/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz फाइलेरिया के रोकथाम के लिए घर-घर चलेगा अभियान mirzapur
फाइलेरिया के रोकथाम के लिए घर-घर चलेगा अभियान

मीरजापुर। फाइलेरिया की रोकथाम व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि 10 अगस्त से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाकर हांथी पांव से बचाव के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला फाइलेरिया अधिकारी डाक्टर संजय द्विवेदी बताया गया कि साल में एक बार फाइलेरिया हांथी पांव की दवा दी जाती है।

बताया गया कि दवा ना लेने की कदापि गलती न करें। फाइलेरिया के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला फाइलेरिया अधिकारी डाक्टर संजय द्विवेदी ने फाइलेरिया के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि फाइलेरिया को नजरंदाज करना हितकर नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए घर घर जाकर फाइलेरिया की खुराक दी जाएगी। फाइलेरिया एक ला इलाज बिमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। रोक हो न इसका जरूर इलाज है जिसे समय पूर्व दवा सेवन से रोका जा सकता है। यह रोग मच्छर से फैलता है। स्वस्थ्य व्यक्ति पर अटैक करता है। दबा देने वाले कुछ लोगों को उलझन, उल्टी, बुखार होता है जिससे घबराने की जरुरत नहीं है।

नगरी क्षेत्र और नौ ब्लाकों में भी यही दवा खिलाई जाएगी। 20 लाख 49 हजार जनसंख्या, 1850 टीमें होंगी।

एक टीम में दो सदस्य होंगे एक पुरुष एक महिला दवा खिलाने की तीन शर्तें होती हैं प्रथम खाली पेट खाना है, दूसरा दो वर्ष से उपर का बच्चा हो, तीसरी कोई गंभीर मरीज न हो। बताया गया है कि तीन ब्लाक को फाइलेरिया मुक्त किया जा चुका है। 10 अगस्त को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इसका वर्चुअल कांन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया जाएगा। वहीं जिले में राजस्थान इंटर कालेज में दस अगस्त को जिलाधिकारी फाइलेरिया की दवा खिलाकर इसका उद्घाटन करेंगी। जिले में कुल 826 रोगी पिछले (अगस्त 2023) अभियान के चिन्हीत किए गए हैं। जोर दिया गया है कि दवा खाएं और लोगों को भी जागरूक करें।

बताया गया कि अभी भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। अभियान दस दिनों का है सोमवार मंगलवार को अभियान चलेगा, जो नहीं मिलेगा बुधवार को टीम पुन जाएगी। ताकि कोई भी दवा के सेवन से वंचित न होने पाएं। दस अगस्त से दो सितंबर तक जिले में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान चलेगा। इस मौके पर सीएमओ डाक्टर सीएल वर्मा ने भी फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।

विभिन्न मांगों को लेकर जनहित मोर्चा ने किया प्रदर्शन

मीरजापुर। विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनहित मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। आरोप लगाया है कि विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जनहित मोर्चा के कार्यकर्ता ध्यान आकर्षण कराते हुए आएं हैं।

आश्वासन के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मजबूर होकर के जनहित मोर्चा कार्यकतार्ओं को आन्दोलन के माध्यम से अपनी बात रखनी पड़ रही है। चेताया है कि त्वरित कार्यवाही करेगी नहीं तो मोर्चा के कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर आन्दोलन करेगें।

मीरजापुर: जमीन विवाद को लेकर जिला मुख्यालय पर थाली बजाकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मीरजापुर। जमीन विवाद को लेकर जिला मुख्यालय पर थाली बजाकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप रहा है कि अपना दल एस के कार्यकर्ता के दबाव में लेखपाल, कानूनगो जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करा रहे हैं। महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान महिलाओं का साथ दे रहे परिवार के लोगों ने कहा कार्यकर्ता की बात सुनी जा रही है जबकि वोटर की सुनी ही नहीं जा रही है।

कहा प्रधानमंत्री ने थाली बजवाकर कोरोना को भगवाया था हम लोग थाली बजाकर भू-माफिया को भगाने का काम करेंगे। सदर तहसील क्षेत्र के शिवपुर उर्फ रसूलपुर का गांव का मामला बताया जा रहा है। इस दौरान जिला मुख्यालय पर गहमा-गहमी का माहौल व्याप्त हो गया था। ताली बजाकर अपनी फरियाद सुनाने पहुंची महिलाओं को देख अधिकारी भी सकते में पड़ गए थे। जिला मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि वह सभी ग्राम शिवपुर उर्फ रसुलपुर, तप्पा-96, परगना कंतित, तहसील सदर की निवासी हैं?।जिनका मक्खन बगैरह बनाम बिहारी लाल वर्ग. के नाम से अन्तर्गत धारा-116 उप्र राजस्य संहिता 2006 के तहत मक्खन लाल आदि द्वारा न्यायालय उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में राजस्व संहिता के तहत वाद दाखिल किया गया है।

आरोप लगाया है कि वादी मक्खन लाल एक अत्यन्त चालक एवं मुकदमें बाज किस्म का व्यक्ति है जो कानूनी वाला-वाला कार्यवाही करके प्रश्नगत आदेश अवर न्यायालय द्वारा हासिल कर लिया गया, जब हीरालाल व अन्य विपक्षीगण को बादी के गलत तरिका से प्रारम्भिक डिग्री व अन्तिम डिग्री के आदेश की जानकारी हुआ तो विपक्षी हीरा लाल व अन्य विपक्षीगण के सहमति से उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में उक्त आदेश को आपस्त करने हेतु पुर्नस्थापना प्रार्थना पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया जो सुनवाई हेतु नियत था।

वादी मक्खन द्वारा अपने सगे भाई व भतीजो को हाइवे सड़क से सटी हुई भूमि आराजी नं0-400 व 399 व 383 आदि कीमती भूमि में अपना खाता फाट करा लिया अन्य विपक्षीगण के साथ धोखाधड़ी करके सड़क से काफी दूर वाली भांग में फाट करके दे दिये जहां भूमि कम लागत की है। जब विपक्षीगण को जानकारी हुआ और विरोध किया तो मक्खन आदि वादी द्वारा लेखपाल सन्तोष कुमार दूबे व लेखपाल श्याम यादव व राजस्व निरीक्षक श्रीकान्त सिंह को अनुचित लाभ दे करके भूमि को जबरजस्ती कब्जा लेखपाल व कानूनगो वादीगण को कर रहे है।

लेखपाल सन्तोष कुमार दूबे व श्याम यादव कानूनगो श्रीकान्त सिंह को अनुचित लाभ ले करके प्रतिदिन पुलिस लेकर विपक्षी हीरालाल का बना हुआ घर गिराने को कह रहे है और कब्जा दिला रहे है। आरोप लगाया है कि 6 अगस्त 2024 को 6:30 बजे शाम को कानूनगो व तीनों लेखपाल शिवपुर व रसुलपुर भूमि पर पैमाईश व पथरगड्डी करने लगे और श्याम चन्द मौर्य व चन्द्र गुप्त मौर्य का मकान बनवाने लगे। इतने में विपक्षीगण हीरा लाल, राजीव कुमार व राहुल कुमार, जयन्ती देवी अदि सभी लोग मौके पर पहुंचकर लेखपाल व कानूनगो से गलत करार देते हुए रोकने को कहा तो उनकी एक भी नहीं सुनी गई।

आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग और पुलिस से सांठगांठ कर जबरिया नियम विरुद्ध कब्जा किए जाने का ताना बाना बुना जा रहा है। गुहार लगाए जाने पर उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में उन्हें बाध्य होकर थाली पीटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचना पड़ा है। हालांकि इस मामले में उच्चाअधिकारियों के निर्देश पर संबंधित लेखपाल कानूनगो को फटकारते हुए किसी भी प्रकार के निमार्ण न कराए जाने की हिदायत दी गई है।

बांग्लादेश में हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मीरजापुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, हिंदू मंदिरों पर हमला और हिंदुओं की हत्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में बढ़े हिंसक उग्र आंदोलन के कारण संपूर्ण कानून व्यवस्था और सरकार लुट गई है।

भारत सरकार इन सभी घटनाओं के प्रति जागरुक है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी हो गई है और बीएसएफ भी अलर्ट है।, बावजूद वहां हिन्दू समाज के लोग सुरक्षित नहीं हैं। उनके साथ होने वाली घटनाएं घृणित ही नहीं निंदनीय भी हैं। कहा बांग्लादेश में आंदोलन करने वालों में बढ़ा हिस्सा भारत विरोधी हिंदू विरोधी है जो ऐसे समुदाय के लोग हैं जिसमें जमाते इस्लाम की प्रमुख भूमिका है। वक्ताओं ने कहा इन आंदोलन में जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाकर जगह-जगह पर हिंदुओं पर हमले घरों को लूटना जलाना, मंदिर तोड़ना मूर्तियां तोड़ना और हिंदुओं की हत्या का तांडव बढ़ रहा है।

भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए रखकर कदम उठा रही है उसका अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल स्वागत करता है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की मांग है की बाग्लादेश को हिंदुओं की रक्षा की जाए और बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश में नियंत्रण करने वाले बांग्लादेश के सेवा प्रमुख से सीधी बात की जाए। कहा पहले जब ऐसी ही घटना हुई थी तब भारत सरकार बांग्लादेश के सेवा प्रमुख से सीधी बात करके हिंदुओं की रक्षा करने के लिए उनको बाध्य किया था। ऐसे में हमारा विश्वास है कि भारत सरकार तुरंत बांग्लादेश के सेवा प्रमुख से बात करके बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करेगी और उसके लिए आवश्यक है तो बांग्लादेश को बड़ी चेतावनी भी दी जाए। इस मौके पर श्याम धर पांडेय सहित काफी संख्या में लोग एकत्र रहे।

जमीनी विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल, हालत बिगड़ी

मीरजापुर। जिले में भूमि विवाद के मामलों का सही समय पर और निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण न होने से ग्रामीण इलाकों में विवाद गहराते जा रहें हैं। गुरुवार को मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी एक विवाहिता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। गांव के ही तौलन पुत्र बिग्गड़, इमरान पुत्र तौलन, हसबुन पत्नी तौलन, शरीफ पुत्र बिग्गड़ को आरोपी करते हुए रियासत अली ने बताया कि उनका अरसा पूर्व आबादी की जमींन व आराजी का बंटवारा हो चुका है।

विपक्षी उनके आराजी में से गुंडई के बल पर नाली ले जा रहे हैं। मना करने पर गाली देते हुए मारने लगे। शोरगुल सुनकर उनकी पत्नी सलीमुन बचाने आयी तो उपरोक्त लोगों ने मिलकर उनकी पत्नी को भी लात घूंसा से बुरी तरह मारने-पीटने लगे। शोर गुल पर गांव के बहुत से लोग आ गये बीच बचाव किये। घटना की सूचना थाना मड़िहान में दिया जहां एनसीआर दर्ज कर पुलिस द्वारा विपक्षीगण को पकड़ लिया गया था, परन्तु 2 घण्टे बाद बिना किसी कार्यवाही के छोड दिया गया। जिसके बाद विपक्षीगण घर आकर धमकी देने लगे कि पुलिस मेरी मुट्ठी में है। इस बार तुम लोगों को जान से माकर खत्म कर देंगे। इससे पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। आरोप लगाया है कि उनकी औरत को सीने व गले में अन्दरूनी चोटें आयी हैं परन्तु थाना मड़िहान की पुलिस द्वारा उनकी पत्नी का मेडिकल मुआयना भी नहीं कराया गया है। वह अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल मीरजापुर इलाज करा रहा है। विपक्षीगण धमकी दे रहे हैं कि मुकदमें में सुलह कर लो नहीं तो फिर मारेंगे। इस मामले में जिलाधिकारी से न्याय और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

मीरजापुर: भाजपा संविधान व आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है: सपा प्रदेशध्यक्ष

मीरजापुर। मान-सम्मान-स्तम्भ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का जोरदार स्वागत हनुमान नगर, चेतगंज, तिलठी, श्रीपट्टी, चील्ह, शास्त्रीपुल एवं कार्यक्रम स्थल सबरी के गार्डेन के पास कार्यकर्ताओं ने फूल व मालाओं से लादकर गर्मजोशी से किया।

इस दौरान कार्यकर्ता को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि इस देश में गरीब दलित और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कटिबद्ध है और उसी के तहत संविधान मान की स्थापना की जा रही है। मिर्जापुर 397 मझवां विधानसभा उप चुनाव को लेकर बोले हम पूरी तरह तैयार है और हम सभी प्रदेश 10 की दस सीटें जीतने जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में धोखा हो गया के सवाल पर कहा कि धोखा नहीं बेईमानी की गई थी। विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी की क्या तैयारी है पर बोले कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारी थी इस तरह तैयारी है और हम उपचुनाव जीतने जा रहे हैं। सपा लोकसभा चुनाव में 37 सीटे जीतकर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निशाने पर भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकार रही। उन्होंने कहा कि पीडीए को अधिकार तभी मिल पायेगा जब उचित रूप में आरक्षण का हक सबको मिलेगा। भाजपा की सरकार संविधान व आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है। समाजवादी पार्टी संविधान और आरक्षण को बचाने के लिये कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि आरक्षण का संकल्प महात्मा ज्योतिबा फूले ने भी सभी को संख्या के अनुपात में देने की बात कही थी। संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने 1950 में आरक्षण को संवैधानिक दर्जा दिया था। उनका उद्देश्य हजारों सालों से उनकी संख्या के अनुपात प्रतिनिधित्व देना है।

बहुजन समाज के राजनैतिक संसाधन निर्माण के आत्मा छत्रपति साहूजी महराज ने इसे पूरा किया। आज भाजपा सरकार ने उस आरक्षण को अमल में न लाकर उसे समाप्त कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी भी सिर्फ इसलिये नही दे रही है कि उसे कहीं आरक्षण न देना पड़ जाये। दलित, पिछड़े, वंचितों को उनका हक न मिलने तक समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी व संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया।

मान-सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, पूर्व सांसद रमेश चन्द्र बिन्द, पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, शिवशंकर सिंह यादव, जगतम्बा सिंह पटेल, आशीष यादव, अशोक यादव, मुन्नी यादव, रामराज पटेल, सुरेन्द्र पटेल, रोहित शुक्ला, कीर्ति कोल,

, परवेज खान, दामोदर प्रसाद मौर्या, राजनारायन निराला, राजेश भारती, रामजी मौर्या आदि ने सम्बोधित किया।

Mirzapur: आटो चालक ने गेस्ट हाउस संचालक पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

मीरजापुर। आटो चलाकर परिवार की जीविकापार्जन करने वाले व्यक्ति ने विंध्याचल के एक गेस्ट हाउस संचालक पर मारने पीटने सहित जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के घमापुर गांव निवासी चक्रधर घईकार पुत्र टीकालाल ने आरोप लगाया है कि वह 20 जुलाई 2024 को सुबह 8:00 बजे विंध्याचल के पश्चिम मोहल्ला चमुण्डा मन्दिर के पास आटो लेकर जैसे ही पहुंचा था कि उसी मोहल्ले के रहने वाले रजत द्विवेदी पुत्र धर्मेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि सवारी हमारे गेस्ट हाउस में क्यों नही पहुंचाते हो।

जब हमने कहा कि सवारी अपनी इच्छानुसार जाते है इसमें मेरा कोई जोर दबाव नहीं होता है। इतने पर वह आगबबूला हो उठे और जाति सूचक सूचक शब्दों से नवाजते हुए गाली-गलौज देते हुए लात मुक्का से मारने लगे‌ जिससे उसके कान में काफी चोटे आयी हैं। डाक्टर की सलाह लेने पर पता चला है कि कान का पर्दा फट गया है। पीड़ित ने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी आप बीती बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पीड़ित का आरोप रहा है कि विंध्याचल कोतवाली पुलिस को उसी दिन मामले की लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई तो दूर मामला दर्ज करना भी उचित नहीं समझा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सहित थाने पर सुनवाई न हो पाने पर न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि इसी रंजिश को लेकर 7 अगस्त 2024 को समय लगभग 8:30 बजे सुबह उक्त विपक्षी पुनः उनके भाई दिनेश को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुये मां-बहन कि भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये मारने के लिये दौड़ा लिये, लोगों के बीच बचाव करने पर कहे कि तुम्हारी गाड़ी विन्ध्याचल में नही चलने देंगे। ऐसे में वह लोग डरे सहमें हुए हैं। जिनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। ऐसी आशंका जताई है।

Mirzapur : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

मीरजापुर। जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के कुहकी गांव निवासी 45 वर्षीय हर्ष मिश्रा (चिक्कन मिसिर) पुत्र जगदीश की दीपनगर-लालगंज मार्ग स्थित मुस्किरा में सोमवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कुचलकर मौत हो गयी। सुबह राहगीरों ने सड़क पर शव देखा तो हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

घटना की सूचना क्षेत्र में फैलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन मृतक की शिनाख्त हर्ष मिश्रा के रूप में की है। जिसकी मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हो उठा था।

Mirzapur: जल की कमी से जूझते जलीय जीव, जीवन बचाने के लिए फंस रहे इंसानी जाल में

मीरजापुर। जल-जंगल और जलीय जीव जंतुओं को बचाने की कवायत कागजों में चल रहे हैं। धरातल पर जलीय जीव कहीं इंसानी जाल में फंस रहे हैं तो कहीं भूख प्यास से बेहाल होकर इंसानी आबादी की ओर भाग रहे हैं जो उनके जीवन के लिए घातक होते हुए आ रहें हैं। आश्चर्य की बात है कि इन्हें बचाने और उचित संरक्षण की कवायत के बजाए कागजों में इनके संरक्षण का कोरम पूरा कर जिम्मेदार मुलाजिम और विभाग हाथ पर हाथ धरे हुए बैठा हुआ है।

बताते चलें कि हलिया वन रेंज के ग्राम पंचायत बेदऊर में स्थित राजस्व तालाब में मछली मारते समय मछुआरे की जाल में एक मगरमच्छ फंस गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी लालगंज गुलाब चंद्र को दी गयी। ग्रामीणों की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने इसकी सूचना वन विभाग को देते हुए मगरमच्छ के संरक्षण के निर्देश दिए जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी अवधनारायण मिश्रा मय टीम के साथ मगरमच्छ का सकुशल रेस्क्यू कर मेजा डैम (ददरी बंधा) स्थित गहरे जलाशय में उसे छोड़ा गया। इसी प्रकार हलिया वन रेंज के ही भटवारी दिघिया गांव में सोमवार को रात्रि में तकरीबन 10 बजे चहलकदमी करते हुए एक 8 फिट लम्बा मगरमच्छ लिखाई दे गया। जिसे देखते ही ग्रामीण सहम उठे थे।

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने वन विभाग टीम के साथ कड़ी मस्क़त के बाद मगरमच्छ को सकुशल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित ले जाकर मेजा डैम स्थित गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रिहायशी इलाके में जहां भी वन्यजीव प्रजातियां दिखाई देते है, तो घबराने की जरूरत नहीं है इसकी सूचना वन विभाग को दें। ताकि वन्य जीव रक्षक तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करने का काम करेंगे।

मीरजापुर में बनेगा जनजातीय संग्रहालय, जिला प्रशासन ने संग्रहालय के लिए उपलब्ध करवाई भूमि

मीरजापुर। वर्षों से समाज के हाशिये पर जीवन यापन करने वाले जनजातीय समुदाय को ससम्मान मुख्यधारा में जोड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मीरजापुर जनपद में जनजातीय संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। संग्रहालय के लिए तहसील मड़िहान अन्तर्गत राजस्व ग्राम अतरैला पाण्डेय में जिला प्रशासन द्वारा भूमि का चयन भी कर लिया गया है।

ये जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने दी। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी 15 जनजातियां निवास कर रही हैं। इनकी कला और संस्कृति काफी पुरानी है। इनकी विरासत को सहेजते हुए इसे आम लोगों तक पहुंचाने के लिए संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। संग्रहालय में जनजातीय समुदाय से जुड़े खान-पान को बढ़ावा देने के लिए फूड कोर्ट का निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आउटलेट भी होगा।

जहां पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री हो सके। इससे समुदाय को आर्थिक स्वावलंबन भी प्राप्त होगा। जनजातीय समुदाय के परंपरागत वाद्ययंत्र और क्रीडा के उपकरण भी संग्रहालय में देखने को मिलेंगे। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि संग्रहालय आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक जनजातीय शैली से रूबरू हो सकें।