मनरेगा के तहत बनाई गई मॉडल शॉप दुकान के सामने भरा पानी,राशन कार्ड धारकों को करना पड़ रहा दिक्कत का सामना
अमृतपुर फर्रुखाबाद। ग्राम पंचायतो में राशन वितरण व्यवस्था को लेकर प्रदेश की सरकार अत्यंत गंभीर रवैया अपनाये हुए हैं। गरीब राशन कार्ड धारकों को समय से खाद्दान्न मिल सके। इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की गई है। ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान में अन्नपूर्णा भवन के नाम से मॉडल साप दुकान का निर्माण मनरेगा योजना के तहत 7 लाख 58 हजार रुपये में कराया गया। इस दुकान का उद्देश्य लोगों को राशन व्यवस्था सुचारू बनाए रखने का है। दुकान से कार्ड धारकों को समय पर खाद्दान्न मिलता रहे और नियमानुसार दुकान भी खुलती रहे ऐसी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।
बरसात के इन दिनों में पानी बरसने के बाद इस दुकान के सामने पानी भर गया और वहां से निकलना मुश्किल हो गया। राशन कार्ड धारक खाद्दान्न लेने के लिए दुकान तक पहुंचने में परेशानी महसूस करने लगे। जिसके चलते कोटेदार प्रतिनिधि सतीश सिंह कुशवाहा द्वारा अपने आवास पर राशन वितरण का कार्य किया गया। पानी भरा होने की जानकारी मिलने पर एपीओ ने बताया कि परमिशन बनवाकर जल्द ही ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत दुकान के सामने मिट्टी डलवाकर स्थान ऊँचा किया जाएगा। जिससे वहां पानी न भर सके।
Jul 15 2024, 16:06