*आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों की निरीक्षण में खुली पोल, सीएचओ नदारद, केंद्रों में लटक रहा ताला*
सीके सिंह (रूपम)
सीतापुर- गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने जिले के प्रत्येक एएनएम सेंटर को या फिर नए भवन का निर्माण कराकर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का निर्माण कराया है। यहां स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की तैनाती की गई है। जिन्हें सरकार मानदेय व प्रोत्साहन के नाम पर मोटी रकम प्रतिमाह देती है। लेकिन कई जगहों पर तैनात सीएचओ जहां आरोग्य मन्दिरों की पवित्रता को तार-तार कर रहे हैं, वहीं सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
ऐसा ही क मामला सामने आया है सीतापुर जिले के कसमंडा ब्लॉक से। सीएमओ डॉ हरपाल सिंह के निर्देश पर डीसीपीएम रिजवान ने शनिवार को कसमंडा ब्लाक के दस आयुष्मान मंदिरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान चार आयुष्मान मन्दिर दाउदपुर, भिठौली, बसन्तपुर व कानमऊ पूर्णतः बन्द मिले। वहीं इन आयुष्मान मन्दिरों के सीएचओ भी नदारद थे। निरीक्षण आख्या डीसीपीएम ने सीएमओ को सौंप दी है। जिस पर सीएमओ ने स्पष्टीकरण तलब कर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
Jun 15 2024, 18:01