डीएम डॉo राजेंद्र पैंसिया व एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने ए के हेल्पिंग सोसाइटी की निस्वार्थ एंबुलेंस सेवा का किया शुभारंभ
संभल।जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई पर ए के हेल्पिंग सोसाइटी की निस्वार्थ एम्बुलेंस सेवा का जिला अधिकारी राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
ए के हेल्पिंग सोसाइटी समाज के हित के कार्यों में बढ़कर का हिस्सा लेती है| पूर्व माह में संस्था द्वारा चलाई गई निस्वार्थ कंप्यूटर क्लास के कुछ छात्राओं से भी डीएम व एसपी ने आज के विशेष दिन यानी स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि के दिन के समबन्ध में बच्चों से वार्ता कर , उनके द्वारा लिखे गए निबंध को भी अपने कार्यालय में लगवाने का आश्वासन दिया| एसपी कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा संस्था की निस्वार्थ एम्बुलेंस सेवा की सराहना कर उनको भविष्य में इसी प्रकार समाजसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया|
संस्था द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य सराहनीय हैं| संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमन खुराना ने निस्वार्थ एंबुलेंस सेवा शुरू कर एक नई पहल शुरू की है इससे चंदौसी क्षेत्र के 10 किलोमीटर क्षेत्र में होने वाले एक्सीडेंट केस व डिलीवरी के केस में लोगों को मात्र 150₹ में सुविधा मिलेगी| एंबुलेंस के नंबर पर संपर्क करने पर यह सेवा तुरंत ही मौके पर पहुंचेगी| वहीं डीएम डाॅ राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि असली समाज सेवा वही है जो बिना किसी स्वार्थ भाव के की जाए और संबंधित को उसका पूरा लाभ मिले। ए के हेल्पिंग सोसाइटी के कार्य की डीएम ने भी सराहना की कहा कि इस तरह के कार्य करने से अन्य लोगों में भी समाज सेवा का भाव उत्पन्न होता है उन्होंने कहा कि समाज में आम जन के हित के कार्यों के लिए लोगों को आगे आना चाहिए|
संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमन खुराना ने बताया कि अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ती है तो एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर की भी व्यवस्था है और उसका भी कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा| इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, एआरटीओ पीoके सरोज, एसीएमओ डॉक्टर पंकज बिश्नोई , प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार, यातायात प्रभारी अनुज मलिक आदि रहे|
![]()





सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में आज जायंट्स ग्रुप वुमेन शिखर द्बारा हमारी ग्रुप की सदस्य सोनिया गर्ग जी के निवास स्थान साईं लोक कालोनी में उनके घर पर निर्धन काम करने वाली महिला की बेटी की शादी में कुछ गिफ्ट और नगद धनराशि दी गई सूट बेडशीट साड़ी बर्तन मेकअप का सामान कुछ क्रोकरी पंखा ऐसे गिफ्ट देकर उसे औरत की बेटी की शादी के लिए मदद की गई।
संभल। जनपद में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टि गत निकलने वाले जुलूस का रूट भ्रमण एवं एवं पैदल गस्त जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक , उप जिला अधिकारी,क्षेत्राधिकारी के द्वारा एवं समस्त पुलिस बल के साथ किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संभल भी मौजूद रहे।
महबूब अली संभल ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज संभल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज चौधरी सराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर हाथरस के एक सत्संग में मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा सत्संग की भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवार वालों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर सहनशीलता प्रदान करें इसके लिए भी मोमबत्ती जलाकर कामना की गई ।

Jul 04 2024, 20:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k