साइबर ठगी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरुर्खाबाद के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के ताबड़तोड़ एक्शन में थाना कादरी गेट पुलिस ने 36 घंटे में साइबर ठगी करने वाले 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । ठगी करने वालों ने व्यापारियों को पहले विश्वास में लिया फिर उसके बाद 9 व्यापारियों से लगभग 4 लाख का सामान खरीदा और कल देने की बात कह कर चंपत हो गए थे।
थाना कादरी गेट पुलिस बल व एसओजी टीम, सर्विलॉन्स टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद के न्यू पंचवटी कॉलोनी थाना कोतवाली घंटाघर क्षेत्र से 11:30 बजे तीन अभियुक्त हरीश वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी न्यू पंचवटी कॉलोनी कोतवाली घंटाघर जनपद गाजियाबाद, नूर आलम खान पुत्र नूर मियां खान निवासी मदनी नगर थाना शुक्लागंज जनपद उन्नाव हाल पता फैतपुलगंज कानपुर, मोहम्मद अरकान पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी मदनी थाना शुक्लागंज जनपद उन्नाव, को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान अखिलेश ने बताया कि हम लोग अनुज वर्मा के साथ मिलकर बड़े शहर जाकर फजी नाम से किराए पर दुकान लेते हैं और आसपास के व्यापारियों से बड़ी मात्रा में सामान खरीदते हैं जब व्यापारियों को हम पर विश्वास हो जाता है तब उनसे हम काफी ज्यादा कीमत का सामान व्यापारियों से खरीद लेते हैं और अगले दिन पैसे देने की बात कह कर वहां से दुकान खाली कर भाग जाते हैं ।
इस दौरान हम लोग फर्जी मोबाइल नंबरों का प्रयोग करते हैं ,इनके पास से सभी चीजों को मिलाकर कुल कीमत 125000 रुपए तथा नकद 49500 सहित बरामद किया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस उ0नि0 जितेंद्र पटेल, एसओजी प्र0 गजराज सिंह बलवीर सिंह विशेष कुमार प्र0 सर्विस लांस, अनुराग, अजय सिंह ,कादरी गेट पुलिस अवधेश नारायण पांडे सुरजीत सिंह अनुज उपस्थित रहे ।
Jun 28 2024, 19:14