/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz पुजा व राहुल हत्याकांड के खुलासा को लेकर बाजार पुर्ण रूप से बंद Hazaribagh
पुजा व राहुल हत्याकांड के खुलासा को लेकर बाजार पुर्ण रूप से बंद

इचाक प्रखंड में पुजा व राहुल हत्याकांड का मामला देश स्तर पर चर्चित रहा।बीते दिन पुजा व राहुल के हत्या के बाद गुप्त तरीके शव को जला दिया गया।हत्यारो ने साक्ष्य छुपा कर मामला को रफा दफा करने की पुरजोर कोशिश कर रहे।

कल शाम हत्या व हत्या के आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया साथ ही बाजार को पुर्ण रूप से बंद करने का आह्वाहन किया गया।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि इचाक को पुर्ण रूप से  बंदी को सफल बनाने में पुरे इचाक की जनता ने सहभागिता निभाई।और सभी दुकान अपने तरीका से बंद रखकर अन्याय के खिलाफ एकजुट रहे।

गौतम कुमार ने कहा कि प्रशासन हत्या का खुलासा व हत्यारा को गिरफ्तार नही करती तो कल पुरा इचाक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही NH33 पास विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।गौतम ने हत्या का जांच सीबीआई से करने का मांग किये है।बाजार बंदी को सफल बनाने में जनवादी नेता दिगम्बर मेहता,आरजेडी नेता प्रदीप मेहता,भाजपा नेता मुनेंद्र मेहता,कुरहा मुखिया प्रतिनिधि राकेश मेहता,रूपेश कुमार,मनोज मेहता,सुजीत मेहता,कमल कुमार दास,राजेश कुमार मेहता,सरपंच प्रदीप मेहता,वजीर मेहता,इत्यादि सैकड़ो लोग मौजुद थे।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा की।
हज़ारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने के लिए धन्यवाद यात्रा निकाली। उन्होंने पदमा, चौपारण और बरही प्रखंड क्षेत्र के करीब ढाई दर्जन गांवों का दौरा किया। उन्होंने दर्जनों मंदिरों में माथा टेककर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

क्षेत्र के कई शोकाकुल परिवार जनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। क्षेत्र के कई गांवों में धरातल पर पहुंचकर जन समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वह संसदीय क्षेत्र में लगातार जनता के बीच रहने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे। वह भविष्य में भी किसी नेता नहीं बल्कि बेटा/भाई के रूप में लोगों की सेवा करेंगे।
जिला समाज कल्याण विभाग, हजारीबाग एवं एकजुट संस्था द्वारा कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

समाज कल्याण विभाग एवं एकजुट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों में कुपोषण की रोकथाम को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण कार्यालय में आयोजित ओइस कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सीडीपीओ, सदर रेखा रानी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में एकजुट संस्था के डिविजनल कार्डिनेटर उत्तरी छोटानागपुर संजय कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर तरुण कुमार एवं संजय कुमार मौजूद थे। मौके पर परियोजना के तहत तीन वर्ष से छोटे बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए समुदाय आधारित पीएलए बैठक, गृह भ्रमण, मिलने वाली सेवाओं एवं कुपोषण के विभिन्न आयामों,प्रभाव तथा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी। मौके पर डीपीआरओ ने कहा कि सामाजिक सहभागिता से ही बचपन कुपोषण मुक्त हो सकता है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा। समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह कुपोषित बच्चों को उनका बचपन लौटाने में सहयोग करे। यह अभियान हमारे अनुभवों को समाज के साथ बांटने का एक प्रयोग है,जिसकी सफलता सामाजिक सहभागिता पर निर्भर है।
हरली में पेड़ गिरने से 11000 वोल्ट की तारें हुईं प्रभावित।

हजारीबाग के हरली इलाके में आज एक पेड़ 11000 वोल्ट के तारों पर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई चोट या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

बिजली विभाग द्वारा फिलहाल बिजली आपूर्ति को रोका गया है ताकि मरम्मत कार्य सुरक्षित रूप से किया जा सके। आसपास के लोगों को सलाह दी गई है कि वे घटनास्थल से दूर रहें।a
कर्जन मैदान में गूंजे योग से स्वस्थ तन, मन के नारे, प्रशिक्षु IAS ने किया मार्गदर्शन।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय कर्जन मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बरंगे, विभिन्न विद्यालयों के छात्र और विभिन्न संस्थानों से जुड़े लोग शामिल हुए। योगाभ्यास के बाद प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बरंगे ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि योगासन करने से एकाग्रता बढ़ती है, तनाव कम होता है और मन शांत रहता है। शिविर में योग गुरुओं ने विभिन्न प्रकार के योगासन सिखाए, जिनमें सूर्यनमस्कार, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, पद्मासन और शवासन शामिल थे। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ योगासन किए और योग के लाभों को जाना। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया।
आयुक्त ने MSME को आवंटित कोयला लिंकेज की जांच के दिए आदेश

कोयला आवंटन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, हजारीबाग आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने आज एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन MSME इकाइयों की जांच का आदेश दिया गया है जिन्हें नई कोयला वितरण नीति 2007 के तहत कोयला लिंकेज प्राप्त हो रहा है। यह बैठक झारखंड खान एवं भूतत्व विभाग, रांची के निर्देश पर आयोजित की गई थी।

कुछ MSME द्वारा किए गए दावों की सत्यता और आवंटित कोयले के वास्तविक उपयोग को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
इन चिंताओं को दूर करने के लिए, आयुक्त के नेतृत्व में एक संभागीय स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में उपनिदेशक (खान), महाप्रबंधक (खान) और पुलिस उप महानिरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं।
यह समिति संभाग के सभी जिलों में स्थित MSME इकाइयों का निरीक्षण करेगी और एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बैठक में हजारीबाग और धनबाद के उपनिदेशक (खान), हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, चतरा और कोडरमा के जिला उद्योग केंद्रों के महाप्रबंधक और हजारीबाग व बोकारो के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
इचाक में बाजार बंद, दो अज्ञात शवों के जलाने और दंपति के गायब होने पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश*

हज़ारीबाग :इचाक थाना क्षेत्र में घटित दो अज्ञात शवों को जलाने और एक कोचिंग संस्थान के संचालक दंपति के गायब होने की घटना के बाद से इचाक बाजार आज पूरी तरह से बंद रहा। क्षेत्र के लोगों में घटना को लेकर भारी रोष है और पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि 14-15 जून की रात इचाक थाना क्षेत्र के परासी करोंजा टोला के पास स्थित श्मशान घाट में दो अज्ञात शवों को जला दिया गया था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं, कुछ दिनों बाद इलाके के ही एक कोचिंग संस्थान के संचालक और उनकी पत्नी भी रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। इन दोनों घटनाओं को लेकर लोगों में भारी रोष है और उनका आरोप है कि पुलिस मामले की जांच में लापरवाही बरत रही है। आज सुबह से ही इचाक बाजार के सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए। लोगों ने पुलिस द्वारा शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। वहीं, कई सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी लोगों के प्रदर्शन में अपना समर्थन दिया। इस घटना को लेकर इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात शवों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं, कोचिंग संस्थान के संचालक दंपति के गायब होने के मामले में भी पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल में योग दिवस का उत्सव*


हज़ारीबाग़ : आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में योग के महत्व पर प्रेरक भाषण, रंगारंग चित्र प्रदर्शनी और योगासनों का शानदार प्रदर्शन शामिल था। इसके अलावा, "स्वयं और समाज के लिए योग" विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सुश्री प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। यह कार्यक्रम न केवल योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा बल्कि छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास भी पैदा करने में महत्वपूर्ण रहा।
मादक पदार्थों के रोकथाम और जागरूकता हेतु खेल कार्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


हजारीबाग: जिला प्रशासन एवं पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची के निर्देश के आलोक में कर्जन स्टेडियम अवस्थित जिला खेल कार्यलय हजारीबाग के सभागार में मादक पदार्थ के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु हजारीबाग जिला मे संचालित आवासीय बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एवं डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडि़यों एवं अन्य खेल के खिलाडि़यों के साथ भाषण प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। 

जिसमें कुल 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिम्मी कुमारी,द्वितीय स्थान पुर्णिमा कुमारी, तृतीय स्थान एलिजाबेथ एक्का ने प्राप्त किया।

 प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को मुख्य अतिथि यशवीर जग्गी सचिव हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता एवं सेमिनार को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ,एवं खेल कार्यालय के कर्मियों का मुख्य योगदान रहा l

केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी हजारीबाग परिसदन में रुकी, उपायुक्त ने की शिष्टाचार मुलाकात


हजारीबाग: केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी हजारीबाग जिला के इचाक व बरकट्ठा प्रखंड के भ्रमण के दौरान वें हजारीबाग परिसदन में कुछ पल के लिए रुकी। 

मौके पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने फूलों का गुलदस्ता देखकर उनका स्वागत किया तथा शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खलखो भी मौजूद रही।