पटनासिटी प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के परिजनों से मिलने पहुँचे समाजसेवी बिट्टू सिंह/परिजनों को बढ़ाया ढांढस।
पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में आज अहले सुबह हुई प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड के बाद अब मृतक अरुण कुमार के घर उनके परिजनों से मिलने समाजसेवी बिट्टू सिंह पहुँच गए।माना जाता है कि पटना नगर निगम के हुए चुनाव में मृतक अरुण कुमार ने निगम का चुनाव लड़ रहे समाजसेवी बिट्टू सिंह का साथ दिया था औऱ उसी अदावत के चलते आज उसकी हत्या कर दी गयी।समाजसेवी बिट्टू सिंह ने उनके परिजनों से मिल सारी बातों को सुना औऱ ढांढस बंधाया।इस दौरान जैसे ही बिट्टू सिंह परिजनों से मिलने पहुँचे घर की महिलाएं उन्हें पकड़कर रोने लगी।बही बिट्टू सिंह ने कहा कि बिहार में सुशाशन की सरकार है ,सरकार न किसी को बचाती है और ना ही किसी को फ़साती है।एक सवाल के जबाब में मेयर के चुनाव बिट्टू सिंह का साथ देने पर इनकी हत्या की बात सामने आई है तो उन्होंने कहा कि बो हमारे मजबूत साथी थे जो भी इसमे सम्मिलित होगा बो बक्से नही जायेगे ,चूंकि एफआईआर हुई है औऱ पुलिस अपना काम कर रही है।आपको बताये की आज सुबह जमीन कारोबारी अरुण हत्या दो अपराधियो के द्वारा गोली मारकर कर दी गयी जिसमे क़ई तरह क़ई तरह की बाते सामने आ रही है।इस हत्या को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार को हत्या का साजिशकर्ता बताया है और बही जमीन विबाद से भी मामले को जोड़कर देखा जा रहा है।फिलहाल सही में हत्यारे कौन है और किन कारणों से अरुण की हत्या हुई है यह तो हत्यारो के पकड़े जाने पर मामला स्पस्ट हो पाएगा।फिलहाल पुलिस की अनुसंधान जारी है।पटनासिटी प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में मृतक के घर पहुँचे समाजसेवी बिट्टू सिंह/कहा न्याय होगा। पटनासिटी, पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में आज अहले सुबह हुई प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड के बाद अब मृतक अरुण कुमार के घर उनके परिजनों से मिलने समाजसेवी बिट्टू सिंह पहुँच गए।माना जाता है कि पटना नगर निगम के हुए चुनाव में मृतक अरुण कुमार ने निगम का चुनाव लड़ रहे समाजसेवी बिट्टू सिंह का साथ दिया था औऱ उसी अदावत के चलते आज उसकी हत्या कर दी गयी।समाजसेवी बिट्टू सिंह ने उनके परिजनों से मिल सारी बातों को सुना औऱ ढांढस बंधाया।इस दौरान जैसे ही बिट्टू सिंह परिजनों से मिलने पहुँचे घर की महिलाएं उन्हें पकड़कर रोने लगी।बही बिट्टू सिंह ने कहा कि बिहार में सुशाशन की सरकार है ,सरकार न किसी को बचाती है और ना ही किसी को फ़साती है।एक सवाल के जबाब में मेयर के चुनाव बिट्टू सिंह का साथ देने पर इनकी हत्या की बात सामने आई है तो उन्होंने कहा कि बो हमारे मजबूत साथी थे जो भी इसमे सम्मिलित होगा बो बक्से नही जायेगे,चूंकि एफआईआर हुई है औऱ पुलिस अपना काम कर रही है।आपको बताये की आज सुबह जमीन कारोबारी अरुण हत्या दो अपराधियो के द्वारा गोली मारकर कर दी गयी जिसमे क़ई तरह क़ई तरह की बाते सामने आ रही है।इस हत्या को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार को हत्या का साजिशकर्ता बताया है और बही जमीन विबाद से भी मामले को जोड़क र देखा जा रहा है।फिलहाल सही में हत्यारे कौन है और किन कारणों से अरुण की हत्या हुई है यह तो हत्यारो के पकड़े जाने पर मामला स्पस्ट हो पाएगा।फिलहाल पुलिस की अनुसंधान जारी है।दूसरी तरफ घटनास्थल का मुआयना सिटी sp भारत सोनी ने भी किया औऱ परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली।सिटी sp से जब पूछा गया की दिव्यम औऱ मेयर पुत्र के बारे में परिजनों ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में सब सामिल है उन्होंने कहा कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है जो भी दोषी होंगे बो सब पकड़े जाएंगे।फिलहाल पुलिस अभी भी बहा कैम्प कर रही है।
Jun 24 2024, 15:34