कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेरा में पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, 3 लोग घायल
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेरा में पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, 3 लोग घायल,वीडियो वायरल, पुलिस को दी गई तहरीर।
जानकारी के अनुसार नसीम खां पुत्र पुत्तन खां निवासी ग्राम मूडी खेरा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि,वह शनिवार देर शाम दरवाजे पर बैठा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर गुलफान, रिजवान पुत्रगण नाजिम खां, इमरान, कासिम पुत्रगण उस्मान निवासी ग्राम मूडीखेरा ने पीड़ित को देखकर गंदी-गंदी गालियां दी और लात घुसों व लाठी डंडों से मारा पीटा, जिससे पीड़ित के शरीर में काफी चोट आई है पीड़ित की पत्नी रहीनुमा व भाभी शबनम पत्नी सलीम उसे बचाने लगी तब उपरोक्त लगों ने उन्हें भी मारा पीटा गया। जिससे तीनों को भी चोटें आई हैं।
पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर डाक्टरी परीक्षण करा कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी । वहीं किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
![]()









आरएन सिंह,बिसवां( सीतापुर)। महमूदाबाद लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा उप जिलाधिकारी प्रशासनशिखा शुक्ला के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चल रही हड़ताल के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा वकीलों के साथ अभद्रता करने के विरोध में वकीलों ने उनके न्यायालय का बहिष्कार करने के निर्णय के समर्थन में बिसवां बार एसोसिएशन ने 20 और 21 जून को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है की।
आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां के हेल्थ सुपरवाइजर मुरली मनोहर त्रिवेदी व हेल्थ डिजिटल संतोष कुमारी के सेवा निवृत होने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर अधीक्षक अमित कपूर ने कहा की सरकारी सेवा काल मे चाहे स्थानांतरण हो या सेवा निवृत्त दोनों दुखदायी होते हैं। परन्तु यह शाश्वत नियम है जीवन काल का अमूल्य समय हम विभाग को देते हैं, जहां हम काम करते हैं वही हमारा परिवार होता है उससे बिछड़ने का दुःख कम नहीं है। परंतु खुशी इस बात की है की सेवा काल के दौरान विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सभी के सहयोग से इस लंबी यात्रा को पूरा किया गया।
Jun 23 2024, 17:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.9k