/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *1 सितंबर से शुरू हो रहा बीजेपी का सदस्यता अभियान, जानें कैसे बन सकते हैं सदस्य* Amethi
*1 सितंबर से शुरू हो रहा बीजेपी का सदस्यता अभियान, जानें कैसे बन सकते हैं सदस्य*

अमेठी- गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा के अध्यक्षता में सदस्यता अभियान की कार्यशाला संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरी रहे। प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने संबोधित करते हुए बताया 1 सितंबर को भाजपा की सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री को पार्टी का सदस्य बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा संगठन की शक्ति का आधार सदस्यता है सदस्यता विचारधारा की प्रक्रिया है। सदस्यता को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्वग्राही बनाना है। हमें प्रत्येक व्यक्ति वर्ग तथा क्षेत्र तक पहुंच कर सभी को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए काम करना है।

जिले से तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

शंकर गिरी ने आगे कहा कि देश निर्माण का जिम्मा भाजपा कार्यकर्ताओं के कंधे पर ही है। हमारे लिए पहले देश फिर दल और फिर व्यक्ति है। जिले में तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा हमें गर्व है कि आज हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो पार्टी सर्व समाज की सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राही पार्टी है। आगे उन्होंने ने कहा कि 1 सितंबर से कोई भी नागरिक मिस्डकॉल,क्यूआर कोड,वेबसाइट के माध्यम से भाजपा का सदस्य बन सकता है।

मिस्ड कॉल के लिए नंबर जारी

मिस्ड कॉल के लिए भाजपा के मोबाइल नंबर 880000 2024 जारी किया गया है। 18 साल के ऊपर के लोक भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा 27 अगस्त को मंडलों की सदस्यता कार्यशाला आयोजित होगी हर बूथ पर 200 सदस्य बनाए जाने जाएंगे कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान के लिए जिले स्तर पर टोली भी बधाई गई है जिससे किसी को भी सदस्यता कराने में कोई समस्या आए तो उनसे समन्वय कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,शैलेन्द्र सिंह सदस्य विधान परिषद,दया शंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, दुर्गेश त्रिपाठी पूर्वजिलाध्यक्ष,उमाशंकर पांडे पूर्व जिलाध्यक्ष,चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी पूर्व विधायक,राजेश अग्रहरि जिला पंचायत अध्यक्ष,राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री,कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना ब्लॉक प्रमुख,प्रवीण सिंह जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख फादर अभिषेक कौशिक जिला पंचायत सदस्य महेश सोनकर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका जायस सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जगेश्वर नाथ धाम मन्दिर: श्रद्धा का नया केंद्र और पर्यटन स्थल के रूप में विकास की दिशा में कदम

जगेश्वर नाथ धाम मन्दिर अब श्रद्धा का केंद्र

भेटुआ (अमेठी): जगेश्वर नाथ धाम मन्दिर अब श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए तत्कालीन सांसद राहुल गांधी की सांसद विकास निधि से रैन बसेरा का निर्माण हुआ और सोलर लाइट्स के माध्यम से मन्दिर को दूधिया रोशनी प्रदान की गई। इसके बाद एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के सीएस फंड से श्रद्धालुओं के लिए बिश्रामालय का निर्माण हुआ। जिला पंचायत सदस्य सूबेदार यादव ने स्वच्छ पेयजल के लिए एक टंकी का निर्माण कराया।

हाल ही में, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने मन्दिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 1.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है, हालांकि निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल ने क्षेत्र पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण और इंडिया मार्क-2 हैंडपंप की स्थापना की है। मनरेगा पार्क की मांग भी उठाई गई है।

कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा से मन्दिर के विकास के लिए योजनाओं की मांग कांग्रेस कमेटी के निम्नलिखित सदस्यों द्वारा की गई है:कांग्रेस कमेटी भेटुआ ब्लॉक अध्यक्ष: अजित कुमार यादव,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष: अमयेमाफी कौशल किशोर मिश्र,न्याय पंचायत भेटुआ अध्यक्ष: बृहम प्रकाश शुक्ल,ग्राम पंचायत कांग्रेस कडेरगाव अध्यक्ष: बिजय पासी ,ग्राम पंचायत कांग्रेस पिण्डोरिया अध्यक्ष: रणजीत सिंह सभी ने मन्दिर को भव्य, आलौकिक, सुरम्य और नर्सिंगक स्थल बनाने की मांग की है।

चलती बाइक पर स्टंट करने का भूत युवाओ के सर से उतरने का नाम नही ले रहा , एक और वीडियो वायरल

अमेठी। जान जोखिम में डालकर चलती बाइक पर स्टंट करने का भूत युवाओ के सर से उतरने का नाम नही ले रहा है।अमेठी में एक युवक चलती बाइक पर दोनों हाथों को हैंडल से हटाकर मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार में जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर बाइक को सीज कर दिया है।

दरअसल ये पूरा मामले भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के रानीगंज रोड का है।जहाँ आज दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक युवक बाइक पर पीछे बैठकर दोनों हाथों को हैंडल से हटाकर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा है।पास से गुजर रहे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवक के बाइक पर स्टंट करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बाइक समेत युवक को हिरासत में ले लिया है।पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए युवक का चालान कोर्ट भेज दिया है।पूरे मामले पर भाले सुल्तान एसओ तनुज पटेल ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर चालान कोर्ट भेज दिया गया है।बाइक को सीज कर दी गई है।

ज्ञान कुंभी प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित:अमेठी की 99 न्याय पंचायतों से शामिल हुए थे बच्चे, अब तहसील स्तर पर लेंगे भाग

अमेठी। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी 99 न्याय पंचायतों में किया गया था। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आज पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ये विजेता अगले महीने अगस्त के अंतिम सप्ताह में होने वाली तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में ज्ञान का संवर्धन करने के उद्देश्य से ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के तहत, न्याय पंचायत स्तर पर चयनित 9-9 प्रतिभागियों ने विकास खंड स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कुल 99 न्याय पंचायतों से 891 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान दो घंटे की अवधि में 20 अंकों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके बाद 'जस्ट ए मिनट' गतिविधि हुई, जिसका मूल्यांकन 5 अंकों में किया गया। इस प्रकार, प्रत्येक विकास खंड से कक्षा 6, 7 और 8 से 3-3 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जो आगामी तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।विजेता छात्र-छात्राओं को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों को आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने कहा कि विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है और वे अगली प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं।

ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

शशि पाण्डेय ने भेटुआ ब्लाक मे बिजेता रही

भेटुआ, अमेठी। विकास खण्ड भेटुआ के जगदम्बा प्रसाद शुक्ल इण्टर कालेज पूरे जिउधर भेटुआ की छात्रा शशि पाण्डेय ने टाप किया। छात्रा शशि पाण्डेय को कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान निबंध प्रतियोगिता मे बैग,अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किए। इस प्रतियोगिता मे 80 छात्र और छात्राओ ने प्रतिभाग किया। लेकिन शशि पाण्डेय ने जीत का परचम लहराया।

जगदम्बा प्रसाद शुक्ल इण्टर कालेज के प्रबंधक सुनील कुमार शुक्ल अध्यक्ष बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति भेटुआ को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सम्मानित किया। इस अवसर शशि पाण्डेय के पिता रमेश कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे। शशि पाण्डेय को बधाई देने वालो मे कांग्रेस कमेटी भेटुआ ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव, कांग्रेस वरिष्ठ नेता सूर्य भान तिवारी, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार दूबे,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र,कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष भेटुआ बृहम प्रकाश शुक्ल,रत्नाकर सिंह,शिव बहादुर मौर्य,बिजय कुमार तिवारी,कांग्रेस ब्लाक महासचिव महेंद्र कुमार तिवारी,राजेश सिंह,दिनेश यादव,राजेश सिंह आदि ने बधाई दी। तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अमेठी के दोहरे हत्याकांड में आरोपी को उम्रकैद,तीन आरोपियों की हो चुकी है मौत, 18 साल पहले की है घटना

पीपरपुर थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों की हत्या के मामले में एडीजे एकता वर्मा ने दोषी को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह निर्णय 9 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद किया गया। घटना की एफआईआर 6 फरवरी 2006 को जहूर अली ने पीपरपुर थाने में दर्ज कराई थी।

एफआईआर के अनुसार, उनका भाई जौहर अली और भतीजा नन्हे शाम लगभग छह बजे अयोध्या नगर बाजार से घर लौट रहे थे। जब वे मौर्य भट्ठा के पास पहुंचे, तो गांव के नन्हू पाल, उदयराज, लेदई और बाबूलाल ने लाठी, फरसा, कुदाल और फावड़ा से उन पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान बचाने आए असगर अली और उनकी पत्नी पर भी हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां असगर की मौत हो गई और जौहर अली की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले का आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। विवेचना के दौरान उदयराज को छोड़कर अन्य आरोपियों की मौत हो गई। अभियोजन ने नौ गवाहों की गवाही पेश की, जबकि एक गवाह कोर्ट के आदेश पर और दो गवाहों को बचाव पक्ष ने पेश किया।

मामले के पीछे पुरानी रंजिश बताई गई है। बताया गया कि 15-16 साल पहले बुद्धू के पिता मंगरू की हत्या असगर और जौहर समेत अन्य लोगों ने की थी, जिसमें उन्हें सजा हुई थी और अर्थदंड जमा कर छूट गए थे। जज ने उदयराज को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। दोषी को जेल भेज दिया गया है।

अमेठी में नदी में मिला महिला का श‌व,दो दिन पहले घर से निकली थीं, मानसिक स्थिति बताई जा रही कमजोर
अमेठी में दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव मालती नदी में मिला। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। संग्रामपुर क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव निवासी शिव प्रसाद गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता, जो दो दिन पहले लापता हो गई थीं। उनका शव आज सुबह मालती नदी में मिला। शव की पहचान लोहारन का पुरवा और खरबुजही के बीच नदी के किनारे पर हुई।

गीता गुप्ता के लापता होने की रिपोर्ट 19 तारीख को थाना संग्रामपुर में दर्ज कराई गई थी। उनके पति शिव प्रसाद गुप्ता ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी। गीता मानसिक विक्षिप्त बताई गई थीं और परिजन उन्हें ढूंढ रहे थे। आज सुबह, लोहारन का पुरवा के ग्रामीणों ने नदी में एक शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गीता गुप्ता के दो बेटे हैं, शिवम गुप्ता (24 वर्ष) और विकास गुप्ता (20 वर्ष)। अभी तक दोनों बच्चों की शादी नहीं हुई है। थाना संग्रामपुर के प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर गीता की तलाश की जा रही थी। शव मिलने के बाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोलवा मजरे ठेंगहा गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोलवा मजरे ठेंगहा में मंगलवार की रात फरार्टा पंखे में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोलवा ठेंगहा निवासी 42 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवबहादुर घर में अकेले रहते थे। मंगलवार की रात वे फरार्टा पंखे की करंट में चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

बुधवार की सुबह जब ग्रामीण उनके घर गए तो उनका शव फरार्टा पंखे से चिपका पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाइयों से अलग घर में रहता था। प्रभारी निरीक्षक ईशनारायण मिश्र ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।
अमेठी में गोकशों और पुलिस में मुठभेड़:एक गोकश के पैर में लगी गोली, 4 आरोपी गिरफ्तार
अमेठी में देर रात पुलिस और गौकशो में मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में एक गौकश के पैर में गोली लगी जबकि मौके से पुलिस ने चार गौकशो को गिरफ्तार किया।घायल गौकश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गौकशो के पास से बड़ी मात्रा में गाय काटने के उपकरण को बरामद किया है।पुलिस सभी गौकशो को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल यह पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उरवा के जंगल का है जहां देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में बड़ी संख्या में गैस गौकश मौजूद है जो गाय काटने जा रहे है।मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई जगदीशपुर पुलिस ने तीन टीमो का गठन कर जंगल मे सभी गौकशो को तीन तरफ से घेर लिया।अपने को घिरता देख गौकशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी लेकिन पुलिस ने बचाव करते हुए गौकशो पर गोली चलाई।

पुलिस की गोली एक गौकश अकमल के पैर में लगी जिसके बाद सभी तस्कर मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस ने तीन और गौकशो को गिरफ्तार कर किया।गौकशो के पास से एक तमंचा,एक कारतूस,दो चापड़,दो चाकू,एक लकड़ी का ठीहा ,प्लास्टिक की पन्नी और रस्सी बरामद किया है।पुलिस ने कुल चार गौकशो को गिरफ्तार किया जिसमें अकमल पुत्र अजमत,रईश पुत्र बब्बू,अरमान पुत्र मो हुसैन और मजीद पुत्र अब्दुल रहमान शामिल है।तीन अभियुक्तों पर कई मुकदमें दर्ज है।पुलिस ने सभी गौकशो पर गोवध अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

सीओ ने कहा

पूरे मामले पर मुसाफिरखाना सीओ अतुल कुमार सिंह ने कहा कि देर रात पुलिस और गौकशो में मुठभेड़ हुई है।एक गौकश के पैर में गोली लगी है कुल चार गौकश गिरफ्तार किए गए है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।