ज्ञान कुंभी प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित:अमेठी की 99 न्याय पंचायतों से शामिल हुए थे बच्चे, अब तहसील स्तर पर लेंगे भाग
![]()
अमेठी। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी 99 न्याय पंचायतों में किया गया था। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आज पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ये विजेता अगले महीने अगस्त के अंतिम सप्ताह में होने वाली तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में ज्ञान का संवर्धन करने के उद्देश्य से ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के तहत, न्याय पंचायत स्तर पर चयनित 9-9 प्रतिभागियों ने विकास खंड स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कुल 99 न्याय पंचायतों से 891 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान दो घंटे की अवधि में 20 अंकों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके बाद 'जस्ट ए मिनट' गतिविधि हुई, जिसका मूल्यांकन 5 अंकों में किया गया। इस प्रकार, प्रत्येक विकास खंड से कक्षा 6, 7 और 8 से 3-3 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जो आगामी तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।विजेता छात्र-छात्राओं को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों को आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने कहा कि विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है और वे अगली प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं।




अमेठी में दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव मालती नदी में मिला। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। संग्रामपुर क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव निवासी शिव प्रसाद गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता, जो दो दिन पहले लापता हो गई थीं। उनका शव आज सुबह मालती नदी में मिला। शव की पहचान लोहारन का पुरवा और खरबुजही के बीच नदी के किनारे पर हुई।
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोलवा मजरे ठेंगहा में मंगलवार की रात फरार्टा पंखे में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोलवा ठेंगहा निवासी 42 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवबहादुर घर में अकेले रहते थे। मंगलवार की रात वे फरार्टा पंखे की करंट में चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
अमेठी में देर रात पुलिस और गौकशो में मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में एक गौकश के पैर में गोली लगी जबकि मौके से पुलिस ने चार गौकशो को गिरफ्तार किया।घायल गौकश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गौकशो के पास से बड़ी मात्रा में गाय काटने के उपकरण को बरामद किया है।पुलिस सभी गौकशो को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।
विमान में तकनीकी खराबी के कारण सड़क मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
Aug 23 2024, 15:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k