नगर पंचायत संकिसा के एक भाजपा नेता के काले कारनामे आए सामने
फर्रुखाबाद l नगर पंचायत संकिसा के वार्ड 14 बौद्ध नगर के सभासद महिपाल ने आरोप लगाया है कि वार्ड बिसरी देवी नगर संकिसा के अतुल दीक्षित पुत्र रमेश दीक्षित द्वारा महिपाल के फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर पत्र व्यवहार कर रहे हैं।ऐसा ही एक पत्र अतुल दीक्षित द्वारा अपनी पत्नी सभासद सीमा दीक्षित के लेटर पैड पर 11 जुलाई 2024 को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संकिसा को पत्र भेजा है ।
जिस पर महिपाल के फर्जी हस्ताक्षर बनाए गए हैं। इसकी जानकारी होने पर महिपाल ने अतुल दीक्षित को मौखिक रूप से ऐसा करने को मना भी किया गया। किंतु वह नहीं मान रहे हैं। इससे पूर्व में भी वह कई बार मेरे हस्ताक्षर व मोहर का प्रयोग कर चुके हैं।जिस कारण महिपाल को काफी सामाजिक मानसिक कष्ट पहुंचा है। उन्होंने विरोध व्यक्त करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है संबंधित लेटर पैड की कॉपी को लगाकर महिपाल ने थानाध्यक्ष को दी है।
एक लेटर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत संकिसा को भी भेज दिया है।महिपाल का कहना है कि बोर्ड की बैठक स संतुष्ट हूं।जब कि अतुल दीक्षित के पास नहीं गया l उन्होंने मेरे फर्जी हस्ताक्षर व मोहर कैसे लगाए, इस तरह के काम को मैं पसंद नहीं करता हूं। मुझे संकिसा में विकास चाहिए।मैं विकास के साथ हूं। मुझे किसी से कोई लेना देना नहीं है। बोर्ड की बैठक हुई थी जब तब अतुल दीक्षित ने लेटर पैड में सात लोगों के ही हस्ताक्षर का ज्ञापन दिया था।
Jul 18 2024, 17:57