बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान के अन्तर्गत बनाये जायेंगे 200 सदस्य: चन्द्रमौलि सिंह
![]()
अमेठी।मण्डल विश्वकर्मा नगर में सदस्यता अभियान की कार्यशाला मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह रहे। प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने संबोधित करते हुए बताया 1 सितंबर को भाजपा की सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री को पार्टी का सदस्य बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा संगठन की शक्ति का आधार सदस्यता है सदस्यता विचारधारा की प्रक्रिया है सदस्यता को सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी सर्वग्राही बनाना है हमें प्रत्येक व्यक्ति वर्ग तथा क्षेत्र तक पहुंच कर सभी को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए काम करना है आगे उन्होंने ने कहा कि 1 सितंबर से कोई भी नागरिक मिस्डकॉल,क्यूआर कोड,वेबसाइट के माध्यम से भाजपा का सदस्य बन सकता है मिस्ड काल के लिए भाजपा के मोबाइल नंबर 880000 2024 जारी किया गया है 18 साल के ऊपर के लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।हर बूथ पर 200 सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यशाला का संचालन युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने किया।सदस्यता अभियान के लिए मण्डल स्तर पर टोली भी बनाई गई है।कार्यशाला में पूर्व मंडल अध्यक्ष नकछेद दूबे,उमप्रताप सिंह,शीतलाबक्स सिंह,प्रशांत शुक्ला,सत्यनारायण,धर्मराज सिंह,ललित सिंह सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी चौकी क्षेत्र के करनाईपुर ग्राम सभा में स्थित ईट भट्ठा (A+P) से आइसर ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई। भट्ठे के संचालक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उन्हें सुबह बजे फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि अज्ञात चोरों ने उनके भट्ठे पर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ली है। प्रदीप मिश्रा ने टीकरमाफी चौकी में तहरीर दी है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम चोरी की घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्दी ही आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
अमेठी में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप सिंह ने संग्रामपुर थाने में जाकर भगवान कृष्ण की पूजा की। हनुमानगढ़ी मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। देर रात तक आयोजित कार्यक्रमों में आतिशबाजी और प्रसाद वितरण शामिल था।
Aug 27 2024, 19:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k