एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा किसान मोर्चा ने लगाए दर्ज़नो पौधे।
पटनासिटी,पर्यावरण दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत भाजपा किसान मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में प्रभात तेरी निकाल कर गांधी सरोवर परिसर में वृक्ष लगाने एवं बचाने का लिया संकल्प l
आज प्रातः बेला पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आयोजित प्रभातफेरी पटना सिटी राजकीय हाई स्कूल से निकलकर गांधीसरोवर होते हुए हाथो में श्लोग्न तख़्ती लिए पेड़ है जहाँ जीवन है जीवन है वहाँ पेड़ लगायेंगे ऑक्सीजन बढ़ायेंगे साँसें हो रही है कम आओ पेड़ लगायें हम जैसे नारों के साथ लोगो को प्रेरित करते मनोज कमलिया स्टेडियम पहुँचकर पेड़ लगाने एवं बचाने का संकल्प लिया।
किसान मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत गांधी सरोवर परिसर में पंचबृक्ष - पीपल, बरगद,नीम,बेल,आँवला सहित कदम, जामुन के लगभग 100 पौधा लगाये ।
सभी लोग अपने माता-पिता का फ़ोटो रखकर पौधारोपण किया साथ ही सेल्फ़ी भी लिया। परिषद अध्यक्ष डॉ टी पी गोलवारा ने कहा की वातावरण संतुलन एवं शुद्ध ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन बलराम माथुरी एवं धन्यवाद ज्ञापन परिषद संरक्षक शिव प्रसाद मोदी ने की ।
इस मौके पर रेड क्रॉस पटना सिटी शाखा के चेयरमैन गोविंद कनोडिया, पटना महानगर प्रवक्ता राजेश साह, चौक मण्डल महामंत्री विनय कुमार, प्राचार्य राजदीप कुमार कुशवाहा, जवाहर प्रसाद यादव, नैयर इक़बाल,
बी एन कपूर,राजीव कुमार इंस्पेक्टर, सुबोध कुमार यादव,सन्नी यादव, अजीत बोरा,कुणाल राणा,अवदेश यादव, मो रफ़ीक,श्याम सुंदर शर्मा सहित अनेकों खिलाड़ियों ने पौधारोपण किया।
Jul 16 2024, 14:26