/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने हत्यारी में किया 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन Hazaribagh
भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने हत्यारी में किया 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
सदर प्रखंड के मोरांगी पंचायत के हत्यारी गांव में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने 100केवीए ट्रांसफर का उद्घाटन किया। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पहले से गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी लोगों ने एक दिन पूर्व दी थी। इसके बाद विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफर लगवाने पहल किया।समस्या को देखते हुए तत्काल 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर का ग्रामीणों को दिया इस क्षेत्र में अधिकतर किसान वर्ग के लोग रहते हैं ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।

श्री प्रसाद नें कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अंधेरे में रात बिताने नहीं पड़ेगी इस भीषण गर्मी में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा जनसेवा हमारा कर्तव्य है लोगों के बीच सदैव रहा हूं जो भी समस्या होगा उसका निदान करनें का प्रयास करेंगे।
"BOCW Establishment Act 1996" के तहत निबंधन कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन


हजारीबाग: श्रम विभाग द्वारा संवोदकों को प्रत्येक कार्यादेश के विरूद्ध ठेका मजदूर (विनियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम, 1970 के अधीन एवं "BOCW Establishment Act 1996" में प्रतिष्ठान का निबंधन कराने की दी गई जानकारी।

उप श्रमायुक्त का कार्यालय, हजारीबाग में श्रम अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधीनस्थ संवदकों को "BOCW Establishment Act 1996" के तहत निबंधन कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में अनिल कुमार रंजन, श्रम अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा संवोदकों को प्रत्येक कार्यादेश के विरूद्ध ठेका मजदूर (विनियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम, 1970 के अधीन एवं "BOCW Establishment Act 1996" में प्रतिष्ठान का निबंधन कराने का निदेश दिया गया। 

साथ ही साथ देव कुमार मिश्र, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग द्वारा प्रतिष्ठान में कार्यरत निर्माण श्रमिकों को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत निबंधन की जानकारी दी गयी एवं उपस्थित संवदकों को बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकरी दी गयी।

एन एच 522 केसुरा चौक पर सूखे पेड़ का डाल गिरने से मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बचा


हजारीबाग: NH 522 पर केसुरा चौक के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सूत्रों के अनुसार, सड़क किनारे लगे एक सूखे पेड़ का डाल अचानक गिर गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां से एक मोटरसाइकिल चालक गुजर रहा था, जो बाल-बाल बच गया। 

जिंगा चौक के रहवासियों ने इलाके में 2-3 जर्जर पेड़ों को लेकर चिंता जताई है। मानसून के मौसम में ये पेड़ गिरकर राहगीरों को घायल कर सकते हैं या उनकी जान भी ले सकते हैं।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग पहुंची सीबीआई की टीम, ओएसिस स्कूल में कर रही है जांच

हजारीबागः नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम हजारीबाग के ओएसिस स्कूल जांच करने के लिए पहुंची है. आठ सदस्य टीम पिछले दो दिनों से हजारीबाग में है. सीबीआइ पेपर लीक कांड से जुड़े मामले की तह जाने के प्रयास में है.

जांच के क्रम में सीबीआई पहले एसबीआई की मुख्य शाखा गई. वहां बैंक के पदाधिकारी से पूछताछ की गई और आज सीबीआई ओएसिस स्कूल गई है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की दो गाड़ी कैंपस के अंदर है जिसमें सीबीआई के आधा दर्जन प्राधिकारियों के होने की बात कही जा रही है.बता दें कि इससे पहले 22 जून को बिहार से पांच सदस्यीय जांच टीम हजारीबाग आई थी. टीम ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पूछताछ की थी. 

पूछताछ में काफी जानकारी इकट्ठा की गई थी. कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए थे. गौरतलब है कि नीट की परीक्षा के लिए हजारीबाग में चार सेंटर बनाए गए थे. जिसमें से एक सेंटर के लड़के ने टॉप किया है.बता दें कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में जांच टीम के आने की वजह यह है कि जो एक जला हुआ प्रश्न पत्र बुकलेट मिला था उसका सीरियल नंबर इसी ओएसिस स्कूल के बूकलेट से मैच किया था. 

हालांकि स्कूल के प्रिंसिपल ने इस बात का खंडन किया था कि स्कूल से किसी तरह की गड़बड़ी हुई थी. एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर और ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसान उल हक ने कहा है कि स्कूल में सभी नियमों को पालन किया गया था, स्कूल से प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ था.

उन्होंने कहा था कि जिस प्रश्नपत्र के लीक होने की बात कही जा रही है, उसके पैकेट से छेड़छाड़ हुई थी. लिफाफे को बड़ी बारीकी से काटा गया था.उन्होंने आशंका जताई थी कि लिफाफे से प्रश्नपत्र निकाला गया था. उन्होंने कूरियर सर्विस की भूमिका पर भी संदेह जाहिर किया था. प्रश्नपत्र को नेटवर्क की एक गाड़ी से लाया गया था. उन्होंने कहा कि कूरियर वालों ने ई-रिक्शा से प्रश्न पत्र को हजारीबाग बैंक तक पहुंचाया था.

मादक पदार्थों के रोकथाम एवं जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

जिला प्रशासन एवं पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची के निर्देश के आलोक में आज दिनांक 24/06/2024 को कर्जन स्टेडियम अवस्थित जिला खेल कार्यालय हजारीबाग के सभागार में मादक पदार्थ के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु हजारीबाग जिला मे संचालित आवासीय बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एवं डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडि़यों एवं अन्य खेल के खिलाडि़यों के साथ निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिम्मी कुमारी,द्वितीय स्थान राखी कुमारी, तृतीय स्थान कल्याणी कुमारी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ीयो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षकों का मुख्य योगदान रहा l

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

हज़ारीबाग: नशे के खिलाफ सभी प्रखंडों में व्यापक स्तर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 19 से 26 जून तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हजारीबाग के सभी 16 प्रखंडों में रूट प्लान के अनुसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।

 विभिन्न कलादलों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। नशे को न और जिंदगी को हां आधारित नाटक का मंचन किया जा रहा है।

NH 522 पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मरम्मत कार्य शुरू


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग में गड्ढों के कारणv लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए, अधिकारियों ने रोला के पास NH 522 (पूर्व NH 100) के महत्वपूर्ण हिस्से पर गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। यह उन यात्रियों के लिए राहत की खबर है, जिन्हें सड़क की खराब हालत के कारण खतरनाक यात्रा का सामना करना पड़ रहा था।

NH 522 हजारीबाग और बगोदर को जोड़ता है और राज्य के परिवहन नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि, सड़क पर व्यापक गड्ढे एक सुरक्षा खतरा बन गए थे, जिससे न केवल दुर्घटनाएं होती थीं बल्कि वाहनों को भी नुकसान पहुंचता था।

रोला में गड्ढों को भरकर, अधिकारियों का लक्ष्य सड़क सुरक्षा में सुधार करना और मोटर चालकों के लिए यात्रा को सुगम बनाना है।

बरवार गांव में हाथी का तांडव, अनाज का भंडार किया नष्ट।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

दरु प्रखंड के बरवार गांव में एक विशालकाय हाथी ने गांव के रहने वाले लिलो यादव के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 8 से 10 क्विंटल अनाज खा डाला। इतना ही नहीं उसने घर में रखे बाकी अनाज को भी इधर-उधर फेंक दिया जिससे भारी नुकसान हुआ है। घटना के अनुसार, लिलो यादव रात में अपने परिवार के साथ सो रहे थे। 

तभी अचानक उन्हें घर के बाहर से तेज आवाज सुनाई दी। जब वे जांच करने के लिए बाहर निकले तो देखा कि एक हाथी उनके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा हुआ है। हाथी को देखकर परिवार के लोग घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। 

हाथी ने घर में रखे धान, चावल और गेहूं सहित 8 से 10 क्विंटल अनाज खा लिया। साथ ही उसने घर में रखे अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया।

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

आवारा ऊंट मेडकूरी खुर्द गांव में घुसा, वन विभाग को सूचित किया गया


मेडकूरी खुर्द गांव में एक आवारा ऊंट जंगल से निकलकर गांव में आ गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। 

वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर ऊंट को वापस उसके प्राकृतिक आवास में ले जाएंगे।

बताया जा रहा है कि आज सुबह मेडकूरी खुर्द गांव के बाहरी इलाके में ग्रामीणों को एक ऊंट देखा गया। जंगल से निकलकर आया यह ऊंट गांव की तरफ आ गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे ऊंट को छेड़ने या परेशान करने का प्रयास न करें। साथ ही सुरक्षित दूरी बनाकर रखें और बच्चों और पालतू जानवरों को ऊंट के पास न जाने दें।

हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र में दो राशन दुकानों में चोरी, पुलिस जांच में जुटी


हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंच मंदिर चौक के समीप स्थित दो राशन दुकानों में रविवार की रात चोरी की घटना हुई। दुकानदारों ने सोमवार को घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

इस घटना से इलाके के लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।