर मौजूद नहीं है वह घर वापस आने के बाद आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर इस दवा का सेवन अवश्य करें। यह दवा फाइलेरिया से बचाती है। एक बार यह बीमारी हो गई तो ठीक नहीं होती है।

डॉ आशुतोष कुमार दूबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

*सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत*

खजनी गोरखपुर।बीती रात थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के पास लिंक एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गोरखपुर की तरफ से तेज गति से बाइक चला कर आ रहा था। इस बीच सामने से तेज गति से आ रही डंफर की चपेट में आ कर 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त चंदन निषाद निवासी गांव छपिया थाना खजनी गोरखपुर के रूप में की गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के शिकार युवक ने सिर पर हेलमेट नहीं लगाया था,जिससे सिर पर लगी गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई।
सूचना पा कर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया।
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर डिवीएनपीजी कालेज में बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

गोरखपुर। ’’हॉकी के जादूगर’’ भारत के महानतम् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें श्रद्धंाजलि देने के मकसद से भारत सरकार ने 2012 में उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था। इस दिवस का उद्देश्य खेलों के महत्व और मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य पर इसके सक्रिय प्रभाव के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

इस दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपति भवन में किया जाता है जिसमें राष्ट्रपति के द्वारा देश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार राजीव गॉधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया जाता है। भारत सरकार खेलों में युवाओं के रूचि बढाने हेतु खेलों ’इडिण्या मुहिम’ के अन्तर्गत लगातार प्रयास कर रही है।

विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानजनक नौकरी देकर उनका उत्साह बढ़ा रही है ताकि अधिक से अधिक युवा इन खिलाड़ियों से प्रेरित होकर खेल में रूचि में और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम गौरवान्वित करते हुए अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकें।

उक्त बाते कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. परीक्षित सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को स्वस्थ रहने हेतु अपने रूचि के खेल को अपने दिनचर्या में स्थान देना चाहिए। क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. अवधेश शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज स्मृति बैडमिण्टन टूर्नामेंट में एकल बालिका वर्ग में 40 एवं एकल बालक वर्ग में 54 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया हैं।

इस टूर्नामेंट का सेमिफाइनल एवं फाइनल मुकाबलें दिनांक 30 अगस्त, 2024 को खेले जायेगें। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को अपराह्न 02.00 बजे पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ला ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. राम प्रसाद यादव सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे प्राइवेट अस्पताल के संचालक को नोटिस दी

शिवकुमार जायसवाल सकरन (सीतापुर) बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे एक प्राइवेट अस्पताल को सीएचसी अधीक्षक ने बंद करा कर नोटिस दी है |

विकास खंड सकरन के सांडा कस्बे में बिसवां सकरन मार्ग पर कई वर्षों से एस एम हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित इस अस्पताल की शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गई थी ।

ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सीएचसी अधीक्षक अनिल सचान ने बृहस्पतिवार को प्राइवेट अस्पताल की जांच की और अस्पताल संचालक से प्रपत्र दिखाने को कहा संचालक द्वारा कोई रजिस्ट्रेशन न दिखाने पर सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल को बंद करवा कर उसमें ताला लगवा दिया तथा संचालक को नोटिस देते हुए तीन दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन दिखाने का आदेश दिया |

सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बताया कि हॉस्पिटल संचालक को नोटिस देकर तीन दिन मे प्रपत्र दिखाने के लिए कहा गया है |