/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *माँ की तरह ही पौधे की देखभाल करें- प्रो डी के त्रिपाठी* sultanpur
*माँ की तरह ही पौधे की देखभाल करें- प्रो डी के त्रिपाठी*
(राणा प्रताप कॉलेज में वन विभाग एवं नमस्ते एनवायरमेंट द्वारा प्रतियोगिता और पौधा वितरण)

सुलतानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज में वन विभाग सुल्तानपुर द्वारा क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम कराया गया। यह कार्यक्रम सुल्तानपुर की नमस्ते एनवायरमेंट समिति के मदद से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सुल्तानपुर जिले के डीएफओ अमित सिंह जिला परियोजना अधिकारी अभिनंदन सिंह प्राचार्य प्रोफेसर डी के त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष तापमान बढ़ रहा है। एक पेड़ माँ के नाम बड़ा संदेश दे रही है। माँ जैसे आपकी देखभाल निस्वार्थ भाव से करती है वैसे ही आप भी पौधे की देखभाल करें। दुःखद है कि आज जंगल कट जाना , सीमेंटेड होना विकास माना जाता है। डीएफओ ने कहा कि पौशे लगाने से ज्यादा उसे जीवित रखना जरुरी है। अगर पौधे बचे रहे तो कुछ साल में पर्यावरण ठीक करने की तरफ हम बढेंगे। विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि हरेक पौधा लगाने वाले विद्यार्थी का हम रिकार्ड रख रहे है। समय समय पर पौधे के प्रगति की जानकारी ली जाएगी। किवज कंपटीशन में आशुतोष पाण्डेय प्रथम, खुशी त्रिपाठी द्वितीय, शिवम तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत हुए। पेंटिंग प्रतियोगिता में ख़ुशी सिंह प्रथम, आकांक्षा यादव द्वितीय, आंशिका मौर्या तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत हुई। इस कार्यक्रम में नमस्ते एनवायरमेंट सोसाइटी की तरफ से डॉ शिशिर श्रीवास्तव डॉ प्रीति प्रकाश एवं रेनू सिंह, तथा डॉ विवेक सिंह, डॉ संतोष अंश, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह शिवानी पाण्डेय, डॉ पुष्कर प्रताप तिवारी के साथ वन विभाग के कई कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में बच्चों और उपस्थित शिक्षकों को पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति प्रकाश ने किया।
*लायंस क्लब सुलतानपुर मिड टाऊन ने रोपे आम अमरूद और बेल के पौधे*
लायंस क्लब सुल्तानपुर मिटाउन ने कुड़वार ब्लाक के अगई गांव में एक वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आम अमरूद और बेल के पौधे लगाए गए। लायंस क्लब की अध्यक्ष ला भारती,पुरी सचिव अंजली श्रीवास्तव,ला मधु कपूर,ला सरिता मिश्रा,मालती पाण्डेय, ला अनिल पाण्डेय,प्रमोद पुरी,बलदेव सिंह, डॉ राजेंद्र कपूर,डॉ शांतनु मिश्रा,डॉ शाश्वत मिश्रा,डॉक्टर अजय विक्रम मिश्रा,डॉक्टर संजय मिश्रा,राज नारायण मिश्र,कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ बीपी सिंह आदि लोगो ने बृक्षारोपण में सहभागिता किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम के अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से सफल बनाने को कहा है। उसी अभियान को मूर्तरूप देने के लिए के एक पेड़ मां के नाम को लायंस क्लब ने अपने अभियान में शामिल किया है। प्रकृति को हरा भरा करने के लिए लायंस क्लब सुल्तानपुर मिड टाउन ने बृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज राकेश पाण्डेय जी थे। कार्यक्रम में मराठवाडा कृषि विद्यापीठ के प्रधान वैज्ञानिक,प्रोफेसर डॉक्टर हरिश अवारी तथा प्रोफेसर डॉक्टर ऋषिकेश की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपर जिला जज ने कहा समाज के सभी लोगो को अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह पर कमसे कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। प्रधान वैज्ञानिक डॉ हरिश आवारी ने अंधाधुंध पेड़ो की कटाई से भविष्य में होने वाले खतरों से आगाह किया। कार्यक्रम के संयोजक ला डॉ डीएस मिश्रा ने पेड़ लगाने से ज्यादा उसके रखरखाव पर ध्यान देने की बात कही। लोगो के द्वारा लाखो में वृक्षारोपण तो किया जाता है, लेकिन रखरखाव के अभाव में सब नष्ट हो जाते है। लायंस क्लब की अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद दिया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प दोहराया।
*निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिया बड़ा ब्यान*
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,श्री राय ने हाथरस में हुई घटना व अयोध्या में राम मंदिर से पानी रिसाब और सड़कों के धसने को लेकर तथा प्रदेश की कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार पर जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने कहा हाथरस हादसा बहुत ही दुखद है मृतक परिवारों के साथ कांग्रेस पार्टी की पूरी संवेदना है,इस घटना का जिम्मेदार जहां कथित बाबा व उसके आयोजक है वहीं जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश की व्यवस्था भी कम जिम्मेदार नहीं है। बसपा सुप्रीमो को मृतकों के परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करना चाहिए। हमारे नेता राहुल गांधी ने पीड़ितों के पास पहुंचकर उनका दुख दर्द बाँटा है और हम उनके न्याय की लड़ाई लड़ने को तैयार है। गुजरात की कंपनियों द्वारा उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार किया गया है। स्वयं राम मंदिर भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सुल्तानपुर जिले मे कांग्रेस के काद्यावर नेता हरीश त्रिपाठी की माता कृष्णा त्रिपाठी के निधन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे। अजय राय का जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा,शकील अंसारी,संदीप तिवारी पिंटू, राहुल त्रिपाठी,लाल पद्माकर सिंह,मो अनीस खां,योगेश प्रताप सिंह,फिरोज अहमद, विजय श्रीवास्तव,योगेश पांडे,अशोक उपाध्याय समेत सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। श्री राय ने स्व.कृष्णा त्रिपाठी के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट करते हुए हरीश त्रिपाठी से शोक सवेदना व्यक्त की। यहां उन्होंने कहा हाथरस हादसा प्रदेश सरकार की नाकामी है हम पीड़ितों के साथ खड़े है उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों में गुजरात की कंपनियों द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। सड़क धस गई है नीट पेपर की काउंसलिंग सरकार को रोकनी पड़ी है, राम मंदिर से पानी चु रहा है। रेलवे स्टेशन की दीवाल ध्वस्त हो चुकी है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और सरकार कर्मचारियों पर कार्यवाही कर ठेकेदारों के भ्रष्टाचार को छिपाने में जुटी हुई है। इस अवसर पर जनार्दन शुक्ला,अमित शुक्ला,अशोक मिश्रा सभासद रमेश सिंह टीनू गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन सिंह डा के सी त्रिपाठी,सेवादल के प्रदेश सचिव दिनेश मिश्रा अशोक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
*हर बारहवां व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से है ग्रस्त*
सुल्तानपुर,मधुमेह इतना तेजी से पांव पसार रहा है की अब हर घर में एक न एक मरीज डायबटीज का मिल जायेगा। इसी कारण से आज कल लोग ज्यादा हार्ट अटैक के शिकार हो रहे।लोगो को चाहिए की संतुलित आहार करें और मोटापा ,मधुमेह जैसी बीमारी से बच सके।बीच बीच में हेल्थ चेक अप करवाते रहे और डिस्प्रिन दवा का सेवन जरूर करें। वर्तमान में भारत मधुमेह रोग की राजधानी हो गई है। यह बाते डिवाइन हार्ट फाउंडेशन हॉस्पिटल लखनऊ के चेयरमैन डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। दरअसल आपको बता दें कि शनिवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने कहा कि हर बारहवां व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है।उसका मुख्य कारण है की मानसिक तनाव,मोटापा, असंतुलित भोजन। भारत में करीब 5 करोड़ लोग डायबटीज रोग से पीड़ित है। उन्होंने कहा की यदि मां बाप को मधुमेह है तो बच्चे को भी हो सकती है।उन्हे चाहिए की 25 वर्ष के बाद उन्हें हर छः माह में चेक अप करवा लेना चाहिए। डायबटीज के एक तिहाई मरीजों को हृदय रोग जरूर होता है।जो लोग डायबटीज कंट्रोल रखते है वो कई बीमारी से बच सकते है।
नियमित व्यायाम,योग मेडिटेशन,वजन कम करना,संतुलित भोजन से मधुमेह पर कंट्रोल किया जा सकता है।पत्रकार वार्ता के दौरान डीवाइन हार्ट फाउंडेशन लखनऊ हॉस्पिटल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आभा श्रीवास्तव, पी आर ओ सचिन वर्मा,पी आर ओ सचिन पाण्डे मौजूद रहे।
*आरक्षण कार्यालय सुल्तानपुर जंक्शन के ऊपर गिरा पीपल का पेड़*
सुल्तानपुर‌,आरक्षण कार्यालय सुल्तानपुर जंक्शन के ऊपर गिरा पीपल का पेड़। घटना‌ में एटीएम शेल्टर हुआ ध्वस्त, पीआरएस सुलतानपुर की बिल्डिंग को भी नुक्सान। पार्किंग में खड़े वाहन भी आंशिक रूप से हुई क्षतिग्रस्त। सतर्कता के चलते बचे रेल कर्मचारी, रेलवे इंजीनियरों की नाकामी हुई उजागर। सुल्तानपुर जंक्शन पर स्थित रेल आरक्षण केंद्र से जुड़ा मामला।
*जर्जर मकान तोड़ते समय हुआ बड़ा हादसा,युवक के शरीर में घुसी सरिया,जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक*
सुल्तानपुर में आज जर्जर मकान तोड़ते समय उसकी छत भरभरा कर गिर पड़ी। इस दौरान छत के पास नीचे खड़ा युवक उसकी चपेट में गया जिसके चलते छत में पड़ी सरिया उसके आर पार हो गई। वहीं हालत गंभीर देख उसे अस्पताल लाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार का। इसी बाजार में अजीज अंसारी का मकान जर्जर हो चुका था। लिहाजा पुनर्निर्माण के लिए आज मकान की छत तोड़ी जा रही थी। इसी दरम्यान अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी। इसी दरम्यान अजीज का पुत्र शेरू इसकी चपेट में आ गया। वहीं छत में पड़ी सरिया शेरू के घुसी और दूसरी तरफ पार हो गई। शेरू की ये हालत देख घर वालों के होश उड़ गए। आनन फानन में उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर और उच्च इलाज के लिए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो परिवार वालों वीडियो बनवाने से मना कर दिया और बवाल करने लगे।
*समाज सेवा एवं चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉक्टर एन सिंह को इनर व्हील ने किया सम्मानित*
सुलतानपुर चिकित्सा जगत एव समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए इनर व्हील क्लब इनर व्हील के पदाधिकारी द्वारा समझ में जनपद के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए एन सिंह को सम्मानित किया गया संघ की अध्यक्ष अलका वर्मा ने बताया कि डॉ ए एन सिंह , बाल रोग विशेषज्ञ को डाक्टर्स -डे के उपलक्ष में उनके विशिष्ट कार्यों हेतु इनर व्हील क्लब सुल्तानपुर द्वारा बीती रात सम्मानित किया गया समाज सेवा के क्षेत्र मे आपकी भूमिका जनपद में बहुत ही सराहनीय है क्लब के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किया गया अध्यक्ष अलका वर्मा,सचिव इंदु शर्मा,कोषाध्यक्ष दीप्ति मेहरोत्रा, इनर व्हील क्लब सुल्तानपुर के पूर्व अध्यक्षा रंजना श्रीवास्तव, बबिता केसरवानी, नीनू भाभी, शशि भाभी , सत्ती भाभी , नूपुर भाभी आदि सदस्य मौजूद रहे*
*BSNL के मुख्य महाप्रबंधक महेश चंद्र सिंह हुए मीडिया से रूबरू बोले BSNL की सेवाएं होगी बेहतर*
भारत संचार निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक श्री महेश चंद सिंह जी ने 06 जुलाई 2024 को सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र का दौरा किया जिसके दौरान उन्होंने सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक श्री रमा शंकर राम, सुल्तानपुर ऑपरेशन एरिया के उपमहा प्रबंधक श्री सुनील कुमार चौहान,रायबरेली ऑपरेशन एरिया के उपमहाप्रबंधक श्री वाई के सिंह, जौनपुर ऑपरेशन एरिया के उप महाप्रबंधक श्री राघवेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ के ओए प्रमुख श्री सुरभि तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। • इस बैठक के दौरान मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने सारे स्टाफ को BSNL का मतलब बेहतर सेवा का नया लक्ष्य के मूल मंत्र के साथ काम करने का निर्देश दिया।

• बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए l

• BSNL के सभी अधिकारी और कर्मचारी समयानुसार ड्यूटी करें और बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करें।

• बीएसएनएल के सारे कार्यालय में समुचित साफ सफाई हो तथा बीएसएनएल कार्यालय व सीएससी में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

• 4G सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा उपभोक्ताओं के पुराने 2G एवं 3G सिम बदलकर नए 4G सिम दिए जाएं और 4G बी.टी.यस. की स्थापना शीघ्रता से करें क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग बीएसएनएल हेड क्वार्टर द्वारा की जा रही है। • मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता 99% तक बढ़ाई जाए।

• बीएसएनल फाइबर को घर-घर तक तथा प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके और भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा किया जा सके।

• सभी लैंडलाइन नंबरों को बीएसएनल फाइबर (FTTH) में परिवर्तित किया जाए।

• मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने बीएसएनएल के समस्त स्टाफ को यह भी निर्देश दिया कि बीएसएनएल के मोबाइल टैरिफ प्लान तथा बीएसएनल फाइबर (FTTH) के प्लान किफायती हैं जिसकी सूचना सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचनी चाहिए ताकि वह बीएसएनएल की उत्तम सर्विस तथा अच्छे टैरिफ प्लान का लाभ ले सके।

• ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को बीएसएनल 4G नेटवर्क की सुविधा देने हेतु SIM सेल करने के लिए शहरी क्षेत्र में DSA (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में RD (रूरल डिस्ट्रीब्यूटर) बनाए। • ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक बीएसएनल फाइबर (FTTH) की हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को बीएसएनल चैनल पार्टनर बनाया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा तथा स्टार्ट अप के रूप में युवाओं को कार्य करने का मौका मिलेगा जिससे वो एक अच्छा लाभ कमाएंगे तथा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत गांव गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी पहुंचाई जा सकेगी।

• सुल्तानपुर OA में अभी 402 लीज सर्किट चल रही है जिनको बढ़ाने का निर्देश मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा दिया गया है

• सुल्तानपुर OA में अभी तक 4G के 17 BTS लगे हैं, मुख्य महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बचे हुए BTS लगा कर 4G सेवा सुचारूरूप से प्रदान की जाए। • FTTH का ग्रामीण प्लान Rural FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 10 GB and unlimited voice calls) रुपए 249 /महीने में तथा FTTH का शहरी प्लान FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 20 GB and unlimited voice calls) रुपए 299/महीने में, घर का वाई-फाई रूरल प्लान (30 Mbps speed till 1400 GB and unlimited voice calls) 399/महीने में, Fiber basic OTT plan (75 Mbps speed till 4000 GB and unlimited voice calls and OTT channels) 599/महीने में उपलब्ध है। • मोबाइल सेगमेंट में प्लान वाउचर 107 (वैलिडिटी 35 दिन, 3GB डाटा, 200 मिनट), प्लान वाउचर 108 (वैलिडिटी 28 दिन, 1 GB डाटा/दिन, अनलिमिटेड काल),

• मोबाइल सेगमेंट में रिचार्ज वाउचर 249(वैलिडिटी 45 दिन अनलिमिटेड कॉल , 2GB डाटा/ दिन ) , प्लान वाउचर 153( वैलिडिटी 26 दिन ,अनलिमिटेड कॉल ,1Gb डाटा/दिन )

• FTTH का चैट बॉक्स और कॉल सेंटर नम्बर 18004444 को सभी जगह पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया जाए।
*भारत संचार निगम लिमिटेड यूपी पूर्वी परिमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक महेश चंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बोले...
भारत संचार निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक श्री महेश चंद सिंह जी ने 06 जुलाई 2024 को सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र का दौरा किया जिसके दौरान उन्होंने सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक श्री रमा शंकर राम, सुल्तानपुर ऑपरेशन एरिया के उपमहा प्रबंधक श्री सुनील कुमार चौहान, रायबरेली ऑपरेशन एरिया के उपमहाप्रबंधक श्री वाई के सिंह, जौनपुर ऑपरेशन एरिया के उप महाप्रबंधक श्री राघवेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ के ओए प्रमुख श्री सुरभि तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। • इस बैठक के दौरान मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने सारे स्टाफ को BSNL का मतलब बेहतर सेवा का नया लक्ष्य के मूल मंत्र के साथ काम करने का निर्देश दिया। • बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए l• BSNL के सभी अधिकारी और कर्मचारी समयानुसार ड्यूटी करें और बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करें। • बीएसएनएल के सारे कार्यालय में समुचित साफ सफाई हो तथा बीएसएनएल कार्यालय व सीएससी में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। • 4G सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा उपभोक्ताओं के पुराने 2G एवं 3G सिम बदलकर नए 4G सिम दिए जाएं और 4G बी.टी.यस. की स्थापना शीघ्रता से करें क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग बीएसएनएल हेड क्वार्टर द्वारा की जा रही है । • मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता 99% तक बढ़ाई जाए।• बीएसएनल फाइबर को घर-घर तक तथा प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके और भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा किया जा सके।• सभी लैंडलाइन नंबरों को बीएसएनल फाइबर (FTTH) में परिवर्तित किया जाए। • मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने बीएसएनएल के समस्त स्टाफ को यह भी निर्देश दिया कि बीएसएनएल के मोबाइल टैरिफ प्लान तथा बीएसएनल फाइबर (FTTH) के प्लान किफायती हैं जिसकी सूचना सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचनी चाहिए ताकि वह बीएसएनएल की उत्तम सर्विस तथा अच्छे टैरिफ प्लान का लाभ ले सके। • ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को बीएसएनल 4G नेटवर्क की सुविधा देने हेतु SIM सेल करने के लिए शहरी क्षेत्र में DSA (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में RD (रूरल डिस्ट्रीब्यूटर) बनाए। • ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक बीएसएनल फाइबर (FTTH) की हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को बीएसएनल चैनल पार्टनर बनाया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा तथा स्टार्ट अप के रूप में युवाओं को कार्य करने का मौका मिलेगा जिससे वो एक अच्छा लाभ कमाएंगे तथा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत गांव गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी पहुंचाई जा सकेगी। • सुल्तानपुर OA में अभी 402 लीज सर्किट चल रही है जिनको बढ़ाने का निर्देश मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा दिया गया है• सुल्तानपुर OA में अभी तक 4G के 17 BTS लगे हैं, मुख्य महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बचे हुए BTS लगा कर 4G सेवा सुचारूरूप से प्रदान की जाए। • FTTH का ग्रामीण प्लान Rural FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 10 GB and unlimited voice calls) रुपए 249 /महीने में तथा FTTH का शहरी प्लान FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 20 GB and unlimited voice calls) रुपए 299/महीने में, घर का वाई-फाई रूरल प्लान (30 Mbps speed till 1400 GB and unlimited voice calls) 399/महीने में, Fiber basic OTT plan (75 Mbps speed till 4000 GB and unlimited voice calls and OTT channels) 599/महीने में उपलब्ध है। • मोबाइल सेगमेंट में प्लान वाउचर 107 (वैलिडिटी 35 दिन, 3GB डाटा, 200 मिनट), प्लान वाउचर 108 (वैलिडिटी 28 दिन, 1 GB डाटा/दिन, अनलिमिटेड काल), • मोबाइल सेगमेंट में रिचार्ज वाउचर 249(वैलिडिटी 45 दिन अनलिमिटेड कॉल , 2GB डाटा/ दिन ) , प्लान वाउचर 153( वैलिडिटी 26 दिन ,अनलिमिटेड कॉल ,1Gb डाटा/दिन )• FTTH का चैट बॉक्स और कॉल सेंटर नम्बर 18004444 को सभी जगह पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया जाए।
*वृक्षारोपण कर पुलकित ने पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक*
*सुल्तानपुर*

*वर्षा के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा फलदार और छायादार वृक्ष लगाने का किया अनुरोध।*

युवा बीजेपी नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह ने आज कृषि विज्ञान परिसर में वन महोत्सव के तहत वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। पेड़ लगाने के बाद उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि बारिश के इस मौसम में लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके। पुलकित ने कहा अभी बीते दिनों बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हो चुके थे। लिहाजा अगर बढ़ती गर्मी से निजात पानी है और वातावरण को संतुलित रखना है तो हमें फलदार और छायादार वृक्ष ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के Dr ए के सिंह, Dr सी के त्रिपाठी, रामवीर सिंह, कौशल मिश्रा, अतुल सिंह, रोहित सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।