बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, आवास पात्रों को दिए जाने के संबंध में सीडीओ को दिए निर्देश
फर्रुखाबाद l जनपद के अमृतपुर तहसील के बाढ़ संभावित क्षेत्रों व कड़क्का तटबंध का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने निरीक्षण किया गया,
जिलाधिकारी द्वारा रामगंगा के किनारे बसे अलादपुर भटौली गाँव का निरीक्षण किया गया व ग्रामीणों से बातकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कटान से प्रभावित लोगों का सर्वे कर वह जिस श्रेणी में पात्र है उसमें उन्हें आवास दिया जाये।
जिनके आवास कटान में कटे है उनको मुआवजा मिले ये सुनिश्चित करे, कटान से प्रभावित व्यक्तिओ द्वारा बताया गया कि उनको जमीन का आवंटन हो गया है , जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ए डी ओ तत्काल गाँव मे रुककर सभी पात्र व्यक्तिओ की सूची बनाकर उपलब्ध कराये जिससे पात्रो को तत्काल योजना का लाभ दिलाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
अमृतपुर प्रतिनिधि के मुताबिक जिलाधिकारी बी के सिंह ने रामगंगा नदी पर बने कड़क्का बांध का निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित गांव अलादादपुर का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने नदी के किनारे बनी झोपड़ियों मे बच्चों और महिलाओं को बैठे देखकर उन्होंने कहा जहां आवासीय पट्टा मिला है आप लोग वहां रहने जाओ।
झोपड़ी मे मौजूद सरिता देवी ने बताया उसे अभी तक किसी प्रकार की कोई धनराशि नहीं मिली। वहीं अन्य ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि 8 बाढ़ पीड़ितों जिनके घर पूर्व मे कट गए थे उन्हें पैसा नहीं मिल पाया तो आवास कैसे बनाएं। जिलाधिकारी ने सीडीओ अरविंद मिश्र को पीड़ितों को किसी भी योजना मे संभव हो सके तो आवास दो नही तो हमे बताएं इन लोगों के आवास बनने चाहिए। उनके साथ एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति, सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र, एसपी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Jul 19 2024, 17:09