अंबेडकर नगर:शिव मय हुआ माहौल,अधिकारी बने मेजबान...किए गए विशेष प्रबंध
अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ,द्वारा सबसे पहले शिव बाबा में पहुंचकर चल रहे भंडारे का निरीक्षण किया और उसके उपरांत सभी कांवरिया भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई जिलाधिकारी ने कहा शिव भक्तों के लिए सचल चिकित्सा वैन उपलब्ध कराई गई है जो रास्ते में किसी भी कांवरिया भक्ति को दिक्कत होने पर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरीके से निगरानी रखी जा रही है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उन पर नजर भी रखी जा रही है उसके पश्चात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसील टांडा अन्तर्गत झारखंडी मन्दिर के पास कांवड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा कांवड़ियों पर पुष्प की वर्षा किया गया।कांवड़ यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन धार्मिक व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्य कर रहा है। कांवरियों को जलपान चिकित्सा आदि सेवा भी सुलभ कराई जा रही है। कांवड़ियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था किया गया है कांवड़ यात्रियों के लिए हेल्थ मोबाइल बैन के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।टांडा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष त्रियंबक तिवारी,पूर्व विधायक संजू देवी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों कर्मचारी उपस्थित रहे।
Aug 09 2024, 18:57