/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz दलमा तराई क्षेत्र में आदिवासी को झूठे केस में फँसाने के विरोध में संघर्ष समिति द्वारा अगामी 2 जुलाई को होगा प्रदर्शन saraikela
दलमा तराई क्षेत्र में आदिवासी को झूठे केस में फँसाने के विरोध में संघर्ष समिति द्वारा अगामी 2 जुलाई को होगा प्रदर्शन


सरायकेला : जिला के दलमा वन क्षेत्र में प्रभावित संघर्ष समिति द्वारा अगामी 2 जुलाई को दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मानगो जमशेदपुर कार्यालय में होनेवाले महा विरौध रैली के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। 

साथ ही दलमा सेंचुरी से तराई क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोगो को झूठे मामले में फँसाकर जेल भेजने के विरोध में जनविरोध होगा ।

इस मौके पर सुचाॅद सिंह,सुकलाल पहाड़िया, दीनबंधु सिहं, रविन्द्र सरदार, जितेन सिंह आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :आजसू नेता हरेलाल महतो ने बनगोड़ा के पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराया राहत सामग्री।

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो कुकडू प्रखंड के ओड़िया पंचायत अंतर्गत कुम्हारी गांव के टोला बनगोड़ा पहुंचे और आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

इस दौरान आजसू नेता हरेलाल महतो ने दस पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल, राशन, पटाखे, टॉर्च लाइट इत्यादि वितरण किया। बनगोड़ा निवासी तथा पीड़ित प्रेम चाँद महतो, जितेंद्र महतो, संतोष महतो, बिनोद महतो, धरमु महतो, मनोज महतो, धीरेंद्र महतो, सुनील महतो, सुभाष महतो तथा दीपक महतो को राहत सामग्री उपलब्ध कराया। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग करने के लिए आजसू परिवार सदैव तत्पर रहेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और ईचागढ़ विधायक की नाकामी के कारण क्षेत्र के जनता को कष्ट झेलना पड़ रहा है। गांवों के भोलेभाले ग्रामीणों ने जिन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है, वही जनप्रतिनिधि आज जनता के हित में काम करने में विफल साबित हो रहा है। क्षेत्र में हाथियों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। किसान दिन रात मेहनत करके फसल तैयार कर रहे हैं, जिन्हें हाथी नष्ट कर रही हैं। गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं। क्षेत्र में व्याप्त हाथियों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि आपदा प्रबंधन की बैठक में विधायक ने विस्थापितों के हित में एक शब्द नहीं कहा है। ऐसे में  चांडिल डैम के विस्थापितों को न्याय कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस आशा और विश्वास से जनता ने जिन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है, वह सरकारी बैठकों में चुप्पी साध लेते हैं।

यह हमारे ईचागढ़ विधानसभा के लिए दुर्भाग्य की बात है। इस अवसर पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, सचिव सुखेन महतो, गौरांग महतो, बुद्धदेव बनर्जी, बादल महतो, विजय महतो, हरे कृष्णा महतो, मुखिया पहाड़ सिंह, अनिल महतो, बुद्धेश्वर महतो, सीता राम महतो, दया गोराई, शिवनाथ महतो, ऋषि केश महतो आदि उपस्थित रहे।
चांडिल अनुमंडल अधीन विभिन्न समस्या को लेकर अधिवक्ता ने एसडीएम को एक मांग पत्र सौंपा।

सरायकेला : चांडिल बार एसोसिएशन की ओर से ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के नाम से एसडीएम को‌ एक मांग पत्र दिया। अनुमंडल बार एसोसिएशन का कहना है कि अनुमंडल बने हुए आज बीस बर्ष  से अधिक हो गया है।

परंतु आज भी अनुमंडल में पुरे सुविधा से वंचित हैं। जिसमें चांडिल अनुमंडल के अधीन उफ कोषागार की व्यवस्था,वार भवन,जेल के निर्माण, वाहन स्टैंड की व्यवस्था आदि मांग शामिल हैं।इस अवसर पर महेंद्र कुमार महतो,अशोक कुमार ओझा, सर्वेश्वर महतो, ने कहा की चांडिल अनुमंडल बार भवन का निर्माण कराया जाए, चांडिल अनुमंडल में अविलम्ब जेल भवन का निर्माण कराया जाए, अनुमंडल परिसर में वाहन स्टैंड की व्यवस्था होनी चाहिए, चांडिल अनुमंडल में कल्याण टिकट का व्ववस्था की जाए, चांडिल अनुमंडल परिसर में उप कोषागार की व्यवस्था की जाए ।
सभी जिलों में निपुण समागम 2024 के तहत जिला स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल  मेला का किया जायेगा आयोजन


सरायकेला : निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य के सभी जिलों में निपुण समागम 2024 के तहत जिला स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (TLM) मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में लर्निंग टीचिंग मटेरियल मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा किया गया। मेले में विभिन्न स्टॉल पर सभी प्रखंड से शिक्षकों के द्वारा बनाये गए भाषा, गणित, अंग्रेजी और बहुभाषा से सम्बंधित Teaching learning material (TLM) को प्रदर्शित किया गया I

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नें कहा कि शिक्षकों को बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्कता है एवं बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए यह जरुरी है कि समय-समय पर कक्षा कक्ष में भी इस तरह के TLM का निर्माण अथवा इसका उपयोग होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समागम का उद्देश्य अन्य विद्यालयों के बेहतर प्रयासों/क्रियाओ से सिख लेकर नई दिशा में प्रयास कर बच्चो को बेहतर वातावरण में शिक्षा प्रदान करना है, सभी शिक्षक आपसी समन्वय स्थापित कर जिज्ञासा से नई दिशा में कार्य करें,बच्चों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखते हुए खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करें।

उपायुक्त ने कहा कि नई तकनीक तथा विज्ञान, गणित आदि की जानकारी दैनिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को दें।

मेले में विभिन्न स्टॉल पर शिक्षको द्वारा लगाए गए टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त नें शिक्षकों से वार्ता कर बच्चो को नई तकनीको से खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने की बात कही,  उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है आपके कुशल योगदान से बच्चे नई ऊंचाई की ओर बढ़ेंगे।

मौक़े पर उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बर्दीयार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहें।
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बीती रात तीन वाहनों को फूंक डाला*

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बीती रात तीन वाहनों को फूंक डाला ।घटना पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र की हैं। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जलाए गए सभी वाहन हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह से संबंधित बताई जा रही हैं। दरसअल विधायक कमलेश कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह हैदरनगर में डंडिला से सड़ेया तक का रोड निर्माण का कार्य करवा हैं। इसी को लेकर बुधवार की रात भाकपा माओवादियों का एक दस्ता डंडिला के इलाके में पहुंचा था और एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को फूंक दिया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिहरगंज में टीएसपीसी के तरफ से धमकी दी गई थी जबकि डंडिला के इलाके में माओवादियों के तरफ से धमकी दी गई थी, प्राप्त जानकारी के अनुसार डंडिला से सड़ेया तक का रोड निर्माण कार्य अभय कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया जा रहा है । अभय कंस्ट्रक्शन विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह का है। अभय कंस्ट्रक्शन ने रोड का निर्माण कार्य शुरू किया था. कुछ दिनों पहले रोड निर्माण से जुड़े मुंशी को बदल दिया गया था और स्थानीय ग्रामीण को रखा गया था. विनय कुमार सिंह का कहना है कि लेवी के लिए उन्हें उग्रवादियों से धमकी मिल रही थी, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी । विनय कुमार सिंह का हरिहरगंज के इलाके में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि डंडिला के इलाके में रोड का निर्माण कार्य चल रहा है,इधर हुसैनाबाद एसडीपीओ मु केश महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी मिली है, जिसके बाद अभियान चलाया जा रहा है ।
नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रैली का आयोजन कर नशा के विरुद्ध किया गया जागरूक


सरायकेला : मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र जे0 आई0 एस0 फाउंडेशन चांडिल पॉलिटेक्निक के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

 यह नाटक एवं रैली अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर नशे का दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मौजूद विभिन्न वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभाव और इसके दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया।

 कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों, शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों ने नाटक के माध्यम से नशे की लत और उससे जुड़े सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के दुरुपयोग को रोकना और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था। जागरूकता रैली चांडिल पॉलिटेक्निक से चांडिल डैम तक चलाया गया।

 जिसमें संस्था के तमाम छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण मौजूद थे। नशे के खिलाफ जंग में सभी का सहयोग आवश्यक है और इस प्रकार का आयोजन समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

चांडिल अनुमंडल कार्यलय में आपदा प्रबंधन की हुई बैठक


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल कार्यलय में आपदा प्रबंधन की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से ईचागढ़ के विधायक सविता महतो उपस्थित हुई. 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने कहा कि आने वाले मानसून को देखते हुए आपदा की बैठक की गई.

 बैठक डैम का जल स्तर पिछले बार की तरह इसबार भी 181.6 मीटर रखने का बात हुई. साथ ही प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. जंहा से बाढ़ की मॉनिटरिंग की जाएगी. बाढ़ के दौरान गोताखोर, वोट, चिकित्सक टीम तैनात रहेगी. मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा कि चांडिल डैम का जलस्तर 180 से नीचे रखा जाए.

 एक भी विस्थापित गांव में पानी न घुसे इस पर विभाग ध्यान दे. अभी तक विभाग ने स्पष्ट नहीं किया कि इस बार डैम का जलस्तर क्या रखेगा. पिछले साल की तरह इस साल भी विभाग 181.6 मीटर पानी रखने की बात कर रही हैं. किसी भी हाल में विस्थापित गांव में पानी नहीं घुसना चाहिए और एक भी विस्थापित परिवार नहीं डूबना चाहिए. 

मौके पर राज्य रक्षा मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ का प्रतिनिधि पूर्व जिप उपाध्यक्ष देबाशीष राय ने कहा कि राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ का साफ़ निर्देश है कि किसी भी हाल में चांडिल डैम का जलस्तर 179 मीटर के ऊपर नहीं रखा जाए. 

 विस्थापितों को उनका स इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, राज्य रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष देबाशीष राय, जिप सदस्य पिंकी लायेक, ईचागढ़ के प्रमुख गुरुपद मार्डी, ओमप्रकाश लायेक, क़ाबलु महतो, गुरुचरण साव, डैम समिति के अध्यक्ष नारायण गोप, सचिव श्यामल मार्डी, कृष्णा महतो, सुवर्णरेखा बांध प्रमंडल संख्या 2 के सहायक अभियंता, पुनर्वास पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी, जिला परिषद

आदि उपस्थित थे.

नृपराज प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला से रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन


सरायकेला : उपायुक्त, श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसावां जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नृपराज प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला से नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लोग शमिल हुए। साथ ही संकल्प लिया गया कि नशा करने से रोकने व स्वयं को रोकने एवं अन्य को भी रोक में प्रोत्साहन करने का काम किया जायेगा। इस दौरान आमजनों से नशा मुक्ति अभियान में जिला प्रशासन की सहयोग की बात कही गई। तथा युवा वर्ग तथा अगली पीढ़ी को नशा की चपेट में जाने से रोका जाए। लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुरुपयोग से अवगत करवाया जा सकें। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला ने कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से आज का यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है ताकि इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए और लोगों को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके।

इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमर प्रजापति, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चाल्स हेमब्रम,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी एव अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : जंगली हाथियों के झुंड ने बनगड़ा गांव के 8 घरों में लगाया आग , जलकर लाखों की संपति खाक


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत चांडिल डैम विस्थापित क्षेत्र के झापागड़ा बनगड़ा में कई दिनों से जंगली हाथी ने डेरा जमा कर रखा था । 

बुधवार रात समय एक बजे के आस-पास में हाथी के झुंड द्वारा भोजन की तलाश में कई घरों में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया । साथ ही क्षति पहुंचाने दौरान बिजली के 220 वोल्ट की तार में शॉर्ट-सर्किट से कई पुवाल के घर आग लगने से जलकर राख हुए।

ओड़िया पंचायत के कुमारी गांव में शार्ट सर्किट से आठ घर हुआ जलकर स्वाहा, गांव में जंगली हाथी की झुंड क्रोस करने के दौरान बिजली के तार गिरने से हुआ शार्ट सर्किट, घरों के अंदर रखे चावल, धान, मवेशी, कागज हुआ जलकर राख, कोई व्यक्ति हताहत नहीं, जंगली हाथी के आतंक के कारण आपने आशियाना जल जाने से ग्रामीणों ने स्कूल में आश्रय लिया है। 

 चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया हाथी के झुंड कई ग्रुप में विचरण करते हैं ,साथ ही भोजन की तलाश में गांव पहुंचे और गांव पार करने दौरान  बिजली तार गिरा और घरों में आग लगा। सभी क्षत्रि पूर्ति का मुआवजा दिया जायेगा। विभाग की टीम पहुंच गया है सभी लोगो को तिरपाल की व्यवस्था किया जाएगा ।

इन ग्रामीणों का हुआ क्षति पूर्ति :- प्रेमचद महतो - 12 बकरी, 60 मुर्गियां, 40 हजार नकद, आधार, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पॉसबुक, विकास पुस्तिका समेत घर का सारा सामान।

2.संतोष महतो - 2 बकरी, 10 मुर्गी, 40 हजार नगद, आधार कार्ड, वोटर, पैन कार्ड, विकास पुस्तिका,पासबुक, कपडा, बर्तन, टीवी 

3.बिनाद महतो - 5 बकरी, 100 मुर्गी, 30हज़ार नगद समेत घर मे रखे सारा सामान।

4.धरमु महतो - 1बकरी ,70 मुर्गी,70हज़ार नगद समेत सभी सामान। 

5.सुनील महतो - 5 बकरी 45 मुर्गी, 50 हज़ार नगद,2 साईकिल समेत सभी सामान । 

6.मनोज महतो:-बकरी 5,मुर्गी 10,  चावल 2 क़ुएंटल ।

 7.दीपक महतो - - 2 बकरी, 15 मुर्गी, चावल 2 क़ुएंटल,30 हज़ार नगद, गेहु 30kg.

8. सुभाष महतो - 4 बकरी, मुर्गी 15, चावल2 क़ुएंटल,धान 3 क़ुएंटल, गेंहू 50kg

कुकडू प्रखण्ड के मधुश्री महतो जिला परिषद उपाध्यक्ष द्वारा पूर्व में चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी वह वनपाल ,वन रक्षित को हाथी की झुंड गांव में होने दिये थे फोन पर सूचना। एब एलिफेंट ड्राइव टीम को भेजने के लिए कोई एक बार मुखिक रूप जानकारी दिया गया था। विभाग पर लापरवाही की आरोप लगाते हुए समाजसेवी सुनील महतो ने कहा दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में भोजन पानी पर्याप्त नहीं होने के कारण ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में हाथी की झुंड 15 से 20 तथा 16 की झुंड साथ ही 8 की झुंड में हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हे।

जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण शाम ढलते ही गांव और घर से बाहर नहीं निकलते है ना जाने कब हाथी की झुंड मौत बनकर खड़े हो। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रति बर्ष करोड़ो रुपया वन एब पर्यावरण विभाग को मुहैया करते है।जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए ओर हाथी की झुंड भोजन पानी तलाश में जंगल छोड़ कर गांव के आसपास में जंगल और चांडिल डैम जलाशय के किनारे डेरा डाला हुआ है।वन विभाग के प्रति जन प्रतिनिधि और ग्रामीण में आक्रोश देखा गया।

चौका-कांड्रा मुख्य राज्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल,मृतक रिश्ते में साला-बहनोई थे


सरायकेला : जिला के चौका-कांड्रा मुख्य राज्य मार्ग स्थित चौका थाना अंतर्गत तुलग्राम मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई ।एक युवक घायल हो गया. 

मृतक रिश्ते में साला-बहनोई थे. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात चौका की ओर से कांड्रा की ओर एक बाइक पर सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि एक युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। 

मृतक युवकों में विदेशी सिंह मुंडा नारायणपुर, सरायकेला का रहने वाला था. कुश सिंह सरदार आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेलडीह का रहने वाला था. वहीं दुर्घटना में घायल युवक चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के रहने वाला रमेश सिंह मुंडा है. उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से जमशेदपुर भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बहनोई के साथ फुआ के घर आया था विदेशी

सरायकेला के नारायणपुर का रहने वाला विदेशी सिंह मुंडा आदित्यपुर के बेलडीह निवासी अपने बहनोई कुश सिंह सरदार के साथ चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग स्थित अपने फुआ के घर आया था. रमेश सिंह मुंडा विदेशी का फुआ का लड़का है. दिरलौंग में रात का खाना खाने के बाद तीनों एक ही बाइक से बेलडीह जाने के लिए निकले थे. तीनों अपने साथ एक मुर्गा भी ले जा रहे थे.

इसी दरम्यान तुलग्राम मोड़ के पास चौका-कांड्रा सड़क पर तीनों को अज्ञात ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर बाइक पर सवार तीनों को करीब तीन सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इसमें साला-बहनोई का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. वहीं बाइक के पीछे बैठे रमेश सिंह मुंडा बाहर फेंका गया. दुर्घटना में रमेश सिंह मुंडा घायल हो गया।