सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को मारने की थी प्लानिंग, पुलिस की चार्जशीट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
![]()
डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को *पिछले कुछ समय से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ईद के ठीक एक दिन बाद उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलीं. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली. इसके बाद से सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. पहले ऐसा लगा कि मामला दब जाएगा लेकिन लॉरेंस गैंग की तरफ से बार-बार सलमान खान को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलीं. अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में 350 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है जिसमें इस पूरे केस को लेकर कई सारी डिटेल्स सामने आई हैं जो चौंकाती हैं.
फिल्मी अंदाज में सफल हुई मुंबई पुलिस
सलमान को मारने के लिए बिश्नोई का दो अलग-अलग ग्रुप एक्टिव था जिसमें एक ग्रुप मुंबई वाली फायरिंग में था. दूसरा ग्रुप नवी मुंबई का था जिसकी चार्जशीट फाइल की गई. बहरहाल नवी मुंबई के इस केस में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने ऐसी चाल चली की खुद बिश्नोई भी हैरान होगा. पुलिस ने अपने ही एक आदमी को बिश्नोई के गैंग में शामिल करवा दिया और महीनों उसे विश्वास में लेकर उस पुलिस के मुखबिर ने हर खबर पुलिस तक पहुंचाई. जब पूरा पुख्ता हो गया तो पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी शुरू की. पुलिस की ये कहानी सलमान की फिल्म वांटेड की कॉपी लगती है कि खुद आईपीएस की भूमिका अदा करने वाले सलमान गैंग में शामिल होकर अपराधी के रूप में डॉन तक पहुंचने की कोशिश करते हैं.
चार्जशीट की विस्तृत जानकारी
अभिनेता सलमान खान की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान से AK-47 राइफलें मंगवाई थीं. पनवेल पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, सलमान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की योजना थी. हमला किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान किया जाता या फिर तब जब सलमान पनवेल वाले फार्महाउस में होते. महाराष्ट्र पुलिस ने तमाम तकनीकी सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की है.
पनवेल पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान पर हमले के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी पुलिस ने चार्जशीट में जुटाई गई इंटेलिजेंस, संदिग्धों के मोबाइल फोन के टेक्निकल एनालिसिस, WhatsApp ग्रुप की छानबीन, टावर लोकेशंस और गवाहों की ऑडियो-वीडियो कॉल्स को सबूत की तरह पेश किया है. 350 पन्नों की ये चार्जशीट पिछले हफ्ते मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की गई.
सलमान खान VS लॉरेंस बिश्नोई केस की मुख्य बातें
1. चार्जशीट में पांच आरोपियों के नाम हैं: धनंजय तापसिंह उर्फ अजय कश्यप (28), गौतम विनोद भाटिया (29), वासपी महमूद खान उर्फ चीना (36), रिजवान हसन उर्फ जावेद खान (25), और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन वाल्मिकी (30). पुलिस ने IPC की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 115 (उकसाना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
2. अप्रैल की शुरुआत में, पनवेल पुलिस के इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को खुफिया इनपुट मिला कि बिश्नोई गैंग सलमान पर हमले की फिराक में है. जांच में सामने आया कि बिश्नोई ने जेल से खान के नाम की 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
3. बिश्नोई गैंग एक WhatsApp ग्रुप का इस्तेमाल कर रहा था जिसमें 15-16 लोग थे. इनमें कनाडा में रहने वाला लॉरेंस का कजन अनमोल, गोल्डी बरार, अजय कश्यप, विनोद भाटिया, वासपी महमूद खान उर्फ चाइना और रिजवान हसन खान शामिल थे. इस ग्रुप को हमले के लिए संपर्क करने और उसे अंजाम देने के लिए बनाया गया था.
4. पुलिस का कहना है कि बिश्नोई गैंग ने सलमान को मारने के लिए पाकिस्तान से कई आधुनिक हथियार मंगवा लिए थे, जिनमें AK-47 राइफल भी शामिल हैं. चार्जशीट के अनुसार, सिंगर मूसेवाला की तरह सलमान की हत्या का प्लान था.
5. चार्जशीट के अनुसार, पुलिस ने पाकिस्तान के सुखा शूटर और डोगर की पहचान कर ली है. ये दोनों AK-47, M16 या M5 जैसे अत्याधुनिक हथियार सप्लाई करने वाले थे. कश्यप ने खान के पनवेल फार्महाउस के पास एक घर किराए पर लिया था ताकि इलाके को समझ सकें. कश्यप और जावेद चीना पहले ही पनवेल फार्महाउस, गोरेगांव में फिल्म सिटी और सलमान के बांद्रा स्थित घर की रेकी कर चुके थे.
14 अप्रैल को ईद के अगले ही दिन सलमान खान के बांद्रा वाले घर के बाहर फायरिंग हुई थी. क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि साबरमती जेल में बंद लॉरेंस के इशारे पर हमला हुआ था. खुद लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद बिश्नोई समाज ने भी ये शर्त रखी थी कि अगर सलमान खान माफी मांग लेते हैं तो बिश्नोई समाज अपने नियमों के आधाक पर सलमान खान को माफ कर सकता है.


अनिल कपूर ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया और लिखा- 'सभी इंडियन इस वक्त एक जैसे ही इमोशन फील कर रहे हैं। असली चैंपियंस।
अमिताभ बच्चन ने भी भारत के इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने पोस्ट शेयर करे हुए लिखा- 'आंसू बह रहे हैं...वर्ल्ड चैंपियंस। भारत माता की जय, जय हिंद जय हिंद जय हिंद।'
सलमान खान ने चैंपियंस की ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'टीम इंडिया को बधाई!'
अभिषेक बच्चन ने भी पोस्ट शेयर कर इस शानदार जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है।
अजय देवगन ने टीम इंडिया की जीत पर एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, 'शब्दों में खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता! बधाई हो टीम इंडिया, आपने इतिहास रच दिया। यह जीत हमारे कानों में गूंज रही है।'
उफ्फ्फफफफ। आखिरकार हम फाइनल जीत गए। मेरे लिए जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट हैं। सूर्यकुमार यादव वो कैच प्रेशर में सबसे अच्छा कैच था। हार्दिक पंड्या तोड़-फोड़ करने वाले है। आखिरी ओवर में उन्होंने धैर्य बनाए रखा। विराट कोहली उस पारी के लिए बहुत अच्छा लग रहा है और अब बहुत मायने रखता है। लेकिन रोहित शर्मा ड्राई रन को तोड़ना मेरे लिए सोने पर सुहागा है। एक बेहतरीन खेल। शाबाश। सभी को बधाई।'
Jul 02 2024, 13:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.9k