/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz मखाना खेती जागरूकता के लिए होगा राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार Arfa
मखाना खेती जागरूकता के लिए होगा राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार
मिथिला के मखाना ने दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल को विश्व मानचित्र पर एक बार फिर से प्रतिष्ठित किया है। इस चमत्कारिक जलीय फसल में उत्तर बिहार की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में क्रांति ला देने की पूरी क्षमता है। अब मखाना की खेती और इसके ग्लोबिंग मार्केटिंग के माध्यम से करोड़ों लोगों को रोजगार मुहैया होगी। दरभंगा के सांसद डॉ.गोपाल जी ठाकुर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डॉ.के.नरसैया और राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.मनोज कुमार के साथ दरभंगा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में एक बैठक के बाद उपरोक्त बातें कहीं।

डॉ.नरसैया ने जानकारी दी कि मखाना और मखाना आधारित उत्पादों की बढ़ती राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मांग उत्तर बिहार की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित हो सकती है। विश्व के कुल मखाना उत्पादन में बिहार का योगदान लगभग 80 प्रतिशत है।

अब मखाना की दोगुना हो रही खेती

मखाना की खेती और प्रसंस्करण में किसानों और उद्यमियों की बढ़ती रुचि, बेहतर आमदनी की सम्भावना, सकारात्मक नीतियां और राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा के शोध और प्रसार प्रयासों के कारण पिछले 5 सालों में मखाने की खेती का विस्तार तेजी से हुआ है। 5 साल पहले तक मखाने की खेती लगभग 15 हजार हेक्टेयर में होती थी, जो अब 30 से 35 हजार हेक्टेयर में होती है। इसकी उत्पादकता इस दौरान 14-16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 20-25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक बढ़ गई है। प्रति हेक्टेयर आमदनी 50-60 हजार रुपए से बढ़कर 1.5 से दो लाख तक अनुमानित है। मखाना किसानों और उद्यमियों की संख्या भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है।

1 लाख से 3 लाख तक पहुंची

आमदनी बिहार के दरभंगा में मखाना की खेती से 1 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर से 3 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर तक की आमदनी देखी गई है। दरभंगा स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होने के साथ ही संस्थान में रिसर्च के लिए जरूर आधारभूत संरचनाओं का विकास तेज हो गया है। विकासात्मक कार्यों के लिए फंड की उपलब्धता बढ़ी है। साथ ही वैज्ञानिकों की संख्या भी बढ़ी है।

मिथिला के किसानों और उद्यमियों के साथ-साथ पूरे देश में मखाने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 17 अक्टूबर को मखाना अनुसंधान केंद्र में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होना है। आश्विन शुक्ल पूर्णिमा कोजागरा के दिन हर साल अक्टूबर महीने में राष्ट्रीय मखाना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि और दर्जनों मखाना खेती और उद्यमी मौजूद थे।
1350 रुपए की डीएपी के लिए किसानों को खर्च करने पड़ रहे 1700 से अधिक रुपए
दरभंगा में खरीफ मौसम के तहत विभिन्न फसलों की बुआई हो चुकी है। किसानों को डाई अमोनियम फास्फेट (डीएपी) और एनपीके खाद को लेकर दिक्कत शुरू हो गई है। किसानों को डीएपी खाद मिलने में कठिनाई हो रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले करीब 4 महीने से जिले में डीएपी की भारी किल्लत चल रही है। किसानों का कहना है कि 1350 रुपए की डीएपी के लिए वह 1700 रुपए देने के लिए भी तैयार हैं।

फिर भी खाद नहीं मिल रही है। मानसून आने के बाद किसानों को डीएपी खाद की किल्लत शुरू हो गई है। बारिश के बाद किसान धान, मरूआ, मक्का, मूंग, उड़द की फसलों की खेती कर ली है। लेकिन डीएपी और एनपीके खाद नहीं मिलने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

5 दिनों से चक्कर काट रहे थोक विक्रेता

बहादुरपुर प्रखंड के किसान अरुण झा कहते हैं पिछले 5 दिनों से थोक विक्रेता व खुदरा विक्रेता के यहां चक्कर काट रहे हैं। लेकिन धान की फसल में देने के लिए डीएपी नहीं मिल रहा है। यूरिया देना पड़ रहा है। डीएपी की किल्लत से मेरे जैसे सैकड़ों किसान परेशान हैं।

कई किसान तो मजबूरी में बिना डीएपी और एनपीके धान में डाल रहे हैं। किसान संगठन से जुड़े रमेश कुमार ठाकुर कहते हैं कि देश के कई राज्यों में डीएपी खाद की कमी है। इसकी वजह है कि केंद्र सरकार ने राज्यों का कोटा घटा दिया है। इसमें कालाबाजारी से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। डीएपी खाद की प्रति बैग की कीमत 1350 रुपए है।

लेकिन व्यापारी 1650 से लेकर 1700 रुपए तक वसूल रहे हैं। डीएओ कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से अगस्त माह तक जिले में यूरिया की 20 हजार मीट्रिक टन की आवश्यकता थी। लेकिन जिले को 10,124 मीट्रिक टन उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार से अप्रैल से अगस्त माह तक 5400 मीट्रिक टन डीएपी की आवश्यकता थी। लेकिन 2097 मीट्रिक टन उपलब्ध कराया गया।

इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी विपिन विहार सिन्हा ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। सरकार डीएपी की जगह मिक्सचर की आपूर्ति अधिक कर रही है। ताकि किसानों को खेती की लागत में कमी आ सके। एक बोरी डीएपी की जितनी कीमत है। उतने में किसानों को मिक्सचर मिल रहा है। मिक्सचर में सभी पोषक तत्व मौजूद रहता है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा के SSP का तबादला एक्सप्रेस
दरभंगा में बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। इसको लेकर दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जानकारी दी है। ये ट्रांसफर और पोस्टिंग उन्हीं के आदेश पर जिले के अलग-अलग थाने में की गई है। जानकारी हो की वरीय पुलिस अधीक्षक ने 8 थानों के थानेदार को बदल दिया है। इसमें कुछ थानेदार को इधर से उधर कर दिया है। इसके अलावा नए कनीय अवर निरीक्षक को भी थानाध्यक्ष का मौका एसएसपी ने दिया है। ये वैसे कनीय अवर निरीक्षक हैं, जिन्होंने थाना में रहते हुए बेहतर पुलिसिंग की है।

पुअनि शैलेश कुमार को त्रिलोकेश्वर थाना अध्यक्ष से हटाकर विशनपुर का थानाध्यक्ष, पुअनि रूदल कुमार को सोनकी थाना अध्यक्ष से हायाघाट थानाध्यक्ष, पुअनि मनीष कुमार को बाजितपुर थाना से थानाध्यक्ष सिमरी, पुअनि धर्मेंद्र कुमार हांसदा शुभंकरपुर टीओपी से थानाध्यक्ष रेड्याम थानाध्यक्ष, पुअनि आलोक कुमार कअनि घनश्यामपुर थाना से थानाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति/जाति थानाध्यक्ष, पुअनि मुकेश कुमार कअनि कमतौल थाना से बाजितपुर थानाध्यक्ष, पुअनि बसंत कुमार कअनि बहेड़ा थाना से सोनकी थानाध्यक्ष, पुअनि अंकित कुमार को कअनि बिरौल थाना से तिल्केश्वर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया हैं।
दरभंगा में 29 अगस्त को लगेगा जॉब कैंप
दरभंगा के युवाओं को एक बार फिर रोजगार के अवसर दिए गए है। संयुक्त श्रम भवन दरभंगा में 29 अगस्त को जॉब कैंप का आयोजन होगा। कैंप दिन के 11 बजे से शाम के 3 बजे तक लगेगा। 18 से 32 साल के युवक इस जॉब कैंप में भाग ले सकते है। फील्ड एसिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर चयनित युवकों की बहाली की जाएगी। बहाली इन्टरव्यू के आधार पर रोगी। जॉब कैंप में कुल 50 सीट निर्धारित है। बहाली Bharat Financial Inclusion LTD की ओर से होगी।

जानकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने दी है। सहायक निदेशक (नियोजन) ने कहा कि इस जॉब कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को 10,500 रुपए (Fresher) और अनुभवी अभ्यर्थी को साक्षात्कार के आधार पर वेतन सहित अन्य मुफ्त आवास इनसेंटिव, फ्यूल खर्च प्रतिमाह मिलेगा। चयनित अभ्यर्थी को दरभंगा व मधुबनी में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के पास दो पहिया वाहन और लाइसेंस होना अनिवार्य है।

जॉब कैंप में निःशुल्क भाग ले सकते

उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
NH-57 पर ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, 8 घायल
सुपौल के राघोपुर थाना इलाके के सिमराही में एनएच-57 पर टीपीडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को रेफर कर दिया गया। अररिया से दरभंगा जाने के दौरान हादसा

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो अररिया से दरभंगा जा रही थी। इस दौरान सिमराही एनएच-57 पर टीपीडी पेट्रोल पंप के समीप कट पर अचानक ट्रक चालक (बीआर 50जी 9009) ने गलत दिशा में ट्रक को मोड़ दिया।

इसके बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (बीआर 07पीबी 9523) से टक्कर हो गई। घायलों की पहचान दरभंगा जिले के लहेरियासराय दुमदुमा निवासी 55 साल की सवीना खातुन, 55 साल की नसीमा खातून और 42 साल के एकराम अंसारी के रूप में की गई है। इसके साथ ही लहेरियासराय के चकजोड़ा निवासी 42 साल के मो निजामउदीन, 40 साल के इसमत आरा का नाम भी शामिल है।

जबकि तीन अन्य लोग भी घायल हैं। मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है

NH-57 पर ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, 8 घायल
सुपौल के राघोपुर थाना इलाके के सिमराही में एनएच-57 पर टीपीडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को रेफर कर दिया गया। अररिया से दरभंगा जाने के दौरान हादसा

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो अररिया से दरभंगा जा रही थी। इस दौरान सिमराही एनएच-57 पर टीपीडी पेट्रोल पंप के समीप कट पर अचानक ट्रक चालक (बीआर 50जी 9009) ने गलत दिशा में ट्रक को मोड़ दिया।

इसके बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (बीआर 07पीबी 9523) से टक्कर हो गई। घायलों की पहचान दरभंगा जिले के लहेरियासराय दुमदुमा निवासी 55 साल की सवीना खातुन, 55 साल की नसीमा खातून और 42 साल के एकराम अंसारी के रूप में की गई है। इसके साथ ही लहेरियासराय के चकजोड़ा निवासी 42 साल के मो निजामउदीन, 40 साल के इसमत आरा का नाम भी शामिल है।

जबकि तीन अन्य लोग भी घायल हैं। मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है

LNMU के कुलपति पर लगा जुर्माना
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित गांधी सदन के सामने तालाब के चारों ओर और सतह के पक्कीरण का खामियाजा अब कुलपति प्रो.संजय कुमार चौधरी को भुगतना पड़ रहा है। तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर 60 लाख रुपए की पहले तो बंदरबांट हुई। फिर विरोध होने पर इसको प्राकृतिक स्वरूप में लाने के लिए भी मोटी रकम खर्च की गई। लेकिन ट्रिब्यूनल इससे संतुष्ट नहीं हुआ। मिथिला विशेष रूप से दरभंगा में तालाबों के संरक्षण में जुटी संस्थान तालाब बचाव अभियान इस मामले में अपना जोरदार विरोध दर्ज करते आ रहा है। पिछले 22 अगस्त को भी मामले की सुनवाई ट्रिब्यूनल में हुई। ट्रिब्यूनल ने विश्वविद्यालय की ओर से विस्तृत शपथ पत्र दाखिल नहीं करने पर अपनी नाराजगी जताई है। विश्वविद्यालय इस मामले में गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उसने कुलपति पर व्यक्तिगत रूप से 5 हजार रुपए का जुर्माना करते हुए बिहार पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेश दिया है।

वह तालाब की विस्तृत जांच कर 10 दिनों में अपना प्रतिवेदन ट्रिब्यूनल को समर्पित करें। इस मामले में आगामी 27 सितंबर को फिर से सुनवाई होगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
महिला अत्याचार के खिलाफ छात्राएं सड़क पर उतरीं
दरभंगा में सैकड़ों स्कूली छात्राओं ने महिला अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। सड़क पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। हाथों में अलग-अलग बैनर पोस्टर लेकर इंसाफ की मांग कर रहीं थीं। वी वांट जस्टिस के अलावा 1 2 3 4 बंद करो अत्याचार जैसे नारे लगाकर महिला अत्याचार के खिलाफ विरोध जताया। तकरीबन आधे घण्टे तक सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन करने के बाद सभी छात्राएं नारे लगाते हुए अपने स्कूल तक गईं।
सुरक्षा के लिए पुलिस रही मौजूद

प्रदर्शनकारी बच्चे की मुख्य मांग थी कि बलात्कारी को बचाने का काम कोई नहीं करे। बल्कि फांसी की सजा दी जाए। कोलकाता नहीं बल्कि पूरे देश में ऐसी घटना हो रही है। जिसके खिलाफ यह प्रदर्शन है।

ताकि महिला के खिलाफ अगर कोई अत्याचार होता है तो हम सब उसकी आवाज बने और इंसाफ की लड़ाई लड़ सके। बच्चों के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था।
24 अगस्त को लगेगा जॉप कैंप, 300 पदों पर बहाली
दरभंगा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। 24 अगस्त को दरभंगा के रामनगर आईटीआई कैंपस में जॉब कैंप का आयोजन होगा। कैंप शनिवार को सुबह 11:00 से शाम के 3:00 तक लगेगा। 18 से 28 साल के युवक इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। कैंप के माध्यम से 300 पदों की रिक्तियां भरी जाएगी। जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से दी गई है।

Trainee के लिए TATA Motors और Visual Inspector Production (Bharat Biotech) के लिए कुल 300 पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। मैट्रिक/इंटर/आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है।

कंपनी अभ्यर्थी को 10,000 से 14,000 रुपए प्रतिमाह stipend/salary के अलावे बोनस, मेडिकल आदि देगी। टाटा मोटर्स के तीन वर्षीय सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्य अवधि के बाद मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। नियोजक की ओर से चयनित अभ्यर्थी को सानन्द गुजरात व हैदराबाद में प्रशिक्षण रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

जरूरी दस्तावेज साथ ले जाएं

सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal www.ncs.gov.in पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
दरभंगा में मुकदमा दर्ज करने की मांग; विकास राशि के गबन का लगाया आरोप
दरभंगा में जाले विधायक के खिलाफ इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही कहा है कि जाले थाना में निर्दोष ग्रामीणों को फंसाया गया है। इन्हें बरी किया जाए। विकास राशि के गबन का भी आरोप लगाया गया है। सदर प्रखंड के भालपट्टी में पंचायत विकास की राशि के गबन करने वाले मुखिया पर मुकदमा दर्ज करने, जाले थाना में फंसायें गए निर्दोष ग्रामीणों को बरी करने, कमतौल थाना में निर्दोष का वीडियो फुटेज देखकर बरी करने आदि की मांग की गई है। इंसाफ मंच के जिला कमिटी के बैनर तले प्रदर्शन

मतदान के दिन मतदान केंद्र के वर्जित क्षेत्र में घुस कर हंगामा करने के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। इंसाफ मंच के जिला कमिटी के बैनर तले कई मांग की गई है।

इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि देवरा बंधौली में भाजपा के जाले विधायक जीवेश मिश्रा मतदान केंद्र के वर्जित क्षेत्र में हंगामा करते रंगे हाथ पकड़े गए। लेकिन, कानून के राज में विधायक पर मुकदमा नहीं हो रहा हैं। निर्दोष ग्रामीण को मुकदमा में फंसा दिया गया। हम भाजपा विधायक पर मुकदमा और बेकसूर को बरी करने की मांग करते हैं।

जांच में राशि गबन हुआ साबित


इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां ने कहा कि सदर प्रखंड के भालपट्टी पंचायत में विकास राशि का गबन हुआ है। बीडीओ के जांच में राशि गबन साबित हुआ है। लेकिन, प्रशासन-जन प्रतिनिधि गठजोड़ कार्रवाई से भाग रही है।

यहां जिला पदाधिकारी से ग्रामीण गुहार लगाने आए है कि लूटने वाले पर मुकदमा दर्ज हो। वहीं, उन्होंने कहा कि पंचायत को लूट का अड्डा बना दिया गया हैं।