निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाए ताजिए जुलूस मार्ग पर तारों को टाइट करें
फरुर्खाबाद । मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में मोहर्रम के मद्देनजर रख कर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि मोहर्रम पर सभी ताजिये निर्धारित मार्ग पर ही निकले कोई नया जुलूस न निकाला जाये ।
ताजियों व अलम की ऊँचाई ज्यादा न हो, जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विधुत को निर्देशित किया गया कि सभी ढीले तारो को ठीक कराये विधुत की आपूर्ति निर्वाध हो, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सभी जुलूस के रास्ते के रोड सही कराये, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया कि साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो,पानी की आपूर्ति सही हो, जुलूस के मार्गो की स्ट्रीट लाइटों को सही कराये, सहायक निदेशक विधुत सुरक्षा को निर्देशित किया कि सभी जुलूस मार्गो का निरीक्षण कर ट्रान्सफार्मर व विधुत पोलो को चेक कर ले कि उनमें करंट तो नही आ रहा है सभी ई0ओ0 व डी0 पी0आर0ओ0 स्वयं सभी कर्बलाओ का निरीक्षण कर सफाई व पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे ।
समाज के सभी प्रमुख लोग जुलूस के साथ रहे,सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र की शांति समितियों की बैठक अगले तीन दिनों में कर ले, सभी लोग आपसी सौहार्द से सभी त्यौहार मनाये सभी लोग व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग करे।बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि मातम में घातक हथियारों का प्रयोग न हो । इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Jul 03 2024, 19:05