चंदौली में भीम आर्मी सदस्यता अभियान का आयोजन, दो दर्जन लोगों ने ली सदस्यता
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। जनपद के सकलडीहा तहसील अंतर्गत फगुईया गांव में भीम आर्मी प्रमुख के आवाहन पर कार्यकर्ताओं ने रविवार को सदस्यता जोड़ो अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने सदस्यता ली। साथ ही सभी को संविधान के अंर्तगत कार्य करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम की शुरूआत लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद आर्या और उपेन्द्र गाडगे ने संयुक्त रूप से बुद्ध और डॉ. अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
श्री आर्या ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन भारत में एक बहुजन सामाजिक संगठन है।यह संगठन किसी धर्म विशेष, व्यक्ति विशेष, समुदाय विशेष या पार्टी विशेष को बढ़ावा देने के लिए नहीं बनाया गया बल्कि मानव उत्थान, देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने और उन्नति के मार्ग को प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया है। जाति-धर्म,धन-संपत्ति या शक्ति को बढाबा देने के लिए नहीं बना बल्कि स्वतंत्रता के लिए है। मानवीय गरिमा में सुधार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर कार्य करते हुए देश में सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन करने के लिए बना हैं।
आनन्द कुमार (पूर्व बैंक मैनेजर)ने कहा कि यह संगठन संविधान के अंर्तगत कार्य करता है। जो देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों की रक्षा की उम्मीद संविधान से करता है। मिशन भीम आर्मी का पेशित मिशन दलित की गरिमा को बनाए रखने या बहाल करने के लिए टकराव पर आधारित सीधी कार्रवाई है।शिक्षण संस्थाओं में बहुजन छात्र-छात्राओं को कथित जातिवादी मानसिकता और उत्पीड़न से बचाने के लिए भीम आर्मी ने अब देश भर के दलित युवाओं को अपने संगठन की युवा शाखा से जोड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए संगठन के संस्थापक चंद्रशेखर ने बाकायदा ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया है। साथ ही संगठन की छात्र शाखा को 'भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन' नाम दिया है।
जितेंद्र कनौजिया ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारें देश की शिक्षा प्रणाली को बदलने और निजीकरण करने की कोशिश कर रही है। सार्वजनिक कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में आरक्षण खत्म करने का प्रयास भी हो रहा है। दलित छात्र जातिवादी मानसिकता और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं।इसका ताजा उदाहरण आईआईटी-रुड़की में बहुजन समाज की लड़कियों के साथ हुए उत्पीड़न का मामला है, जिन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई भीम आर्मी लड़ रही है।
वहीं उपेन्द्र गाडगे जिला संयोजक ने कहा कि सदस्यता जोड़ों अभियान फिलहाल यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, और हरियाणा में शुरू किया गया है और जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी इसकी शुरुआत होगी। इस दौरान बनवारी बनवासी, सुनील कुमार, धर्मवीर भारती, राजेश, अरूण, सूर्यकांत, रविकांत, विशाल, सत्यम, अभिषेक , छोटू, दिनेश, रामाश्रय, हरिश्चंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।




यूपी का संभल धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां पुराणों के अनुसार कलयुग में भगवान श्री कल्कि का अवतार होना है. इसके चलते यहां की महत्ता और भी बढ़ जाती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि पौराणिक नगरी के नाम से विख्यात संभल में एक कदंब का ऐसा वृक्ष भी है।
जिस कारण इस स्थान को श्री वंश गोपाल तीर्थ के नाम से जाना जाता है. दीपावली के
जब इस विषय में रुक्मणी ने उनसे पूछा तो श्री कृष्ण ने बताया कि वहां पर पांच राजाओं की सेना खड़ी है अगर वहां जाते तो सही नहीं रहता इसीलिए हम यहां पर आए हैं साथ ही श्री कृष्ण ने रुक्मणी को बताया था कि कलयुग में मेरा अवतार संभल में ही होगा।
परिवार में तीन बेटे जिनमें जागेश्वर प्रसाद जो प्राइवेट जॉब करते हैं, आकाश एलएलबी करके प्रेक्टिश करते हैं, जबकि रवि बीते 6 से 7 सालों से किसी ना किसी कंपटीशन की तैयारी करती रहे हैं। एस आई, ए एस आई, जे ए, लेखपाल, बीडीओ, टी आर बी एनटीपीसी, एसएससी, जैसी कई कंपटीशन में रवि प्रतिभाग करते रहे हैं। कभी इंटरव्यू, तो कभी फिजिकल या फिर किसी अन्य कारण से अपने मुकाम में चूक जाने वाले रवी ने आखिर अपना लक्ष्य पाने को हार नहीं मानी।
, जिसके क्रम में आज संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई किंतु किसी भी इकाई पर यूरिया का उपयोग होता नहीं पाया गया।
सुभाष गर्ग (महामंत्री -हिंदी भवन), मयंक गोयल (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष- पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा), सुरेंद्र कुमार श्रोत्रिय (महाप्रबंधक -एन टी पी सी),अतुल भटनागर,आलोक गौड़, संदीप दत्ता,चंद्रभानु मिश्र,सोनम यादव सहित नगर के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. निवेदिता शर्मा ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया।
हार्मोनियम पर ज्योति शर्मा, चैती, अभिषेक और तबले पर आयुष और मुकुल ने संगत की। नवीन शर्मा, प्रशांत, रोहन, दिव्या आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भरपूर योगदान दिया।
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / जनपद में स्वास्थ्य विभाग में बिना पंजीकरण व मानक के विपरित चल रहें प्राइवेट अस्पताल व पैथोलॉजी लैब पर रोक लगाने की आईपीएफ नेता अजय राय ने मांग उठाई व सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बजट बढ़ाने की मांग किया ।
Aug 26 2024, 10:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k