/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz डीएम और एसपी ने पुलिस के साथ किया पैदल मार्च Sambhal
डीएम और एसपी ने पुलिस के साथ किया पैदल मार्च
संभल। जनपद में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टि गत निकलने वाले जुलूस का रूट भ्रमण एवं एवं पैदल गस्त  जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक ,  उप जिला अधिकारी,क्षेत्राधिकारी के द्वारा एवं समस्त पुलिस बल के साथ किया गया।  इस दौरान उनके साथ  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संभल भी मौजूद रहे।

हाथरस में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
महबूब अली संभल ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज संभल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज चौधरी सराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर हाथरस के एक सत्संग में मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा सत्संग की भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवार वालों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर सहनशीलता प्रदान करें इसके लिए भी मोमबत्ती जलाकर कामना की गई ।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ,आरिफ खान तनवीर, अकील अहमद, डॉक्टर सलाहुद्दीन, मौअजजम हुसैन, वारीद वारसी, उरवा तुर्की, मोo रिजवान, इफ्तेखार कुरैशी, फिरासत खान, मोहम्मद रफी, आजम कुरैशी, आबुल, यासीन अली, वीर सिंह सागर आदि उपस्थित रहे।

जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगाें ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संभल। जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने किया प्रदर्शन संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे दर्जनों ग्रामीण कबीर की सराय में जल भराव की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन मंदिर के पुजारी रहे उपस्थित धार्मिक कार्यक्रम स्थल पर जल भराव की समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को दिया शिकायत पत्र।

संभल घंटे की बरसात के बाद जगह-जगह जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोग

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर जल भराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ ऐसा ही हाल जिला अस्पताल और उसके आसपास रहा है। इस प्रकार से नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। हर साल बारिस के दिनों में लोगों को इसी तरह से जल भराव की समस्या से जूझना पड़ता है। इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा इसे गंभीरता पूर्वक से नहीं लिया जा रहा है।

मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स सम्मानित

संभलः हयूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे डॉक्टर्स-डे के अवसर पर मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स को हर साल की तरह इस साल भी सम्मानित किया गया।

इंसान की जिंदगी में डॉक्टर की अहमियत को बताते हुए ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर खान ने कहा कि इंसान की जिंदगी डाक्टर के बिना अधूरी होती है। हर किसी के जीवन में एक डॉक्टर अहम भूमिका निभाता है. डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है. दुनियाभर में विज्ञान के बल पर इंसानी ज़िंदगियों को बचाने वाले डॉक्टर्स सम्मान की नज़र से देखे जाते हैं।

डाक्टर को जीवनदानी भी कहा जाता है डॉक्टर्स के बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है दुनिया में किसान और जवान की तरह ही डॉक्टर्स भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, भारत में तो डॉक्टर्स को पूजा जाता है धरती का भगवान कहा जाता है ।लेकिन  हिंदुस्तान में सामाजिक रूप से डॉक्टर्स को और भी ऊंचा दर्जा दिया गया है, इसे पेशे के रुप में न देखकर समर्पण और ईमानदारी से जुड़ा कार्य कह सकते हैं, जहाँ एक तरफलोगों के लिए डॉक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और दूसरी तरफडॉक्टर्स भी अपने मरीजों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं, ऐसे में उनका सम्मान हमारे लिए गर्व की बात होनी चाहिए। अंत मे ट्रस्ट संस्थापक नाजिश नसीर खान ने डॉक्टर उस्मान, सना खांन , डाक्टर शहज़ाद आलम,आदि को ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रिजवान खान, जैन पठान, मोहम्मद जुबैर, नाज़िर खान आदि मौजूद रहे।
सम्भल जिला सूचना कार्यालय में तैनात संविदा कर्मचारी जितेंद्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का पांचवा मामला उजागर

सम्भल । जिला सूचना कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी जितेंद्र कुमार के भ्रष्टाचार और पत्रकारों से धनउगाई मामले दिन गुजरने के साथ ही बढ़ते जा रहे हैं, एक के बाद एक पत्रकार सामने आ रहे हैं जो जितेंद्र कुमार के ऊपर धन ऊगाई के आरोप लगा रहे हैं, चार पत्रकार पहले ही जितेंद्र कुमार के ऊपर धन ऊगाई के आरोप लगा चुके हैं,अब पांचवा मामला जो बीते 4 साल रिश्वतखोरी का पुराना मामला आया है उसमें पत्रकार खुलकर सामने आ चुका है, 4 साल पुराने यानी कोरोना काल मामले का जिक्र करते हुए 24*7 हिंदी राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल इंडिया न्यूज़ 28 के सम्भल जिला संवाददाता सुआलेहीन अशरफी  का कहना है कि वह उस समय सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदोसी चौराहे पर रिपोर्टिंग कर रहा था।

सम्भल सदर कोतवाली पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किया फर्जी पत्रकार समझकर उसे थाने ले गई थी,जहां पूरी तफ्तीश करने के बाद बिना कार्रवाई छोड़ दिया गया है, इसी बीच जिला सूचना कार्यालय में तैनात जितेंद्र कुमार को मामले की भनक लग गई थी, उसने मौके का फायदा उठाकर उसके पास फोन किया की अगर पुलिस मेरे पास पूछने आई कि आपके कार्यालय में अथॉरिटी लेटर की एंट्री जमा है तो मैं उनसे कह दूंगा आप लेटर के साथ 2000 रुपया मुझको दे दो, उस समय मैंने  लेटर के साथ 2000 रुपया जितेंद्र कुमार को बतौर सुविधा शुल्क दे दिया था, जितेंद्र कुमार अधिकतर पत्रकारों से इसी तरह डरा धमकाकर लगातार रिश्वत की मांग करता रहता है ।

ऐसे संविदा कर्मचारियों को कार्यालय में बने रहने का कोई हक नहीं है, सुआलेहीन अशरफी ने नवगात डीएम राजेंद्र पेंसिया के सम्मुख पेश होकर इस मामले को उजागर करने का मन बनाया है,विदित हो कि इससे पूर्व तीन पत्रकार एंट्री पास बनवाने के नाम पर 500 रुपया और 700 रुपए जितेंद्र कुमार द्वारा धन उगाही करने के आरोप लगा चुके हैं,एक और चौथा पत्रकार  लोकसभा चुनाव में एंट्री पास नहीं बनाने का आरोप जितेंद्र कुमार पर लगा चुका है, अब पांचवा मामला खुलकर सामने आ गया है, बता दे कार्यालय में हटधर्मिता पर उतारू जितेंद्र कुमार अपने अधिकारी की नाक के नीचे यह सब गुल खिला रहा है, वह सब कुछ जानकर अनजान बने हुए हैं या किसी कारणवश जितेंद्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने से हिचक रहे हैं इससे माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं अधिकारी जितेंद्र कुमार को संरक्षण दिए हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार  जितेंद्र कुमार के पत्रकारों से अभद्र व्यवहार और धन उगाई  को रोष व्याप्त है और वह स्थानीय पत्रकारों का लगातार शोषण कर रहा है, आरोप है बगैर अवैध रसूल किए ना तो कार्यालय में अथॉरिटी लेटर जमा करता है और ना ही एंट्री पास  बनवाता है,कलम हिंदुस्तानी के जिला प्रभारी सुआलेहीन अशरफी का आरोप है कि उनसे जितेंद्र कुमार ने 500 रुपए अथॉरिटी लेटर जमा करने के नाम पर लिए और लोकसभा चुनाव का पास बनाने के नाम पर 500 रुपए और लेने का वायदा था, अभी तक न्यूज़ चैनल के संवाददाता सचिन रस्तोगी ने आरोप लगाया कि उसने जितेंद्र कुमार को अपना और महिला संवाददाता का लोकसभा चुनाव पास बनाने के नाम पर 700 रुपया का अवैध शुल्क दिया है।

जिसमें उसका पास बन गया, महिला संवाददाता का पास नहीं बना,इसी तरह के कुछ आरोप नेशनल टुडे चैनल के संवाददाता मोहम्मद जाने आलम ने जितेंद्र कुमार पर लगाते हुए कहा कि जब वह लोकसभा चुनाव का पास लेने कार्यालय पर पहुंचा तो जितेंद्र कुमार ने पहले उससे बात की, जब रुपया लेने के बाद पास बनाया जाएगा वाली बात मोबाइल पर सुनकर  जितेंद्र  कुमार ने हंसकर मामले को उड़ा दिया और फोन काट दिया, चौथे पत्रकार दैनिक निष्पक्ष पोस्ट के संवाददाता नूर इस्लाम चौधरी का आरोपी की वह लोकसभा चुनाव का पास बनवाने के लिए कार्यालय पर डटा रहा, लेकिन जितेंद्र कुमार ने  मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और अथॉरिटी लेटर भी जमा नहीं किया, जिसकी वजह से उसका लोकसभा चुनाव मतगणना का पास नहीं बन पाया, इस तरह के तमाम आरोप लगाए हैं सम्भल जिले के पत्रकारों ने जितेंद्र कुमार पर लगाते हुए कहा कि पत्रकारों के शोषण करने वाले जितेंद्र कुमार को कार्यालय में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे व्यक्ति पर जल्द ही जिला अधिकारी कार्रवाई करें, अन्यथा मजबूरी में पत्रकारों को भविष्य में एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 51 वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

संभल।आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया ।

केई स्कूलों और अंबेडकर पार्क पक्का पर समाजवादी पीडीए पेड़ लगाकर पर्यावरण के संरक्षण के साथ साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता समता की प्राण वायु हर दिन हमको देंगे पीडीए पौधे लगाकर पर्यावरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया एवं हॉस्पिटलों में मरीज़ो को फल वितरण किये गए इस मौके पर बोलते हुए फिरोज़ खाँ ने कहा की आने वाला समय पीडीए का है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में 43 सीटे लोकसभा की जीतकर इतिहास रच दिया है।

आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और समाजवादी पार्टी का पौधा लगाने का कार्यक्रम 1 जुलाई से लगातार 7 जुलाई तक चलेगा एवं आज जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया गया की सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मज़बूत करने का काम करेंगे कार्यक्रम में शामिल रहे नवाब सद आदिल फैज़ान शाही डॉ अकील आरिफ खाँ जबर सिंह यादव गुलाम मुस्तुफा शाहीन मोनिस अमरपाल यादव गौरव यादव राशीद रियाजुद्दीन सलीम मुन्ना सुहैल अली दानिश रिहान खाँ कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।

भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई

जनपद संभल की चंदौसी में जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में माल गोदाम रोड स्थित श्री मोहन नक्षत्र जी के आवास पर भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई ।

इसका प्रारंभ 16 जून 2024 से शरबत वितरण के कार्यक्रम से हुआ तब से लगातार प्रतिदिन शीतल जल की सेवा की गई ।

साथ ही पशुओं के लिए भी शीतल जल की व्यवस्था की गई।

आज 1 जुलाई को वर्षा ऋतु के प्रारम्भ को देखते हुए शीतल जल की प्याऊ का समापन किया गया । जिसमें लाहौरी जलजीरे की शीतल बोतल का वितरण किया गया ।इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय द्वारा "श्री मोहन नक्षत्र" जी जो प्रतिदिन शीतल जल की प्याऊ की व्यवस्था करते थे उनका सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय,उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी , सचिव भावना गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी,अंशु वार्ष्णेय, राजेश्वरी, सोनी रस्तोगी,भावना सिंह ,मीनू फैंसी, सीमा फैंसी, कान्ता अदलखा,निर्मल,पूनम सिंघानिया, पूनम अग्रवाल,रीता गौण,दिनेश चन्द्र गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

नई पहल टेबल पर रखी "आपकी समस्या का अंतिम पड़ाव" स्लोगन लिखी प्लेट,जनता से मिल रही सराहना

संभल।जनपद संभल के नवागत जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने जनसुनवाई के दौरान की नई पहल टेबल पर रखी "आपकी समस्या का अंतिम पड़ाव" स्लोगन लिखी प्लेट,जनता से मिल रही सराहना।

लखनऊ से स्थानांतरित होकर जनपद में नए जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने जिले में नई शुरुआत की है।

उन्होंने अपने कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे के जनसुनवाई का समय निर्धारित किया है जिस दौरान वह अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे है।

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने अपने कार्यालय की टेबल पर "आपकी समस्याओं का अंतिम पडाव" स्लोगन लिखी प्लेट रखी हुई है, जिलाधिकारी की इस नई पहल की वहां पर अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोगों की सराहना भी मिल रही हैं।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि जब कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर हमारे पास आता है तो उस समय उसकी समस्या का शत प्रतिशत संस्तुष्टि के साथ निराकरण होना चाहिए।इस पहल की शुरुआत के विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जब से वह प्रशासनिक सेवा में आए हैं तब से मैंने एक ही प्लेट बनाई है जो हमेशा मेरे साथ रहती हैं।

वही जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे वीरेश कुमार ने डीएम द्वारा की गई इस पहल पर कहाँ की हमें लगता है कि यहां पर हमारी समस्या का भी अंत होगा।

वही एक और फरियादी अमजद ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गई यह बहुत अच्छी पहल है और हमें उम्मीद है कि यहां पर हमारी समस्या का भी अंत होगा।

पीएम के मन की बात कार्यक्रम के 111वें एपिसोड का सीधा प्रसारण टीवी पर देखा

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम के 111वें एपिसोड का सीधा प्रसारण टीवी पर देखा।


लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पहली बार पीएम ने 'मन की बात' कार्यक्रम किया। यह इस कार्यक्रम का 111वां एपिसोड है। प्राेग्राम की शुरुआत में पीएम ने कहा कि चार महीने बाद आज फिर परिवारजन के बीच हूं।
इस दौरान उन्होंने कहा पेरिस ओलिंपिक में जाने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस बार ओलिंपिक में कुछ चीजें पहली बार देखने मिलेंगी।


इससे पहले फरवरी में प्रोग्राम हुआ था। तब PM मोदी ने कहा था कि राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा।
मोदी ने मन की बात में इन मुद्दों पर चर्चा की...
लोकसभा चुनाव पर : मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है। 2024 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था।दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ, जिसमें, 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं। मैं चुनाव आयोग और मतदान की प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति को इसके लिए बधाई देता हूं।


प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था आज कार्यक्रम का 111वाँ एपिसोड प्रसारित किया गया है, जनपद संभल की चंदौसी में भी भाजपा के नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के कार्यालय पर एकत्रित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को देखा।

कार्यक्रम के समापन के बाद डॉक्टर टीएस पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज के कार्यक्रम में देश की जनता को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने के लिए धन्यवाद कहा साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
वहीं भाजपा के नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आज अपने कार्यक्रम के 111वें एपिसोड में सबसे पहले देश की जनता को देश तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए धन्यवाद कहा वही आकाश आहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज के अपने कार्यक्रम में केरल की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे छातों का जिक्र किया।