/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz बारिश के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बचाव एवं सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी Balrampur
बारिश के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बचाव एवं सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी

बलरामपुर। बारिश और खराब मौसम के दौरान संभावित आपदाओं से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनसामान्य के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग पूरी सावधानी बरतें, पुराने जर्जर भवनों न रहें, बल्कि निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। विद्युत ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नंबर-1912 डॉयल करें।

उन्होंने कहा कि पीने के पानी को उबालकर पीये, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पावडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 8423026101 अथवा 7704995639 पर सम्पर्क करें। अन्य किसी समस्या में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमांड सेन्टर के नम्बर- 05263-236250 या मो0 नं0- 9170277336 या 860010336 पर कॉल करें। आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी/सचेत ऐप का प्रयोग करें।

पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। मौसम की जानकारी हेतु रेडियो आदि प्रसारण माध्यमों से जानकारी लेते रहें। नदी, तालाब, पोखर व गहरे गड्ढे में जाने से बचें। बच्चों पर विशेष निगरानी रखें तथा उन्हें नदी, तालाब, नहर, गड्ढे आदि के किनारे कतई न जाने दें। खराब मौसम में बाहर जाने से पहले मौसम की जानकारी एवं वज्रपात का एलर्ट अवश्य देख लें। सर्पदंश होने पर घबराएं नहीं, तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल करें तथा निकटतम अस्पताल में उपचार हेतु ले जायें।

सर्पदंश होने पर तत्काल ले जाएं अस्पताल, घर पर झाड-फूंक र के चक्कर में न पड़ें- जिलाधिकारी

सांप काटने की घटना होने पर तुरन्त क्या करें के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि काटे गये जगह को साबून व पानी से धोएं। दांत के निशान की जांच करें, कही जहरीले सर्प के काटने का दो दंत का निशान तो नही ?। काटे हुए अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखे, सर्पदंश वाले अंग को स्थिर (फिक्स) करें। बैंडेज घाव पर और उसके ऊपर लगायें। घायल व्यक्ति को सान्त्वना दें, घबराहट से हृदय गति तेज चलने से रक्त संचरण तेज हो जायेगा और जहर सारे शरीर में जल्द फैल जयेगा। इसलिए सर्पदंश के पीड़ित व्यक्ति को तुरंत निकटतम सीएचसी या जिला अस्पताल ले जाएं और यदि जहरीले सर्प ने काटा है तो एन्टी स्नैक वेनम का इजेक्शन डाक्टर से लगवाएं। कभी भी सर्पदंश के पीड़ित व्यक्ति का उपचार घर न करें

कलेक्ट्रेट एवं तहसीलों में बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम स्थापित, कॉल कर ले सकते हैं मदद

बारिश, संभावित बाढ़ एवं आपदाओं के दौरानय की मदद हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में बाढ़ कन्ट्रोल रूम स्थापित सक्रिय कर दिए गए हैं। जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां पर 24 घन्टे तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा जनसामान्य जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नंबर- 05263-236250, 9170277336 व 8960010336 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं अथवा सूचना दे सकते हैं। इसी प्रकार तहसील सदर में स्थापित तहसील स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05263-234024, तुलसीपुर 9454416070 या 8400696224 तथा उतरौला में 9454416061 या 05265-252469 पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

तीसरी सावन को भी मंदिरों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही जयकारे से घूमता रहा मंदिरों का परिसर

बलरामपुर सावन के तीसरे सोमवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ ने भगवान शिव का दर्शन कर जल चढ़ाया झारखंडी मंदिर पर तो लाइन लगाकर दर्शनाथियों की भीड़ में जल चढ़ाया और अपनी-अपनी मनोकामना के लिए मनोकामना की शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के सूरजकुंड से जल भरकर तथा तुलसीपुर के जोडगा पोखरा से से कांवरियों ने जल भरकर बलरामपुर गोंडा के बीच शिव शंकर मंदिर शिवगढ़ पचपेड़वा मुक्तेश्वर नाथ जनकपुर विभूति नाथ सिरसिया सोन पथरी सहित उतरौला बलरामपुर तथा तुलसीपुर तहसील के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जला अभिषेक बड़े ही श्रद्धा के साथ किया चारों तरफ भगवा और कांवरिया ही दिखाई दे रहे थे।

मदरसे के छात्र की हत्या का पुलिस ने 3 दिन में पर्दाफाश किया

बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर मदरसा जामिया नईश्मियां इटवा रोड तुलसीपुर में हुए 12 वर्षीय छात्र की कत्ल का खुलासा पुलिस ने किया है पुलिस ने बताया कि एक ही कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्र के बीच कुछ झगड़ा गाली गलौज हो गया था जिससे जिससे नाराज साथी छात्र ने कुरान की सौगंध खाकर मृतक की हत्या करने को कहा था और बीते गुरुवार को अयान के सोते समय उसने चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दी बाल अपराधी को पुलिस ने उसके गांव खैरा से बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है बाल अपराधी के हत्या के समय के कपड़े चाकू आदि दे बरामद कर लिया गया है।

पुलिस की यह कहानी लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही है मदरसा जामिया के छात्र अयान की हत्या का पर्दाफाश जरूर हो गया है पुलिस के कथनानुसार मृतक अयान के एक साथी ने ही नाराजगी में इसे मौत की घाट उतारा था अब यह बात संदेह के घेरे में है कि जब अयान को पता था की जुम्मेरात की रात उसकी हत्या हो सकती है तो फिर साथ में दोनों सोए ही क्यों दूसरा संदेह है अयान की चाकू से हत्या के समय जो लोग और कमरे में सो रहे थे किसी को भनक तक नहीं लगी और ना ही कोई उसकी चीख पुकार सुन पाया तीसरा संदेह है क्या सीसीटीवी कैमरा रात को बंद कर दिया गया था और फिर सुबह चालू किया गया फिलहाल पुलिस इस केस का पर्दाफाश कर चुकी है।

*नगर पालिका में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक, 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा अभियान*

बलरामपुर- आदर्श नगरपालिका परिषद के निर्देशन एंव शासन के मंशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक नगरपालिका सभागार में आयोजन किया गया। इसक दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ मीनाक्षी चौधरी द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, जिसका कोई प्रभावी इलाज नहीं है। इसके लिए सरकार द्वारा 10 अगस्त से फाइलेरिया कार्यक्रम को प्रारंभ कर रही है। जिसमें एल्बेंडाजोल की 400 एमजी की टेबलेट और डिईसी की 100 एमजी की टेबलेट उम्र के अनुसार खिलाया जाएगा और नगर को फाइलेरिया मुक्त बनाया जाएगा।

इसी क्रम में अतुल तिवारी पीसीआई संस्था से बताया फाइलेरिया कार्यक्रम में टीम कैसे कार्य करेगी। नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलवा से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी जी द्वारा बताया गया की फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है, जिसे सामान्य हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। फाइलेरिया के लक्षण सामान्य प्रारंभिक नहीं दिखाई देते हैं लेकिन सामान्य बुखार हाथ पैर में दर्द या सूजन तथा पुरुषों के जननांग में हुआ उसके आसपास सूजन पैरों व हाथों में सूजन अंडकोष में सूजन जिसे हाइड्रोसील भी कहा जाता है दिखाई देते हैं। इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा 10 अगस्त से कार्यक्रम को प्रारंभ कर रही है जिसमें टीम घर-घर जाकर लोगों को जानकारी के साथ दवा खिलाए जाने का कार्य किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस द्वारा फाइलेरिया कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पूर्व में समस्त सफाई में उपयोग होने वाली गाड़ियों में ऑडियो बजाने का निर्देश तत्काल दिया गया और समस्त वार्डों के सहयोग का आश्वासन भी दिया गया और समस्त नगर वासियों से अनुरोध के साथ अपील किये की फाइलेरिया को मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में दवा खाएं और लोगों को दवा खिलाने में सहयोग प्रदान करें। जिससे हमारा नगर ही नहीं हमारा जिला हमारा प्रदेश फाइलेरिया मुक्त हो सके।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीनाक्षी चौधरी,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री डीपी सिंह बैस, पीसीआई संस्था से अतुल तिवारी,नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी,इंद्रेश कुमार वर्मा,अन्य समस्त सुपरवाइजर के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।

नगर सीमान्तर्गत स्थिति भवनों के बेसमेंट की समिति करेगे जांच।

बलरामपुर। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट कार्यालय में जल भराव से घटित जनहानि संबंधित दुर्घटना के दृष्टिगत अपेक्षित सावधानी एवं सुरक्षा किए जाने के उद्देश्य से उपयुक्त विषय के संबंध में निर्माण पर शासन के निर्देश जारी हुए हैं।

नगर पालिका परिषद,बलरामपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि नगर सीमान्तर्गत स्थित भवनों के बेसमेन्ट निर्माण/संचालन सम्बन्धी कार्याें के सम्बन्ध में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाने हेतु शासन द्वारा निकाय स्तर पर अवर अभियन्ता,सहायक अभियन्ता एवं अधिशासी अधिकारी का दल गठित करते हुये ऐसे स्थलों की जांच एवं निगरानी के साथ यथा सम्भव कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने एवं ऐसे निर्माण को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

वहां बना मानचित्र स्वीकृति के अथवा स्वीकृति मानचित्र के बेसमेन्ट निर्मित हो,इस आशय के निर्देश शासन स्तर से दिये गये है।

मदरसे में एक 12 वर्षीय विद्यार्थी का बेरहमी से कत्ल




तुलसीपुर बलरामपुर 2 अगस्त जामिया निमिया मदरसा तुलसीपुर इटवा रोड पर स्थित मदरसे में एक 12 वर्षीय विद्यार्थी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गयाl







प्राप्त सूचना के अनुसार बीती रात देर तक उर्स का कार्यक्रम के बाद लगभग सभी लोग सो चुके थे की इसी बीच अज्ञात ने एक 12 वर्षीय अयान पुत्र महफूज आलम निवासी भगवानपुर का बेरहमी से कत्ल कर दिया।




जिसकी सूचना सुबह देखने वालों ने बाहरी लोगों को दी उसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आईl

मृतक आयान के परिवार वालों को सूचना मिलते ही वे सभी मदरसा पहुंच गए मृतक की मां दहाड़ मार मार कर रो रही है उठ जाओ मेरे लाल लेकिन अब मृतक कहां होने वाला है स्थानीय

पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मदरसे के लोगों से पूछताछ में जुटी है बताया जाता है कि कुछ ही दिनों में चार हत्याएं हो चुकी हैं।

डीएम ने किया स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टीएचआर प्लांट का किया निरीक्षण

बलरामपुर।स्वयं सहायता समूह कमला महिला न्यूट्रीशन इंटरप्राइजेज द्वारा ग्राम बिजलीपुर में संचालित टीएचआर प्लांट का निरीक्षण डीएम पवन अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिला से वार्ता की तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पुष्टाहार डिमांड के सापेक्ष टीएचआर प्लांट में राशन प्रोडक्शन की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने राशन प्रोडक्शन में आ रही लागत एवं प्लांट के संचालन में मिल रहे लाभ के बारे में भी जाना।

उन्होंने कहा की स्वयं सहायता समूह की प्लांट का संचालन और बेहतर तरीके से करते हुए पुष्टाहार की मांग के अनुसार राशन प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ाए।

डीसी एनआरएलएम को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्लांट संचालन में विभागीय योजनाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिवेदी , बीडीओ बलरामपुर अनूप कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अखिल क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से घोषित कार्यक्रम

बलरामपुर।अखिल क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सहित उनके कार्यकारिणी की सहमति से निम्न कार्यक्रम घोषित किए गए हैं ।

1-अखिल क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29-09-2024 को दिन रविवार

2-गोरखपुर-बस्ती मंडल के मंडल जनपद सहित पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक अक्टूबर माह में जिसका दिनांक निर्धारित कर सूचित करना है

3--राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक 10 नवंबर 2024 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश में

कार्यक्रम स्थल की सूचना निर्धारित कर ससमयअवगत करा दिया जाएगा ।

नोट - राष्ट्रीय स्तर पर जिन-जिन प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी प्रांतीय टीम बनाकर सूची राष्ट्रीय कार्यालय को तथा जिन-जिन मंडल जिलों में टीम गठन अवशेष है उसका गठन कर अपने-अपने प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष को 31 अगस्त 2024 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें ।

यह कार्यक्रम सबका है सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने का कष्ट करें ।

प्रीति कुमार सिंह रणबीर सिंह

राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महामंत्री

अखिल क्षत्रिय महासभा

डीएम की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की बैठक संपन्न

बलरामपुर।जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा की गई।

इस दौरान उन्होंने विद्युत वितरण खण्ड, बलरामपुर/ तुलसीपुर के उपकेन्द्रवार/ फ़ीडरवार विद्युत आपूर्ति , खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों को समय के अंदर सही किए जाने , राजस्व वसूली, लाइन लॉस, आरडीएसएस बिजनेस प्लान, इत्यादि की समीक्षा की।

डीएम ने सख्त निर्देश दिए की विद्युत विभाग के अधिकारी फील्ड में लगातार भ्रमण करे , विद्युत आपूर्ति को लेकर आने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निवारण करें , जनमानस के साथ संवाद बनाए रखते हुए फोन कॉल जरूर रिसीव किया जाए तथा रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रदान किया जाए ।

उन्होंने कहा की ओवरलोडिंग के कारण बार बार खराब हो रहे ट्रांसफार्मरों को चिन्हित करते हुए अभियान चलाकर उनकी क्षमता वृद्धि किया जाए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , अधीक्षण अभियंता विद्युत , अधिशासी अभियंता विद्युत बलरामपुर/ तुलसीपुर तथा समस्त उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहें।

अखिल क्षत्रीय महासभा की देवीपाटन मंडल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

तुलसीपुर बलरामपुर अखिल क्षत्रिय महासभा बलरामपुर के तत्वावधान में देवीपाटन मंडल की समीक्षा बैठक आज दिनांक 28.7.2024 को तुलसीपुर में स्थित मधुरिमा लान में समय 11:00 से आयोजित किया गया है जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह जी,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव रत्नेश सिंह प्रिंस जी हैं ।इसके अतिरिक्त प्रांतीय एवं देवी पाटन मंडल के अध्यक्ष सहित देवीपाटन मंडल के समस्त जनपदों के अध्यक्ष / महामंत्री गण उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता जनपद बलरामपुर के अध्यक्ष अमर सिंह ने की ।इस सभा में आए सभी क्षत्रियों ने क्षत्रियों की स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प लेकर आर्थिक सामाजिक सहयोग कर एक दूसरे के उत्थान का संकल्प लिया।महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चित्र पर श्रद्धा सुमन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य क्षत्रिय समाज को संगठित कर समाज के मेधावी छात्रों व छात्रों उद्यमियों क्षत्रिय समाज के अग्रणी लोगों का समाज में सम्मान हो क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास की पुनर्स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है क्षत्रिय समाज में दहेज प्रथा के निवारण के लिए हमें सार्थक प्रयास करना होगा बालिकाओं के शिक्षा पर जोर देना होगा ।

क्षत्रिय समाज को एक दूसरे से जोड़ने के लिए परस्पर सहयोग की भावना विकसित करना होगा संगठन का विस्तार करने के लिए महानगर नगर गांव व वार्ड में सदस्य बनाए जाएं शैलेश कुमार सिंह नए संगठन को मजबूत बनाने के लिए वह क्षत्रिय समाज के स्वाभिमान के लिए सदैव तत्पर रहने का आवाहन किया उन्होंने तन मन धन से साथ रहने की बात कही रहरा ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विकी मैं क्षत्रिय समाज के लोगों में सद्भावना की बात कही धानका ना दिखावा करके समाज के विकास की बात कही सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश सिंह ने कहां की राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है ।

क्षत्रिय समाज का गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए उन्होंने अनुसरण करने की नसीहत दी कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री रणवीर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर भूप नारायण सिंह शिवजीत सिंह शिवा आनंद कुमार सिंह गुड्डू सचिन सिंह राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।