जगेश्वर नाथ धाम मन्दिर: श्रद्धा का नया केंद्र और पर्यटन स्थल के रूप में विकास की दिशा में कदम
जगेश्वर नाथ धाम मन्दिर अब श्रद्धा का केंद्र
भेटुआ (अमेठी): जगेश्वर नाथ धाम मन्दिर अब श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए तत्कालीन सांसद राहुल गांधी की सांसद विकास निधि से रैन बसेरा का निर्माण हुआ और सोलर लाइट्स के माध्यम से मन्दिर को दूधिया रोशनी प्रदान की गई। इसके बाद एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के सीएस फंड से श्रद्धालुओं के लिए बिश्रामालय का निर्माण हुआ। जिला पंचायत सदस्य सूबेदार यादव ने स्वच्छ पेयजल के लिए एक टंकी का निर्माण कराया।
हाल ही में, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने मन्दिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 1.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है, हालांकि निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल ने क्षेत्र पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण और इंडिया मार्क-2 हैंडपंप की स्थापना की है। मनरेगा पार्क की मांग भी उठाई गई है।
कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा से मन्दिर के विकास के लिए योजनाओं की मांग कांग्रेस कमेटी के निम्नलिखित सदस्यों द्वारा की गई है:कांग्रेस कमेटी भेटुआ ब्लॉक अध्यक्ष: अजित कुमार यादव,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष: अमयेमाफी कौशल किशोर मिश्र,न्याय पंचायत भेटुआ अध्यक्ष: बृहम प्रकाश शुक्ल,ग्राम पंचायत कांग्रेस कडेरगाव अध्यक्ष: बिजय पासी ,ग्राम पंचायत कांग्रेस पिण्डोरिया अध्यक्ष: रणजीत सिंह सभी ने मन्दिर को भव्य, आलौकिक, सुरम्य और नर्सिंगक स्थल बनाने की मांग की है।
Aug 24 2024, 17:24