*ऐसे होगा “स्वच्छ भारत” मिशन पूरा? सामुदायिक शौचालय में जड़ा रहता है ताला*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गेरूहा में बना सामुदायिक शौचालय शो पीस बन कर रह गया है। शौचालय में ताला पड़े होने के कारण ग्रामीण इसके उपयोग से आज भी वंचित। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय में हमेशा ताला लटकता रहता है, जिससे लाखों रुपयों की लागत में बना सामुदायिक शौचालय केवल शो पीस बनकर ही रह गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में बने सार्वजनिक शौचालय के ताले को केयरटेकर द्वारा उपयोग के लिए नहीं खोला जाता है। जिससे स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण आज भी खुले में शौच जा रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा गांवों को खुले में शौच जाने से मुक्त कराने के उद्देश्य से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है और ग्रामीणों को सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग के लिए जागरूक किया गया है।
शौचालयों पर लिखे शौचालय का हो उपयोग, मिटे गंदगी भागे रोग के नारों का केयरटेकर द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि, शौचालय न खुलने की जांच कर संबंधित केयरटेकर से स्पष्टीकरण मांगकर कार्रवाई की जाएगी।
Jun 15 2024, 17:53