/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया के चर्चित नरही वसूली कांड में फरार निलंबित दरोगा पन्नेलाल को गोरखपुर में एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार sksingh988962
बलिया के चर्चित नरही वसूली कांड में फरार निलंबित दरोगा पन्नेलाल को गोरखपुर में एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार
संजीव सिंह बलिया।गोरखपुर में गोला थाना क्षेत्र के गांव भरसी निवासी पन्नेलाल को पकड़ने के लिए रविवार को आजमगढ़ एसओजी पुलिस टीमों के साथ पहुंची थी, जहां पर पन्नेलाल ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इसके बाद एसओजी उसे आजमगढ़ ले गई। गौरतलब हो कि भरौली गोलम्बर पर ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत पर 24 जुलाई की रात एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की रेड में दो सिपाहियों समेत 18 लोग गिरफ्तार किए गए थे। वहीं, नरही थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष पन्नेलाल फरार हो गये थे। वहीं, शासन ने एसपी देव रंजन वर्मा को हटा दिया था। साथ ही एडिशनल एसपी का भी तबादला कर दिया गया। इसी के साथ सीओ को सस्पेंड किया गया। सीएम योगी ने सीओ, एसएचओ नरहीं और चौकी प्रभारी काेरंटाडीह की सम्पत्ति के जांच के भी निर्देश दिए हैं। मामले में एसएचओ नरही पन्नेलाला मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हो गया था, जिसे रविवार को गोला थाने की पुलिस के साथ पहुंची एसओजी ने उसके पैतृक गांव भरसी से गिरफ्तार कर लिया।
दो oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; color:rgb(224,62,45); text-align:left;">साल से एक ही थाने पर तैनात
oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">जिले में पुलिस कप्‍तान और अन्‍य अधिकारी बदलते रहे, लेकिन पन्‍नेलाल दो साल से नरही के थानाध्‍यक्ष पद पर काबिज रहा। गोरखपुर का मूल निवासी पन्‍नेलाल 2012 में दरोगा बना था। अगस्‍त 2022 में पन्‍नेलाल को नरही थाने की मलाईदार थानेदारी मिली थी। तब से निलंबन और मुकदमा दर्ज होने तक वह नरही थानाध्‍यक्ष पद पर ही रहा। यूपी-बिहार के भरौली बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली का जिम्‍मा उसने हेड कॉन्स्‍टेबल हरिदयाल सिंह व विष्‍णु गुप्‍ता, सिपाही दीपक मिश्र व बलराम सिंह को दे रखा था। यह चार पुलिसकर्मी निजी व्‍यक्तियों से अवैध वसूली कराते थे, जो ट्रक चालक पैसा देने में आनाकानी करते थे उसे सिपाहियों के सामने ले जाकर वर्दी का खौफ दिखाया जाता था। हरिदयाल सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है। विष्‍णु, दीपक व बलराम की तलाश जारी है। पन्‍नेलाल की देखादेखी उसके थाने की कोरंटाडीह चौकी के सामने दरोगा राजेश कुमार भी अपने निजी व्‍यक्तियों से अवैध वसूली कराता था।
बलिया के घिरी बाबा टोला में खेलते वक्त नाली के गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत
संजीव सिंह बलिया । मिली जानकारी के अनुसार बलिया-सिकंदरपुर मार्ग स्थित घुरी बाबा टोला में रविवार की सुबह अव्यांश यादव (18 माह) पुत्र विजय खेलते समय अचानक घर के पास गंदा पानी निकलने वाले बने गड्ढे में गिर गया। जिसकी भनक घर वालों को नहीं हो पाई। परिजनों के अनुसार, मासूम की मां अमृता रोज की तरह अपने बच्चे को दूध पिला कर आंगन में बैठा दिया और अपने दैनिक दिनचर्या में जुट गई। कुछ समय बीत जाने के बाद जब आंगन में मासूम अव्यांश नहीं दिखा तो वह उसे खोजने लगी। खोजते-खोजते अमृता जब गड्ढे के पास गई तो बच्चा गड्ढे में गिरा मिला। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए, जहां से चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
समाजवादी पार्टी ने बनाया नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को
संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके संसदीय परम्परा एवं नियमो के मर्मज्ञ अनुभव माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष पर मनोनयन पर समाजवादी पार्टी बलिया ने प्रसन्नता व्यक्त किया हैं।समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि माता प्रसाद पाण्डेय इसके पूर्व में दो बार विधानसभा के अध्यक्ष रह चूके हैं उन्हें संसदीय परंपराओं और नियमों का अथाह ज्ञान हैं जिससे विपक्ष सहित पूरा सदन लाभान्वित होगा साथ ही उनके वरिष्टता के कारण सदन में एक स्वस्थ वातावरण बनेगा किसका लाभ पूरे प्रदेश को होगा। कान्हजी ने इस निर्णय के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मनोनयन से पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रति लोगो में एक अलग विश्वास जगेगा जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"
नई और आकर्षक सुविधा के साथ देश की सबसे बड़ी व विश्वसनीय बैंक ने जारी की नई योजना आरोग्य एडवांस
संजीव सिंह बलिया।नगरा: भारतीय स्टेट बैंक की एडवांस पॉलिसी आपके और आपके पूरे परिवार के लिए काफी मुफीद है। 0 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के आयु वर्ग के नागरिकों के लिए यह काफी अच्छी चिकित्सा पॉलिसी है। उक्त आशय की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक की नगरा शाखा के प्रबंधक दीपक सिंह ने देते हुए बताया कि आरोग्य एडवांस पॉलिसी बढ़ते चिकित्सा व्यय के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। चाहे वह ओपीडी हो या अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, आरोग्य एडवांस पॉलिसी के साथ, आप सर्वोत्तम संभव उपचार प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, ताकि आप जल्दी से अपने पैरों पर चलकर अपने घर वापस आ सकें। इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक दीपक सिंह ने ग्राहकों को भारतीय स्टेट बैंक की नगरा शाखा में आमंत्रित किया है। देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक युद्धस्तर पर सभी ग्राहकों को स्वास्थ लाभ के लिए कार्य कर रही है जो को प्रशंसनीय है| पिछले कुछ दिनों में क्षेत्रीय प्रबन्धक बलिया श्री समरेंद्र कुमार जी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से स्टेट बैंक के अधिकारियों की कार्यपद्धति, व्यवहार , ग्राहक सेवा तथा शाखा के अंदर का रख रखाव में गज़ब का बदलाव देखने को मिला है जिससे ग्राहकों में उत्साह और विश्वास लगातार बढ़ रही है
बलिया फेफना के कपूरी में खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर, नागाजी विद्यालय माल्देपुर के एक छात्र की मौत, आठ गम्भीर, एक दर्जन से अधिक घायल
संजीव सिंह बलिया फेफना के कपूरी में खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर, नागाजी विद्यालय माल्देपुर के एक छात्र की मौत, आठ गम्भीर, एक दर्जन से अधिक घायल संजीव सिंह बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच में खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। जिसमें से एक छात्र की मौत हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां छात्रों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है की सवारी पिकअप में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के छात्र सवार थे जो स्कूल आ रहे थे। जैसे ही टाटा मोटर्स और कपूरी गांव के बीच पहुंचे कि खड़े ट्रक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच में खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। जिसमें से एक छात्र की मौत हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां छात्रों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है की सवारी पिकअप में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के छात्र सवार थे जो स्कूल आ रहे थे। जैसे ही टाटा मोटर्स और कपूरी गांव के बीच पहुंचे कि खड़े ट्रक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई
बस दौरा करके निकल लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री, इस पर सिकंदरपुर विधायक ने कसा तंज
संजीव सिंह बलिया। जनपद के चार विधानसभा क्षेत्र के लोग बाढ़ और कटान से तबाह हैं और प्रदेश के जलशक्ति मंत्री बलिया का दौरा कर चले गए लेकिन एक भी पैसे के बचाव कार्य का घोषणा नही किए । उक्त बातें सिकंदरपुर विधायक मो. जियाद्दीन रिजवी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कहा। मो.रिजवी ने कहा कि करोना काल में जिस प्रकार ताली और थाली बजाकर करोना भगाने की बात बाजपा सरकार कह रही थी ठीक उसी प्रकार जल शक्ति मंत्री भी घाघरा नदी पर पूजा कर भाग गए लगा जलशक्ति मंत्री किसी धार्मिक यात्रा पर आए हों। देश 21वी शताब्दी में पहुंच गया हम चांद पर जा रहे हैं कंप्यूटर चला रहे ऐसे युग में अगरबत्ती से बाढ़ और कटान रोकने की बात कर मंत्री जी जनता को मूर्ख बनाने का नाटक कर रहे हैं जो निंदनीय हैं। ऐसे मंत्री को एक मिनट भी पद पर बने रहना जनहित में उचित नहीं हैं। विधायक रिजवी ने सरकार से मांग किया कि कटान के कारण जिन लोगो के मकान नदी में विलीन हो गए हैं उनको बसाने हेतु सरकार तत्काल भूमि आवंटित करें साथ ही मकान बनाने हेतु मुआवजा भी दे।जिन किसानों के खेत नदी में विलीन हुए हैं उन्हें भी मुआवजा दिया जाय। साथ ही बाढ़ एवं कटान से जनपद वासियों को बचाने हेतु एकमुस्त कोई बड़ी योजना सरकार लाए। मो.रिजवी ने भरौली कांड पर कहा कि समाजवादी पार्टी पहले से ही पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न उठा रही है लेकिन सरकार उस व्यवस्था को सुधारने के बजाय भ्रष्ट अफसरों की पीठ थपथपाने का काम कर रही हैं किसका परीणाम हैं नरही थाना और भरौली गोलंबर का वसूली कांड। नरही और भरौली तो अभी एक झाकी हैं अगर इसी प्रकार जॉच हो तो जनपद के सभी थानों की कलई खुल जायेगी। भरौली में पुलिस के आला अधिकारियों ने जो किया वह स्वागत योग्य हैं लेकिन जो सामने आया वह शर्मशार करने वाला हैं समाजवादी पार्टी की बाते सत्य साबित हो गई कि प्रदेश के भाजपा सरकार में थाने अपराधी चला रहे हैं और उनके लूट खसोट में बीजेपी नेता पार्टनर हैं। यह सरकार कानून व्यवस्था के मामले में बिल्कुल फेल हैं।
शिक्षामित्रों ने धरना देकर दिवंगत शिक्षामित्रों को दी श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया ।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ -मऊ एवं शिक्षक, शिक्षा मित्र,अनुदेशक,कर्मचारी संयुक्त मोर्चा-मऊ के बैनर तले जनपद के सैकड़ो शिक्षक,शिक्षामित्रों ने अपराह्न तीन बजे से धरना देकर अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिया और 25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद दिवंगत हुए शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षक एवं शिक्षामित्रों ने कतारबद्ध होकर कलेक्ट्रेट मे कैंडल मार्च निकालकर , स्वतंत्रता सेनानी भूतपूर्व सांसद आदरणीय का.जयबहदुर सिंह तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूतपूर्व सांसद आदरणीय का.झारख्डेय राय के प्रतिमा स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।साथ ही संकल्प लिया कि अब हताशा व निराशा को छोड़कर इस लड़ाई को आर पार लड़ेंगे।_ शिक्षामित्रों के धरना, श्रद्धांजलि को शिक्षक , शिक्षा मित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के समस्त पदाधिकारी साथियों ने उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला संरक्षक राम कवल यादव (पूर्व जिलाध्यक्ष)ने कहा कि शिक्षा मित्र पिछले 23 वर्षों से अपनी मांगों व अपने अधिकारों के लिए लड़ रहा है लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है, इसी उदासीनता और संवेदनहीनता के चलते प्रदेश में अब तक लगभग 10 हजार से अधिक शिक्षा मित्रों की असामयिक मौतें हो चुकी हैं। जिला अध्यक्ष जंगशेर बहादुर राणा ने कहा कि आज हम पुनः इस धरने के माध्यम से मांग करते है कि शिक्षा मित्रों का स्थाईकरण किया जाए, स्थाईकरण की प्रकिया पूरी होने तक समान कार्य समान वेतन का सिध्दांत तत्काल लागू किया जाए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नित्य प्रकाश यादव ने कहा यदि इस बार आप सभी की मांग नहीं मानी गई तो पूरा शिक्षक संघ आपके साथ आर पार का संघर्ष करने के लिए तैयार रहेगा। श्रद्धांजलि/ज्ञापन कार्यक्रम को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ रामविलास भारती,अटेवा के जिलाध्यक्ष नीरज राय, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जिला महामंत्री ब्रह्मानन्द सिंह,ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षक, शिक्षा मित्र एक ही परिवार के सदस्य हैं और शिक्षा मित्रों की मांगों के पूरे होने तक हर तरह के संघर्ष में हम उनके साथ हैं। इस कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष आदरणीय रामाश्रय यादव, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, समाजवादी चिंतक, लेखक एवं प्रखर वक्ता आदरणीय अरविंद मूर्ति ने विशेष रूप से उपस्थित होकर हमारी मांगों का समर्थन किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के सुनील कुमार सिंह, अरविंद सिंह,हरिहर यादव, दिलीप सिंह,अरूणोदय जी, लोकतंत्र सेनानी राम अवध राव, लवकुश विश्वकर्मा, बृजभूषण मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, अम्बुज विश्वकर्मा, जूनियर शिक्षक संघ के सच्चिदानंद यादव, जीवनधन यादव,आदर्श शिक्षा मित्र एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष बलिरामचंद्र सिंह प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलामहामंत्री विद्यासागर जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रभान यादव ने किया। *इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों, पदाधिकारियों व खासकर नारी शक्ति को ह्रदय से बहुत बहुत आभार, जो प्रतिकूल परिस्थिति व मौसम में भी अपना अमूल्य समय निकालकर संगठित होने का पैगाम दिया

* *जे. बी. राणा* *जिला अध्यक्ष* उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ मऊ
बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह से सात सूत्रीय मांग पत्र को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल मिला बीएसए ने दिया आश्वासन
संजीव सिंह  बलिया । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बलिया का एक प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक  राजेश सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर निम्न समस्याओं से अवगत कराया,जिसके क्रम में बीएसए महोदय द्वारा जल्द ही आदेश निर्गत करने का आश्वासन दिया। 1- अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण से जनपद में आए शिक्षको का वेतन जारी करने के संबंध में 2- एक दिन वेतन कटौती को बहाल करने के संबंध में 3- जनपद में पेन कार्ड से प्रभावित शिक्षको का मामला दुबारा परियोजना को भेजने पर वार्ता हुई। 4- वार्षिक वेतन वृद्धि से प्रभावित शिक्षको का शीघ्र ही वेतन वृद्धि जारी की जाएगी। 5 -शिक्षा मित्रों का बकाया मानदेय जारी करने पर वार्ता हुई। 6- मृतक आश्रित शिक्षक साथियों के पुरानी पेंशन प्त्रावली पर वार्ता हुई। 7- अनुदेशक साथियों एवम् रसोइयों के मानदेय जारी करने पर वार्ता हुई। इस अवसर पर  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक प्रमोद सिंह,बेरुआरबारी अध्यक्ष ओमकार नाथ सिंह जी,बांसडीह अध्यक्ष राजेश सिंह एवम् महामंत्री धर्मेंद्र गुप्ता, शशिभान सिंह, अवनीश  कुमार  आदि उपस्थित थे।
दिवंगत साथियों की याद में शिक्षा मित्रों ने श्रद्धांजलि सभा कर बलिया जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
संजीव सिंह बलिया ।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आह्वान पर आज जनपद के शिक्षा मित्रों ने अपने विद्यालयों पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया और दोपहर बाद 2:30 बजे बलिया कलेक्ट्रेट स्थित माडल तहसील में उपस्थित होकर अपने दिवंगत साथियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित मानदेय वृद्धि समेत सात सूत्रीय मांग पत्र श्रीमान जिलाधिकारी को सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा घटक दल के ही शिक्षामित्रो का आज के कार्यक्रम मे शामिल होकर शिक्षामित्रो से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले बलिया जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ ने बताया कि 25 जुलाई 2017 के बाद से शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र आज आर्थिक तंगी और मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद ग्रस्त जीवन जी रहा है एवम आए दिन आत्म हत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा रहा है। प्राथमिक  शिक्षामित्र  संघ के अमृत सिंह जिला महामंत्री ने कहा कि जबकि श्रीमान निदेशक महोदय जी की अध्यक्षता में 14 नवंबर 2023 को गठित कमेटी के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने अब तक कोई विचार नहीं किया है, ये सरकार कभी भी सरकारी कर्मचारियों के पक्षधर नहीं रही इतिहास गवाह हैं कि इनकी मंशा गरीबों और मुजलिमो को और गरीब करना हैं प्रावेटलाइजैशन इनकी मानसिकता है। शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आज का दिन हम लोगों के लिए काला दिन हैं, क्योंकि 25 जुलाई को शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किया गया था। वह काला दिवस शिक्षा मित्रों के लिए आज भी काला बना हुआ है। सरकार ने कई बार वादा किया, लेकिन आज तक उनका समायोजन शिक्षक पद पर नहीं किया गया। जबकि विद्यालयों पर शिक्षण कार्य में शिक्षामित्र सबसे आगे रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। मंडलीय प्रवक्ता श्यामनंदन नंदन मिश्र 'मन्टू'ने कहा कि वर्ष 2017 में शिक्षामित्रों का समायोजन जब से निरस्त किया गया, तब से शिक्षामित्र आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं। जबकि अब तक कई शिक्षामित्रों का निधन हो चुका है। इसमें कुछ बीमार होने पर अपना इलाज भी नहीं करा सके थे। उन्होंने कहा कि सरकार से वेतन बढ़ाने के साथ ही समायोजन प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की है। आजमगढ़ मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह व मंडलीय कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि कहा कि सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानती हैं तो क्रन्तिकारी धरती से ही शंखनाद किया जाएगा जिससे ईट से ईट बजाकर रख देंगे । पिछले सात वर्षों से संगठन शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर सरकार से लगातार गुहार लगा रहा है परंतु शिक्षा मित्रों को आज तक सरकार द्वारा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह  , राष्ट्रीय शैक्षिक महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, अटेवा के जिलाध्यक्ष समीर   पांडेय,   प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,मंत्री- राजेश  पाण्डेय,  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ  के ही प्रमोद सिंह,  ओमकार  सिंह,शशिभान सिंह, अवनीश  कुमार,

नगरा प्राथमिक शिक्षक  संघ  के मंत्री- राजीव नयन पाण्डेय,  प्राथमिक  शिक्षामित्र  संघ मंडल  आजमगढ़   के मंडलीय  पदाधिकारी श्यामनंदन नंदन मिश्र,  संजीव सिंह, दिलीप प्रसाद  व जिलाकार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिलामहामंत्री अमृत सिंह, जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिलाप्रवक्ता निर्भय राय, मिडिया प्रभारी परवेज अहमद, उपाध्यक्ष सूर्यनाथ राम व वसुंधरा राय, जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव, डिम्पल सिंह, हरेराम यादव, संगठन मंत्री राजीव मिश्र, सह संगठन मंत्री सत्येंद्र मौर्या, पुष्टम राय,फैजल अजीज नवानगर, अभय सिंह सियर, शिव कुमार सिंह हनुमानगंज,शशि प्रभा नगरा, मंजूर हुसैन बेलहरी, बांसडीह  से धर्मनाथ  सिंह, तेज नरायण सिंह रसडा,रणवीर सिंह नगरा सेअरविंद, रामप्रसाद वर्मा,कुदुश असारी,राधेश्याम, मिंटू यादव, भवानी प्रसाद, उपेंद्र  तिवारी,शिवकुमार,प्रेमशंकर  यादव,  हरीश शुक्ल आनंद पाण्डेय बेरुआरबारी, अवधेश भारती गड़वार, जय प्रकाश तिवारी,राघवेन्द्र  सिंह,मनोज शर्मा, चिलकहर, मनीष सिंह बैरिया, अजय सिंह मनियर, विनोद चौबे मुरलीछपरा, इन्द्रेश चौहान पंदह, लालजी वर्मा दुबहर, रीमा चौधरी, विजयलक्ष्मी सिंह, ममता रानी,कुमकुम सिंह, रीना चौहान, प्रिया पाण्डेय, उषा यादव, दुर्गावती चौहान, रिंकू सिंह, चिंता देवी, कंचन यादव, पूनम तिवारी,  विनय कुमार, रीता सिंह, सीमा रानी, सावित्री सिंह, गीता सिंह, ममता पाठक, इंदु पाठक, शोभा देवी, आशा देवी, श्वेता तिवारी, माला यादव, उर्मिला रावत, रिंकू सिंह, रुवी श्रीवास्तव, सुमन सिंह, गुड़िया देवी, विद्यावती देवी, प्रभावती यादव, मीरा देवी, मुन्नी देवी, रीना वर्मा, गीता सिंह, लता शर्मा, अंजू गुप्ता, संजीव सिंह सोलंकी, अरशद रजा, बच्चालाल, विनय निगम, अमित चेला, अनिल मिश्र, विनोद वर्मा, आदि लोग सम्मिलित रहे।
वाराणसी एडीजी का बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर छापा
संजीव  सिंह  बलिया ।बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर एडीजी का छापा, तीन पुलिसकर्मी समेत कई हिरासत मे बलिया के नरही थाना के चर्चित वसूली केन्द्र यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली चौराहा पर एडीजी वाराणसी का छापा तीन पुलिसकर्मी समेत 20 हिरासत में शराब, पशु तस्करी, लाल बालू तस्करी आदि का मामला मौक से 50 से अधिक मोबाइल, कई बाईक भी पुलिस के कब्जे में नरही थाना मे एडीजी, आईजी, एसपी, एएसपी मौजूद थानाध्यक्ष का कमरा सील, पुलिसकर्मियों के खंगाले गए बॉक्स बड़ी कार्रवाई के संकेत...