*ज़ियाउर रहमान बर्क़ को सांसद बनने पर मरकज़ी मदरसा ने किया सम्मानित*
सम्भल- मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम तेल मण्डी में सम्भल के नए सांसद ज़ियाउर रहमान बर्क़ को सांसद बनने पर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत क़ारी सलमान ने तिलावत से की उसके बाद नाते पाक पेश की गई। मुफ़्ती आलम नूरी ने कहा कि यही मरकज़ी इदारा है जिसने डॉ० शफ़ीक़ुर रहमान बर्क़ को पहले विधानसभा में विधायक और फिर लोकसभा में सांसद बनाकर भेजा। डॉ० बर्क़ साहब को सियासत में लाने और उनको बनाने का काम इसी इदारे का है।
![]()
आज उनके बाद उनके पोते जनाब ज़ियाउर रहमान बर्क़ को सांसद बनाने का काम भी इसी मरकज़ी मदरसे का है ख़्वाजा कलीम अशरफ़ सम्भली ने कहा कि मरकज़ी मदरसे के संस्थापक हज़रत मुफ़्ती अजमल शाह* साहब ने हमेशा डॉ० बर्क़ साहब का इलेक्शन लड़ाया और उनके बाद मुफ़्ती मुहम्मद हुसैन साहब ने डॉ० बर्क़ का इलेक्शन लड़ाया ज़ियाउर रहमान बर्क़ को सम्भल से सांसद चुने जाने पर बधाई दी।
ज़ियाउर रहमान बर्क़ मरकज़ी मदरसे के तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया। कहा कि मैं जानता हूँ मरकज़ी मदरसा ने हमेशा हमारा साथ दिया है और अब मुझको देश की सबसे बड़ी पंचायत में जिताकर भेज है। मैं भी मरकज़ी मदरसे के साथ हूँ जब भी मेरी ज़रूरत पड़ेगी मैं हाज़िर रहूँगा आगे कहा कि मैं अपने दादा मोहतरम डॉ० बर्क़ साहब के नक़्शे क़दम पर ही चलूँगा और हमेशा सभी लोगों और ख़ासकर ग़रीबों के लिए खड़ा रहूँगा। इसके बाद मरकज़ी मदरसा की कमेटी ने सांसद सम्भल ज़ियाउर रहमान बर्क़ साहब को एक बड़ी शील्ड देकर सम्मानित किया
![]()










सम्भल । लापरवाही के कारण नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारियों को मिली खरी खोटी सुनने को मिली । बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय के नेतृत्व में पालिका अधिकारियो/कर्मचारियो सहित पालिका कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
सम्भल/चन्दौसी । सीता आश्रम स्थित सांई धाम कलोनी में दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की घटना में लाखों की चोरी कर ले गए चोर । छानबीन में जुटी पुलिस, घर में रखे सामान, नकदी व जेवर ले गए चोर कलोनी में बुधवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों में लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी की घटना मोहल्ला निवासी साई धाम कॉलोनी सचिन शर्मा की पत्नी को जब पता चला। जब मोहल्ले वालों ने ही बताया । वो अपने परिवार के साथ गांव में थी ।क्योंकि बच्चों की छुट्टी चल रही थी । और यहां चोर ने घर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर।
सम्भल । अलीजान जमीयत उल मुस्लिमीन एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी के द्वारा ईद-उल-अज़ाह के मद्देनज़र पोस्टर जारी कर मुस्लिम समाज से अपील की गई है। मुसलमान भाईयों हाक़िम-ए-वक़्त में हाक़िम की इत्तिबा करना उसका आदेश मानना क़ुरआन शरीयत का हुक़म है। जिसमें "मासियातिल्ला" अल्लाह के आदेश का उलंघन न हो ईद-उल-अज़हा (बकरा ईद) के मौके पर गाय गौवंशीय पशुओं की क़ुरबानी न करें। जिससे हमारे मुल्की भाईयों की धार्मिक भावनाएँ उनके मज़हब के एतवार से आहत होती है, उनका दिल दुःखता है, देश में आपसी सदभाव भाईचारा शान्ति व्यवस्था प्रभावित होकर दंगे फैलने की आशंका रहती है और हाक़िम-ए-वक़्त भी इज़ाज़त नहीं है ऐसा करना क़ुरआन और शरीयत की रौशनी में नाज़ायज़ और हराम है । क्योंकि मज़हब-ए-इस्लाम किसी के दिल को दुःखाने की इज़ाज़त नहीं देता और तो फिर मुल्क़ की एकता, अखण्डता, प्रभुसत्ता, आपसी सदभाव भाईचारे को खण्डित करने की इज़ाज़त कैसे दे सकता है, इसीलिए मज़हब-ए-इस्लाम को पैगाम-ए-मौहब्बत यानि मौहब्बत का सन्देश देने वाला धर्म कहा जाता है ।
Jun 15 2024, 16:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k