ठंडा शर्बत पिलाकर चिलचिलाती गर्मी से दिलाई राहत - मुहम्मद फहीम
सम्भल। जून के दूसरे सप्ताह में पड़ी रही भीषण गर्मी से लोगों को दिन काटना मुश्किल हो रहा है। सुबह दस बजे से ही गर्म हवाएं चलनी शुरू हो जाती है। उपनगरी सराय तरीन जामा मस्जिÞद के बाहर जुमे की नमाज के लिए दूर दराज से आए नमाजिÞयों और राहगीरो को चिलचिलाती धूप, गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित फलक स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर ने ठंडे शर्बत का इंतेजाम
किया, ठंडा शर्बत पीकर लोगों को काफी हद तक चिलचिलाती गर्मी से सुकून मिला।
![]()
फलक स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मुहम्मद फहीम ने कहा कि लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े का सामना करना भारी पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं। दिन भर चलने वाले लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। ज्येष्ठ की दोपहरी में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। राहगीरों को ठंडा पानी न मिलने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ट्रस्ट संस्थापक नाजिÞश नसीर ने कहा कि समाजसेवियों व मालदारों को चाहिए , कि वह अपने तौर पर गली , मोहल्ले , चौराहों पर लोगों और राहगीरों के लिए शरबत और पानी का इंतजाम करें ।ताकि लोगों को इस चिलचिलाती धूप में गर्मी से राहत मिल सके। तरह के आयोजन से हर व्यक्ति के अंदर खिदमत करने का जज्बा पैदा होता है। गर्मी में ऐसी ठंडे शरबत पिलाने वाले ट्रस्ट के पदाधिकारियों के काम की सभी ने सराहाना की। इस अवसर पर हाजी साबिर , साकिब इंतेजार, नाजिÞश मियां,मुहम्मद रिहान, मुहम्मद जैद, मुहम्मद कासिम, मुहम्मद इकरार, मुहम्मद फहीम, मुहम्मद असलम आदि शामिल रहे।









सम्भल । लापरवाही के कारण नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारियों को मिली खरी खोटी सुनने को मिली । बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय के नेतृत्व में पालिका अधिकारियो/कर्मचारियो सहित पालिका कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
सम्भल/चन्दौसी । सीता आश्रम स्थित सांई धाम कलोनी में दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की घटना में लाखों की चोरी कर ले गए चोर । छानबीन में जुटी पुलिस, घर में रखे सामान, नकदी व जेवर ले गए चोर कलोनी में बुधवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों में लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी की घटना मोहल्ला निवासी साई धाम कॉलोनी सचिन शर्मा की पत्नी को जब पता चला। जब मोहल्ले वालों ने ही बताया । वो अपने परिवार के साथ गांव में थी ।क्योंकि बच्चों की छुट्टी चल रही थी । और यहां चोर ने घर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर।
सम्भल । अलीजान जमीयत उल मुस्लिमीन एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी के द्वारा ईद-उल-अज़ाह के मद्देनज़र पोस्टर जारी कर मुस्लिम समाज से अपील की गई है। मुसलमान भाईयों हाक़िम-ए-वक़्त में हाक़िम की इत्तिबा करना उसका आदेश मानना क़ुरआन शरीयत का हुक़म है। जिसमें "मासियातिल्ला" अल्लाह के आदेश का उलंघन न हो ईद-उल-अज़हा (बकरा ईद) के मौके पर गाय गौवंशीय पशुओं की क़ुरबानी न करें। जिससे हमारे मुल्की भाईयों की धार्मिक भावनाएँ उनके मज़हब के एतवार से आहत होती है, उनका दिल दुःखता है, देश में आपसी सदभाव भाईचारा शान्ति व्यवस्था प्रभावित होकर दंगे फैलने की आशंका रहती है और हाक़िम-ए-वक़्त भी इज़ाज़त नहीं है ऐसा करना क़ुरआन और शरीयत की रौशनी में नाज़ायज़ और हराम है । क्योंकि मज़हब-ए-इस्लाम किसी के दिल को दुःखाने की इज़ाज़त नहीं देता और तो फिर मुल्क़ की एकता, अखण्डता, प्रभुसत्ता, आपसी सदभाव भाईचारे को खण्डित करने की इज़ाज़त कैसे दे सकता है, इसीलिए मज़हब-ए-इस्लाम को पैगाम-ए-मौहब्बत यानि मौहब्बत का सन्देश देने वाला धर्म कहा जाता है ।
Jun 15 2024, 15:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.9k