/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मुख्यमंत्री की मंशा पर अपने ही फेर रहें पानी, नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरियां भूमि कब्जे के बढ़ रहें मामले mirzapur
मुख्यमंत्री की मंशा पर अपने ही फेर रहें पानी, नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरियां भूमि कब्जे के बढ़ रहें मामले

मिर्ज़ापुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त हिदायत है कि भू-माफिया पनपने न पाएं तथा भूमि विवाद के मामलों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समाधान कराएं, गरीब प्रताड़ित न होने पाएं, लेकिन मिर्ज़ापुर जिले में उच्चाधिकारियों के ठीक नाक नीचे इसका उल्टा हो रहा है। और तो खुद अपने ही सरकार की मंशा पर सवालियां निशाना लगाते हुए दबंगो-कब्जेदारों से लेकर भू-माफियाओं को प्रश्रय देते हुए लिखाई दे रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला देहात कोतवाली के भरुहना गांव से जुड़ा हुआ है। जहां एक विवादित भूमि पर दबंग व जुआरी जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। पीड़ित वीरेंद्र यादव ने बताया कि दबंग एक जनप्रतिनिधि के भाई व शहर के एक बड़े जुआरी के साथ मिलकर भूमि पर कब्जा कर रहे है। जबकि उसका मामला आयुक्त न्यायालय व सिविल न्यायालय में चल रहा है। बावजूद इसके शासन-सत्ता का धौंस दिखाकर जमीन कब्जा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

बताया गया कि प्रशासनिक अधिकारियों के इशारे पर यह कब्जा हो रहा है।

बिना सूचना दिए रात के अंधेरे में हो गई भूमि नापी

पीड़ित वीरेंद्र यादव का आरोप है कि तहसील सदर के अधिकारियों ने बिना उनको सूचना दिए रात के अंधेरे में भूमि की नापी करके फरार हो गए और सत्ता पक्ष के कुछ लोगों के दबाव में आकर भूमि पर कब्जा करा रहे है। इस मामले में कुछ निलचे कर्मियों ने बताया कि प्रशासन के उच्चाधिकारियों का दबाव के चलते यह हो रहा है। शिकायत कर्ता ने बताया कि वह इनकी शासन में शिकायत करेंगे। जिनके इशारे पर यह सब हो रहा है।

वहीं जनमानस में सुशासन वाली सरकार और जनप्रतिनिधि के भाई के सह पर जमीन कब्जा किए जाने को लेकर जहां लोग सरकार की कार्यशैली पर उंगलियां उठा रहे हैं, वहीं दबी जुबान यह भी चर्चा है कि इस मामले में कोई मंत्री महोदय भी जनप्रतिनिधि की भक्ति से प्रभावित होकर अपनी ही सरकार की छवि को धूल धूसरित करते हुए प्रशासन को अदब में लेते हुए बेजा दबाव बनाने में लगे हुए हैं।

इंटरनेशनल जुआरी को मिल रहा है प्रश्रय

चर्चा है कि भूमि कब्जा कराने में जुटा व्यक्ति जो इंटरनेशनल जुआरी है व कटरा कोतवाली में पकड़ा जा चुका है। बताया जा रहा है कि एक विधायक के रिश्तेदार लगातार अधिकारियों पर जमीन कब्जा कराने का दबाव बना रहे है। इससे अधिकारी भी दबाव में है। यह भी बताया जा रहा है इस विधायक के रिश्तेदार सिर्फ कुछ वर्षों से जमीन कब्जा कराने व ब्याज पर रुपये बांटकर उनको मारपीट कर छिनवाने का काम करा रहे है। अधिकारी भी मामले में कार्रवाई करने की बजाय सुलह कराने में जुट जाते है।

हलिया में बीजेपी महासचिव के भाई पर जमीन कब्जा करने का आरोप

मीरजापुर जिले में इन दिनों भूमि कब्जा किए जाने के मामलों की मानों बाढ़ सी आ गई है। नगर के भरूहना गांव में भूमि कब्जा किए जाने का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि गुरुवार को हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव निवासी रामविलास पाल पुत्र किन्नु पाल पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मिलकर भूमी कब्जा किए जाने की शिकायत करते हुए हलिया थाना प्रभारी व गांव निवासी सुरेश पाल पुत्र रामानन्द पाल, रामानन्द पाल पुत्र केवला, राजुपाल पुत्र नन्दलाल, फुलचन्द पाल पुत्र रामनरेश एवं

नरेश सिंह पुत्र विजयनारायन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पट्टे की जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि

जिस जमीन का उसे जो पट्टा हुआ है। जिसका आराजी नं0-1685मी. है। इसी आराजी नम्बर को लेकर विपक्षीगण कब्जा कर रहे है तथा मना करने पर मारपीट करने पर अमादा होकर जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने बताया कि 27 जुलाई 2024 को सभी विपक्षीगण एक राह होकर हाथ में लाठी डण्डा से लैश होकर उसकी जमीन को खन खोद कर कब्जा करने के फिराक में थे। जब उसने इसका विरोध किया तो सभी उसे अपशब्दों से नवाजते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। जिनकी संख्या बहुत होने के वह जान बचाने की गरज से पीछे हट गया तथा इसकी सूचना तत्काल थाना हलिया पर दिया था। जहां से उसे कार्यवाही करने का आश्वासन देकर लौटा दिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसी परिस्थति में वह और उसका परिवार असहाय और डरा सहमा हुआ है। पीड़ित रामविलास पाल ने आरोप लगाया है कि विपक्षियों में नरेश सिंह गांव निवासी बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद के भाई हैं जिनके अदब में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं। हलिया पुलिस उन्हीं के इशारे पर काम कर रही है।

रास्ता बंद करने को लेकर ग्रामीण नाराज फरियाद लेकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय

मीरजापुर। शासन प्रशासन के तमाम निदेर्शों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते से जुड़े हुए मामलों का हल निकल नहीं पा रहा है। दबंगो, मनबढ़ लोग रास्ते आदि कि मार्ग बाधित कर कानून व्यवस्था के साथ-साथ शांति सौहार्द में बाधक बन रहें हैं। ताजा मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा गांव से जुड़ा हुआ होना बताया जा रहा है।

जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित पुलिस से गुहार लगाए जाने के बाद भी समस्या का समाधान होना तो दूर रहा है। दबंगो ने रास्ते को पत्थर के बोल्डर से रोक दिया है। जिससे गांव में तनाव भी देखने को मिल रहा है। रास्ता बंद करने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचें थे। ग्रामीणों का आरोप रहा है कि विपक्षियों द्वारा लाखों रुपए लेने के बावजूद भी रास्ता बंद कर दिया गया है जबकि पैसा लेकर रास्ता छोड़े जाने की सहमति बनी हुई थी। पुस्तैनी रास्ते की कीमत चुकाने के बावजूद भी दबंगों द्वारा अब रास्ता नही दिया जा रहा है। बीजेपी जिलाध्यक्ष के पास फरियाद लेकर गए ग्रामीणों की कोई सुनवाई न होने से उन्हें निराशा हाथ लगी है। आरोप है कि पुलिस भी दबंगों को संरक्षण दे रही है।

पीड़ितों का आरोप है कि जब वह नजदीकी पुलिस चौकी पर फरियाद लेकर गए तो बरकछा चौकी प्रभारी ने उन्हें गाली देकर भगा दिया। आरोप लगाया है कि पुलिस के सह पर विपक्षी अवैध गांजा हेरोइन का व्यापार करते है। यह मामला देहात कोतवाली के शाहपुर चौसा गांव का बताया गया है जहां के निवासी बीजेपी के जिलाध्यक्ष हैं, बावजूद इसके ग्रामीणों की समस्या का समाधान तो होना दूर है मुख्यमंत्री के दिशा निदेर्शों की भी इस गांव में धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है।

Mirzapur: पुलिस लाइन ग्राउंड में खेल प्रैक्टिस को लेकर छात्राएं मिली पुलिस कप्तान से, सुनाई परेशानी

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। बैडमिंटन प्रतियोगिता के जरिए नेशनल लेबल पर मुकाम हासिल करने की हसरतें संजोए हुई खिलाड़ियों को उपयुक्त मैदान न होने से उनकी हसरतें, उमंगें उड़ान नहीं भर पा रही हैं। गुरुवार को बैडमिंटन खिलाड़ी छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पुलिस लाइन मैदान में अभ्यास के लिए उन्हें खेलें जाने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की है।

नगर के पुलिस लाइन मैदान के समीप की रहने वाली खिलाड़ी श्रद्धा सिंह, प्रगति सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए अपने ज्ञापन पत्र में बताया है कि वह बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और नेशनल स्तर पर खेलने की चाहत रखती हैं। इसके लिए निरंतर उन्हें अभ्यास की आवश्यकता होती है, लेकिन उपयुक्त फील्ड (मैदान) न होने की वजह से उनकी हसरतें परवान चढ़ने से दूर हैं।

छात्राओं ने बताया कि उनके घर के समीप में पुलिस लाइन का विशाल ग्राउंड है जो उनके खेल के लिए उपयुक्त और सुरक्षा के लिहाज से भी सर्वोत्तम उपयुक्त है, लेकिन वहां महिलाओं, छात्रों के लिए प्रवेश न होने की वजह से उन्हें निराशा हाथ लगी है। बताया कि कई बार उन लोगों ने खेलने का आग्रह किया, लेकिन उन्हें यह कहकर टरका दिया गया कि यहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। ऐसे में श्रद्धा और प्रगति सिंह ने अन्य छात्राओं के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी पूरी व्यथा कह सुनाईं है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बैडमिंटन खिलाड़ी छात्राओं की पूरी व्यथा सुनने के बाद उन्हें पुलिस लाइन ग्राउंड में खेलने की अनुमति प्रदान करते हुए उनका हौसला अफजाई किया है। पुलिस अधीक्षक के इस निर्णय का स्वागत करते हुए दोनों छात्रों ने पुलिस अधीक्षक के प्रति थैंक्स कहते हुए बताया है कि वह बैडमिंटन खेल के जरिए नेशनल लेबल पर खेलते हुए अपने जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती हैं। बताते चलें कि नगर क्षेत्र में खेलने के लिए तो वैसे कई पार्क और फील्ड मैदान हैं लेकिन देखा जाए तो छात्राएं और महिलाएं यहां महफूज नहीं हैं। नशेड़ियों जुआड़ियों से लेकर मनचले लोगों का जमावड़ा महिला खिलाड़ियों के न केवल बढ़ते कदम को रोक देता है, बल्कि उन्हें शर्मसार भी किये देता है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी परेशान देखा जाता है। कहने को नगर के लाल डिग्गी में नगर पालिका का पार्क है। महुअरियां में राजकीय इंटर कॉलेज का खेल मैदान, जीआईसी मैदान के ठीक सामने बीएलजे का ग्राउंड मैदान, घोड़े शहीद पार्क, मोर्चा घर मैदान इत्यादि हैं जहां साफ सफाई के साथ-साथ सुरक्षा का भी घोर अभाव दिखता है। खासकरके महिला खिलाड़ियों एवं छात्राओं के लिए। ऐसी सूरत में पुलिस लाइन का ग्राउंड ही महिलाओं, छात्रों के लिए सुरक्षा के साथ-साथ सर्वोत्तम और सुविधाजनक आंका जाता है।

Mirzapur : जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को लगभग 10ः45 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिना परिचय पत्र के कर्मचारियों को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कर्मचारियों का ड्रेस कोड बनाते हुये कर्मचारियों का परिचय पत्र बनाए ताकि लोगों को जानकारी हो सकें।

उन्होंने कहा कि कार्यालय में जितने भी कर्मचारी है उन सभी का नाम व पदनाम सहित बोर्ड बनवाकर कार्यालय में चस्पा कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा पटलवार निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों को नाम व पदनाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पटल सहायको का नाम व पदनाम अवश्य लिखा होना चाहिए तथा अलमारियों में रखी गयी फाइलों से सम्बन्धित एक सूची चस्पा किया जाए कि उसमें कौन सी फाइल हैं।

उन्होेंने अलमारियों के ऊपर रखे रिकार्डो को भी सुव्यवस्थित ढंग रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कमरों में बिजली तारों को खुला देख जिलाधिकारी ने सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। वाटर कूलर के पास गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने ई-वैक्सीन कोल्ड चेन स्टोर का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी फ्रीजर में रखे दवाईयों के स्टाक के बारे में जानकारी प्राप्त तथा स्टाक मंगाकर उसका मिलान भी किया गया तथा वहीं पर रखे कम्प्यूटर, सीपीयू खराब हालत में देख कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मरम्मत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा आईस पैक स्टाक के बारे में भी जानकारी ली बताया गया कि पर्याप्त मात्रा स्टाक उपलब्ध हैं। उन्होंने फ्रीजर में रखे दवाईयों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली एवं किन दवाईयों के लिये कितने तापमान की आवश्यकता हैं उसके बारे भी जानकारी करने पर पाया गया कि कुछ फ्रीजरों में तापमान डिस्प्ले खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काज ठीक कराने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होंने कार्यालय में गंदगी देख साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने एआरओ कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने इधर उधर पड़ी फाइलों को देख कहा कि रैंक मगवाते हुये फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए। निरीक्षण के दौरान पेंशन पटल सहायक एसीपी रजिस्टर, जीपीएफ पासबुक, सेवा पुस्तिका, जीआईएस रजिस्टर, 11सी रजिस्टर आदि के बारे में पूछे जाने पर पटल सहायक द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं कितने सीएचसी व पीएचसी है इसके बारे में भी पूछे जाने पर पटल सहायक द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पिछले 5 वर्षो के कर्मचारियों का 30 दिन का माइक्रो प्लान बनाते हुये रिकार्ड उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी द्वारा टोकन रजिस्टर का रिकार्ड रखने का भी निर्देश पटल सहायक को दिया।

जिलाधिकारी द्वारा धूम्रपान नियंत्रण कक्ष में तैनात डाॅ राजेश व माण्डवी को विन्ध्याचल में शिफ्टवार तीन-तीन घण्टे ड्यूटी लगाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। जिलाधिकारी द्वारा एनएचएम कक्ष, डाक्टर स्थापना कक्ष, चतुर्थ श्रेणी स्थापना कक्षो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फाइलों के रखरखाव व गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की गयी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि साफ सफाई कराते हुये हुये फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखवाए।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 दिवस बाद पुनः निरीक्षण किया जायेगा बतायी गयी कमियां यदि पुनः पायी गयी तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Mirzapur : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज दोपहर मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सेफ हाउस निर्माण कार्य के बारे जानकारी प्राप्त की तथा नक्शा को भी देखा गया। उन्होंने मलबे के ढेर को देख अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को तत्काल हटवाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पौधों के लिये स्थलों पर ग्रीन, फूल वाले वृक्षो का पौधरोपण किया जाए।

निरीक्षण के दौरान हवन कुण्ड कक्ष का निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया गया दीवारों पर टाइल्स लगवायें व दीप जलाने वाले स्थल पर टाइल्स वाली अलमारी लगवायें। जिलाधिकारी द्वारा कोतवाली गली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं दुकानदारों से कहा गया कि कूड़े को डस्टबिन में ही फेंका जाए। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुये कहा कि कारीडोर परिसर में डोर टू डोर गाड़ी के माध्यम से कूड़ा उठवाए।

उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों के द्वारा कूड़े को डस्टबिन में न फेंककर इधर उधर फेंका जा रहा है उन पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा कारीडोर के प्रथम तल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यालयों के चिहिन्त कक्षों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि कमरों की फिनिशिंग कराते हुये सचांलन योग्य बनाया जाए।

स्व. कवि शुभम श्रीवास्तव ओम की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित

मिजार्पुर। स्थानीय तहसील सभागार में दिवंगत नव गीतकार शुभम् श्रीवास्तव ओम के जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार गणेश गंभीर कृत शुभम् श्रीवास्तव ओम को समर्पित दोहा संग्रह ' लोक गया नेपथ्य में ' का लोकार्पण जानी मानी शिक्षाविद डॉ० शीला सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ अनुज प्रताप सिंह , डॉ भुवनेश्वर, डॉ रमाशंकर यादव, भोलानाथ कुशवाहा , राजेंद्र त्रिपाठी लल्लू तिवारी , आदि ने विमोचित कृत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शुभम् श्रीवास्तव ओम को भावांजलि अर्पित की।

अतिथियों का स्वागत पूजा यादव ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन लेखपाल संघ की अध्यक्ष बेनू यादव ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शीला सिंह ने व संचालन श्याम अचल और रामाश्रय ने किया। इस अवसर पर समारोह में श्री राम , बेबी विश्वकर्मा, अरविंद पांडेय, राहुल , रवि शंकर, सुरेंद्र , अवनीश , नंदिनी वर्मा, केदारनाथ 'सविता', मंजू चौरसिया, दिनेश चौरसिया ,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात शुभम् श्रीवास्तव ओम के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर 30 जुलाई 2024- जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार, कैदियों की बैरक, भोजनालय, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, जेल अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

नटवा ओवरब्रिज के नीचे पानी निकासी हेतु जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मीरजापुर 30 जुलाई 2024- नटवा तिराहे से शास्त्री ब्रिज के मध्य रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बरसात के दिनो में पानी भरने से आवागमन बाधित होता हैं।

रेलवे आवेर ब्रिज के नीचे के समुचित निकासी की व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल के साथ मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा पानी निकासी के लिये बनाये जा रहे ड्रेनेज को दिखाते हुये जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुये यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पानी की निकासी हो सकंे ताकि आवागमन बाधित न हों।

उन्होनें ओवर ब्रिज के दोनो की तरफ जाने वाले नाला के सफाई कराने का भी निर्देश दिया।

अलग -अलग गांव में आकाशीय बिजली से बालक व किशोरी झुलसे

राजगढ़, मिर्ज़ापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांव में मंगलवार की दोपहर एक बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालक तथा किशोरी झुलस गए।

दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।वहां इलाज चल रहा है। लंबे अंतराल के बाद मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे गरज चमक के साथ क्षेत्र में हुई हल्की बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर पानी लेने जा रही राजगढ़ पहड़ी निवासी कैलाश की 16 वर्षीय पुत्री ज्योति तथा घर मे सोया हुआ धनावल गांव निवासी विकास का एक वर्षीय पुत्र लकी झुलस गया।सूचना पर पहुचे एम्बुलेन्स चालक देवी लाल यादव व एमटी विशाल पटेल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।

इण्डिया गठबंधन ने किया केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध
मिर्जापुर। इण्डिया गठबंधन के बैनर तले सपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी व उनके गिरते हुये स्वास्थ्य को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा केजरीवाल को जल्द से जल्द रिहा नही किया गया तो इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार अरविन्द केजरीवाल की जल्द से जल्द रिहाई करें अन्यथा इसका परिणाम अत्यन्त भयंकर होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है। जनता से किये गये वादे चुनावी वादे होते है जो चुनाव बाद भाजपा भूल जाती है और आम जनमानस के भावनाओं से खिलवाड़ करती है।

पूर्व सांसद रमेश चन्द्र बिन्द ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है। आने वाले चुनाव में जनता इन्हे सबक सिखाकर सत्ता से हटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
इस मौके पर आप पार्टी के जिलाध्यक्ष बबऊ सिंह, मुन्नी यादव, झल्लू यादव, रोहित शुक्ला, दामोदर मौर्या, अमिताभ पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, राजन पाठक, बब्बू चमार, मेवालाल प्रजापति, परवीन बानो, अरशद, राजधर दूबे, दीना प्रजापति, राकेश यादव, मनोज चौहान, रामजी चौहान समेत सैकड़ों इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।