*देवी माता के मंदिर के निकट विशाल भंडारे का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को क्षेत्र के ग्राम भदफर में एक विशाल भंडारे का आयोजन देवी माता के मंदिर के निकट विशाल मिश्रा के द्वारा किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का शुभारंभ हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाकर किया गया।
इस मौके पर सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया और आयोजित आरती में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर विशाल मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, रवि मिश्रा, सत्यम त्रिवेदी, अमन मिश्रा, अनुराग मिश्रा, हर्ष त्रिवेदी, आलोक त्रिवेदी सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
Jun 23 2024, 17:30