हर महीने 4 हजार करोड़ का खर्च ले रही सरकार, हम 14 नहीं 35 विधायकों वाले विपक्ष,उठाएंगे सवाल : सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर- प्रदेश में भाजपा सरकार के कर्ज लेने को लेकर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा जनता ने हमारे 35 विधायकों को चुनकर भेजा है। हम इस देश के प्रमुख विपक्षी दल हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी से भी मजबूत राजनीतिक दल है। जितना वोट बीजेपी को मिला है उसे मात्र एक परसेंट कम वोट ही हमें मिला है। हम क्यों ना चिंता करें इस प्रदेश की पिछले 7 महीने में 28000 करोड रुपए का कर्ज़ प्रदेश की सरकार ले चुकी है। इनका आर्थिक प्रबंधन फेल हो चुका है।
हर महीने 4000 करोड़ का कर्ज सरकार ले रही है। इसका मतलब है कि 5 साल में ये सरकार 2 लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज लेने की तैयारी में है। हमारी सरकार ने 5 साल में मात्र 45 हजार का कर्ज लिया था।आखिरी के तीन सालों में हमने एक रुपये कर्ज नहीं लिया। इसका साफ मतलब यह है कि अगर सरकार कर्ज नहीं लगी तो अपना रोजमर्रा का काम भी नहीं चला सकती।
सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है, चाहे फिर वह गोबर खरीदी हो या गौठान। ऐसी कई योजनाओं को बंद करने के बावजूद इन्हें कर्ज लेने की नौबत आ रही है तो इसका मतलब साफ है कि सरकार पूरी तरह से फेलियर है और विपक्षी दल होने के नाते हम सरकार को आगाह करेंगे।
हम 14 नहीं 35 विधायकों वाले विपक्ष
आप सरकार में आ गए तो इसका मतलब यह नहीं है कि पूरे प्रदेश का ठेका आपको मिल गया है। आप गलत करेंगे तो उंगली उठाई जाएगी। लगातार इस तरह से कर्ज ले रही है सरकार और कह रही है कि कांग्रेस चिंता ना करें क्यों चिंता ना करें भाई जनता ने हमें आपके नकल करने के लिए रखा है 35 विधायक हैं हमारे हम आपकी तरह 14 विधायकों वाली पार्टी नहीं है।
गौ नीति को लेकर बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए शुक्ला ने कहा गौठान को जब 7 महीने से बंद कर दिया गया है तो जाहिर है की हालत बत्तर होंगे ही, बलौदा बाजार में 20 गए मर गई, सड़क पर गाय कुचलकर मार रही है, गौ तस्करी हो रही है और आप इसके लिए कानून बना रहे हैं। कृषि कानून के तहत जो बदलाव किए गए हैं, उसके अनुसार गायों का निर्यात किया जा सकता है।
अब गाय बांग्लादेश जाएगी या अरब कंट्रीज जाएंगी, वहां उन्हें काट कर खाया जाएगा। उनकी सरकार ऐसे नियम बना रही है। इन्होंने गौठानों को बंद करके इस तरह का नियम बना दिया। अब यह कैसे सवाल खड़ी कर सकते हैं? बीजेपी की हट धर्मिता के कारण आज गाय सड़क पर है।
सरकार बताएं कि उन्होंने रोका छेका क्यों नहीं शुरू किया। मजबूरी में किसान उन्हें बाड़ी में बंद कर रहे हैं। वहां उन्हें कुछ खाने को नहीं मिल रहा है इसलिए उनकी मौत हो रही है। बलौदा बाजार में भी यही हुआ। अगर गौठान शुरु रहते तो गए गोटन में रहती वहां हमको चारा पानी मिलता। कांग्रेस के 5 साल में काम से कम गायों के इस प्रकार से मारने की कहानी कोई घटना तो सामने नहीं आई थी।

रायपुर- प्रदेश में भाजपा सरकार के कर्ज लेने को लेकर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा जनता ने हमारे 35 विधायकों को चुनकर भेजा है। हम इस देश के प्रमुख विपक्षी दल हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी से भी मजबूत राजनीतिक दल है। जितना वोट बीजेपी को मिला है उसे मात्र एक परसेंट कम वोट ही हमें मिला है। हम क्यों ना चिंता करें इस प्रदेश की पिछले 7 महीने में 28000 करोड रुपए का कर्ज़ प्रदेश की सरकार ले चुकी है। इनका आर्थिक प्रबंधन फेल हो चुका है।
रायपुर- संभागायुक्त महादेव कावरे आज सुबह राजधानी रायपुर स्थित तीन शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया और निर्धारित समय 10 बजे कार्यालय से अनुपस्थित लगभग 25 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कावरे आज सुबह कृषि विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में निर्धारित समय 10 बजे कोई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नही थे।
रायपुर- खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ में नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा आयोजित जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का अवलोकन किया और हितग्राहियों से चर्चा करके राशनकार्ड वितरण, उचित मूल्य दुकान के माध्यम से खाद्यान की उपलब्धता एवं अन्य समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है, जिनका राशनकार्ड नहीं बना है। वे 15 अगस्त 2024 तक नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट 

रायपुर- खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिलें के नवागढ़ विकासखण्ड के शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। महाविद्यालय के नवप्रवेशित विद्यार्थियों कोे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई । इस दौरान खाद्य मंत्री ने परिसर में पौधारोपण भी किया।


रायपुर- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सकरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राही को नवनिर्मित आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुंदर मकान बनाने पर गिरजाशंकर एवं उसके परिवार को शुभकामनायें दी। उन्होंने नवनिर्मित मकान के आंगन में कटहल और अमरुद के पेड़ लगाए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सनम जांगड़े, कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल उपस्थित थे।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रदेश के प्राचीन, पुरातात्विक, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर में पवित्र सावन मास के अवसर पर हजारों कावड़ियों का हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री श्री साय ने हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ कावड़ियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी कावड़ियों का अभिनंदन किया।






रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजनांदगांव के क्लब हाऊस सन सिटी में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में बेलमेटल की नंदी की मूर्ति भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पावन श्रावण मास चल रहा है, इस दौरान आपसे मुलाकात करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कवर्धा- रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा नहाने के दौरान लापता हो गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद आज तुषार साहू के शव को बरामद कर लिया गया है. यह पूरा मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है.
कांकेर- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कांकेर जिले से दो माओवादियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है. एनआईए ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा की है. जिसमें बताया गया है कि ये गिरफ्तारी कुएमारी क्षेत्र समिति के दो सदस्यों की हुई है. गिरफ्तार माओवादियों का नाम आशु कोरसा और विनोद अवलम बताया जा रहा है.
Aug 05 2024, 17:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1