/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखण्ड विधानसभा में रातभर चला हंगामा,विधायक सदन के अंदर कार्यवाही खत्म होने के बाद भी जमे रहे विपक्षी विधायक* Jharkhand
झारखण्ड विधानसभा में रातभर चला हंगामा,विधायक सदन के अंदर कार्यवाही खत्म होने के बाद भी जमे रहे विपक्षी विधायक*

झा. डेस्क झारखंड में सियासी पारा गर्म है , देर रात सदन से खींच कर निकाले गये विधायक, भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा कल विधान सभा के अंदर देर रात तक हंगामा होता रहा. विपक्षी विधायक सदन के अंदर कार्यवाही खत्म होने के बाद भी डटे रहे. रात भर विधायक सदन के अंदर ही जमे रहे. विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. रोजगार और बेरोजगारी भत्ता पर सरकार के जवाब को लेकर अड़े विपक्ष के विधायक करीब 10 बजे तक सदन के भीतर और बाद में सदन से मार्शल आउट किये जाने के बाद देर रात तक कॉरिडोर में जमे रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मनाने के बाद भी नहीं माने. आरोप है कि सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद भी जब विपक्ष के विधायक सदन के भीतर ही जमे रहे, तो परिसर की बिजली-पानी बंद कर दिया गया. इसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरम रही. भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद दीपक प्रकाश, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित कई नेताओं ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार को घेरा है. इधर, भाजयुमो के कार्यकर्ता नये विधानसभा की पहुंच गये. प्रदर्शन किया और बाद पुलिस ने इन्हें वहां से हटाया. इधर विधानसभा की सुरक्षा भी रात को बढ़ा दी गयी. विपक्षी विधायक सदन के अंदर कार्यवाही खत्म होने के बाद भी डटे रहे. रात भर विधायक सदन के अंदर ही जमे रहे. विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इधर विधायकों के सुरक्षा कर्मियों ने विधानसभा के बाहर रात गुजारी. नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विधायक के बॉडीगार्ड बाहर रहे. पुलिस को विधानसभा के अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है. विशेष परिस्थितियों में ही पुलिस अंदर जा सकती है. विधानसभा के अंदर मार्शल ने मोर्चा संभाला था. मुख्य हॉल के आसपास विधानसभा के मार्शल ही मोर्चे पर थे. देर रात विधानसभा की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. दिन में तैनात पुलिस के आला अधिकारियों को रात में विधानसभा जाने का निर्देश दिया गया था. विधानसभा के सभी द्वार पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर सहित सचिवालय के अधिकारी और कर्मी देर रात विधानसभा में ही रहे. सचिव श्री हैदर ने विधायकों से घर जाने का आग्रह भी किया. लेकिन विधायक नहीं माने. *रात भर खोल के रखी गयी विपक्ष की लॉबी* विधानसभा में विपक्ष की लॉबी रात भर खोल कर रखी गयी. विधायकों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए लॉबी खोली गयी थी. वहीं मेडिकल टीम ने इनकी जांच की. *भाजपा कार्यकर्त्ता भी उतरे सड़क पर* विधानसभा में भाजपा विधायकों के धरना के दौरान बिजली काटे जाने के विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे. देर रात प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को जगन्नाथपुर मंदिर के समीप से हटा कर क्षेत्र से बाहर भेजा किया. इन्हें पुलिस बस में बैठा कर ले गयी. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाये. कहा कि किसी भी कीमत पर सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि हेमंत सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन कर रही है. उनके आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है.
झारखंड में अगले दो दिन होगी भारी बारिश, एक अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी


डेस्क: रांची-झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. राज्य के करीब सभी स्थानों पर छह अगस्त तक बारिश हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने एक अगस्त को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को अच्छी बारिश हुई है. बोकारो, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुछ ही घंटे में बुधवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

एक अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज), पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में दो अगस्त को उत्तर पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज), दक्षिण पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई बदले हुए रूट से चलेगी


डेस्क: हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन हादसे के कारण हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग की अप और डाउन लाइन के अलावा थर्ड लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस वजह से हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. हालांकि इस दुर्घटना में थर्ड लाइन पर कुछ कम क्षति होने के कारण रेलवे सबसे पहले थर्डलाइन की ही मरम्मती कर यातायात बहाल करने में लगी है. उसके बाद अप और डाउन लाइन मरम्मत किया जाएगा. मरम्मती कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि देर शाम तक थर्ड लाइन पर रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा.

हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग का लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. 31 जुलाई को शालीमार- मुंबई एक्सप्रेस, संतरागाछी- नांदेड़ एक्सप्रेस, टाटानगर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस, टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर- राउरकेला स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन, टाटानगर हटिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम पुरुलिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम धनबाद स्पेशल ट्रेन, टाटा- आसनसोल स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- बरकाकाना स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस, कांताबाजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

वहीं, टाटानगर से गुजरने वाली विभिन्न मार्ग की कई ट्रेनों को भद्रक, पुरुलिया, गोमो, पुरुलिया व अन्य मार्ग से टाटानगर होकर अप- डाउन कराने की तैयारी है. जबकि दुर्ग- आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को अप झारसुगुड़ा और डाउन में टाटानगर तक चलाने का आदेश है. इससे विभिन्न राज्यों के हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी. बुधवार देर रात तक राजखरसावां और बड़ा-बंबो स्टेशन के बीच ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के लिए शिविर में देना होगा आवेदन, शिविर का आयोजन तीन अगस्त से 10 अगस्त तक


डेस्क: बसंतराय प्रखंड में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम जारी है. इसको लेकर पंचायत सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, प्रखंड कर्मी को निर्देश पत्र के माध्यम से बीडीओ प्रभास चंद्र दास द्वारा निर्देश जारी किया गया है. इसमें प्रखंड के सभी मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव, बीएलओ, पीडीएस डीलरों एवं जेएसपीएलएस की सदस्य को पत्र प्रेषित किया गया है. 

बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये दिया जाएगा. योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में सभी की भूमिका अहम होगी. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को तीन से दस अगस्त तक सभी पंचायतों में लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा.

 आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड की छाया प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है. 10 से 15 अगस्त तक आवेदनों की जांच होगी. संभवतः 16 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महिला बाल विकास मंत्री देवी द्वारा राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेज कर योजना की शुरुआत की जाएगी.

विष्णुगढ़ अंचल मुख्यालय में तबादला के बाद सीओ के पद भार के समय हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

हज़ारीबाग़: विष्णुगढ़ अंचल मुख्यालय में सोमवार को नवपदस्थापित सीओ के प्रभार लेनदेन के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

 नवपदस्थापित सीओ नित्यानंद दास तथा निवर्तमान सीओ विकास कुमार टुडू के बीच जमकर बहसबाजी हुई। इस बीच बीडीओ अखिलेश कुमार द्वारा बीच बचाव किए जाने के बाद मामला शांत हुआ।

 बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों पूर्व विभाग द्वारा कई अंचल के सीओ का तबादला अन्य अंचलों में किया गया है। विष्णुगढ़ सीओ विकास कुमार टुडू का तबादला चतरा जिले के प्रतापपुर अंचल में किया गया है।

वहीं, प्रतापपुर के सीओ नित्यानंद दास को विष्णुगढ़ अंचल के नए सीओ के रूप में पदस्थापना की गई है। सोमवार को प्रतापपुर सीओ नित्यानंद दास विष्णुगढ़ सीओ का प्रभार लेने के लिए पहुंचे थे। विष्णुगढ़ सीओ ने उन्हें प्रभार देने से मना कर दिया। इसके अलावा उनके साथ कई तरह की अभद्रता की। जिससे नित्यानंद दास आग-बबूला हो गए और अंचल कार्यालय में दोनों पदाधिकारियों के बीच काफी देर तक तू-तू-मैं-मैं की स्थिति बनी रही। 

हंगामे का शोरगुल सुनकर विष्णुगढ़ बीडीओ अंचल कार्यालय कक्ष पहुंचे और स्थिति को संभाला। दोनों पदाधिकारियों के बीच के अनबन से डीसी को अवगत कराया। इसके बाद डीसी के आदेश पर नित्यानंद दास को प्रभार सौंपा गया।

BULLETIN 1 :- See the list of closure and route change of Chakradharpur Division due to train accident

Due to derailment of 12810 (HWH-CSMT) JCO 29.07.2024 at BRM (TATA-CKP) Section of CKP division. The following trains are cancelled, diverted, short-terminated & short- originated.

Cancelled:

1) 13512/13511 (ASN-TATA-ASN) Exp JCO 30.07.2024 is cancelled.

2) 08650 (PRR-ADRA) MEMU JCO 30.07.2024 is cancelled. Rake is return from PRR to ADRA as empty rake.

3) 08697/08698 (JGM-PRR-JGM) MEMU JCO 30.07.2024 is cancelled.

4) 18019/18020 (JGM-DHN-JGM) MEMU Exp JCO 30.07.2024 is cancelled. 5) 18116/18115 (CKP-GMO-CKP) MEMU Exp JCO 30.07.2024 is cancelled.

6) 08647/08648 (ADRA-BBM-ADRA) JCO 30.07.2024 is cancelled

Short-terminated/short-originated:

1) 18011(HWH-ADRA-CKP) Exp JCO 30.07.25024 is short-terminated at ADRA. 2) 13301/13302 (DHN-TATA-DHN) JCO 30.07.2024 is short-terminated/short-originated at

ADRA.

3) 08173/08174 (ASN-TATA-ASN) MEMU JCO 30.07.2024 is short-terminated/short- originated at ADRA.

4) 18602 (HTE- TATA) Exp. JCO-30/07/2024 Short terminated at MURI and return E/Rake Ex MURI to HTE 18602 will remain cancelled between MURI to TATA on 30/07/2024.

5) 08152 (BRKA- TATA) Exp. JCO- 30/07/2024 is Short Terminated at MURI on 30/07/2024 and same rake will Run as 08151 passengers Ex MURI to BRKA at its Schedule time on 30/07/2024.

Diverted:

1) 13288 (ARA-DURG) Exp JCO 29.07.2024 diverted via ASN-JOC-BJE-BKSCKSX-MURI instead of ASN-JOC-PRR-CNI. 2) 13287 (DURG-ARA) Exp JCO 29.07.2024 diverted via ROU-NXN-MURI-KSX-BKSC-BJE-

JOC-ASN instead of CNI-PRR-JOC-ASN.

3) 18112 (YPR-TATA) J.C.O 29.07.24 DIVERTED VIA NXN-HTE-MURI-KSX-PRR-TATA. 4) 20821 (PUNE-SRC) J.C.O 29.07.24 DIVERTED VIA NXN-HTE-MURI-KSX-BKSC-BJE-ADRA-

MDN-KGP.

5)

12221 (PUNE-HWH) J.C.O 29.07.24 DIVERTED VIA NXN-HTE-MURI-KSX-PRR-TATA.

6) 12890 (SMVB-TATA) J.C.O 29.07.24 NXN-MURI-CNI-TATA.

7) 12101 (LTT-SHM) J.C.O 28.07.24 DIVERTED VIA NXN-KSX-BKSC-BJE-ADA-MDN-KGP. 8) 12860 (HWH-CSMT) J.C.O 30.07.24 DIVERTED VIA TATA-CNI-PRR-KSX-NXN-ROU.

9) 12810 (HWH-CSMT) J.C.O 30.07.24 DIVERTED VIA KGP-MDN-ADA-BJE-BKSC-KSX-NXN- ROU.

10) 12767 (NED-SRC) J.C.O 29.07.24 DIVERTED VIA NXN-KSX-BKSC-BJE-ADA-MDN-KGP. 11) 18477 (PURI-YNRK) J.C.O 29.07.24 DIVERTED VIA TATA-CNI-BJE-GMO-GAYA-DDU-

CAR-MKP-VGMJ(JHANSHI).

12) 12130 (HWH-PUNE) EXP. J.C.O 29.07.24, DIVERT VIA SINI-KND-PRR-HTE-NXN-ROU. 13) 12834 (HWH-ADI) J.C.O 29.07.24 VIA CNI-PRR-HTE-ROU.

14) 18029 (LTT-SHM) J.C.O 28.07.2024, VIA ROU-HTE-PRR-TATA. 15) 12859 (CSMT-HWH) J.C.O 29.07.24, VIA ROU-HTE-PRR-TATA.

16) 12833 (ADI-HWH) J.C.O 28.07. 24, VIA ROU-HTE-PRR-TATA.

17) 18005 (HWH-JDB) J.C.O 29.07.2024 VIA CNI-MURI-HTE-ROU.

रांची के नामकुम में नशे में धूत पति ने पत्नी को टांगा से प्रहार कर, कर दिया हत्या, 13 साल की बेटी पर भी किया प्रहार*

*

रांची के नामकुम में नशे में धूत 

एक पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुटोली निवासी रंथू महतो ने घरेलू विवाद में 32 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी की टांगी से काट डाला। बेटी कनक कुमारी को टांगी मारकर घायल कर दिया। घटना रविवार की रात 8 बजे की है। 

वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में था। घायल पुत्री कनक मुश्किल से जान बचाकर भागी और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया। मृतका की 13 साल की पुत्री कनक ने बताया कि दोनों पति-पत्नी रविवार की रात नामकुम बाजार से लौटे थे किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और प्रभा देवी बिना खाना खाए कनक को लेकर दूसरे कमरे में सोने चली गई। रात लगभग नौ बजे रंथू ने प्रभा को जगाया और बोला कि पैर में तेज दर्द हो रहा है तब प्रभा ने उठकर काफी देर तक उसका पैर दबाया।

उस दौरान भी रंथू उससे झगड़ा करने लगा तो प्रभा ने कहा कि उसे नींद आ रही है और वह सोने चली गई। कनक ने बताया कि रात लगभग साढ़े 11 बजे मां की चीख-पुकार से उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि रंथू हाथ में टांगी लेकर उसकी मां पर वार कर रहा था।

वह उठी और रंथू को रोकने लगी, परंतु रंथू ने उस पर भी टांगी चला दी जो उसकी गर्दन खरोचते हुए निकल गई। कनक रोती हुई घर से बाहर भागी और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। नामकुम पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाई और घायल को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

रंथू महतो अपनी पत्नी की टांगी से हत्या करने के बाद बेटी कनक पर भी टांगी चलाई थी जो उसकी गर्दन को छूती हुई निकल गई। कनक रोते हुए अपने पिता रंथू को घर में बाहर से बंदकर पड़ोसियों को जगाने दौड़ी। उस दौरान रंथू घर की खिड़की से कूदकर बाहर निकलकर कुएं में कूद गया। पड़ोसियों और पुलिस के खोजने के बाद जब रंथू नहीं मिला तो लोगों ने टॉर्च जलाकर कुएं में देखा, जहां रंथू पानी में लगी रॉड की मदद से लटका हुआ था। पुलिस के काफी देर तक समझाने के बाद वह बाहर निकला।

 

गुरुटोली गांव के ग्रामीणों ने मृतका प्रभा देवी के शव का मिलकर अंतिम संस्कार किया। गांव की अनिता कुमारी, रीना सांगा और सरोज कुजूर ने बताया कि मृतका की दो बेटियां हैं। 13 वर्षीय कनक कुमारी और आठ वर्षीय खुशी कुमारी। घटना के समय खुशी अपने मामा के यहां थी।

न्यूज़ अपडेट: चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई रेल दुर्घटना से रेल परिचालन पूरी तरह ठप्प,वचाव और राहत कार्य जारी

झा.डेस्क

लगातार रेल दुर्घटना के कारण जहां रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं वहीं रेल यात्रा कितना सुरक्षित रह गया है लोग सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं।

आज ताजा खबर है हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त का । यह घटना झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई। घने जंगल, रात का सन्नाटा और अचानक ट्रेन में जोरदार झटका। झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ाबंबू के पास मंगलवार तड़के 3:43 बजे मालगाड़ी से टकराकर हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा राजखरसावां और बड़ाबंबू स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 298/21 पर हुआ। इस भीषण हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।

दुर्घटना के बाद रेल परिचालन पूरी तरह ठप

घटना की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल सोमवार रात 11 बजकर दो मिनट के बजाए दो बजकर 37 मिनट पर टाटानगर पहुंची और दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले यह तीन बजकर 45 मिनट पर बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी के साथ मेल एक्सप्रेस सट (साइड क्लोजन) गई जिससे ट्रेन के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए, वहीं मालगाड़ी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना कितनी भयावाह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए। कई डिब्बे आपस में बुरी तरह से सट चुके हैं। इस दुर्घटना में दर्जनों की संख्या में यात्री घायल होने की संभावना है। चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

मालगाड़ी और कोचिंग ट्रेन के डिब्बे काफी दूर तक फैलने के कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित

इस दुर्घटना के बाद से हावड़ा-मुंबई मार्ग में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद मालगाडी और कोचिंग ट्रेन के डिब्बे काफी दूर से फैल गए हैं जिसके कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हुआ है। वहीं दुर्घटना के कारण ओवरहेड लाइन, खंभे और ट्रेन की पटरी भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि दुर्घटना किस कारण से हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना के बाद चीख-पुकार से दहल उठा क्षेत्र

 लगभग पौने चार बजे थे। अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अचानक एक तेज आवाज ने सपनों की इस दुनिया को हिला कर रख दिया। ट्रेन बुरी तरह हिलने लगी और देखते ही देखते कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए। ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई। चीख़ें गूंज उठी। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ऊपर के बर्थ पर सो रहे कई यात्री नीचे गिर गए। सामान बिखर गया।

बच्चों की चीख, बड़ों की बेबसी

इस दर्दनाक हादसे में बच्चों और बुजुर्गों की हालत देखकर रूह कांप उठी। बच्चें अपने माता-पिता से लिपटकर रो रहे थे। बुजुर्ग दर्द से कराह रहे थे। ट्रेन के अंदर चीख-पुकार और चीत्कार से पूरा माहौल चीख उठा। हादसे के बाद ट्रेन में कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया था। लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि अचानक क्या हुआ।

रेलवे प्रशासन में हड़कंप, राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। राहत और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। घायलों को बड़ाबंबू और चक्रधरपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। राहत दल के लोग बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। क्रेन और अन्य मशीनों की मदद से डिब्बों को हटाने और फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम जारी है। हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित है और अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

लोको पायलट केवीएसएस राव, सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का पुरस्कार के विजेता थे

ट्रेन के लोको पायलट केवीएसएस राव, सहायक लोको पायलट ए अंसारी और गार्ड मो. रेहान ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। केएसएस राव चक्रधरपुर रेल मंडल में तीन बार सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का पुरस्कार जीत चुके हैं।

साढ़े तीन घंटे देर से चल रही थी ट्रेन

ट्रेन संख्या 12810, जिसमें टाटानगर का इंजन संख्या 37077 लगा हुआ था, टाटानगर स्टेशन से सुबह 2:39 बजे अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटा मिनट देरी से रवाना हुई। ट्रेन का टाटानगर स्टेशन पहुंचने का समय 11.02 मिनट था। घटना के समय ट्रेन लगभग 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। घटना के बाद आनन-फानन में राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे।

रिलीफ ट्रेन मौके पर रवाना

दुर्घटना के बाद टाटानगर व चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। साथ ही दुर्घटना की जांच के लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम को भी रवाना कर दिया गया है। मालूम हो कि अभी एक सप्ताह पहले ही दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा सेक्शन का दौरा कर कोलकाता लौटे हैं और रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक (पीडीई) केआरके रेड्डी भी इन दिनों चक्रधरपुर मंडल में ही हैं और मंडल में आने वाली नई रेललाइन की समीक्षा कर रहे हैं।

इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर किए गए हैं। लोग टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

पूर्व मंत्री और सूर्य देव सिंह के अनुज बच्चा सिंह का निधन,वे कुछ दिनों से बीमार थे, धनबाद में शोक की लहर

झा. डेस्क

धनबाद : झारखंड के पूर्व मंत्री और सूर्य देव सिंह के अनुज बच्चा सिंह का धनबाद में आज सोमवार को निधन हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत अस्पतल में इलाज के दौरान हो गयी.

 दिल्ली में इलाज कराकर वे धनबाद लौटे थे .जहाँ तबियत फिर खराब हो गयी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी.

वे बाथरूम से गिर गये थे. उसके बाद वे बीमार थे. जब बिहार से झारखंड अलग होकर अलग राज्य बना तो वे बाबूलाल मरांडी की सरकार में मंत्री बने थे.उन्हें नगर विकास मंत्रालय मिली थी.

बच्चा सिंह झारिया से विधायक रह चुके हैं. वह कभी सिंह मेंशन के स्तंभ हुआ करते थे. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव साल 1991 में लड़ा. लेकिन आबो देवी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 1995 में उन्होंने दोबारा झारखंड विधानसभा से अपनी किस्मत आजमायी लेकिन फिर हार गये. साल 2000 में उन्होंने पहली बार जीत स्वाद चखा और विधायक बनें. इसके बाद उन्हें बाबूलाल मरांडी की सरकार में नगर विकास मंत्री बनाया गया.

सूर्य देव सिंह के भाई थे,सूर्य देव झरिया से रह चुके हैं विधायक

बच्चा सिंह के बड़े भाई सूर्य देव सिंह भी झारिया विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने इस विधानसभा का लगातार चार बार प्रतिनिधित्व किया. 1977 में वे पहली बार विधायक बने. इसके बाद 1990 तक वे विधायक रहे. एक बार वह आरा लोकसभा से भी किस्मत आजमा चुके हैं. लेकिन परिणाम आने से पहले ही वह लोकसभा का चुनाव हार गये. इसके बाद बच्चा सिंह ने उसी सीट से साल 1991 में उप-चुनाव लड़ा लेकिन उस समय वह चुनाव हार गये. अभी इस सीट पर कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह विधायक हैं. बता दें कि इस सीट पर अधिकतर समय सिंह मेंशन परिवार का ही कब्जा रहा है.

ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर गठबंधन दलों में खींचतान,कांग्रेस कोटे से बने मंत्री इरफान अंसारी ने जताई नाराजगी

 झारखंड में गठबंधन दलों में अंदरूनी कलह तब उभर कर आई जब सीओ बीडीओ की ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया.

दरअसल हाल में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ै पैमाने पर सीओ और बीडीओ के ट्रांसफर का आदेश जारी किया. जिसको लेकर कांग्रेस की ओर से यह सवाल खड़ा गया कि इस फैसले में उससे सहमति नहीं ली गयी.

 उसके बाद डीजीपी की नियुक्ति पर भी यही सवाल कांग्रेस ने खड़ा दिया. कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी ने साफ कहा कि गठबंधन दलों की सरकार ऐसे नहीं चलतीं. सभी को साथ लेकर ही कोई फैसला लिया जाता है. उन्होंने कहा कि बाईपास करने से काम नहीं चलेगा.

दरअसल राज्यभर में बीडीओ के ट्रांसफर का आदेश मंत्री इरफान अंसारी के विभाग ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी किया गया था जिसको लेकर भी सवाल उठे थे. बाद में उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा. इस पर इरफान अंसारी काफी नाराज नजर आये. 

उन्होंने कहा कि अगर सरकार या गठबंधन ने उनपर भरोसा किया है तो उनके फैसलों पर भरोसा कर उसे लकीर मानना होगा. अगर उनके फैसले पर यकीन नहीं है तो उन्हें फिर से मंत्री पद से हटाकर विधायक बना दिया जाए.

इरफान अंसारी ने कहा कि मैंने साफ साफ कह दिया है कि अगर मुझे जिम्मेदारी दी गयी है तो मुझे काम करने की स्वतंत्रता दी जाए. मुझे मेरे काम में हस्तक्षेप पसंद नहीं है. मुझे इससे गहरा आघात और सदमा लगता है. सिर्फ इतना ही नहीं, मंत्री इरफान अंसारी कांग्रेस के ही एक विधायक पर खासे नाराज नजर आये. उन्होंने कहा कि उस विधायक की मंशा ठीक नहीं है. हर काम में अड़ंगा डाल रहे. उनका इशारा उनके विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग में उस विधायक की ओर से किये गये हस्तक्षेप को लेकर था

चुनावी माहौल में गठबंधन साथी गलबहियां दिखाते हैं. एक दूसरे के फैसले को सलाम करते हैं, लेकिन झारखंड में सबकुछ उल्टा होता नजर आ रहा है. हाल के दिनों में हेमंत सरकार के लिए फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाकर साफ कर दिया है गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. हाल के दिनों में हेमंत सरकार के लिए गये कई फैसलों पर गठबंधन के साथी कांग्रेस ने यह कहकर सवाल उठा दिया है कि उससे इस बारे में सहमति नहीं ली गयी. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या INDIA गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा है. क्या चुनावी माहौल में सत्ताधारी दलों के बीच आपसी तालमेल बढ़िया है. यह सवाल कांग्रेस के एतराज ने पूछने पर मजबूर कर दिया है.