/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz Mirzapur : जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण mirzapur
Mirzapur : जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को लगभग 10ः45 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिना परिचय पत्र के कर्मचारियों को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कर्मचारियों का ड्रेस कोड बनाते हुये कर्मचारियों का परिचय पत्र बनाए ताकि लोगों को जानकारी हो सकें।

उन्होंने कहा कि कार्यालय में जितने भी कर्मचारी है उन सभी का नाम व पदनाम सहित बोर्ड बनवाकर कार्यालय में चस्पा कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा पटलवार निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों को नाम व पदनाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पटल सहायको का नाम व पदनाम अवश्य लिखा होना चाहिए तथा अलमारियों में रखी गयी फाइलों से सम्बन्धित एक सूची चस्पा किया जाए कि उसमें कौन सी फाइल हैं।

उन्होेंने अलमारियों के ऊपर रखे रिकार्डो को भी सुव्यवस्थित ढंग रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कमरों में बिजली तारों को खुला देख जिलाधिकारी ने सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। वाटर कूलर के पास गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने ई-वैक्सीन कोल्ड चेन स्टोर का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी फ्रीजर में रखे दवाईयों के स्टाक के बारे में जानकारी प्राप्त तथा स्टाक मंगाकर उसका मिलान भी किया गया तथा वहीं पर रखे कम्प्यूटर, सीपीयू खराब हालत में देख कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मरम्मत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा आईस पैक स्टाक के बारे में भी जानकारी ली बताया गया कि पर्याप्त मात्रा स्टाक उपलब्ध हैं। उन्होंने फ्रीजर में रखे दवाईयों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली एवं किन दवाईयों के लिये कितने तापमान की आवश्यकता हैं उसके बारे भी जानकारी करने पर पाया गया कि कुछ फ्रीजरों में तापमान डिस्प्ले खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काज ठीक कराने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होंने कार्यालय में गंदगी देख साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने एआरओ कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने इधर उधर पड़ी फाइलों को देख कहा कि रैंक मगवाते हुये फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए। निरीक्षण के दौरान पेंशन पटल सहायक एसीपी रजिस्टर, जीपीएफ पासबुक, सेवा पुस्तिका, जीआईएस रजिस्टर, 11सी रजिस्टर आदि के बारे में पूछे जाने पर पटल सहायक द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं कितने सीएचसी व पीएचसी है इसके बारे में भी पूछे जाने पर पटल सहायक द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पिछले 5 वर्षो के कर्मचारियों का 30 दिन का माइक्रो प्लान बनाते हुये रिकार्ड उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी द्वारा टोकन रजिस्टर का रिकार्ड रखने का भी निर्देश पटल सहायक को दिया।

जिलाधिकारी द्वारा धूम्रपान नियंत्रण कक्ष में तैनात डाॅ राजेश व माण्डवी को विन्ध्याचल में शिफ्टवार तीन-तीन घण्टे ड्यूटी लगाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। जिलाधिकारी द्वारा एनएचएम कक्ष, डाक्टर स्थापना कक्ष, चतुर्थ श्रेणी स्थापना कक्षो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फाइलों के रखरखाव व गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की गयी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि साफ सफाई कराते हुये हुये फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखवाए।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 दिवस बाद पुनः निरीक्षण किया जायेगा बतायी गयी कमियां यदि पुनः पायी गयी तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Mirzapur : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज दोपहर मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सेफ हाउस निर्माण कार्य के बारे जानकारी प्राप्त की तथा नक्शा को भी देखा गया। उन्होंने मलबे के ढेर को देख अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को तत्काल हटवाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पौधों के लिये स्थलों पर ग्रीन, फूल वाले वृक्षो का पौधरोपण किया जाए।

निरीक्षण के दौरान हवन कुण्ड कक्ष का निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया गया दीवारों पर टाइल्स लगवायें व दीप जलाने वाले स्थल पर टाइल्स वाली अलमारी लगवायें। जिलाधिकारी द्वारा कोतवाली गली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं दुकानदारों से कहा गया कि कूड़े को डस्टबिन में ही फेंका जाए। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुये कहा कि कारीडोर परिसर में डोर टू डोर गाड़ी के माध्यम से कूड़ा उठवाए।

उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों के द्वारा कूड़े को डस्टबिन में न फेंककर इधर उधर फेंका जा रहा है उन पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा कारीडोर के प्रथम तल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यालयों के चिहिन्त कक्षों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि कमरों की फिनिशिंग कराते हुये सचांलन योग्य बनाया जाए।

स्व. कवि शुभम श्रीवास्तव ओम की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित

मिजार्पुर। स्थानीय तहसील सभागार में दिवंगत नव गीतकार शुभम् श्रीवास्तव ओम के जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार गणेश गंभीर कृत शुभम् श्रीवास्तव ओम को समर्पित दोहा संग्रह ' लोक गया नेपथ्य में ' का लोकार्पण जानी मानी शिक्षाविद डॉ० शीला सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ अनुज प्रताप सिंह , डॉ भुवनेश्वर, डॉ रमाशंकर यादव, भोलानाथ कुशवाहा , राजेंद्र त्रिपाठी लल्लू तिवारी , आदि ने विमोचित कृत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शुभम् श्रीवास्तव ओम को भावांजलि अर्पित की।

अतिथियों का स्वागत पूजा यादव ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन लेखपाल संघ की अध्यक्ष बेनू यादव ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शीला सिंह ने व संचालन श्याम अचल और रामाश्रय ने किया। इस अवसर पर समारोह में श्री राम , बेबी विश्वकर्मा, अरविंद पांडेय, राहुल , रवि शंकर, सुरेंद्र , अवनीश , नंदिनी वर्मा, केदारनाथ 'सविता', मंजू चौरसिया, दिनेश चौरसिया ,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात शुभम् श्रीवास्तव ओम के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर 30 जुलाई 2024- जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार, कैदियों की बैरक, भोजनालय, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, जेल अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

नटवा ओवरब्रिज के नीचे पानी निकासी हेतु जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मीरजापुर 30 जुलाई 2024- नटवा तिराहे से शास्त्री ब्रिज के मध्य रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बरसात के दिनो में पानी भरने से आवागमन बाधित होता हैं।

रेलवे आवेर ब्रिज के नीचे के समुचित निकासी की व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल के साथ मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा पानी निकासी के लिये बनाये जा रहे ड्रेनेज को दिखाते हुये जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुये यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पानी की निकासी हो सकंे ताकि आवागमन बाधित न हों।

उन्होनें ओवर ब्रिज के दोनो की तरफ जाने वाले नाला के सफाई कराने का भी निर्देश दिया।

अलग -अलग गांव में आकाशीय बिजली से बालक व किशोरी झुलसे

राजगढ़, मिर्ज़ापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांव में मंगलवार की दोपहर एक बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालक तथा किशोरी झुलस गए।

दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।वहां इलाज चल रहा है। लंबे अंतराल के बाद मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे गरज चमक के साथ क्षेत्र में हुई हल्की बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर पानी लेने जा रही राजगढ़ पहड़ी निवासी कैलाश की 16 वर्षीय पुत्री ज्योति तथा घर मे सोया हुआ धनावल गांव निवासी विकास का एक वर्षीय पुत्र लकी झुलस गया।सूचना पर पहुचे एम्बुलेन्स चालक देवी लाल यादव व एमटी विशाल पटेल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।

इण्डिया गठबंधन ने किया केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध
मिर्जापुर। इण्डिया गठबंधन के बैनर तले सपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी व उनके गिरते हुये स्वास्थ्य को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा केजरीवाल को जल्द से जल्द रिहा नही किया गया तो इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार अरविन्द केजरीवाल की जल्द से जल्द रिहाई करें अन्यथा इसका परिणाम अत्यन्त भयंकर होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है। जनता से किये गये वादे चुनावी वादे होते है जो चुनाव बाद भाजपा भूल जाती है और आम जनमानस के भावनाओं से खिलवाड़ करती है।

पूर्व सांसद रमेश चन्द्र बिन्द ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है। आने वाले चुनाव में जनता इन्हे सबक सिखाकर सत्ता से हटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
इस मौके पर आप पार्टी के जिलाध्यक्ष बबऊ सिंह, मुन्नी यादव, झल्लू यादव, रोहित शुक्ला, दामोदर मौर्या, अमिताभ पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, राजन पाठक, बब्बू चमार, मेवालाल प्रजापति, परवीन बानो, अरशद, राजधर दूबे, दीना प्रजापति, राकेश यादव, मनोज चौहान, रामजी चौहान समेत सैकड़ों इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
मिजार्पुर : पटना बम ब्लास्ट के एनआईए गवाह परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर, लिखा मकान बिकाऊ है

मीरजापुर। पटना बम ब्लास्ट का गवाह और उनका पूरा परिवार दबंगो के खौफ से सहमा हुआ है। डरे सहमें परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर हैं। दबंगो का खौफ ऐसा कि मकान बिकाऊ करने का घर पर फैलक्स लगाया है। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई गुहार है। आरोप है कि पटना बम ब्लास्ट के दोषी और पड़ोस का ही एक दबंग अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

 सजा काटकर लौटे आरोपियों के डर से वह घर छोड़ने को मजबूर हैं। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग लगाई है हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी एनआईए के गवाह को सुरक्षा नहीं मिल रही है। यह पूरा मामला कटरा कोतवाली के छोटा मिजार्पुर मोहल्ले का बताया जा रहा है। बताते चलें कि पटना में 11 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर से भी एनआईए ने कई को पकड़ा था। जिसमें दो आरोपी फखरुद्दीन और अहमद हुसैन भी थे जो एक 8 साल दूसरा 10 साल की सजा काटकर घर लौटे हैं। इनके डर से एनआईए के गवाह शेख खुर्शीद परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर है। अपने मकान पर फ्लेक्स लगाकर मकान बिकाऊ लिख दिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर परिवार सहित जिलाधिकारी को पत्रक देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है, कहां है यदि सुरक्षा नहीं मिलती है तो परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर होंगे। 

बच्चों को पहले ही बाहर भेज दिया हैं। साथ ही आरोप लगाया है जब से दोनों पटना बम ब्लास्ट के आरोपी छूट कर आये हैं तब से मोहल्ले के कुछ अराजकतत्वों द्वारा आये दिन परिवार के साथ मारपीट करते हैं जान से मारने की धमकी देते हैं, बोलते हैं पुलिस का मुखवीर है। कई बार पुलिस से शिकायत की गई केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति किया जाता है पूरा परिवार डरा सहमा है। थाने की पुलिस भी आरोपियों के पक्ष में रहती है। जिससे दबंगो का हौसला बुलंद बना हुआ है। गौरतलब हो कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 2013 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सभा में ब्लास्ट हुआ था। इसमें कई लोगों की जान चली गई थी। साथ ही शहर में कई जगह सीरियल ब्लास्ट हुआ था। इसकी जांच एनआईए कर रही थी।

 जिसमें देशभर से 300 गवाह बनाए गए थे। इनमें मिजार्पुर से भी पांच गवाह थे उसमें से एक शेख खुर्शीद भी थे। शेख खुर्शीद का आरोप है कि मोहल्ले का रहने वाला अपराधी प्रवृत्ति का जावेद अहमद खां इलाकाई पुलिस को अपने अदब में लेकर उनके व उनके परिवार के लिए खतरा बना हुआ है। आरोप लगाया है कि जावेद अपराधी प्रवृत्ति का आदमी है जिसपर कई मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार जब से पटना बम ब्लास्ट के दोषी फखरुद्दीन अहमद हुसैन सजा काटकर घर लौटे हैं तब से मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर आए दिन परिवार को परेशान कर रहे हैं जान से मारने की धमकी तक देते हैं इसलिए पलायन करने को मजबूर हूं। साथ ही जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि हाईकोर्ट ने सुरक्षा देने का आदेश दिया है इसके बावजूद भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है।

मिर्जापुर : महिला की सिर कूच कर की गई हत्या अर्धनग्न अवस्था में महिला का मिला शव

मिर्जापुर : महिला की सिर कूच कर अज्ञात बदमाशों ने की हत्या,घर मे महिला का मिला अर्धनग्न शव, मंदिर पूजा करने नहीं पहुंची महिला तो अन्य महिलाओं ने घर पर जाकर देखा तो होश उड़ गए,हत्या के सूचना पर पहुंची पुलिस,डॉग स्क्वायड फोरेंसिक टीम जांच में जुटी,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अहरौरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव का मामला।

मिजार्पुर अहरौरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में उस समय रविवार को सनसनी फैल गई जब एक मकान में अज्ञात बदमाशों ने महिला की सिर कूच कर हत्या कर मोके से फरार हो गये. महिला का घर में अर्धनग्न शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुलिस बल ,डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण करते हुए परिजनों से जानकारी ली है. बताया जा रहा है महिला घर में अकेली थी. हर दिन शिव मंदिर में पूजा करने महिला जाती थी सुबह जब मंदिर नहीं पहुंची तो पूजा साथ में करने वाली महिलाओं ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आया पीछे से जाकर देखा तो महिला अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी थी।

इसकी जानकारी परिजनों को दी गई परिजन पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. मृतक महिला सावित्री देवी के पति और बेटा मुंबई में रहते हैं महिला घर में अकेली थी. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही महिला के मायके वाले भी पहुंच गए. महिला के सिर को कूचा गया है पास में दुपट्टा और फरार्टा पंखा मिला हुआ है आशंका जताई जा रही है दुपट्टा से गला कस कर पंखे से वार कर महिला की निर्मम हत्या की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि महिला का शव घर के कमरे में मिला हुआ है प्रथम दृष्टया पंखे से हत्या की आशंका लग रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।

मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही बस ने श्रद्धालुओं से भरी लोडर में मारी टक्कर, मौके पर 3 श्रद्धालुओं की मौत

मीरजापुर। सवारियों से भरी बस और लोडर में टक्कर, हादसे में 3 की मौत हो गई है। जबकि लगभग दर्जन भर लोग गंभीर रुप से घायल होने बताएं जा रहे हैं। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी के महोखर के पास दुर्घटना घटित होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिऐ मंडलीय अस्पताल भिजवाया है। मौके पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डां विश्वजीत दास और चिकित्सा अधीक्षक डां ए के सिन्हा मेडिकल कालेज के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद रहे हैं। सभी गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिऐ विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया गया है। पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी ट्रामा सेंटर पहुंचे हुए थे। जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद से कुछ लोग परिवार और आसपास के लोगों साथ कड़े मानिकपुर से दर्शन-पूजन करने के पश्चात विंध्याचल देवी धाम आ रहे थे कि तभी विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा पुलिस चौकी अंतर्गत खमरियां गांव के समीप सामने से आ रहे बस ने लोडर में टक्कर मार दी। जिससे लोडर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इनके कई घायलों की दशा गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। रविवार को तड़के 6 बजें हुई दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी, लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोडर में से घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जाने में मदद की है। जबकि दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर भाग जाने में सफल रहा है। लोडर में सवार सुनीता देवी 35 वर्ष पत्नी महेंद्र शर्मा प्रयागराज, मारकंडे पुत्र राधेश्याम 20 वर्ष,  मंतारा देवी पत्नी अमरनाथ 50 वर्ष, पंचम पुत्र हरिहर चौहान 17 वर्ष, राधेश्याम पुत्र श्रीनाथ 55 वर्ष, नितेश पुत्र महेंद्र 44, हिमांशु पुत्र मुलायम 5 वर्ष, प्रिंस पुत्र मुलायम   डेढ़ वर्ष, अंकुश पुत्र मुलायम ढ़ाई वर्ष, जयबहादुर पुत्र बबुल्ले, रितेश पुत्र महेंद्र, प्रेमा पत्नी बबुल्ले 25, मुलायम पुत्र रधेश्याम 45, आशा पत्नी बद्री प्रसाद 30, कविता पुत्री बद्री प्रसाद 12 वर्ष, सोना पत्नी मार्कंडेय 22 वर्ष, आदित्य पुत्र मारकंडे डेढ़ वर्ष, गोलू पुत्र मारकंडे, विजय बहादुर पुत्र कल्लू 35 वर्ष, बबुल्ले पुत्र लालता प्रसाद 28 वर्ष, कुंदन पुत्र विजय चौहान 6 वर्ष, सोमवारी देवी पत्नी विजय चौहान 35 वर्ष घायल होने बताएं जा रहे हैं। इनमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायलों में 05 साल का नाबालिग भी मौजूद है जिसकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है जिसे बेहतर, ईलाज के लिऐ वाराणसी रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर एसपी सीटी नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एसपी ओपी सिंह, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डां विश्वजीत दास, चिकित्सा अधीक्षक डां ए के सिन्हा ट्रॉमा सेंटर में मौजूद रहे हैं।