/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz कृष्ण जन्माष्टमी : डीएम और एसपी ने संग्रामपुर थाने में की पूजा, हनुमानगढ़ी मंदिर पर भव्य आयोजन Amethi
कृष्ण जन्माष्टमी : डीएम और एसपी ने संग्रामपुर थाने में की पूजा, हनुमानगढ़ी मंदिर पर भव्य आयोजन
अमेठी में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप सिंह ने संग्रामपुर थाने में जाकर भगवान कृष्ण की पूजा की। हनुमानगढ़ी मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। देर रात तक आयोजित कार्यक्रमों में आतिशबाजी और प्रसाद वितरण शामिल था।

सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। अमेठी कस्बे के देवीपाटन मंदिर, भोलेनाथ मंदिर, गुड़ मंडी, अस्पताल गली और हनुमानगढ़ी मंदिर पर भी कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारी की गई थी।
सीएससी लौकापुर भेटुआ को चालू करने की मांग उठी

भेटुआ। अमेठी। बिकास खण्ड भेटुआ के अन्तर्गत ग्राम लौकापुर भेटुआ मे निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शीघ्र चालू करने की मांग उठाई है।


भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने जिला प्रशासन  से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकापुर भेटुआ चालू करने की बात कही। जिलाधिकारी निशा अनन्त और मुख्य चिकित्साधिकारी डा अंशुमान सिंह सीएससी के अधूरे काम का जांच-पड़ताल करे। बजट मांगाकर भवन निर्माण कार्य पूरा कराये। अपने नैतिक दयात्वि को पूरा करे। जनहित मे तत्काल कार्यवाही करे। अन्तथा भारतीय किसान यूनियन आर पार की लड़ाई किसानो के साथ लडेगी। जबाबदेही शासन प्रशासन की होगी। कार्यदायी संस्था 2012 से अधूरा भवन छोड रखा है। ऐसे कार्यदायी के खिलाफ कठोर और दण्डात्मक कार्यवाही तत्काल प्रशासन करे।

कांग्रेस किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे ने कहा कि बसपा,सपा और भाजपा के प्रदेश सरकारो का लूट का नमूना है। वर्ष 2012 से 2024 तक की उत्तर प्रदेश सरकारो ने भेटुआ ब्लाक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू क्यो नही किया। कार्यदायी संस्था अब तक क्या कर रही थी। निर्माण पूरा करने की जिम्मेदारी किसकी है। क्या ब्लाक भेटुआ मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किसान,छात्र,
महिलाओ को सुविधा नही चाहिए। शासन प्रशासन जबाब दे। अन्यथा कांग्रेस किसान सडक पर उतरेगी। जिसकी जबाबदेही उत्तर प्रदेश सरकार की है।
ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने कहा कि 47 ग्राम पंचायतो को उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधा नही देना चाहती है। इस नाते जनता की आवाज 2012 से अबतक नही सुनी गई। लोकतंत्र को सरकारो ने मजाक बनाकर रख दिया है। अब तक के जिम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।
अमेठी:छुट्टा मवेशी से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

अमेठी। स्थानीय थाने से गुजरने वाले तिलोई रोड स्थित पूरे राजा दिरगज के पास रात बाइक छुट्टा मवेशी से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार जीजा व साला गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जीजा को मृत घोषित करने के बाद साले का प्राथमिक उपचार किया।फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पीढ़ी गांव निवासी अशोक कुमार (28) बृहस्पतिवार को रायबरेली जिले के डीह थाने के पूरे सरदार मजरे रोखा स्थित अपनी ससुराल गए थे। देररात वह किसी काम से अपने साले धर्मेंद्र के साथ बाइक से जायस कस्बा आए थे।

तिलोई रोड स्थित पूरे राजा दिरगज के पास बाइक सड़क पर मौजूद मवेशी से टकरा गई। हादसे में अशोक और धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए दोनों को सीएचसी फुरसतगंज पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने अशोक को मृत घोषित कर धर्मेंद्र को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। अशोक की मौत की सूचना पर जायस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। घायल धर्मेंद्र ने फोन पर बताया कि बाइक सड़क पर मवेशी से टकरा गई थी। अशोक बाइक चला रहे थे, उन्होंने हेलमेट लगाए हुए था।
बिजली कटौती से नाराज युवक ने एसएसओ व लाइन मैन से की अभद्रता

अमेठी। पीपरपुर थाना क्षेत्र स्थित घोरहा उपकेंद्र के एक फीडर की आपूर्ति शुक्रवार रात तकनीकी कमी से बाधित हो गई। इससे नाराज युवक ने उपकेंद्र पहुंच हंगामा किया। इसके बाद एसएसओ व लाइन मैन से की अभद्रता की। दबाव बनाकर दो अन्य फीडरों की आपूर्ति भी बंद करवा दी। शनिवार की सुबह पहुंचे पावर कॉर्पोरेशन के जिम्मेदारों ने बंद फीडर की आपूर्ति बहाल करवाई। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहा स्थित विद्युत उपकेंद्र से भीमी, सोनारी कलां व घोरहा फीडर से 30 गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। शुक्रवार देर रात 33 एसएलएमजी फैक्टरी की लाइन के पोल पर डाल गिरने से घोरहा फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई। मौसम खराब होने की वजह से पावर काॅर्पोरेशन कर्मी घोरहा फीडर की लाइन ठीक नहीं कर सके। उपकेंद्र के भीमी, सोनारी कलां फीडर से जुड़े गांवों में बिजली आपूर्ति हो रही थी। बिजली आपूर्ति नहीं होने पर घोरहा गांव का एक युवक रात में ही उपकेंद्र पहुंच गया। तैनात एसएसओ आदित्य प्रकाश मौर्य व लाइन मैन रमेश कुमार ने पहले बिजली कटौती की जानकारी ली।

आरोप है कि उनके साथ अभद्रता करने लगा। दो फीडर की आपूर्ति होने की जानकारी के बाद दबाव बना कर उनकी आपूर्ति बाधित करवा दी। भय वश कर्मचारी दोनों फीडर की आपूर्ति बंद कर शांत बैठ गए। शनिवार सुबह मामले की जानकारी पर पहुंचे पावर कार्पोरेशन कर्मियों ने बंद फीडरों की आपूर्ति सुबह नौ बजे बहाल करवाई। बिजली आपूर्ति बहाल करवाने के बाद उप खंड अधिकारी भेटुआ राम किशोर पाल ने घोरहा गांव निवासी एक युवक के विरुद्ध जबरन चालू फीडरों को बंद करवाने, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से अभद्रता, गाली-गलौज सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए पीपरपुर पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि एसडीओ की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी,घोरहा पावर हाउस के घोरहा फीडर से आपूर्ति पाने वाले घोरहा, परसोइया, भादर, बील्हापुर, ओझा का पुरवा रतापुर, नरहरपुर सहित 20 गांव के लोग फाल्ट से आपूर्ति बाधित होने से परेशान रहे। वहीं, भीमी फीडर में नेवढ़िया, सवनगी, कस्तूरीपुर, बालीपुर सहित 15 गांव तथा सोनारी कलां फीडर में टीकर, सोनारी कलां, गुंगवाछ सहित पांच गांव के लोगों को जबरन आपूर्ति बंद करवाने से गर्मी में शुक्रवार रात दो बजे से शनिवार सुबह नौ बजे तक बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ा।
अमेठी में झांकियों से सजी श्रीकृष्ण की लीला:मंदिरों में सजावट का काम तेज, बाजारों में हर ओर बांसुरी व मोर मुकुट का आकर्षण


अमेठी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ रही है। लड्डू गोपाल के लिए बाजार में फैंसी पोशाक, चांदी, पीतल, मेटल के हिंडोले, लड्डू गोपाल, बांसुरी समेत अन्य सामानों की श्रद्धालु खरीदारी कर रहे हैं।इसके अलावा छोटे बच्चो की पोशाकें भी खरीदी जा रही है। इस बार चांदी के हिंडोले में बैठकर कान्हा कूलर की हवा लेते हुए सिर पर मोर मुकुट धारण कर बांसुरी बजाएंगे।जिले के सभी थानों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी चलरही है।

दरअसल आज अमेठी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था। कृष्ण भक्त जन्माष्टमी का व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करेंगे। पर्व को लेकर जिले की सभी बाजारों की रौनक बढ़ गई है। बाजारों में कान्हा की फैंसी पोशाक और मूर्तियों की दुकानें सजी हैं।रविवार को देर रात तक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ रही तो सोमवार को भी ग्राहक दुकानों पर उमड़ेंगे। दुकानों में भगवान श्रीकृष्ण की छोटी व बड़ी मूर्तियां, बांसुरी बजाते कान्हा की मूर्ति, लड्डू गोपाल, झूले में झूलते भगवान श्रीकृष्ण व हिंडोले में बैठकर बासुंरी बजाते कान्हा अपने भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

इसके अलावा छोटे बच्चो के लिए पोशाक लोगो के लिए पहली पसंद बनी हुई है।बाजार में लड्डू गोपाल, झूला, मोर मुकुट व फैंसी पोशाक की मांग खूब है। जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई व भव्य सजावट का काम हो रहा है। वहीं जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई व भव्य सजावट का कार्य हो रहा है।अमेठी शहर के हनुमानगढ़ी मंदिर पर देर रात भव्य पूजा और प्रसाद का वितरण किया जाता है जिसके हजारों लोग शामिल होते है।
तुम इस्लाम स्वीकार करो...धर्म परिवर्तन का किया विरोध तो युवती संग किया रेप, तीन गिरफ्तार

अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। रामगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजयेन्द्र पटेल ने रविवार को बताया कि 18 वर्षीय युवती ने शनिवार को एक पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि धोखा देकर पीड़िता से कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कराए गए और उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया। युवती ने आरोप लगाया कि पांच जुलाई 2024 को समुदाय विशेष के लोग बहला फुसलाकर उसे भगाकर एक जगह ले गये जहां पर पहले से शपथपत्र तैयार रखा था जिस पर उससे जबरन हस्ताक्षर कराए गए। जबरन धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

उन्होंने बताया पीड़िता पर दबाव बनाया गया कि तुम इस्लाम स्वीकार करो, लेकिन जब वह तैयार नहीं हुई तो उससे कई बार बलात्कार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों के खिलाफ उप्र विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। अजयेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामगजं मय हमराही द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 03 अभियुक्तों 1.आजाद, 2.मुंशीरजा, 3.मो0 मंसूर पुत्रगण अब्दुल मजीद निवासीगण ग्राम ढेमा थाना रामगंज जनपद अमेठी को ग्राम ढेमा से गिरफ्तार किया । थाना रामगंज पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन में अवधी की भूमिका ' विषयक संगोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का शुभारम्भ

अमेठी 25 अगस्त, रविवार को अवधी साहित्य संस्थान की ओर से कलावती लालजी गर्ल्स इन्टरमीडिएट कालेज चतुर्भुजपुर के विवेकानंद सभागार में ' ' ' हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन में अवधी की भूमिका ' विषयक संगोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, गोस्वामी तुलसीदास एवं मलिक मोहम्मद जायसी के चित्र पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण एवं वाणी वंदना मकसूद जाफरी से हुआ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा साहित्य समाज का दर्पण है। हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन में अवधी की भूमिका अहम है। अवध,अवधी एवं अवधी संस्कृति का स्थान दुनिया में सर्वोपरि है, जिसका प्रमाण श्रीरामचरितमानस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। हमें अपनी निज भाषा पर गर्व है।मुख्य अतिथि कण्व कुमार मिश्र ने कहा कि हिन्दी साहित्य एवं अवधी के सम्वर्द्धन में प्रवासी साहित्यकारों का योगदान सराहनीय है। संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में कवियों ने अपनी रसभरी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को आह्लादित कर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैदरगढ़ की धरती से पधारे वेद प्रकाश सिंह प्रकाश ने पढ़ा प्रेम के बीज ना बोय सकै, पर द्वेष के आगि लगाने लगे हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पुलिस इंस्पेक्टर डॉ कण्व कुमार मिश्रा इश्क सुल्तानपुरी ने पढ़ा - हर माथे पर निशान बाटै , रस्ता सबका भूलन बाटै । प्रतापगढ़ से पधारे आचार्य अनीश देहाती ने पढ़ा - जिस पावन धरती पर हमने जन्म लिया है , उसकी रक्षा में उसके प्रति मरना सीखें ।

सुल्तानपुर से पधारे हरिनाथ शुक्ला हरि ने पढ़ा -धर्म हित धर्म रण के रचैया , धर्म करना सिखाया तुम्हीं ने । संस्थान के उपाध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला अमरेश ने पढ़ा - झूलना झूले कदम की डरिया ,कि गोरिया गावैं कजरिया ना । हिंदी के उन्नयन में अवधि की भूमिका पर कैलाश शर्मा , सत्येंद्र नाथ शुक्ला , डॉ अभिमन्यु पांडे , जगन्निवास मिश्रा ने अपने विचार प्रकट किये ।मकसूद जाफरी ने पढ़ा - उस अग्नि पर चल जाऊंगी तुम राम बनो बनवास करो ।

ज्ञानेंद्र पांडे अवधी मधुरस ने पढ़ा - सुनिहौ जबही कविता सजरा पुरजोर दिखै ,चदरायननु ते पदमावतु चहुं मा अवधी । पप्पू सिंह कसक ने पढ़ा - देश दुर्दशा को देख खुद ही रो रहा है , भ्रष्टाचार मुखिया बना न्याय सो रहा है । चंद्र प्रकाश पांडे मंजुल ने पढ़ा- तू समझत थ्या छोटा मोटा , सब चाटि जाब सांसद कोटा । रामेश्वर सिंह निराश ने पढ़ा - देखने में तो ऊपर सलोना बड़ा , सांप से भी विषैला हुआ आदमी ।

हैदरगढ़ से पधारे सौरभ स्माइल ने पढ़ा - प्यार दुलार लुटावत अआपन मात पिता अति ही मन भावैं । सुरेश नवीन ने पढ़ा - उमर को हौसले से नहीं आंकिए, आज भी हम हिमालय पर चढ़ जाएंगे । जगदंबा मधुर ने पढ़ा - ले लो कलयुग में अवतार सुदर्शन धारी आ जाओ । समीर मिश्र ने पढ़ा - खूब फर्जी वोट डवाये अही , तव परधानी पाये अही ।

केसरी शुक्ला ने पढ़ा - यह बिखर प्यार के मोती चलो पलकों पर रख लें हम , न जाने जिंदगी किस मोड़ पर कब अलविदा कह दे । तेज भान सिंह ने पढ़ा - मर्यादा की रक्षा का एक ही आधार हो , मां का आंचल जो मैला कर दे उसका केवल संहार हो । राम बदन ने पढ़ा - भावनाएं नहीं आसुरी चाहिए , राधा कान्हा की छवि माधुरी चाहिए । डॉ अर्चना ओजस्वी ने पढ़ा - चूल्हा चौका से पहले मां सिखा तलवार दो , लड़ सकून खुद के लिए पापा मुझे अधिकार दो । राम कुमारी संसृति ने पढ़ा - मिसरी घोलै हमरी बगिया में झूम झूम के । कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि अनिरुद्ध मिश्रा ने पढ़ा - जो समर्पित किए देशहित जिंदगी उनकी यादों का दीपक बुझाना नहीं।कवियों की रचनाएं सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई । इस अवसर पर कलावती लाल जी बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ देवमणि तिवारी , प्रधानाचार्य विपिन कुमार शुक्ल , रमापति मिश्रा, टीपी मिश्रा , एसपी मिश्रा , अमर बहादुर सिंह, विजय नाथ पांडे, विवेक कुमार सिंह, अरविंद दुबे , जेपी शुक्ला , सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवमणि तिवारी ने आए हुए कवियों एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें अपनी अवधी भाषा पर गर्व है और हम सभी मिलकर इस और अधिक ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करेंगे ।सभी ने कवियों का उत्साह वर्धन किया ।

*1 सितंबर से शुरू हो रहा बीजेपी का सदस्यता अभियान, जानें कैसे बन सकते हैं सदस्य*

अमेठी- गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा के अध्यक्षता में सदस्यता अभियान की कार्यशाला संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरी रहे। प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने संबोधित करते हुए बताया 1 सितंबर को भाजपा की सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री को पार्टी का सदस्य बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा संगठन की शक्ति का आधार सदस्यता है सदस्यता विचारधारा की प्रक्रिया है। सदस्यता को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्वग्राही बनाना है। हमें प्रत्येक व्यक्ति वर्ग तथा क्षेत्र तक पहुंच कर सभी को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए काम करना है।

जिले से तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

शंकर गिरी ने आगे कहा कि देश निर्माण का जिम्मा भाजपा कार्यकर्ताओं के कंधे पर ही है। हमारे लिए पहले देश फिर दल और फिर व्यक्ति है। जिले में तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा हमें गर्व है कि आज हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो पार्टी सर्व समाज की सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राही पार्टी है। आगे उन्होंने ने कहा कि 1 सितंबर से कोई भी नागरिक मिस्डकॉल,क्यूआर कोड,वेबसाइट के माध्यम से भाजपा का सदस्य बन सकता है।

मिस्ड कॉल के लिए नंबर जारी

मिस्ड कॉल के लिए भाजपा के मोबाइल नंबर 880000 2024 जारी किया गया है। 18 साल के ऊपर के लोक भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा 27 अगस्त को मंडलों की सदस्यता कार्यशाला आयोजित होगी हर बूथ पर 200 सदस्य बनाए जाने जाएंगे कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान के लिए जिले स्तर पर टोली भी बधाई गई है जिससे किसी को भी सदस्यता कराने में कोई समस्या आए तो उनसे समन्वय कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,शैलेन्द्र सिंह सदस्य विधान परिषद,दया शंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, दुर्गेश त्रिपाठी पूर्वजिलाध्यक्ष,उमाशंकर पांडे पूर्व जिलाध्यक्ष,चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी पूर्व विधायक,राजेश अग्रहरि जिला पंचायत अध्यक्ष,राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री,कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना ब्लॉक प्रमुख,प्रवीण सिंह जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख फादर अभिषेक कौशिक जिला पंचायत सदस्य महेश सोनकर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका जायस सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जगेश्वर नाथ धाम मन्दिर: श्रद्धा का नया केंद्र और पर्यटन स्थल के रूप में विकास की दिशा में कदम

जगेश्वर नाथ धाम मन्दिर अब श्रद्धा का केंद्र

भेटुआ (अमेठी): जगेश्वर नाथ धाम मन्दिर अब श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए तत्कालीन सांसद राहुल गांधी की सांसद विकास निधि से रैन बसेरा का निर्माण हुआ और सोलर लाइट्स के माध्यम से मन्दिर को दूधिया रोशनी प्रदान की गई। इसके बाद एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के सीएस फंड से श्रद्धालुओं के लिए बिश्रामालय का निर्माण हुआ। जिला पंचायत सदस्य सूबेदार यादव ने स्वच्छ पेयजल के लिए एक टंकी का निर्माण कराया।

हाल ही में, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने मन्दिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 1.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है, हालांकि निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल ने क्षेत्र पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण और इंडिया मार्क-2 हैंडपंप की स्थापना की है। मनरेगा पार्क की मांग भी उठाई गई है।

कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा से मन्दिर के विकास के लिए योजनाओं की मांग कांग्रेस कमेटी के निम्नलिखित सदस्यों द्वारा की गई है:कांग्रेस कमेटी भेटुआ ब्लॉक अध्यक्ष: अजित कुमार यादव,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष: अमयेमाफी कौशल किशोर मिश्र,न्याय पंचायत भेटुआ अध्यक्ष: बृहम प्रकाश शुक्ल,ग्राम पंचायत कांग्रेस कडेरगाव अध्यक्ष: बिजय पासी ,ग्राम पंचायत कांग्रेस पिण्डोरिया अध्यक्ष: रणजीत सिंह सभी ने मन्दिर को भव्य, आलौकिक, सुरम्य और नर्सिंगक स्थल बनाने की मांग की है।

चलती बाइक पर स्टंट करने का भूत युवाओ के सर से उतरने का नाम नही ले रहा , एक और वीडियो वायरल

अमेठी। जान जोखिम में डालकर चलती बाइक पर स्टंट करने का भूत युवाओ के सर से उतरने का नाम नही ले रहा है।अमेठी में एक युवक चलती बाइक पर दोनों हाथों को हैंडल से हटाकर मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार में जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर बाइक को सीज कर दिया है।

दरअसल ये पूरा मामले भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के रानीगंज रोड का है।जहाँ आज दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक युवक बाइक पर पीछे बैठकर दोनों हाथों को हैंडल से हटाकर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा है।पास से गुजर रहे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवक के बाइक पर स्टंट करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बाइक समेत युवक को हिरासत में ले लिया है।पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए युवक का चालान कोर्ट भेज दिया है।पूरे मामले पर भाले सुल्तान एसओ तनुज पटेल ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर चालान कोर्ट भेज दिया गया है।बाइक को सीज कर दी गई है।