जिलाधिकारी ने किया पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण
संभल के डीएम डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा स लाडम सराय स्थित आमिर फिलिंग स्टेशन, रिलायंस पेट्रोल आलम सराय एवं हरचरण दास राम चरण दास आलम सराय पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया तथा वहाँ कि सार्वजनिक सुविधाओं शौचालयों का निरीक्षण किया ।संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पेट्रोल पम्पों के शौचालयों की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनमानस को सार्वजनिक जन सुविधाएं उपलब्ध कराना पेट्रोल पंप स्वामियों का दायित्व है पेट्रोल पंप स्वामी इसपर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक सहभागिता से जनपद को एक साफ स्वच्छ जनपद बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




सम्भल । हाथरस में हुए हादसे में जनपद संभल के विकास खंड गुन्नौर की ग्राम पंचायत सैजना मुस्लिम के मजरा उदयभानपुर की रहने वाली पिंकी पत्नी सुनील को हादसे में हताहत होने के बाद उनके परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपये की राहत दी गयी। उपजिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू एवं खंड विकसाधिकारी गुन्नौर नरेशपाल सिंह द्वारा मृतक पिंकी के आश्रितों को डीबीटी का पत्र दिया गया।
महबूब अली, सम्भल। आज चाँद की 29 तारीख़ मुताबिक़ 07 जुलाई 2024 बरोज़ हफ़्ता बाद नमाज़े मग़रिब मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम सम्भल में मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी (रजि०) की मीटिंग शहर मुफ़्ती क़ारी अलाउद्दीन अजमली की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शहर के उलेमा और ज़िम्मेदार हज़रात मौजूद रहे सम्भल में मौसम ख़राब होने की वजह से चाँद नहीं दिखाई दिया, हिन्दुस्तान के कई इलाक़ों से राब्ता किया गया, लेकिन कहीं से भी चाँद के होने की कोई ख़बर नहीं मिली।





Jul 07 2024, 19:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.7k