मिर्ज़ापुर: पहले बोला धारदार हथियार से हमला फिर घर में की लूटपाट, महिला सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल
![]()
मीरजापुर। जिले में पुलिस का भय समाप्त हो रहा है तो वहीं दबंगो का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। हद तो यह है कि इलाकाई पुलिस गंभीर घटना के मामलों में भी त्वरित कार्रवाई के बजाए सलटाने की भूमिका में नजर आ रही है।
ताजा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के अघौली गांव का बताया जा रहा है जहां बिहार से आकर खौफ फैलाने का काम किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची देहात कोतवाली क्षेत्र के अघौली गांव निवासिनी सविता पत्नी पंकज चौहान ने बताया कि सोमवार 19 अगस्त 2024 को समय करीब 10 बजे दिन उनके गांव के रमेश, बिजेंद्र, दिलीप व अजय पुत्रगण लल्लू, सुगरी पत्नी लल्लू, माधुरी पत्नी रमेश, प्रियका पत्नी बिजेंद्र, संध्या पत्नी दिलीप, उषा एवं पूजा पत्नी लल्लू तथा रमेश के साला जो बिहार का रहने वाला है सभी एकराय गोल बन्द होकर लाठी, टंगारी, व अन्य धारदार हथियार लेकर उनके घर पर आकर अपशब्दों की भरमार करते हुए जान से मारने की नियत से घर में घुस आएं और सभी को मारने-पीटने लगे।
इस हमले में उनके ससुर मंगल, सास उर्मिला, पति पंकज, देवर अरूण एवं किशन, ननद कविता को हमला बोल कर लहुलुहान कर दिये। जिसमें मंगल की हालत गम्भीर बनी हुई है। सभी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
आरोप है कि परिवार के लोगों पर हमला बोलकर घायल करते हुए उनके घर में लूटपाट भी की जिसमें पंकज की मोबाइल इत्यादि सहित आलमारी तोड़कर नगदी, गहना इत्यादि भी उठा ले गए हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दिए जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की है और ना ही एफआईआर दर्ज की है। जबकि घटना वाले दिन पुलिस अधीक्षक को उनके आवास पर जाकर सूचना दी गई थी जहां से पीड़ित को देहात कोतवाली भेजते हुए कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके कोई तहरीर भी दर्ज न कर पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराकर खामोशी का चादर ओढ़ लिया है। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।
Aug 20 2024, 17:36