/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png StreetBuzz बिना दवा के ही टहल रही है नगर पालिका की फॉग वाहन, DAY_NEWS_LIVE
बिना दवा के ही टहल रही है नगर पालिका की फॉग वाहन,

*बिना दवा के ही टहल रही है नगर पालिका की फॉग वाहन*

रिपोर्ट:- मो० अहमद (पत्रकार)

सुलतानपुर। नगर पालिका क्षेत्र के दरियापुर इलाहाबाद रोड पर सिर्फ नाम मात्र ही फॉग दवा का हो रहा इस्तेमाल, जहां दवा डाली जाती है वहीं दर्जन भर फोटो लेकर विभाग को गुमराह कर दिया जाता है या विभाग की जानकारी में हो रहा ये खेल ये बड़ा सवालिया निशान है ??? वहीं बताते चलें कि फॉग वाहन सिर्फ इलाहाबाद रोड पर थोड़ी बहुत जो दवा डाली जाती है वो मच्छर सड़क से भाग कर घरों में घुस जाते हैं, जब तक दवा मोहल्ले से मोहल्ले गलियों में नहीं डाली जाएगी दावा तब तक इस दवा का क्या रिजल्ट आयेगा ये सभी बुद्धजीवी लोग जान सकते हैं।

बाहुबली सोनू-मोनू सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, सीसीटीवी फुटेज में दिखा कुछ ऐसा??-*

रिपोर्ट:- मो० अहमद ( पत्रकार )ग्राम मायंग के पूर्व प्रधान रामदेव निषाद ने पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई मोनू पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
सुल्तानपुर :  ग्राम सभा मायंग के पूर्व प्रधान रामदेव निषाद के भाई दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे. इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई. अब उन्होंने पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व उनके छोटे यशभद्र सिंह मोनू पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोप गलत साबित हो गया है. सूत्रों की मानें सत्ता समर्थित कुछ लोग इस मामले को राजनीतिक तूल देना चाहते थे. हालांकि उनका यह दांव फेल हो गया है.बता दें, मायंग निवासी पूर्व प्रधान रामदेव निषाद के भाई जगदेव निषाद अपने मित्र विनय यादव के साथ शुक्रवार शाम तीन बजे बाइक से शहर से घर लौट रहे थे. कटका मायंग रोड पर गोसाईगंज के महिलो गांव के पास पहुंचने पर एकाएक बाइक में झोला फंस गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी. इससे बाइक सवार दोनों लोग गड्ढे में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पंहुचाया जहां से जयदेव को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया. जहां रविवार रात उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद जब शव पैतृक गांव पहुंचा तो पूर्व प्रधान रामदेव निषाद ने पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व उनके छोटे यशभद्र सिंह मोनू पर हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद गोसाईगंज थाने में तहरीर दी.गोसाईगंज इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दरअस्ल पूर्व विधायक पूर्व प्रधान के विरुद्ध अविश्वास लाए थे. जिसमें उनकी प्रधानी चली गई. इसी के बाद से रार बढ़ गई है।
हाई-वे पर चलने वाले दर्जनों ई-रिक्शे को यातायात उप निरीक्षक ने पकड़ा,दोबारा गल्ती ना करने की शपथ दिलाकर छोड़ा* रिपोर्ट:- मो० अहमद (पत्रकार)
हाई-वे पर चलने वाले दर्जनों ई-रिक्शे को यातायात उप निरीक्षक ने पकड़ा,दोबारा गल्ती ना करने की शपथ दिलाकर छोड़ा दुर्घटनाओं के प्रतिशत कम करने को लेकर यातायात पुलिस सक्रिय, नियमानुसार ही चलेगा ई-रिक्शे: यातायत प्रभारी चन्द्रभान वर्मा

जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों में चटकी लाठियां, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल,* *एसओ दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय ने घायलों को भेजवाया जिला अस्पता
*जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों में चटकी लाठियां, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल,*

*एसओ दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय ने घायलों को भेजवाया जिला अस्पताल*

रिपोर्ट:- मो० अहमद ( पत्रकार ),
सुल्तानपुर। थानाक्षेत्र दोस्तपुर के ताजुद्दीनपुर गांव में चचेरे भाइयों में पुराने जमीनी विवाद चला आ रहा है जिसमें आज दोनो लोगों में मामूली कहा सुनी से बात शुरू हुई और देखते देखते खूनी रूप में परिवर्तित हो गई, जिसमें दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी, मामला इस कदर बढ़ गया कि एक ही परिवार के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए, इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर देखते हुए जिलास्पतल के डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त घटना की जानकारी जब थानाध्यक्ष दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय को मिली तो वह लाव लश्कर के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कर घायलों को अस्पताल भेजवाए और बताया कि दोनो परिवारों में जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा था, जिसमें आज अप्रीय घटना हो गई। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, बाकी तहरीर मिलने पर शेष विधिक कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी, जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। वहीं अपनी कार्यशैली व सक्रियता के लिए जाने जाते हैं एस ओ राम आशीष उपाध्याय। मारपीट में एक पक्ष से आत्माराम (40) उसकी पत्नी आरती (35) घायल हुए तो दूसरे पक्ष से हौसिला (40) किरन (22) पुत्री हौसिला,रेनू (17) पुत्री हौसिला को चोटे आई। सभी घायलों को पुलिस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर आई। जहां से कुछ लोगों को जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक की पत्नी घटना में घायल हुई है। वही दूसरे पक्ष से भी तीन लोग घायल हुए जिसमें एक को गंभीर चोटे आई हैं। उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। आत्माराम व हौसिला प्रसाद के मध्य बीती रात हुई थी मामूली लड़ाई। जहां से आत्माराम उसकी पत्नी आरती और दूसरे पक्ष के हौसिला। जबकि हौसिला के कान से रक्त स्राव होने से उसे झटके आ रहे थे। ऐसे में उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है। बताया जा रहा है कि हौसिला की पुत्री की शादी मई माह में हुई है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की गई है।
दोस्तपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,दो सातिर अपराधी गए जेल
*दोस्तपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,दो सातिर अपराधी गए जेल * *सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तारी के परिपेक्ष में की गयी कार्यवाही* *थाना दोस्तपुर* आज दिनांक 23.06.24 को थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 186/24 धारा 324/307/352 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश कुमार निषाद पुत्र रामरथी उम्र 39 वर्ष निवासी टेकुआ थाना दोस्तपुर व मु0अ0सं0 189/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दोस्तपुर से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बरूई थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है । *गिरफ्तारी विवरण:-* अभियुक्तगण 01. दिनेश कुमार निषाद पुत्र रामरथी उम्र 39 वर्ष निवासी टेकुआ थाना दोस्तपुर 02. प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बरूई थाना गोसाईगंज । बरामदगी:- एक अदद तमंचा देशी 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* *निरीक्षक राम आशीष उपाध्याय 1.उ0नि0 रामजीत यादव थाना दोस्तपुर, 2.उ0नि0 बाजा यादव थाना दोस्तपुर, 03.का0 मो0 आमिर थाना दोस्तपुर, 04.का0 रोशन कुमार थाना दोस्तपुर, 05.का0 अवधेश गौंड थाना दोस्तपुर,06.का0 योगेन्द्र यादव थाना दोस्तपुर,। *अपराधिक इतिहासः-* प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ वर्ष निवासी ग्राम बरूई थाना गोसाईगंज। क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा 115/16 2/3 यु0पी गैंगेस्टर एक्ट करौदीकला,2, 263/15 120बी,394 भा0द0वि करौदीकला 3 284/15 174ए भा0द0वि0 गोसाईगंज, 4 50/15 174ए भा0द0वि0 मोतिगरपुर 5 515/15 395,397,411,412 भा0द0वि अकबरपुर अम्बेडकर नगर 6 779/10 307 भा0द0वि0 कूरेभार 7 186/10 401 भा0द0वि0 गोसाईगंज, 8 283/14 3/25 आयुध अधि0 गोसाईगंज 9 284/12 3/25 आयुध अधि0 गोसाईगंज,10 313/10 2/3(1) यु0पी गैंगेस्टर एक्ट गोसाईगंज 11 535/12 3/4 यु0पी0 गुण्डा अधि गोसाईगंज,12 , 638/10 3/4 यु0पी0 गुण्डा अधि गोसाईगंज 13 340/10 356 भा0द0वि जयसिंहपुर,14 257/14 3/25 आयुध अधि0 मोतिगरपुर 15 309/14 120बी,307 भा0द0वि0 मोतिगरपुर 16 283/12 307,504,506 भा0 गोसाईगंज,17 353/12 3/4 यु0पी0 गुण्डा अधि गोसाईगंर 18 128/15 302,34,120बी भा0द0वि0 गोसाईगंज 19 516/22 504/506 भादवि गोसाईगंज, 20 186/2024 307/324/352 दोस्तपुर 21 189/2024 3/25 आर्म्स दोस्तपुर, 02. दिनेश कुमार निषाद पुत्र रामरथी निवासी टेकुआ थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर । क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 1, 303/2015 198A ZLRA act दोस्तपुर, 2, 186/2024 307/324/352 दोस्तपुर सुलतानपुर।
प्रिंसिपल को मानसिक-आर्थिक प्रताड़ित करने में फंसे दारोगा, कोर्ट ने नोटिस भेजकर किया तलब
रिपोर्ट:- मो० अहमद.

सुलतानपुर: लंभुआ के रानीपुर निवासी प्रधानाध्यापक रामकेश सिंह ने अधिवक्ता अच्छेराम यादव के जरिए कोतवाल अखंडदेव मिश्रा, दरोगा मलखान सिंह और गांव के राजकुमार सिंह पर मानवाधिकार हनन करने का वाद विशेष न्यायालय में दायर किया है. गांव के संजय पाल ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें रामकेश सिंह और धर्मेंद्र सिंह गवाह हैं. आरोप है कि इसी मुकदमे में गवाही से रोकने के लिए राजकुमार ने साजिश के तहत रामकेश और धर्मेन्द्र पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कराया. न्यायाधीश संतोष कुमार ने कोतवाल समेत तीनों को समन जारी कर 26 जून को कोर्ट में तलब किया है.
चोरी के सामान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान पुलिस ने किया बरामद,
रिर्पोट:- मो० अहमद


सुल्तानपुर। धम्मौर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरियों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को अमेठी बार्डर पर बने बैरियर के पास आकर नियमानुसार चेकिंग करने के दौरान अभियुक्तगण को घेरकर समय करीब 22.15 रात्रि पकड़ चोरी के माल के साथ बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शिवम साहू पुत्र अशोक साहू निवासी शाहपुर सरकण्डेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, आदित्य साहू पुत्र सुरेश साहू निवासी ग्राम शाहपुर सरकण्डेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, अंकित यादव पुत्र राममिलन निवासी ग्राम नौगिरवा थाना अमेठी जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी मे प्रयुक्त पिकप न0. UP 44 BT 0918 मोटरसाइकिल नं0- UP 44 AR 0105, तथा चोरी किया गया सामान प्रिन्टर 03, इन्वर्टर बैटरी 01, ल्यूमिनस इन्वर्टर 01 , मोनिटर 03, कीबोर्ड 01, वेब कैमरा 01 , सोलर इन्वर्टर 01 सोलर पैनल 02 व चोरी करने के उपकरण राड, तार कटर , प्लाश, पेचकस आदि बरामद हुआ। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीमः- थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल, उ0नि0 श्रवण कुमार, हे0का0 सुशील कुमार शुक्ला, हे0का0 मनोज कुमार यादव, का0 संजय यादव, का0 अंकुश कुमार, का0 अंकेश कुमार, का0 भूपेन्द्र यादव, का0 अंकित गुप्ता का सराहनीय कार्य रहा।
दबंग कोटेदार के घटतौली व जान से मार डालने तथा जिन्दा  जला डालने की खुलेआम धमकी देने पर, कार्ड धारकों ने किया जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्श
रिपोर्ट:- मो० अहमद.
*डे न्यूज ब्रेकिंग सुल्तानपुर*

*कोटेदार के घटतौली व अभद्र व्यवहार की शिकायत को लेकर कार्ड धारकों ने किया जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन --* *सुल्तानपुर। ग्राम सभा ढेमा मोतीगरपुर के ग्रामीणों ने राशन वितरण में धाधली, व कार्डधारकों से गाली गलौज और धमकाने* *की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी कार्यालय को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोटेदार दबंग व बाहुबल प्रवृति के होने की वजह से ग्रामीण हताश हैं आखिर जिलाधिकारी के अलावा और कहां जाएं। जिलाधिकारी महोदय को समझना चाहिए कि ऐसी भीषण लूह और बेताहासा गर्मी में दर्जनों की संख्या में महिलाएं और उतने ही पुरुष लगभग 40 कि० मी० दूर से आकर जिलाधिकारी महोदया से किसी गमभीर शिकायत को लेकर ही आयेंगे, जिलाधिकारी महोदया को मामले को गंभीरता से लेते हुए कोटेदार के खिलाफ तोरित कार्यवाही करनी चाहिए। अन्यथा जिलाधिकारी जैसी सख्शियत से लोगों का विश्वास उठ जायेगा। आज ग्रामीणों ने हिम्ममत जुटा कर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किये, तथा दर्जनों की संख्या में लोग डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिये।* *ग्रामीणों का आरोप है कि कार्ड धारकों के राशन से कोटेदार मोनू उपाध्याय घट तौली करता है व पूछने पर अभद्रता और पीटने की धमकी भी देता है।* *बताते चलें कि कुछ छूटभैया नेता व बदमाश प्रवृत्त के लोगों के साथ उठने बैठने की वजह से ग्रामीणों में भय का माहोल बना कर रखा है कोटेदार मोनू उपाध्याय। अब आगे देखना होगा कि मुख्य मंत्री जी कि जीरो टॉलरेंस और इंसाफ अन्याय की नीति को जिलाधिकारी सुल्तानपुर कृतिका जोयत्साना निभा पाएंगी या फिर टंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
अब व्यस्त नहीं झूठ बोलने लगा विद्युत विभाग का सीयूजी, दरियापुर इलाके में आज दूसरी रात बीतने को है लेकिन विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो सकी...
* सुल्तानपुर। शहर,ग्रामीण से जुड़े के एन आई व दरियापुर इलाके की बिजली दूसरे दिन भी गुल हुई* *ऊर्जा मंत्री कह रहे यूपी में सब चंगा है* सुल्तानपुर। शहर के दरियापुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं । और अब नंबर तो बड़ी मुस्किल से उठ भी रहा है तो कॉलर को सीधा सीधा झूठ बोल दिया जा रहा है कि सट डाउन लिया गया है लाइन बन रही है। लेकिन किस स्थान पर फाल्ट है तो मौके पर जब वहां लोग जाकर देखा जा रहा तो वहां न कोई फाल्ट दिख रहा न कोई कर्मचारी बनाता मिल रहा है।यहां पर शिकायत नोट करने वाले नम्बर (+919453007381,7382) को कर्मचारियों ने फिर से शिकायत नंबर को व्यस्त कर दिया है, जेई ,एसडीओ व अधिशाषी अभियंता,अधीक्षण अभियंता के नंबर पर फोन करिए तो पहली बार फोन उठाते है बस वही ज़बाब पता करा रहा हूं ,फिर दोबारा फोन नही रिसीव होता,इनको जनता से क्या लेना देना है। वही उपकेंद्र के कर्मी जैसे ही शाम और रात्रि वाली शिफ्ट पर कर्मचारी आएंगे । तैसे ही सीयूजी नंबर को व्यस्त कर दिया जाता है । जिससे रात में होने वाली विद्युत कटौती पर शिकायत न नोट हो । इस बाबत इलाके के जेई को फोन मिलाया जाता है तो उनका नंबर बंद हो जाता है । यह स्थिति तब है जब सूबे के मुख्यमंत्री ने आम जनता का फोन उठाने के लिए एडवाइजरी जारी की है, पावर कट न करने का निर्देश है। लेकिन सुल्तानपुर में सीएम के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।यहां पर कर्मी बेलगाम हो गए हैं। वहीं चुने हुए जनप्रतिनिधि भी जीतने के बाद जनता के समस्याओं से कोई वास्ता नहीं रख रहे हैं। चुनाव जीतने के पहले विभिन्न बिंदुओं पर विकास की गंगा बहाने के वादे हो रहे थे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब दोनों इंजन के प्रतिनिधि घर बैठ गए हैं। उन्हें जनता के किसी भी दुख दर्द का कोई सरोकार नहीं रहा गया है।यह दूसरा दिन है जब कही पर फाल्ट बता व कही पर लो वोल्टेज से रात्रि में बिजली ग़ायब है।
न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित होने के बाद अग्रिम विवेचना का कोर्ट द्वारा किया गया आदेश पुलिस की कहानी हुई फेल।
*डे ब्रेकिंग न्यूज़.......*

रिपोर्ट:- मो० अहमद.
सुल्तानपुर। थाना धनपतगंज गांव चक तेंदुआ के निवासी जौव्वाद अली ने मुलजिमान रुखसार, गुलजार, अल्ताब, अफसर,  अफसाना के खिलाफ घर में घुसकर वादी उसकी पत्नी व उसकी बहू शहनाज मारने पीटने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें वादी का हाथ फैक्चर हो गया था और भी काफी गंभीर चोटें आई थी । और  वादी की बहू शहनाज को भी काफी छोटे आई थी जिसे बाद में उसका गर्भपात हो गया इस मामले में विवेचना अधिकारी द्वारा धारा 325 की बढ़ोतरी की गई परंतु गर्भपात की धारा 316 की बढ़ोतरी नहीं की गई विवेचना अधिकारी द्वारा इस मामले में धारा 147 323 504 452 325 में आरोप पत्र मुलजिमानों के विरुद्ध न्यायालय में प्रेषित किया गया इसके बाबत वादी मुकदमा जौव्वद अली द्वारा अपने फौजदारी अधिवक्ता से शेख नजर अहमद के जरिए न्यायालय में आरोप पत्र संज्ञान ना लिए जाने तथा अग्रिम विवेचना के संबंध में न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसकी सुनवाई होने के बाद फौजदारी अधिवक्ता शेख नजर अहमद के दलीलों व तर्कों के आधार पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सालीन मिश्रा ने पुनः विवेचना हेतु आदेश किया है।