विद्युत जेई का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
अमृतपुर फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार की लाख कोशिशो के बाद भी भ्रष्टाचार की जडे विभागों में लगातार पनपती जा रही हैं। बीते दिवस अमृतपुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मचारी नीरज राजपूत दीपक राजपूत अमन राजपूत प्रवेश राजपूत ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें दर्शाया गया कि सभी कर्मचारी अमृतपुर प्रथम विद्युत उपकेंद्र के 33 /11 केवी लाईन पर कार्यरत हैं और लगातार अपनी जिम्मेदारियो को बखूबी निभा रहे हैं। परंतु अवर अभियंता होरीलाल वर्मा द्वारा सभी लोगों को धमकी के साथ अवैध वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है।
बातचीत के दौरान ऑडियो रिकॉर्ड हुआ जो कि प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया गया। परंतु जांच होने तक वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि आज अखबार नहीं करता। संविदा कर्मचारियों ने अवैध वसूली के दबाव को नकार दिया। जिससे नाराज होकर अवर अभियंता द्वारा कार्यदाई संस्था द्वारा संविदा कर्मचारियों का तबादला कायमगंज डिवीजन के विद्युत उपकेंद्र हुसैनपुर तराई हजियापुर में कर दिया गया। जो कि उनके निवास से 60 किलोमीटर से अधिक दूर है। परंतु संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान में नहीं रखा गया और अवैध वसूली में सहयोग न करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। अमृतपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता होरीलाल पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। अवैध वसूली को लेकर लगाये जा रहे इल्जामों की जांच अभी तक नहीं की गई है। अगर कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं तो फिर ऐसे में अबर अभियंता की जांच कर दोषी पाए जाने पर विद्युत विभाग द्वारा उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए।
Jul 17 2024, 18:25