/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz डीसी,सीईओ व सब्जी विक्रेताओं का सकारात्मक पहल रंग लाया:धनंजय कुमार पुटूस Ramgarh
डीसी,सीईओ व सब्जी विक्रेताओं का सकारात्मक पहल रंग लाया:धनंजय कुमार पुटूस


रामगढ़ फुटबॉल मैदान के बाहर लगने वाले सब्जी मंडी को पुनः नये बस स्टैंड स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया गया है। लगभग दो वर्षों से खुदरा सब्जी विक्रेताओं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जिसका समर्थन रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (RBSS) के केंद्रीय धनंजय कुमार पुटूस भी कर रहे थे।

पुनः सब्जी मंडी लगने के उपरांत शुक्रवार को धनंजय कुमार पुटूस ने अपने समर्थकों के साथ वेंडिंग जोन पहुंचकर खुदरा सब्जी विक्रेताओं को बधाई दिया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि खुदरा सब्जी विक्रेता अपनी जायज मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे थे, जिसका खुदरा सब्जी विक्रेता संघ के साथ रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति समर्थन कर रही थी।

इस मामले पर रामगढ़ डीसी चंदन कुमार व छावनी परिषद के सीईओ अनंत आकाश व खुदरा सब्जी विक्रेताओं का सकारात्मक प्रयास रंग लाया और पुनः वेंडिंग जोन में खुदरा सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगा रहे हैं।

आज जो सफलता मिली है उसमें नीरज मंडल,संजय बनारसी,संजय कश्यप,नंदू जमीदार के साथ रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों का अहम योगदान है।

वेंडिंग जोन का मुआयना करने के क्रम ये महसूस हुआ है कि अभी भी यहाँ कुछ कमियां है जिसे संबंधित अधिकारियों से बात कर इसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

सब्जी विक्रेताओं के हर सुख दुख में हमलोग व रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य पहले की भांति ही आगे भी खड़े रहेंगे।

मारवाड़ी युवा मंच ने नवजात कन्याओं के बीच बेबी किट का किया वितरण


रामगढ़ :-मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा चल रहे 9 दिवसीय कार्यक्रम के छठे दिन के अंतर्गत आज दिनाँक 20 जुलाई को श्री राकेश मोदी जी के सम्मान में कन्या भ्रूण संरक्षण के अंतर्गत नवजात कन्याओं के बीच बेबी किट का वितरण एक निजी अस्पताल में किया गया। 

मंच के सदस्यों ने अस्पताल में नवजात कन्याओं के माता पिता को बधाई दिया एवं एवं उन्हें बेबी किट देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित चर्चा की। मारवाड़ी युवा मंच के ने नवजात कन्याओं को शुभाशीष भी दिया। 

मौके पर अस्पताल की मुख्य नर्स बेबी सिंह, सीमा देवी, सुजाता, पिंकी कुमारी, एवं मीना देवी को भी मंच ने सम्मानित किया एवं उन्हें नारी चेतना एवं महिलाओ के आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक नीतेश बेरलिया एवं संतोष गोकुलका, अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल एवं मंच के अन्य सदस्यों का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

रामगढ़:मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा का 9 दिवसीय कार्यक्रम का आज से शुभारंभ।

मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा का 15 जुलाई से 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज पहला कार्यक्रम झारखंड प्रांत के पूर्व प्रथम अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ के सम्मान में किया गया जिसके तहत जरूरतमंदों के बीच रेनकोट एवं छाता वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंद मेवाड़ को पुष्पगुच्छ देकर उनके हाथों द्वारा वितरण किया गया। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा करीब 100 छातो एवं रेनकोट का वितरण किया गया। 

यह कार्यक्रम मेन रोड सुभाष चौक में आयोजित किया गया था। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने बताया इस 9 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत हम अपने झारखंड प्रांत के अबतक के 9 पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के सम्मान में समाज जन सेवा को समर्पित कर रहे है।

उन्होंने आगे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया इस 9 दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग अलग जन सेवा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा सेवा, रोजगार सेवा, खेलकूद विकास सेवा, पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा, आदि का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़, राहुल अग्रवाल, नीलींद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, वरुण बगड़िया, प्रदीप अग्रवाल, आयुष बजाज, अरुण बगड़िया, अमित मित्तल, सुमित बौंदिया, निखिल अग्रवाल, राहुल पिलानीया, राकेश अग्रवाल, हनी अग्रवाल, आशुतोष बेरलिया, नीतेश बेरलिया, आशीष अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित थे।

व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


झालसा के निर्देशानुसार आज शनिवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष, डालसा, रामगढ़ आलोक कुमार दुबे,के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे वादो के निम्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कमर्चारी को आवश्यक निर्देश दिए एवं पक्षकारों के सुविधा के लिए 5 बैंचों का गठन किया गया। 

जिसमें सभी क्रिमीनल सुलहनीय बाद, भू अधिग्रहरण वाद कॅन्टोनमेंट बोर्ड संबंधित मामला, बिजली अधिनियम बाद, क्रिमीनल रिविजन एवं अपील, मोटर व्हीकल क्लेम वाद, सर्टिफिकेट वाद, फोरेस्ट एवं एक्साइज केस, एन आइ एक्ट वाद, पारिवारिक आय, इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन वाद जैसे बैंक, दुरभाष संबंधित बाद, कज्युमर फोरम वाद अनुण्डलीय कोर्ट से संबंधित वाद आदि का दोनों पक्षों की आपसी सहमती के आधार पर वादों का निस्पादन हुआ।

1. प्रथम बेंच के सदस्य 1. कुसुम कुमारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, रामगढ़, 2. सुश्री संजीविता गुइन सीनियर सिविल जज ॥ एवं 3. मंजुरी चाकी, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

2. द्वितीय बेंच के सदस्य 1. मनोज कुमार राम, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, 2. एवं 3 अमरनाथ बंका, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

3. तृतीय बंच के सदस्य 1. संदीप कुमार बरतम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, 2. रोहित कुमार, सिनियर सिविल जज V एवं 3. विघ्नेश दुबे, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।

4. चतुर्थ पीठ के सदस्य 1. प्रदीप कुमार चौरसिया, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत 2. देवथन बैठा, सदस्य, स्थायी लोक अदालत और 3. अरुण कुमार गुप्ता, सदस्य, स्थायी लोक अदालत, रामगढ़।

5. पंचम पीठ के सदस्य 1. शिव कुमार शुक्ला, अध्यक्ष कज्यूमर फोरम 2. कुमारी मीना सिंह, सदम्य कज्यूमर फोरम एवं 3. जितेन्द्र कुमार, पैनल अधिवक्त्ता, डालसा, रामगढ़।

दीप प्रज्वलित समारोह- इस समारोह में आलोक कुमार दुबे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष, डालसा, रामगढ़ की अध्यक्षता में दीपप्रज्योलित समारोह का आयोजन हुआ जिसमें आमंत्रित प्रतिनिधि विमल कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़, व्यव्हार न्यायालय, रामगढ़ के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, जिला बार एसोसिएशन रामगढ़ के अधिवक्तागण, मध्यस्थ्यता केंद्र के मेडियेटर्स, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं विभिन्न सरकारी विभाग तथा बैंक के अधिकारीगण एवं सभी पक्षकार उपस्थित थे। तत्पश्चात डालसा अध्यक्ष ने इसे कैसे सफल बनाया जाए एवं इसकी क्या उपयोगिता है उसकी जानकारी संक्षेप में दिए ताकि लोग जागरूक हों एवं इसका अधिकाधिक लाभ उठा सकें।

कोर्ट में लंबित मामलो का निम्पादन- 2161

समझीता राशि रू० 22283780/-

पी लिटिगेशन एवं बैंको का कुल निस्पादन- 9652

समझीता राशि रू० 40182621/-

कुल वादों का निस्पादन- 11813 

कुल समझौता राशि- रू० 64379291

किसानों के लिए अलग शेड का नव निर्माण ओर बंद शौचालय को चालू करे छावनी परिषद : नीरज मंडल


रामगढ़:- खुदरा सब्जी विक्रेता संघ वेंडिंग जोन रामगढ़ कैंट का प्रतिनिधि मंडल आज छावनी अधिशाषी अधिकारी , छावनी परिषद रामगढ़ कैंट से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा l मांग पत्र में मुख्य रूप से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सभी खुदरा सब्जी विक्रेताओं को एक साथ वेंडिंग जोन रामगढ़, न्यू बस स्टैंड सब्जी मंडी में लाने से पूर्व किसानों के लिए अलग से एक शेड का नव निर्माण कराए ताकी किसान अपनी सब्जी आसानी से बेच सके ओर बंद शौचालय चालू कराने के संबंध में सौंपा क्यूंकि बाजार जब सुचारू रूप से संचालन होने लगेगी तो लोगों का आवागमन काफी तेज हो जायेगी l 

उन्होंने कहा की खुदरा सब्जी विक्रेता दो अलग अलग जगह बंट जानें के कारण हम लोगों ( खुदरा सब्जी विक्रेता संघ वेंडिंग जोन रामगढ़ कैंट ) के द्वारा पूर्व में दिनांक 02 जुलाई 2024 में दी गई थी l ओर इतने दिनों से लंबित पड़े हुए सभी किसानों और सब्जी विक्रेताओं को एक छत के नीचे लाया जाए l बरसात का मौसम और पुराने सब्जी वाली जगह पर से न्यू वेंडिंग जोन में जितनी जल्दी हो सके शिफ्ट करवाने की कृपा करें l

बरसात का महीना मे किसानों की तकलीफों को देखते हुए न्यू वेंडिंग जोन में जहां पर करोड़ों रुपए लगाकर एक अच्छी जगह का निर्माण किया गया है, ओर यहीं बगल में खूबसूरत न्यू बस स्टैंड भी है जहां लोगों के सुविधा का ख्याल रखते हुए जितनी जल्दी हो सके इसे न्यू बस स्टैंड वेंडिंग जोन में पुराने सब्जी विक्रेता वाले स्थान से स्थानांतरित कर दिया जाए ओर सभी को लाने से पूर्व किसानों के लिए अलग से एक शेड का नव निर्माण कराया जाए ताकि उनको भी सब्जी बेचने में कोई तरह की कठिनाइयों का सामना बरसात के मौसम में नहीं करना पड़े l

उन्होंने कहा बंद पड़े शौचालय का चालु कारवाई जाए जिससे किसान और खुदरा सब्जी बेचने वाले ओर आम जनता को शौच के लिए परेशानी ना हो सके l ओर मांग किया की जल्द से जल्द किए जा रहे जनहित कार्य को पूर्ण करे l ताकि सभी खुदरा सब्जी विक्रेताओं ओर किसानों को एक साथ न्यू बस स्टैंड स्थित वेंडिंग जोन सब्जी मंडी में ले जाने में हमलोग आपकी सहयोग कर सके l ओर सभी लोग एक स्थान पर खुदरा सब्जी दुकान लगाकर ओर किसान भी अपना जीवन यापन कर सकें।हमलोग जिला उपायुक्त, जिला प्रशासन ओर छावनी परिषद के साथ है l

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष नीरज मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी , सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष राजा सोनकर शामिल हुए l

किसानों के लिए अलग शेड का नव निर्माण ओर बंद शौचालय को चालू करे छावनी परिषद : नीरज मंडल


रामगढ़:- खुदरा सब्जी विक्रेता संघ वेंडिंग जोन रामगढ़ कैंट का प्रतिनिधि मंडल आज छावनी अधिशाषी अधिकारी , छावनी परिषद रामगढ़ कैंट से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा l मांग पत्र में मुख्य रूप से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सभी खुदरा सब्जी विक्रेताओं को एक साथ वेंडिंग जोन रामगढ़, न्यू बस स्टैंड सब्जी मंडी में लाने से पूर्व किसानों के लिए अलग से एक शेड का नव निर्माण कराए ताकी किसान अपनी सब्जी आसानी से बेच सके ओर बंद शौचालय चालू कराने के संबंध में सौंपा क्यूंकि बाजार जब सुचारू रूप से संचालन होने लगेगी तो लोगों का आवागमन काफी तेज हो जायेगी l 

उन्होंने कहा की खुदरा सब्जी विक्रेता दो अलग अलग जगह बंट जानें के कारण हम लोगों ( खुदरा सब्जी विक्रेता संघ वेंडिंग जोन रामगढ़ कैंट ) के द्वारा पूर्व में दिनांक 02 जुलाई 2024 में दी गई थी l ओर इतने दिनों से लंबित पड़े हुए सभी किसानों और सब्जी विक्रेताओं को एक छत के नीचे लाया जाए l बरसात का मौसम और पुराने सब्जी वाली जगह पर से न्यू वेंडिंग जोन में जितनी जल्दी हो सके शिफ्ट करवाने की कृपा करें l

बरसात महीना मे किसानों की तकलीफों को देखते हुए न्यू वेंडिंग जोन में जहां पर करोड़ों रुपए लगाकर एक अच्छी जगह का निर्माण किया गया है, ओर यहीं बगल में खूबसूरत न्यू बस स्टैंड भी है जहां लोगों के सुविधा का ख्याल रखते हुए जितनी जल्दी हो सके इसे न्यू बस स्टैंड वेंडिंग जोन में पुराने सब्जी विक्रेता वाले स्थान से स्थानांतरित कर दिया जाए ओर सभी को लाने से पूर्व किसानों के लिए अलग से एक शेड का नव निर्माण कराया जाए ताकि उनको भी सब्जी बेचने में कोई तरह की कठिनाइयों का सामना बरसात के मौसम में नहीं करना पड़े l

बंद पड़े शौचालय का चालु कारवाई जाए जिससे किसान और खुदरा सब्जी बेचने वाले ओर आम जनता को शौच के लिए परेशानी ना हो सके ओर मांग किया की जल्द से जल्द किए जा रहे जनहित कार्य को पूर्ण करे l ताकि सभी खुदरा सब्जी विक्रेताओं ओर किसानों को एक साथ न्यू बस स्टैंड स्थित वेंडिंग जोन सब्जी मंडी में ले जाने में हमलोग आपकी सहयोग कर सके l ओर सभी लोग एक स्थान पर खुदरा सब्जी दुकान लगाकर ओर किसान भी अपना जीवन यापन कर सकें l हमलोग जिला उपायुक्त, जिला प्रशासन ओर छावनी परिषद के साथ है l प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष नीरज मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी , सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष राजा सोनकर शामिल हुए l

प्रेस क्लब रामगढ़ चुनाव की अधिसूचना जारी, 28 जुलाई को होगा चुनाव, नामांकन 15 से 17 तक


रामगढ़: प्रेस क्लब रामगढ़ चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है। प्रेस क्लब रामगढ़ का चुनाव 28 जुलाई 2024 को होगा वहीं इसके लिए नामांकन 15 से 17 जुलाई तक होगा। यह जानकारी चुनाव समिति की ओर से दी गई। 

चुनाव समिति के अध्यक्ष सह मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी सीताराम, सदस्य ऋषि महतो, हरखनाथ महतो, प्रणव मुखर्जी, रामजी और अखौरी विपिन बिहारी को चुनाव संचालन का जिम्मा दिया गया है। 

कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रो की जांच 17 जुलाई को, नामांकन पत्र की वापसी 18 जुलाई को, प्रत्याशी सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को, मतदान 28 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक, उसी दिन मतगणना शाम 4 बजे से परिणाम जारी होने तक होगा।

रामगढ़:लेप्रोसी कॉलोनी के लोग भूमि हीन और बेघर नहीं रहें सभी का हो अपना घर : विधायक


रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत रामगढ़ शहर, वार्ड नंबर 5 लेप्रसी कॉलोनी के लोगों के द्वारा आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल के आगुवाई में आज विधायक सुनिता चौधरी को एक मांग पत्र सौंपा l 

मौके पर लेप्रोशी कॉलोनी निवासी सरस्वती देवी ने रामगढ़ विधायक  सुनिता चौधरी को बताया कि हम लोगों का लोकसभा चुनाव से पूर्व में एक ही मांग थी कि जब तक घर नहीं , तब तक वोट नहीं l जिसका विरोध मतदान नहीं करने का बैनर लगाकर और मतदान बहिष्कार करने का हम लोगों ने निर्णय लिया था ।उस समय आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल हमलोग के बीच आकर हमलोग को मतदान का विरोध नहीं करने आग्रह किया था और हमारे समस्याओं का समाधान के लिए विश्वास दिलाया था।इनकी बातों से सहमत होकर हम लोगों ने मतदान किया था l 

हम लोग करीब 60 से 70 वर्षों से यहां करीब 83 घर के लोग अपने परिवार के साथ यहां रेलवे किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, किंतु हम लोगों को अभी तक अपना सर छुपाने के लिए घर नहीं मिल पाया है l 

हम लोगों को सरकारी सुविधा में राशन,वृद्धा पेंशन तो मिल रही है किंतु हम लोग को आवास नहीं मिल रहा है। आए दिन रेलवे का नोटिस हम लोगों को मिलता रहता है कि आप लोग जल्द से जल्द खाली कर दें कभी भी अतिक्रमण कर आप लोगों को हटाया जा सकता है।

कुछ माह पूर्व रेलवे के द्वारा नोटिस दी गई थी और हम लोग उस समय गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा था उनके द्वारा ही रेलवे अधिकारी से बात कर हम लोगों को अभी तक यहां रहने दिया जा रहा है l हम लोग इस सहयोग के लिए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ओर विधायक श्रीमती सुनिता चौधरी को विशेष धन्यवाद देते हैं।

मौके पर विधायक सुनिता चौधरी ने कहा कि आपकी जो मांग है वह बिल्कुल जायज है किंतु मत देना भी आपका अपना अधिकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही संकल्प है की कोई बेघर नहीं रहे सभी का अपना आवास हो ।मैं बहुत जल्द उपायुक्त रामगढ़ से मिलकर आप सभी कि समस्या का समाधान के लिए वार्ता करूंगी l क्योंकि जहां पर आप लोग अभी रह रहे हैं वह रेलवे के अंतर्गत आता है l ओर आप लोगों को किसी भी हाल में भूमिहीन ओर बेघर नहीं रहने दिया जाएगा l 

लेप्रसी कॉलोनी के निवासियों ने नीरज मंडल से वार्ता करने के बाद मतदान नहीं करने के बैनर को हटा दिया था और सभी ने मतदान के दिन अपने परिवार के साथ सभी कतार बंध होकर राष्ट्रीय हित मे लेप्रोशी कॉलोनी के लोगों ने अपना मतदान किया था, इस प्रयास के लिए नीरज मंडल को विधायक सुनिता चौधरी ने प्रशंसा की।

मौके पर मांग पत्र सौंपाने वालों में आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल के साथ लेप्रोशी कॉलोनी निवासी करण मुंडा, सरस्वती देवी, कार्तिक मुंडा, राजू मुंडा, मनोज गोप, अनोज गोप, रथहु महतो, हीरा लाल नायक, बच्चन करमाली, सुधीर मांझी, पुरनी देवी, बुधनी देवी, मियोती देवी अभिषेक शर्मा, अशोक महतो, रवि मुंडा, सूरज करमाली, राजा भुइयां, सनोज गोप, भागीरथ नायक, राहुल करमाली, छोटू करमाली, राजा करमाली, भोला भुइयां, मौजूद थे l

हजारीबाग:सांसद मनीष जायसवाल लेप्रोसी कॉलोनी के ग्रामीणों की समस्या सुनी

हजारीबाग:- हज़ारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को रामगढ़ कैंट के बिजुलिया स्थित लेप्रोसी कॉलोनी के झुग्गी- झोपड़ी बस्ती वासियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी। 

इस कॉलोनी में करीब 82 घर है और लोकसभा चुनाव में इन्होंने वोट बहिष्कार का बोर्ड लगाया था जिसके बाद रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने इनसे बात चीत कर वोट बहिष्कार नही कर भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए आग्रह किया था जिसके बाद यहां के ग्रामीणों ने धनंजय कुमार पुटूस के आग्रह को स्वीकार कर वोट बहिष्कार का फैसला वापस लिया था।

ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने इनके समस्या के समाधान की दिशा में उचित व सकारात्मक पहल करने की बात कही।

उपस्थित: पंकज साहा,नीरज मंडल,सत्यजीत सिंह,सरस्वती देवी,विजय जायसवाल,जीतू महतो,छोटन सिंह,अनमोल सिंह, आदि