*उपजिला अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की बैठक*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय तहसील सभागार में उपजिला अधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की बैठक का योजन किया गया। उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम ने तहसील सभागार में आगामी 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को अपने अपने कार्यों व कार्य के माइक्रो प्लान को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभियान में कोई भी लापरवाही न बरती जाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा द्वारा डायरिया पर चर्चा की गई। अखिलेश पांडे बीएमसी, सुशांत बीएमसी बेहटा व बीएमसी यूनिसेफ संदीप ने छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण व अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानों, शिक्षकों व सभासदों के प्रशिक्षण पर चर्चा की। बैठक में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने ग्रामीण अंचलों में विशेष साफ सफाई अभियान व एंटी लारवा छिड़काव पर चर्चा की। बैठक में अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, डॉक्टर भारतेंदु वर्मा पशुपालन, खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार सहित सभी संबंधित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।






आरएन सिंह,बिसवां( सीतापुर)। महमूदाबाद लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा उप जिलाधिकारी प्रशासनशिखा शुक्ला के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चल रही हड़ताल के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा वकीलों के साथ अभद्रता करने के विरोध में वकीलों ने उनके न्यायालय का बहिष्कार करने के निर्णय के समर्थन में बिसवां बार एसोसिएशन ने 20 और 21 जून को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है की।
आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां के हेल्थ सुपरवाइजर मुरली मनोहर त्रिवेदी व हेल्थ डिजिटल संतोष कुमारी के सेवा निवृत होने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर अधीक्षक अमित कपूर ने कहा की सरकारी सेवा काल मे चाहे स्थानांतरण हो या सेवा निवृत्त दोनों दुखदायी होते हैं। परन्तु यह शाश्वत नियम है जीवन काल का अमूल्य समय हम विभाग को देते हैं, जहां हम काम करते हैं वही हमारा परिवार होता है उससे बिछड़ने का दुःख कम नहीं है। परंतु खुशी इस बात की है की सेवा काल के दौरान विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सभी के सहयोग से इस लंबी यात्रा को पूरा किया गया।

Jun 22 2024, 17:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k